ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कैसे करे घर बैठे
घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं घर बैठे पार्ट टाइम जॉब या नौकरी कैसे करे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और आसान तरीके बताने वाले हैं जिसके मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो
हमसे बहुत लोगों ने यह प्रश्न पूछा कि हम घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी या पार्ट टाइम जॉब कैसे कर सकते हैं क्योंकि उनके पास बहुत सारा खाली समय होता है और वह लोग कुछ खाली समय का सदुपयोग करना चाहते हैं
हम समझते हैं कि अपना खाली समय को ऐसे ही बर्बाद करने से तो अच्छा है आप घर बैठे कोई पार्ट टाइम जॉब कर लो क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा थोड़े बहुत एक्स्ट्रा पैसे आपको मिल जाएंगे जिससे कि आपको घर चलाने में और अपने दिनचर्या की जिंदगी की जरूरत को पूरा करने में आपको बहुत ज्यादा मदद होगी
बहुत लोगों को पता है कि हम घर पर कौन सा पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं लेकिन वह लोग बहुत बात गलत नौकरी करना शुरु कर देते हैं और ज्यादातर लोग ओनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और हम आपको बता देना चाहते हैं कि इंटरनेट पर ऐसे लाखों-करोड़ों वेबसाइट है जो लोग केवल आपका समय लेते हैं और पेमेंट करते समय आपको पैसा नहीं देते हैं
यह भी एक मुख्य कारण है आज के इस पोस्ट को लिखने का क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि किसी का भी कीमती समय कभी भी बर्बाद ना हो और हम चाहते हैं कि अपने रीडर को सही जानकारी प्रदान करे जिसकी मदद से वह अपने खाली समय पर घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं
अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं या नौकरी करते हैं लेकिन आपकी तनख्वाह वहां पर अच्छी नहीं है यह आपका दिन का खर्चा आया घर का खर्चा पूरा नहीं हो पाता है तो हम आपको कहेंगे कि आप पार्ट टाइम जॉब जरूर करे क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा मदद होगी
आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके और उपाय बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर सकते हैं और काफी ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि हमने देखा है कि बहुत से लोग यही तरीके अपनाकर घर बैठे नौकरी कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और आप हमारे बताए गए तरीके और उपाय को फॉलो करके आसानी से अपने पैसों की जरूरतों को पार्ट टाइम जॉब करके पूरा कर सकते हैं
इससे पहले कि हम आपको बताएं कि घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करे हम आपको पार्ट टाइम जॉब करने के कुछ फायदे बताना चाहते हैं
घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने के फायदे
१. आप किसी भी समय पर नौकरी कर सकते हैं
यह सबसे बड़ा फायदा है पार्ट टाइम जॉब करने का कि आप अपने समय के हिसाब से जब आप को काम करने का मन करे आप अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हैं आपके ऊपर कोई प्रेशर नहीं होगा
अगर आप किसी कंपनी पर काम करते हैं तो आपको पता ही होगा कि आप को ठीक समय पर ऑफिस में पहुंचना होता है और ठीक समय पर आपकी ऑफिस से छुट्टी होती है लेकिन पार्ट टाइम नौकरी करने की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप को इस बंदिश में रहकर काम करने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हैं
२. आपका कोई मालिक नहीं होगा
पार्ट टाइम नौकरी करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका कोई मालिक नहीं होगा और आपको कोई यह कहने वाला नहीं होगा कि आज आपको यह काम पूरा करके देना है और इतने समय में आपको यह काम कंप्लीट करना है
आप कहीं पर नौकरी करते हैं या जॉब करते हैं वहां पर आपका मालिक होता है जो आपको ऑर्डर देता है कि आपको यह काम इतने समय में करके देना है लेकिन पार्ट टाइम जॉब करने की सबसे बड़ी खूबी यह है और लाभ यह है कि आपको कोई यह कहने वाला नहीं होगा कि आप को 1 घंटे में यादों घंटे में यह काम करके देना है
आपको अपने समय के मुताबिक जिस तरीके से आप कंफर्टेबल महसूस कर पाओ आप उस तरीके से काम कर सकते हो
३. बिना इन्वेस्टमेंट के पार्ट टाइम जॉब
हमसे बहुत लोग पूछते हैं कि बिना इन्वेस्टमेंट करे हम पार्ट टाइम नौकरी पार्ट टाइम जॉब कैसे कर सकते हैं तो हम आपको जो तरीके आज बताने वाले हैं उसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है और कुछ तरीके तो ऐसे हैं जिसमें आपको कोई भी पैसा लगाने की कोई जरुरत नहीं होगी तो अगर आपके पास कम से कम पूंजी भी है उससे भी आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
४. आप अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हो
दोस्तो आप लोगों को पता ही है कि आजकल का जमाना कितना ज्यादा महंगा हो गया है और नौकरी करने से आपको भी पता है और हमको भी पता है ज्यादा कुछ नहीं हो पाता है और घर की खर्चा भी पूरा नहीं हो पाता है
इसलिए अगर आप पार्ट टाइम नौकरी या पार्ट टाइम जॉब करते हैं तो आपको अपने दिन भर का खर्चा और अपने घर परिवार को चलाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि आपके पास अद्दितीनल सोर्स ऑफ इनकम हो जाएगी
चलिए अब आपको पता चल गया है कि पार्ट टाइम जॉब करने का फायदा क्या होता है अब हम आपको बताते हैं कि पार्ट टाइम जॉब कैसे करे और इसको करने के तरीके। हम आपको एक बात कहना चाहते हैं कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ी है ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए और अलग अलग तरीके से पैसा कमाने का तरीका पता चल पाए
