Regular Blog Update करने के फायदे

Regular Blog Update Karne ke Fayde Benefits – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग और आपकी blogging कैसी चल रही है में उम्मीद करता हु की आपको भी blogging करने में मज़ा आरहा होगा और ये बहुत ही ख़ुशी की बात है मेरे लिए. जो आज का पोस्ट में आपके साथ शेयर करने जा रहा हु वो बहुत ही जरुरी है और आज के पोस्ट में में आपको बताऊंगा की regular blog को update करने के फायदे और लाभ.

दोस्तों regular blogging करने के बहुत से फायदे और benefits है जो की बहुत से hindi bloggers को पता नहीं है और खास करके नए हिंदी bloggers जिन्होंने हाल ही में अपना blog बनाया हो. मुझसे बहुत से नए bloggers पूछते है की daily blog update करने के क्या फायदे और लाभ है. और में समजता हु की मुझको इस question का answer देना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि ये सभी नए हिंदी bloggers की बहुत ही मद्दद करेगा blogging में  success पाने के लिए.

read – Blogging karne ke fayde labh

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देकते है की नियमित रूप से रोज ब्लॉग को updated रखने से आपको क्या फायदा और बेनिफिट मिलेगा और में चाहता हु की अगर आपको blogging फील्ड में successfull होना है तो आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे आपको बहुत फायदा होगा.

Daily / Regular Blog ko Update Karne ke fayde

रोंज ब्लॉग update करने के benefits

Regular Blog Update Karne ke Fayde Benefits

१. google आपके ब्लॉग को बहुत ही ज्यादा पसंद करेगा

हां दोस्तों ये बात आपने सही सुना की अगर आप अपने blog को daily update करते हो और अपने ब्लॉग में नए पोस्ट पब्लिश करते हो तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. क्यूंकि google को regularly updated blogs बहुत ही ज्यादा पसंद है.

और ये बहुत ही जरुरी हो जाता है अगर आपका ब्लॉग नया है तो और में आपको strongly कहूँगा की आप daily अपने blog में न्यू पोस्ट जरुर पब्लिश करे. और ऐसा करने से आपको seo benefit और गूगल से organic traffic पाने में बहुत ही ज्यादा मद्दद होगी

ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है की अगर आपको blogging में जल्दी success और traffic हासिल करना है तो आपको किसी भी हाल में रोज अपने ब्लॉग में १ पोस्ट जो जरुर पब्लिश करना ही होगा और में आपको guarantee देता हु की आप रिजल्ट्स देखकर हैरान हो जाओगे.

read – google ranking कैसे बढ़ाये

2. SEO benefit

आपको तो पता ही होगा की अगर आपको अपने blog की traffic इनक्रीस करनी है तो आपको seo पर ध्यान देना होगा और अपने blog की seo वैल्यू बढ़ने के लिए आपको regular blogging करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है.

अब बहुत से लोग ये कहेंगे की daily blogging करने से seo में क्या फायदा होगा तो में आपको बताना चाहता हु की google ranking factors में फ्रेश कंटेंट को भी बहुत एहम मन जाता है और यदि आप अपने ब्लॉग को seo फ्रेंडली और टॉप ranking हासिल करना चाहते हो तो आपको नियमित रूप से रोज अपने ब्लॉग में पोस्टिंग करना बहुत ही जरुरी है.

read – on page seo कैसे करे

और ऐसा नहीं है की आपको कुछ ही महीनो तो regular blogging करनी है आपको जब तक blogging फील्ड में successful बनकर रहना है तब तक आपको अपने blog को updated रखना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि अगर आप अपने ब्लॉग को update करना छोड़ देते हो तो आपकी google ranking डाउन होती जाएगी और ये पक्का है दोस्तों.

इसलिए में सभी तमाम नए हिंदी bloggers को ये मेसेज देना चाहता हु की प्लीज अपने ब्लॉग को update करते रहे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा और लाभ होगा

read – SEO tips hindi me

३. Fast Google Indexing

बहुत से नए हिंदी blogger ये complain करते है की उनका blog post गूगल में index होने में बहुत ही ज्यादा टाइम लगता है और कभी कभी तो हफ्ते लग जाते है तो यहाँ पर में उनसे कहना चाहता हु की आपकी ये प्रॉब्लम दूर हो सकती है अगर आप regular blogging करोगे तो.

क्यूंकि जब आप daily अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करते हो तो google bots आपके ब्लॉग पर ज्यादा आते है और अगर उनको कोई नया ब्लॉग पोस्ट मिलता है तो वो उनको google में index करते है. और मेरा ये पर्सनल एक्सपीरियंस है की यदि आप अपने ब्लॉग पर daily ४ या ५ आर्टिकल्स पब्लिश करते हो तो मैंने देखा की automatically मेरे पोस्ट google में दिखाई देने लगता है बिना मेरे google webmaster में post को submit करने से पहले.

