PhonePe Account कैसे बनाये: आज के जमाने मे इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट से लेकर गास बिल और यहां तक कि किसी को पैसे भेजने तक सभी ऑनलाइन PhonePe एप्लीकेशन के माध्यम से ही हो जाता है।
क्या आप भी PhonePe ऐप के मदद से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं परंतु आपको नहीं पता कि कैसे PhonePe अकाउंट बनाये तब इसमें घबराने का कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से PhonePe पर अकाउंट बना पाएंगे।
PhonePe ऐप के मदद से हम घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और केवल यही नहीं बल्कि पैसे भेजने के बदले में हमें कई बार PhonePe एप्लीकेशन के तरफ से कैशबैक भी देखने को मिलता है अगर आप इन सभी फायदे को देखते हुए PhonePe पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तब आप हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक पड़े।
PhonePe क्या है | What Is PhonePe In Hindi?
PhonePe एक इंडियन ऑनलाइन पेमेंट करने वाला ऐप है इस एप्लीकेशन को Flipkart ने बनाया है।हमें PhonePe एप्लीकेशन पर UPI के साथ Wallet का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।इस ऐप का Ui इतना आसान है कि इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
जब हम PhonePe एप्लीकेशन के मदद से किसी को पैसे भेजते हैं तब उसके बदले में हमें कैशबैक या फिर voucher देखने को मिल जाता है जो कि इस ऐप का एक बहुत ही अच्छा फीचर है।PhonePe को इस्तेमाल करने के पहले हमें Phonepe ऐप के फायदे के बारे में भी जान लेना होगा तो चलिए PhonePe ऐप के फायदे के बारे में जानते हैं।
PhonePe को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?
PhonePe ऐप को हम ऑनलाइन पेमेंट करने का एक अच्छा और सुरक्षित आप क्या सकते हैं क्योंकि यह ऐप Flipkart द्वारा बनाया गया है इस वजह से हम इस ऐप के ऊपर बेझिझक ट्रस्ट कर सकते हैं।
हम PhonePe ऐप के मदद से किसी को पैसा भेज या प्राप्त कर सकते हैं केवल यही नहीं बल्कि जब हम इस ऐप की मदद से किसी को पैसा भेजते हैं तब हमें उस पैसे के ट्रांसफर के बदले में कुछ कैशबैक भी देखने को मिल जाता है।
हम केबल इस एप्लीकेशन के मदद से किसी को पैसा ही नहीं बल्कि हम इस ऐप के मदद से ऑनलाइन रिचार्ज,बिल पेमेंट,गैस बुकिंग भी कर सकते हैं।
PhonePe अकाउंट कैसे बनाये
PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाए के बारे मैं मैंने नीचे आप सभी को विस्तार में बताया है आप मेरे बताया गया तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से PhonePe पर अकाउंट बना सकते हैं।तो चलिए जानते है कि PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाये।
1.PhonePe पर अकाउंट बनाने के पहले आप सभी को गूगल प्ले स्टोर से App को डाउनलोड कर लेना होगा। आप नीचे दिया गया Link से भी PhonePe।App को डाउनलोड कर सकते है।
2. जब PhonePe ऐप आपके Phone में Install हो जाएगा तब आपको एप्लीकेशन को Open कर लेना होगा।
3.जब आप PhonePe App को आपके फोन पर ओपन करेंगे तब आपके सामने Create A New Account का ऑप्शन Open हो जाएगा वहां पर आपको नीचे बताया गया सभी डिटेल को भर देना होगा।
i)Phone No:- इस ऑप्शन पर आपको आपका फोन नंबर डालना होगा आपका जो भी फोन नंबर (xxxxx) बैंक के साथ जुड़ा हुआ है केवल उसी नंबर को ही यहां पर Enter करिएगा।Phone No. को Enter करने के बाद आपके मोबाइल में एक One Time Password यानी Otp आएगा वेरिफिकेशन के लिए उसे आपको App पर एंटर करना होगा तब आपका Phone No. verify हो जाएगा।
ii)Full Name:- Phone No. को Verify करने के बाद आपसे आपके पूरे नाम के बारे में पूछा जाएगा और Full Name के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आपका पूरा नाम सही से Enter कर देना होगा।
