फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें 2023 | फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड
हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप सब, आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ बेस्ट फोटो बनाने वाला apps शेयर करने वाले है जिसकी मदद से आप अपने फोटो या किसी भी फोटो को बहुत ही ज्यादा सजा सकते हो और उसको अच्छा बना सकते हो.
दोस्तों आज के टाइम पर instagram और फेसबुक का जमाना है तो हर कोई चाहता है की उसकी फोटो की सब लोग ज्यादा तारीफ करे और उनकी पिक पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिले. हो सकता है की आपकी भी यही चाहत हो.
दोस्तों हर कोई फोटोग्राफर नहीं होता है ताकि वो अपनी फोटो पर घंटो काम करके उसको बढ़िया बना सके. लेकिन आज के टाइम पर इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे apps मौजूद है जो की बहुत ही बढ़िया काम करते है और कुछ ही सेकंड में कोई भी फोटो को बहुत ही बढ़िया बना सकते है.
आज जो भी apps के नाम हम आपके साथ शेयर करने वाले है उनके आपको बहुत सारे features मिल जायेंगे जैसे की
- बैकग्राउंड चेंज करना
- फेस की ब्यूटी बढ़ाना
- फोटो को resize करना
- बैकग्राउंड blur करना
- फोटो पर stickers लगाना
- फोटो पर लिखना
- अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ना इत्यादि
ये पोस्ट हम इस लिए लिख रहे है क्यूंकि बहुत सारे लोग है जो की अपने फोटो को मोबाइल से खीचते है लेकिन आपको तो पता ही है की आजकल सोशल मीडिया पर लोग कितने बढ़िया बढ़िया फोटो अपलोड करते है.
तो दोस्तों मोबाइल से खिची हुई सिंपल फोटो उनके टक्कर की बिलकुल भी नहीं होती है. हमको पक्का पता है की आपने भी ऐसे बहुत लोगो की फोटो देखि होगी और सोचा होगा की यार ये लोग इंतनी बढ़िया फोटो कैसे बनाते है राईट?
और आप सोचते है की में इस तरह से फोटो बनाना कैसे सिख सकता हु. अभी तक आप सभी लोगो को लगता होगा की इस तरह से फोटो को सजाना और एडिट करना बहुत मुश्किल काम होता होगा.
लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है, जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे फ्री app है जिनकी मद्दद से आप अपनी फोटो को एडिट करके उसको बढ़िया बना सकते हो.
और आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही बेस्ट apps के बारे में बताने वाले है. तो दोस्तों यदि आप भी अपने फोटो को सजाना चाहते हो और उसको बढ़िया लुक देना चाहते हो ताकि आपके दोस्तों आपकी पिक को देखर तारीफ और लाइक करे तो इस पोस्ट को एक बार पूरा जरुर पढ़े.
तो फिर चलो दोस्तों सीधे इस पोस्ट को स्टार्ट करते है और देखते है इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट फोटो एडिटिंग apps.
फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
फोटो को सजाने वाला ऐप्स
1. Photo Editor Pro
दोस्तों ये एक बहुत ही बढ़िया ऐप है जिसमे आपको बहुत सारे एडिटिंग आप्शन और features मिल जाते है जिसकी मद्दद से आप अपने फोटो की लुक को बहुत ही बेस्ट बना सकते हो.
ये गूगल प्ले स्टोर में इस टाइम पर सबसे पोपुलर ऐप है जिसके अभी तक 10 Million से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर रखा है. इस ऐप की टोटल रेटिंग ५ में से ४.७ है जो की हम समजते है की लाजवाब है.
इस ऐप में आपको १०० से भी ज्यादा फ़िल्टर मिल जायेंगे जो की आपकी फोटो की लुक को अलग बनाने में बहुत मदद करेगा. इस ऐप का टोटल साइज केवल १२ mb है.
जैसे की आपको इस ऐप के नाम से ही पता चल गया होगा की ये एक प्रो फोटो एडिटर है जिसमे आपको बहुत सारे फिल्टर्स, blur फीचर, और फोटो collage का आप्शन मिल जाता है.