पार्ट टाइम जॉब कैसे करे घर बैठे
घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कैसे करें
१. Blog बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप हमसे घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका जानना चाहते हैं तो आप blog बनाकर पैसा कमा सकते हैं और यकीन मानिए हम भी यही काम कर रहे हैं और हम बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं हर महीने।
भारत में और विदेश में blog बनाकर पैसा कमाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और खास करते रहो भारत में आप देख सकते हैं कि इंटरनेट पर हिंदी आर्टिकल आपको कितने ज्यादा पढ़ने को मिल जाते हैं
इसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन क्लॉक बनाकर पैसा कमाते हैं और इसमें आपको बहुत ही बढ़िया पैसा मिलता है और यकीन मानिए अगर आपने मन लगाकर 1 साल तक अपने ब्लॉग को अच्छे तरीके से मेंटेन किया तो आप इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं कि आपको अंदाजा भी नहीं है
हमने ऐसे बहुत से लोग को देखा है जो लोग पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करके अपने मेन जॉब को छोड़ने की कंडीशन में पहुंच गए थे और वह लोग आज के समय पर घर बैठे अपने समय के अनुसार ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं
हमें कुछ लोगों को देखा है जो लोग blog बनाकर अपने ब्लॉग से 100000 रूपय हर महीने के कमा लेते हैं और कुछ ऐसे ब्लॉगर हैं जो लोग इंग्लिश में आर्टिकल लिखते हैं वह लोग तो 10 लाख या २० लाख रुपए हर महीने के कमा रहे हैं लेकिन इसमें आपको मेहनत करनी होगी और आपको सीखना होगा अगर आपको पता नहीं है कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है
क्योंकि इससे संबंधित हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है जिसमें आपको ब्लॉगिंग करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी
अब बहुत लोगों का प्रश्न है यह होगा कि हम को पैसे कैसे मिलेंगे तो इसमें हम आपको कहना चाहते हैं कि आप जब blog बनाते हैं तो आप को एक प्रोग्राम में अपना अकाउंट बनाना होता है जिसका नाम है गूगल ऐडसेंस। और गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है और यह पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाते हैं
जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में $१०० डॉलर कंप्लीट हो जाएंगे तो आपको Google आपके अकाउंट में वायर ट्रांसफर की मदद से आपके अकाउंट में 21 तारीख को पैसे भेज देता है और आपको 23 या 24 तारीख तक आपके बैंक अकाउंट में आपको पैसे मिल जाते हैं
दोस्तों यह तरीका इतना जबरदस्त है कि यह आप की लाइफ बदल सकता है और यह तरीका हम खुद अपनाते हैं और हमको आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि Google ने हमारा पेमेंट हमको नहीं दिया हो इसलिए आप भी निश्चित होकर blog बनाकर इंटरनेट से या ऑनलाइन से पैसे कमा सकते हैं
२. डाटा एंट्री कर सकते है
आपने तो यह बात जरुर सुना होगा कि डाटा एंट्री कर कर भी आप पार्ट टाइम जॉब करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं और डाटा एंट्री जॉब करना बहुत ही आसान है इसमें केवल आपकी टाइपिंग स्पीड थोड़ी अच्छी होनी चाहिए और आपको थोड़ा बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए बस
इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है केवल जो कंपनी आपको नौकरी देगी वह कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या क्या करना होता और नॉर्मल इसमें आपको टाइपिंग की जॉब करनी होती है और आपको टाइप करके उनको भेजना होता है
इसमें आपको हरएक डॉक्यूमेंट या वर्ड के हिसाब से पैसे मिलते हैं मान लीजिए कोई कंपनी होगी जो आपको 1000 वर्ड टाइप करने के आपको $1 $2 याद $5 तक दे सकती है
अगर आपको पता नहीं है कि डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए आपको क्या करना होगा तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम नीचे आपको ऐसी वेबसाइट का नाम बता देंगे जहां पर जाकर आपको आसानी से डाटा इंट्री की नौकरी मिल जाएगी
डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए आपको किसी कंपनी में जाने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपके पास घर में लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप घर बैठे ही डाटा इंट्री का जॉब कर सकते हैं
३. बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं
यह भी एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है अपने खाली समय पर व्हाट टाइम जॉब करने का और हमने देखा है कि आज के समय में बहुत सी महिलाएं और लड़कियां बच्चों का ट्यूशन लेकर बहुत अच्छे पैसे कमा लेते हैं
लेकिन यह बात केवल महिलाओं तक सीमित नहीं होती है अगर आप पुरुष हैं और आपके पास शाम के समय पर समय होता है तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं और इसमें आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं
यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन कौन सी कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं अगर आप bP पिक्चर लातो रहते यह बंद हो जाता हैएक से 10 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं और ये काम और बहुत ही आराम से कर सकते हो
४. Freelancing करके
Freelancing भी एक बहुत ही आसन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का और बहुत से लोग freelancing करके बहुत अच्छे पैसे कमाते है. freelancing करने के लिए बहुत सी अच्छी वेबसाइट है जिसकी मद्दत से आप पार्ट टाइम freelancing करके आसान तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते है.
