Home » पत्नी धोखा दे तो क्या करे | पत्नी बेवफा धोकेबाज हो तो क्या करे

पत्नी धोखा दे तो क्या करे | पत्नी बेवफा धोकेबाज हो तो क्या करे

पत्नी धोखा दे तो क्या करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप की पत्नी धोखेबाज और बेवफा है और आपको बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है कि अब मैं क्या करूं तो हम आपका दुख समझते हैं और आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इसी टॉपिक पर आपके साथ चर्चा करने वाले हैं

दोस्तों यह हम शब्दों में बयान नहीं कर सकती थी अगर किसी पटना की पत्नी बेवफा या धोखेबाज निकली तो उसको कितना ज्यादा दुख होता होगा यह हम समझते हैं लेकिन हम आपको यहां पर कुछ बातें बताएंगे जिनको आप ध्यान में रखें

बहुत से पति ऐसे होते हैं जिनको तो कभी पता भी नहीं चलता कि उनकी वाइफ उनके साथ धोखा कर रही है लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिनको पता है कि उनकी पत्नी ने उनके साथ धोखा किया है और वह उनके साथ बेवफाई कर रही है और जब किसी व्यक्ति के जीवन में ऐसी जो घटना घटती है तो उसको बिलकुल भी समझ में नहीं आता है कि मैं आगे क्या करूं

पढ़े –  धोकेबाज़ हस्बैंड को कैसे पहेचाने

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज का पोस्ट शुरू करते हैं और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आपको बताने की की इस परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए और आप क्या-क्या कर सकते हैं

पत्नी धोखा दे तो क्या करे

बीवी धोखेबाज और बेवफा हो तो क्या करे

दोस्तों यहां पर हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आपको पता चल जाएगा कि आपको क्या करना बेहतर रहेगा और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपने दिमाग से काम नहीं है और जल्दबाजी में कोई भी काम मत करिए

Patni dhoka de to kya kare

१. अपनी पत्नी से बात करे

अगर आपको पूरा विश्वास है कि आपकी वाइफ बेवफा है तो आप को सबसे पहले तो अपनी बीवी से बात करना चाहिए कि आखिरकार वह ऐसा क्यों कर रही है और ऐसा करने का कारण क्या है

क्योंकि जब तक आप अपनी बीवी से बात नहीं करेंगे तब तक आपको कारण पता नहीं चलेगा कि वह आप के साथ धोखा क्यों कर रही हो सकता है कि शायद आपकी कोई गलती हो जो कि उसको बहुत बुरी लगती हो तो इसलिए हम आपको कहेंगे कि आपको अपनी बीवी से पहले बात करना चाहिए कि आपके साथ बेवफाई करने का उसका कारण क्या था और किस वजह से उसने यह कदम उठाया

पढ़े – धोकेबाज़ वाइफ को कैसे पहेचाने

२. लड़की के माता-पिता से बात करे

अगर आप लोगों की अरेंज मैरिज हुई हो तब आप लड़की के माता-पिता से बात कर सकते हैं और उनको आप बताएं कि आप की लड़की ऐसा-ऐसा काम कर रही और आप ही बताओ अब मैं क्या करूं तब शायद हो सकता है कि उसके माता पिता अपनी लड़की को समझा दे जो तुम कर रही हो वह बिल्कुल गलत है

और हम कहते हैं कि आप अपनी पत्नी से कहो कि मैं तुम्हारी यह बात तुम्हारे माता-पिता और घर वालों को बता रहा हूं तो शायद हो सकता है कि आपकी पत्नी डर जाए और वह आपको सब कुछ बता दे कि उसने ऐसा काम क्यों किया और आपके साथ बेवफाई की है और हो सके तो वह आपसे गलती भी मांगेगी और फिर आप पर निर्भर करता है कि आपको क्या करना है

३. उस लड़के से जाकर बात करे

अगर आपकी बीवी आप की बात नहीं समझ रही है तो आप उस लड़के के साथ जा कर बात कर सकते हैं जिसके साथ आपकी पत्नी का चक्कर चल रहा है हो सकता है कि वह लड़का डर जाए और आपकी पत्नी को छोड़ दें

क्योंकि जो वह लड़का है और आपकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध बना रहा है उसमें पूरी गलती उस लड़के की और आपकी पत्नी की हो सकती है तो इसलिए अगर आप को मौका मिलता है तो आप उस लड़के से जाकर बात करें और उस को समझाने की कोशिश करें कि अगर तुमने मेरी पत्नी का पीछा नहीं छोड़ा तब मैं तुम्हारी रिपोर्ट पुलिस में कर दूंगा

और पुलिस के डर से तो किसी भी इंसान की रूह कांप जाती है तो शायद हो सकता है वह लड़का आपकी पत्नी को परेशान करना छोड़ देगा

पढ़े – प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिये

४. पुलिस में रिपोर्ट करे

दोस्तों अगर आपकी पत्नी बेवफा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरी गलती उसकी भी हो सकती है ऐसा भी हो सकता है कि कोई लड़का उसके पीछे जबरदस्ती पड़ गया हो और उसको किसी भी प्रकार से ब्लैकमेल कर रहा हो