इस ऐप के अन्दर आपको वो सभी फीचर मिल जायेंगे जो की एक बेस्ट फोटो एडिटर में होना चाहिए. एक चीज जो हमको इस ऐप की बहुत अच्छी लगी की जैसे ही आपका फोटो एडिट करके फिनिश हो जायेगा आप सीधे उस फोटो को फेसबुक, whatsapp या instagram पर डायरेक्टली एक क्लिक में शेयर कर सकते हो.
इस ऐप के कुछ बढ़िया फीचर
- इजी फोटो एडिटिंग टूल्स
- १०० से भी ज्यादा फिल्टर्स
- बॉडी एडिटर जो की बहुत बढ़िया फीचर है
- collage मेकर जिसकी मद्दद से आप अपनी अलग अलग फोटो को जोड़ सकते हो
- DSLR की तरह आपको परफेक्ट blur इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा
- बहुत सारे फनी stickers
- किसी भी फोट पर लिखना या कुछ ड्रा करना
- फोटो को घुमाना, काटना और resize करना
- १ क्लिक में fb, whatsapp और instagram पर शेयर करना
2. PicsArt Photo Editor
दोस्तों हो सकता है की आपने इस ऐप का नाम जरुर सुना होगा और यदि नहीं तो ये एक बहुत ही पोपुलर फोटो बनाने वाला ऐप है जिसको इस्तेमाल करने वाले लोगो की संक्या करोड़ों में है.
इस ऐप को अभी तक कुल मिलकर 500 million से भी ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस ऐप की कुल रेटिंग ४.३ है जो की बहुत अच्छी है.
इस ऐप की टोटल साइज ३१ mb है जो की ठीक है क्यूंकि इसमें भी आपको बहुत सारे features मिल जाते है. इस ऐप को ४ नवम्बर २०११ में बनाया गया है और उसके बाद ही ये गूगल प्ले स्टोर में बहुत तेजी से पोपुलर होता गया.
ये एक फ्री ऐप है और आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हो और फिर जैसे चाहे अपने फोटो को सजा सकते हो.
इस ऐप के कुछ बढ़िया फीचर
- collage मेकर
- 1000 से भी ज्यादा एडिटिंग features
- फ्री stickers, क्लिपार्ट और आप अपना खुद का स्टीकर भी बना सकते हो
- फोटो पर चित्र बनाये
- फ्री फोटो कलेक्शन जिसको आप इस्तेमाल कर सकते हो
3. BeautyPlus
आज के टाइम पर ये ऐप लगभग हर किसी के फोन में होता है और खास करके जिन लोगो को फेसबुक और instagram पर फोटो अपलोड करने का बहुत ज्यादा शौक है उनके फोन में तो ये ऐप १००% आपको जरुर मिलेगा.
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सिंपल और आसान है, बस आपको इस ऐप को ओपन करके इससे फोटो खीचना है और ये ऐप ऑटोमेटिकली आपकी फोटो को ब्यूटीफुल बना देगा.
इसके बाद आपके पास बहुत सारे आप्शन है जिसकी मद्दद से आप अपनी फोटो पर अलग अलग प्रकार के स्टीकर भी लगाकर सजा सकते हो और उसको बढ़िया बना सकते हो.
इस ऐप की टोटल साइज ५३ mb है और इस ऐप की टोटल १०० million से भी ज्यादा डाउनलोड है और इससे आपको पता चल जायेगा की ये ऐप कितना ज्यादा पोपुलर है.
इस ऐप की कुल रेटिंग ४.५ है जो की काफी अच्छा है. इस ऐप में आपको भर भर के अलग अलग features मिल जायेंगे और उनमे से कुछ के बारे में हम आपको निचे बताएँगे. दोस्तों यदि आपको एक सिंपल फोटो बनाने का app चाहिए तो ये बेस्ट आप्शन होगा. कम टाइम में आप एक बहुत ही बढ़िया फोटो बना सकते हो.
इस ऐप के कुछ बढ़िया फीचर
- ये ऐप सेल्फी लेने के लिए बेस्ट है
- blur, क्रॉप और बहुत सारे फोटो कंट्रोल आप्शन
- magic ब्रश जिससे आप अपनी फोटो को एक बढ़िया लुक दे सकते हो
- फेस को ब्यूटीफुल बनाने के आप्शन
- स्किन का कलर बदलने का आप्शन इत्यादि
4. YouCam Perfect
यदि आपको सेल्फी लेने का बहुत ज्यादा शौक है तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट है और इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है. चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी के फोन में आपको ये ऐप मिलेगा. ये कही ना कही ब्यूटी प्लस ऐप की तरह ही है.
इस आप को अभी तक टोटल १०० million से भी जायदा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और लोगो ने अभी तक इस ऐप को ४.५ की रेटिंग दिया है जो की हम समझते है की बहुत ही अच्छी रेटिंग है.
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो.
इस ऐप के कुछ बढ़िया फीचर
- कम्पलीट फोटो टूलकिट
- फोटो ब्यूटी आप्शन
- शेयर विथ फ्रेंड्स
- फोटो कट आउट
- फेस और बॉडी एडिटिंग features
- बैकग्राउंड चेंज आप्शन
5. Snapseed
ये जो ऐप है जिसको गूगल की कंपनी ने बनाया है और आप सभी को तो पता ही होगा की यदि ये गूगल का प्रोडक्ट है तब इसमें जरुर कुछ न कुछ तो खास बात जरुर होगी.
इस ऐप को भी १०० million से अधिक लोगो ने डाउनलोड क्या है और इस्तेमाल कर रहे है. यदि आपको बहुत ही बारीकी से अपने फोटो को सजाना है और उसमे एडिटिंग करनी है तो आप इसको डाउनलोड कर सकते हो.
बहुत लोग ऐसे होते है जिनको एडवांस्ड फोटो एडिटर की जरुरत होती है जिसमे वो लोग हर एक पहलु को परफेक्ट बना सकते और यदि आपको भी कोई एडवांस्ड फोटो एडिटर चाहिए तो आप snapseed को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर सकते हो.
इस ऐप का साइज भी बहुत कम है जो की केवल २३ mb है और अभी तक इस ऐप को ४.६ की रेटिंग users द्वारा दी गयी है जो की काफी बढ़िया है.
इस ऐप के कुछ बढ़िया फीचर
- बेस्ट प्रोफेशनल फोटो एडिटर
- ऐप को अच्छे से इस्तेमाल करने के टिप्स और टुटोरिअल भी आपको मिलेंगे
- २९ टूल्स और फिल्टर्स
- इमेज टुन्निंग
- क्रॉप फीचर
- रोटेट पिक
- ब्रश
- टेक्स्ट ऐड करे
- लेंस blur
- किसी भी फोटो को ब्लैक एंड वाइट में बदले
- बहुत सारे फोटो फ्रमेस
- फेस ब्यूटी आप्शन
रिलेटेड पोस्ट:
मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप्स
मोबाइल में गाने डाउनलोड कैसे करे
हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने वाला ऐप डाउनलोड
बेस्ट विडियो एडिटिंग करने वाला ऐप्स डाउनलोड
बेस्ट विडियो बनाने वाले ऐप्स डाउनलोड करें
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट फोटो बनाने वाले apps जिनको आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो.
दोस्तों इस पोस्ट को बनाने में हमको बहुत मेहनत लगी है ताकि आपको बढ़िया फोटो को सजाने वाले ऐप्स की जानकारी हम दे पाए और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को १ लाइक जरुर करे.
अपने दोस्तों के साथ भी इसको फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि उनको भी ये सभी बढ़िया ऐप्स के बारे में पता चल पाए. इसके अलावा यदि आपको कोई दुसरे ऐप्स के बारे में पता है तो उसके नाम हमारे साथ कमेंट में भी जरुर शेयर करे. धन्येवाद दोस्तों.