हम आपको freelancing करने की कुछ बढ़िया वेबसाइट का नाम बतांगे आपको वहा पर जाकर केवल अपना अकाउंट बनाना होता है और ये बिलकुल फ्री होता है और आपको इस्सके कोई भी इन्वेस्टमेंट की कोई भी जरुरत नहीं होती है.
अब आपके मन में अरहा होगा की freelancing में आपको क्या करना होता है दोस्तों यहाँ पर आपको बेसिक काम करना होता है जैसे की डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, seo, एकाउंटिंग जॉब और ट्रांसलेशन जॉब.
वैसे जब आपको ये कंपनी से नौकरी मिलती है तो ये लोग आपको पूरी जानकारी देंगे की आपको क्या क्या करना होगा और आपको ये जॉब कम्पलीट करने के कितने पैसे मिलेंगे
५. Content Writing करके
Content Writing भी एक बहुत ही आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का और अगर आप एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर है तो आप बहुत ही ज्यादा पैसा कम सकते हो कंटेंट राइटिंग करके और बहुत से लोग तो इससे फुल टाइम जॉब की तरीके से करते है.
कंटेंट राइटिंग के लिए आपकी राइटिंग स्किल्स थोड़ी अच्छी होनी चाहिए और आप चाहे हिंदी या इंग्लिश में कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है और आपको बहुत ही अच्छे पैसे मिलेंगे दोस्तों।
बहुत से लोगो का ये मन्ना है की अगर आपको कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने है तो आपको अच्छी इंग्लिश अनी चाहिए लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप की दूसरी भाषा में भी पक्कड़ अच्छी है तो आपको अपनी नेटिव लैंग्वेज में भी बहुत सारे जॉब मिल सकते है
६. Logo Designing करके
अगर आपकी डिजाइनिंग स्किल्स अच्छी है तो आप logo designing करके अच्छे पैसे कमा सकते है और logo design की आज कल बहुत ही ज्यादा डिमांड है और बहुत ज्यादा कंपनी है जो लोग logo designers को बहुत ही अच्छे पैसे देते है.
घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है और इसमें ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है और आपको केवल बेसिक photoshop की जानकारी होनी चाहिए और आप आसान तरीके से logo designing से पैसे कमा सकते हो
हमने तो देखा है की बहुत से designers अपने इस काम को फुल टाइम नौकरी की तरीके से कर रहे है और बहुत ही अच्छे पैसे भी कमा रहे है तो अगर आपको logo designing में इंटरेस्ट है तो आप logo designing करके पैसे कमा सकते हो
७. Fiverr.com से पैसे कमाओ
Fiverr भी एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने का और इसमें आपको हर एक काम करने के ५ डॉलर मिलते है और बहुत से लोग इस वेबसाइट से बहुत ज्यादा पैसे कम लेते है.