क्योंकि हमने देखा है भारत में ऐसे बहुत से केस होते हैं जिसमें लड़का किसी भी लड़की को ब्लैकमेल करता है और लड़की को मजबूरन होकर उस लड़के के साथ नाजायज संबंध बनाने पड़ते हैं

क्योंकि लड़की के लिए सबसे बड़ी उसकी इज्जत होती है और अगर उसकी इज्जत बदनाम होने पर आ जाती है तो वह उसको बचाने के लिए कुछ भी कदम उठा सकती है

हो सकता है कि वह लड़का या आदमी आपकी बीवी को परेशान कर रहा हो और उस को ब्लैकमेल कर रहा हो या टॉर्चर कर रहा हो तो आप को अगर ऐसा लगता है कि आपकी पत्नी की इसमें कोई गलती नहीं है और उस को जबरन यह काम कराया गया है तब आप पुलिस की मदद ले सकते हैं और पुलिस में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं

पढ़े – पत्नी धोका क्यों देती है कारण

५. तलाक दे दीजिए

अगर यह सब कुछ भी अपना ने के बाद आपको कुछ भी रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है और आप को यह भी लगता है कि मेरी पत्नी अब सुधरने वाली नहीं है और उसको वही काम करना है जो वह करती आ रही है तब आपके पास लास्ट ऑप्शन यही बचता है कि आप उस को हमेशा के लिए बाय बाय बोल दो

आप अपनी पत्नी से तलाक ले सकते हैं और तलाक लेने के लिए आप कोर्ट में जाकर तलाक लेने की गुजारिश कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों यह ऑप्शन आप बिल्कुल लास्ट में रखना और इससे पहले आप अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करो और हमारे बताए गए तरीके और उपाय को फॉलो करो हो सकता है कि आप को तलाक देने की नौबत ना आए

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था पत्नी धोखा दे तो क्या करें हम उम्मीद करते हैं कि आजकल यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि अगर आपकी बीवी धोखेबाज है तो क्या करना चाहिए

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों की मदद करने के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook Twitter WhatsApp और Google plus पर जरुर शेयर करें

पढ़े – बीवी को कैसे खुश करे

क्योंकि हम समझते हैं कि भारत में ऐसे बहुत से ऐसे ही सेंड जो लोग अपनी पत्नी और वाइफ से परेशान हैं और उनको पता होता है कि उनकी बीवी उनको धोखा दे रही है और बेवफा है लेकिन उनको समझ में नहीं आता है कि वह क्या करें क्योंकि यह उनके जीवन का बहुत कठिन समय होता है इसलिए उनको सही जानकारी मिलना बहुत ज्यादा जरूरी है

इसलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को जरूर Facebook में शेयर करें क्योंकि हमने देखा है कि बहुत से पति जब उनको पता चलता है कि उनकी पत्नी बेवफा है और वह धोखेबाज निकल गई तब उनको कुछ भी समझ में नहीं आता है उनको लगता है कि हमारी पूरी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है और जिंदा रह कर कोई फायदा नहीं है

और वह लोग आत्महत्या करने का निर्णय ले लेते हैं लेकिन हम कभी भी नहीं चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी जान ले ले और उनको बचाने के लिए आप हमारी मदद कर सकते हैं इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके.आप का एक छोटा सा कदम उन तमाम पति की जान बचा सकता है जो लोग परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए आगे निकल जाते हैं. धन्यवाद दोस्तों

11 Comments

  1. सुनिल दैय्या जाटियावास says:

    ये पोस्ट बिलकुल सही ॥ इस पोस्ट को पढते पढते मेरा भी दिल का दर्द थोङा कम हुआ ॥ इस पोस्ट मे लिखी गई बात को ध्यान से पढनी चाहिए ॥ ताकी हमारी समस्या का समाधान हो सके ॥ ये बात हकीकत है प्यार चाहिए कितना ही करो ॥ आखिर मे कम पङ ही जाता है ॥ क्योकी सागर मे पानी कितना ही हो ॥ आखिर मे एक तो एक दिन कम पङ ही जाता है ॥

    1. सुनील जी आपने बहुत ही अच्छी बात कही है धन्येवाद इस प्यारे कमेंट के लिए.

      1. Virendra Yadav says:

        Meri life me bhi aisa hai bahut pareshan ho

    1. सीताराम जी जो भी बात है वो आप हमारे साथ कमेंट में शेयर कर सकते हो.

  2. agar dhokebaz patni mafi mange to use maf karna chahiye

    1. ये तो आपके ऊपर निर्भर करता है.

  3. Kya dhokebaaj biwi par koi kanunan karwai ho sakti hai?

    1. आश्विन जी इसके बारे में आप किसी अच्छे वकील से बात कर सकते है वो आपको सही जानकारी देंगे और गाइड भी करेंगे.

  4. Mere naam pankaj das hai jo ki mere patni ka naam Renu das hai hamare sadhi ko 7 saal ho gaye hai aur kuch ladiye ke kaaran 2 bachho ko chood ke bhaag gayeuy aur mujhe muh mein bhi bol diya ki me dusre ladke se piyar Karti hu aur use se sadhi karungi aap bataye me kiya karu plz help me

    1. Ek Kam kar sakte ho Aap Apne Patni ko Ek Baar Samjho Santi se baith kar ,Agar Fir Bhi Nahi Manti To Jane do .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *