पाव भाजी कैसे बनाये विधि तरीका – Pav Bhaji Recipe in Hindi
Pav Bhaji Recipe in Hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम आपको पाव भाजी कैसे बनाएं और पाव भाजी बनाने की पूरी विधि और तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से भी घर बैठे नाश्ते के लिए स्वादिष्ट पाव भाजी बना सकते हो और अपने पूरे परिवार वालों के साथ पाव भाजी खाने का मजा लो उठा सकते हो
दोस्तों अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि नाश्ते में क्या बनाना चाहिए यदि आपके घर में कोई मेहमान आ जाता है तो. इस समय पर आप उनके लिए पाव भाजी बना सकते हो पाव भाजी बहुत बढ़िया नाश्ता होता है
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह नाश्ते की रेसिपी आपको जरुर पसंद आएगी. हम आपको वीडियो रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छी तरीके से पाव भाजी बनाने की विधि और तरीका पता चल पाए
पढ़े – How to make pizza at home in hindi
Table of Contents:
पाव भाजी कैसे बनाए विधि तरीका हिंदी में
Pav Bhaji Recipe in Hindi
सबसे पहले तो हम आपको पाव भाजी बनाने की सामग्री के बारे में बताएंगे जिसको पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि पाव भाजी बनाने के लिए आपको क्या-क्या सामान की जरूरत पड़ेगी
पाव भाजी बनाने की सामग्री
Pav Bhaji Ingredients in Hindi
- लहसुन पेस्ट 2 छोटे चम्मच
- प्याज टमाटर 2-2
- तेल धनिया 2-2 बड़ा चम्मच
- उबली हुई सब्जी 500 ग्राम
- लाल मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच
- पाव भाजी मसाला एक बड़ा चम्मच
- मक्खन 50 ग्राम
- आलू हरी मटर फूल गोभी शिमला मिर्च जरूरत के हिसाब से
पढ़े – मलाई कोफ्ता कैसे बनाये
पाव भाजी बनाने की विधि और तरीका
How to make Pav Bhaji At Home in Hindi
पाव भाजी बनाने के लिए सबसे पहले आपको लहसुन पेस्ट और कटे हुए प्याज को मुलायम होने तक भूनें, फिर इसमें कटा हुआ टमाटर पाव भाजी मसाला लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरीके से भूल लीजिए
इस मिश्रण को उबली हुई सब्जियों में डाल दीजिए. सब्जियों को मिक्स करते समय दो-तीन मिनट तक पकाएं. अब इसमें थोड़ा सा मक्खन और कटा हुआ हरा धनिया डाल दीजिए
मक्खन लगे गरम पाव कटी हुई प्याज बंद गोभी और नींबू के टुकड़े के साथ खाने का मजा लें
दोस्तों और देखा आप लोगों ने पाव भाजी बनाना कितना ज्यादा आसान है और आपकी मदद करने के लिए हम एक और बहुत ही अच्छा वीडियो आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं जिसको आप लोग देख कर अच्छी तरीके से समझ जायेंगे कि पाव भाजी कैसे बनाते हैं
पढ़े – घर पर समोसा कैसे बनाये
पाव भाजी बनाने की वीडियो
Pav Bhaji Recipe Video in Hindi
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था पाव भाजी कैसे बनाएं या पाव भाजी बनाने की विधि और तरीका ( How to make pav bhaji at home in hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पाव भाजी रेसिपी की पूरी जानकारी मिल गई होगी
यदि आप लोगों को हमारी इंडियन रेसिपी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाए की पाव भाजी बनाने की विधि क्या होती है
ऐसे ही और भी जबरदस्त इंडियन रेसिपी और अच्छे-अच्छे खाना बनाने की पूरी विधि जानने के लिए आप नियमित रूप से हमारे इस ब्लॉग पर आया करे धन्यवाद दोस्तों