iii)PassCode:- यह ऑप्शन इस एप्लीकेशन का मुख्य ऑप्शन है क्योंकि इस ऑप्शन पर आपको सिक्योरिटी के लिए 4 अंको का नंबर add करना होता है जो कि पेमेंट या फिर बैलेंस चेक करने के वक्त काम आता है।
ऊपर बताया गया सभी डिटेल को अच्छे से भर देने के बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
4.Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे भाषा के बारे में पूछा जाएगा आप जिस भी भाषा में App को इस्तेमाल करना चाहते हैं वह आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके चुन लेना होगा।
5. सभी डिटेल और भाषा को सही से चुन लेने के बाद आपका PhonePe अकाउंट बन जाएगा परंतु अभी भी आपका अकाउंट पूरे तरीके से नहीं बना है क्योंकि अभी आपके PhonePe Account के साथ कोई भी बैंक Link नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे PhonePe के साथ Bank Account को जोड़ें।
PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
1)PhonePe Wallet के साथ बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले PhonePe के Home Page पर चले जाना होगा।
2)PhonePe के साथ Bank Account को लिंक करने के लिए आपको Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो कि आपको Home Page के ऊपर देखने को मिल जाएगा।
3)Add Bank अकाउंट के ऑप्शन पर Click करने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको “Send Sms” का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना होगा फिर आपका Mobile Number ऑटोमैटिकली वेरीफाई हो जाएगा।
4)Add Bank के ऑप्शन पर फोन नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपको एक Upi id Set करना होगा जैसे कि “XXXXX@Ybl” फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
5)Upi Id को Set कर देने के बाद आपसे आपके Bank Name के बारे में पूछा जाएगा आपका जिस भी बैंक पर अकाउंट है वह आपको इस ऑप्शन में जाकर चुन लेना होगा और याद रहे कि वह बैंक आपके PhonePe अकाउंट के नंबर के साथ Link होना चाहिए तभी जाकर ही अकाउंट वेरीफाई होगा।
6)बैंक Account को Add कर देने के बाद आपको आपका Atm यानी कि Debit Card का सभी डिटेल भर देना होगा उसके बाद आपको Upi Pin सेट कर देना होगा और याद रहे कि जो पिन आप सेट करेंगे वह किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि पेमेंट करने के वक्त यह ही पिन आपसे पूछा जाता है।
अब आपका PhonePe अकाउंट पूरे तरीके से बन गया हैअब आप जिसे चाहे उसे घर बैठे अपने मोबाइल से पेमेंट कर सकते हैं कि बस यही नहीं बल्कि रिचार्ज और अन्य काम भी आप इस ऐप के मदद से कर सकते है।
PhonePe App के फायदे
1)हम इस PhonePe App की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
2)इस ऐप पर हमें Bill Paymemt जैसे कि गैस बिल इलेक्ट्रिसिटी बिल और यहां तक कि हम इस ऐप के मदद से Dth का बिल भी भर सकते हैं।
3)Recharge करा सकते हैं वह भी ऑफर के साथ।
4) जब हम नया नया इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते हैं तब हमें पहले पेमेंट के ऊपर अच्छा Cash Back देखने को मिलता है केवल पहले पेमेंट के ऊपर ही नहीं बल्कि कुछ कुछ पेमेंट के ऊपर भी हमें अच्छा Cash Back देखने को मिल जाता है।
5)इस एप्लीकेशन पर हमें Refer & Earn का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसको इस्तेमाल करके हम पैसा भी कमा सकते हैं।
6) क्योंकि यह ऐप Flipkart द्वारा बनाया गया है इस वजह से हम इस ऐप के ऊपर बेझिझक ट्रस्ट कर सकते हैं।
7) हमें इस एप्लीकेशन पर ट्रेन और बस टिकट बुक करने का सुविधा भी देखने को मिल जाता है।
8)कई बार हमें इस एप्लीकेशन पर Cash Back असर देखने को मिल जाता है यदि आप बहुत ज्यादा ऑनलाइन खरीदी करते हैं या फिर पैसे भेजते हैं तब इस एप से भी आप बहुत अच्छा Cashback Earn कर सकते हैं।
Phonepe se transaction fail ho jaye to kya kare yeh bataye pls
गुरदीप जी एस सिचुएशन में तो आपको थोड़ी देर के बाद try करना होगा यही एक रास्ता है.