आप इस वेबसाइट में अपना फ्री में अकाउंट बना सकते है और इसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं है और आपको इसमें जॉब करने के कोई भी फीस या पैसे नहीं देने होते है
ये वेबसाइट दुनिया की बहुत ही ज्यादा पोपुलर वेबसाइट है और एक दम जेन्युइन वेबसाइट है और इसमें कोई भी घोची नहीं होती है और आपको अपने हर एक काम के पैसे मिलेंगे
Fiverr से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको केवल अपने जॉब को सही तरीके से और सही टाइम पर अपने क्लाइंट को देना होता है और इससे आपका fiverr वेबसाइट में reputation बहुत ही अच्छा हो जायेगा और जितना आपका reputation अच्छा होगा उतना ही आपको ज्यादा काम मिलेगा और आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो घर बैठे ऑनलाइन
रिलेटेड पोस्ट:
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है पूरी जानकारी
आपकी ओर दोस्तों
तो दोस्तों ये था पार्ट टाइम जॉब कैसे करे घर बैठे या पार्ट टाइम नौकरी कैसे करे हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की घर बैठे जॉब कैसे करे और हम आपको बताना चाहते है ये एक दम आसान तरीके और बेस्ट उपाय है पैसे कमाने का
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग और अपने घर परिवार वालो के साथ जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन तरीको से पैसे कमा सके
शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, व्हात्सप्प और गूगल प्लस पर जर्रूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की हम मद्दद कर पाए. धन्येवाद दोस्तों
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है आपने थैंक्यू.
धन्येवाद अमित जी की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी.
Aap ne bahut knowledge diya thankyou
धन्येवाद इकराम जी की आपको हमारी मेहनत अच्छी लगी. पोस्ट को शेयर और लाइक जरुर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में पता चल पाए.
nice इनफार्मेशन सर जी बहुत अच्छा लगा आपका पोस्ट पढ़कर.
गहरवार जी हमको बहुत ख़ुशी हुई की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे. वैसे आपको सबसे अच्छा तरीका कौन सा लगा?
ये जॉब फुल टाइम के लिए मिल सकती है या नहीं प्लीज बताये?
योगेन्द्र जी इसको आप शुरुवात में पार्ट टाइम करे फिर जैसे जैसे आपकी online earning ज्यादा होगी तब आप इसको फुल टाइम कर सकते हो.
हेल्लो मेरा नाम इशानी है में पैसे कमाना चाहती हु क्या आप मेरी हेल्प करोगे?
इशानी जी घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने के बेस्ट तरीके हमने अपनी पोस्ट में बताया है प्लीज उसे फॉलो करे.
बहुत अछि जानकारी मिली मैं इसे जरूर उपयोग में लाऊंगा, बस आप मदत करना
जरुर maddy जी हम आपकी हेल्प करेंगे आपको जो कुछ भी पूछना है वो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हो.
Sir mujhe aapka post bhot acha lga, Mai bhi part time job krna chahti hu aap mujhe bta skte h k mujhe krna hoga
आलिया जी आप पोस्ट में बताये गए तरीके में से किसी को भी कर सकती हो.
Sir Mujhe bhi job krni h…..kya aap meri help krenge?
जरुर बताये आपको क्या हेल्प चाहिए.
Hello sir data entry ki genuine website bataye sir
आप Upwork.com या Fiverr.com पर जाकर आपको डाटा एंट्री का काम मिल जायेगा. ये दोनों वेबसाइट काफी अच्छी है और जेन्युइन भी.
website ka naam btao tarika bhi ki kaise paye online job
thank you plz reply
सबसे पहले तो आप हमें बताओ की आपको हमारे बताये गए तरीको में से किस्मे इंटरेस्ट है उसके बाद हम आपको और मार्गदर्शन दे सकते है.
Thanks sir aapki information mujhe achi lagi sir but mujhe data entry ki information chahiye sir plz help me sir
सुन्दरी जी डाटा एंट्री में आपको केवल डाटा एंट्री करनी होती है और ये बहुत ही सिंपल होता है. आपको सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी और आपको इसको Ms-word या excel में डाटा को टाइप करने भेजना होता है. इसके आपको पैसे मिलते है.
Hame data entry ki job karni hai hamare pass laptop nahi hai or naa hi computer only mobile hai
हीना जी डाटा एंट्री का जॉब करने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना ही चाहिए वरना मोबाइल से करने में तो आपको बहुत मुश्किल होगो. आप सेकंड हैण्ड कंप्यूटर या लैपटॉप तो खरीद ही सकती हो.
Data entry ki online job karne liye kya karna hoga, hum esse kaise Jude, is job ko kaise kare please hlp.
आप feelancing साईट पर रजिस्टर करे और फिर डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई करे आपको बहुत जॉब मिल जाएगी.
Sir bahut acchi information di hai aap ne
You are most welcome Ashok ji.
Sir mujhe bhi part time job karna hai please help me
तन्मय जी हमने पोस्ट में सभी जानकारी दी हुई है आप पोस्ट को अच्छे से पढ़े.
Sir , blog kaise banaye aur paise kaise kamaye iske baare me details jankari batao na sir
अजय जी आप हमारी ब्लॉग्गिंग कैसे करें वाली पोस्ट को सर्च करके पढो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
हेल्लो सर ऑनलाइन जॉब करना बाकि ऑनलाइन पैसे कमाना जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं.
गोविन्द जी यदि आपको हमारा आर्टिकल हेल्पफुल लगा तो इसको शेयर भी जरुर करें.