तो में कहूँगा की अगर आपको fast post indexing की प्रॉब्लम है तो आप ज्यादा से ज्यादा हाई क्वालिटी पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे और रोज ये करे आपको बहुत फायदा होगा

read – Blog की ranking कैसे बढ़ाये

४. ज्यादा Traffic मिलेगा

हर एक blogger का ये ही सपना होता है की उनके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा traffic मिले और हां मेरा भी शुरुवात में ये ही सपना है और मेरे एक ब्लॉग पर रोज के १० pageviews होते है क्यूंकि में उस ब्लॉग पर दिन में कभी कभी तो १० ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर देता है और मूड में होता हु तो.

लेकिन में रोज उस ब्लॉग पर एक पोस्ट तो जरुर पब्लिश करता ही हु और मुजको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स मिलते है और सबसे ज्यादा फायदा ये होता है की मुझको organic traffic बहुत ही ज्यादा मिलता है लगभग ७० प्रतिशत traffic मुझको गूगल सर्च इंजन से मिलता है और इस्सकी वजह से में google adsense से अच्छी income कर लेता हु

तो दोस्तों अगर आपको अपने blog की traffic को बढ़ाना है तो आपको daily blogging करे आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होगा

read – blog ki traffic kaise badhaye jaldi

५. ज्यादा सुब्स्क्रिबेर्स होंगे

जितने ज्यादा सुब्स्क्रिबेर्स आपने ब्लॉग के होंगे उतना ही ज्यादा बेनिफिट आपको मिलेगा और अगर आप किसी भी successful blogger से पूछेंगे की blog subscribers के फायदे क्या है तो वो आपको कहेंगे की जितने ज्यादा blog subscribers आपके ब्लॉग के होंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप blogging से कमा सकते हो.

और इस टॉपिक पर में एक अलग से पोस्ट जल्दी ही पब्लिश भी करने वाला हु तब में subscribers की importance आपकी उस पोस्ट में विस्तार में बताऊंगा लेकिन अभी के लिए याद रखे की blog subscribers आपके blogging करियर के लिए बहुत ही important role प्ले करेगी और जायदा subscribers हासिल करने के लिए आपको नियमित रूप से अपने blog को update और फ्रेश रखन बहुत ही जायदा जरुरी है

read – blogging me success कैसे पाये

६. ज्यादा रीडर्स बनेंगे

अगर आपको blogging में successful होना है तो दोस्तों आपको अपने ब्लॉग की readership की इनक्रीस करना बहुत ही जरुरी है और readership इनक्रीस करने के लिए आपको daily अपने blog को update करना बहुत ही जरुरी है.

जब आप रोज अपने ब्लॉग पर नए आर्टिकल्स पब्लिश करोगे तो automatically आपकी blog readership बढ़ेगी और जिससे की आपकी income भी अच्छी होगी और आप blogging में करियर बनाने में कामयाब ही हो जाओगे.

दोस्तों blogging एक ऐसी फील्ड है अगर आपने दिल से और सच्चे मन से blogging करी तो आप blogging में शानदार करियर बना सकते हो जिस्समे आपको लाइफ जीने की पूरी फ्रीडम और अच्छे पैसे भी मिलेंगे लेकिन इन दोनों को हासिल करने के लिए आपको अपने ब्लॉग को नियामत रूप से फ्रेश रखना बहुत ही important है

read – Blogging karne ka sahi tarika

८. अच्छे पैसे कमाओगे

हां दोस्तों आपने सही सुना और में आपको बता देना चाहता है की अगर आप regular ब्लोगिगंग करोगे तो google आपके ब्लॉग पर ज्यादा पैसे देने वाले ads शो करेगा और ये बहुत ही एडवांस टिप्स में आपको दे रहा हु जो की बहुत से experienced hindi bloggers को भी शायद पता नहीं होगा.

यदि आप अपने blog से गूगल adsense की हेल्प से पैसे कमाते हो तो में आपको कहूँगा की आप अपने ब्लॉग को १ महीने तक update मत करो और फिर देखना की आपको income कैसे डाउन होती जाएगी और हां दोस्तों ये सच है

क्यूंकि google हमेशा अपने advertisers को खुश देखना चाहता है और वो कभी भी high paying ads ऐसे ब्लॉग पर नहीं शो करेगा जो की महीनो तक update ना होता हो और इस लिए में आपको कहूँगा की  आप regular blogging जरुर करे इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा

read – adsense se jyada paise kaise kamaye hindi

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये था regular blog update करने के फायदे और लाभ और में उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की daily blogging करने के क्या benefits है और में आपको strongly recommend करूँगा की अगर आपको भी ये सभी फायदे का लाभ उठाना है तो आप भी अपने blog को नियमित रूप से रोज update करे और आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, व्हात्सप्प और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी bloggers को हम successful बना सके. और अगर आपके मन में कोई भी डाउट है ये question है तो मुझसे कमेंट के माध्यम से जरुर पूछे में आपको हर एक डाउट को दूर कर दूंगा. happy blogging friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *