ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे
यदि आप अक्सर रेल से यात्रा करते हैं लेकिन आज भी आपको रेल का टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता है, तो यह थोड़ी सी दु:खद बात है इस समस्या के समाधान हेतु आज हम जानेंगे रेलवे टिकेट ऑनलाइन बुक कैसे करे? मोबाइल से
दोस्तों आज हम सभी के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट है यदि हम इसका सही इस्तेमाल करें तो हम काफी सारे कार्यों को तेजी से और आसानी से कर सकते हैं।
और आज कई लोग तो रेलवे टिकट के लिए लाइन में लगने से बचने के लिए घर बैठे कहीं से भी अपने मोबाइल का उपयोग करके खुद के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करते हैं!
तो यदि आपके पास एक मोबाइल है तो चलिए आज हम जानेंगे कैसे आप उसका इस्तेमाल करके घर बैठे रेलवे में टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
रेलवे टिकट बुक करने के लिए जरूरी चीजें?
•आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए
•उसमें इंटरनेट होना चाहिए
•ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास ATM/ डेबिट कार्ड होना चाहिए।
यदि तीनों ही चीजें आपके पास है तो आइए जानते हैं कैसे आप step By Step रेलवे टिकट बुक ऑनलाइन कर सकते हैं।
मोबाइल से रेलवे टिकेट बुकिंग कैसे करे
रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर IRCTC Rail Connect नामक App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।
इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में इसे ओपन करें और कुछ Permission आपसे पूछें तो उन्हें Allow करें।
अब IRCTC के इस App पर आने के बाद यहां से अपनी रेल टिकट बुक करने के लिए आपको Plan My Journey पर क्लिक करना है।
यहां आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, From & To आप जिस भी सिटी से या जिस स्थान से ट्रैवल करना चाहते हैं उस स्थान को From
में Select करें और आप जिस स्थान तक पहुंचना चाहते हैं, TO में उस स्थान को select करें।
उसके बाद आपको यहां डिपार्चर डेट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप जिस डेट को ट्रैवल करना चाहते हैं उस डेट को सेलेक्ट कर ले!
अब यहां तीन ऑप्शन में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी ऑप्शन को select करें, अन्यथा आप flexible with date पर क्लिक करें उसके बाद Search trains के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने वे सभी available trains के नाम की लिस्ट आ जाएंगी जो उस डेट को गुजरेगी। आप देखेंगे इस लिस्ट में Train का नाम, नंबर और वह किस Time जाती है इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी।
तो अब आप जिस भी ट्रेन से ट्रैवल करना चाहते हैं उस ट्रेन के नाम पर क्लिक करें और यहां आपके सामने स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे।
जिसमें आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप टिकट किस तरीके का बुक करना चाहते हैं, First Ac, सेकंड एसी स्लीपर क्लास तो आप जिस भी टाइप कि ticket book करना चाहते हैं उस पर Tap करें।
मान लीजिए आप Sleeper Class की बुक करना चाहते हैं तो Sleeper Class पर क्लिक करें और अब आपके सामने यह जानकारी आ जाएगी कि उस Date पर Train अवेलेबल है या नहीं।
तो जिस डेट को ट्रेन अवेलेबल है उसमें आपको कंफर्म टिकट मिलेगी तो उस डेट को सेलेक्ट करें और उसके बाद Login & Book Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
IRCTC App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
यदि आप पहली बार IRCTC के पोर्टल से रेलवे टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको Register user के ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें एक नया अकाउंट बनाना होता है।
Register user पर क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल नंबर username, Password इत्यादि सभी जानकारियां फॉर्म में Fill कर देनी है।
यह user id unique होती है, जिसमें आप अपने Name और Numbers को Mix करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सब जानकारियों को ध्यान से भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
अगले step में आपको अपने घर का एड्रेस State, पिन कोड इत्यादि कुछ और जानकारियां यहां पर आपको डालनी है तो आप पढ़ कर सही जानकारियां डाल दें और अंत में अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब आपको स्क्रीन पर बधाई संदेश दिया गया जिसमें आप देख सकते हैं कि एक नया यूजर आईडी क्रिएट हो चुका है।
दोस्तों यहां पर स्क्रीन पर आपने जो यूजर नेम और पासवर्ड बनाया है उसको Enter करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी Enter की थी उसी पर ओटीपी भेजा जाएगा। इन दोनों OTP को एंटर करने के बाद आपको वेरीफाई यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
VERIFY होने का मैसेज अब आपको स्क्रीन पर मिलेगा। उसके बाद आपको इस app का यूज करने के लिए दोबारा से Pin Enter करना है तो आप दोनों बॉक्स में Pin Enter करें और submit के बटन पर क्लिक कर दें।
pin Submit करते ही अब आप को अपने ट्रेन को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा तो अब आप अपना Sleeper और Date फिर से सेलेक्ट करें।
इतना करते ही अंत में Book Now के बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक Message आएगा तो i Agree के बटन पर क्लिक कर दें।
यहां पर आपको पैसेंजर की Details fill करनी है आपके साथ जो जो लोग जर्नी में आ रहे हैं उनकी जानकारी यहां पर देनी होगी तो उसके लिए Add new के बटन पर क्लिक करें।
और उनके नाम उम्र, जेंडर सभी जानकारियों को भरें अब अंत में add passenger के option पर क्लिक कर दें।
इसी प्रकार अन्य पैसेंजर्स को Add करने के लिए Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करके उन लोगों के नाम उम्र सेलेक्ट कर लीजिए।
अब अंत में पैसेंजर की जो डिटेल हैं, उनको भी यहां पर फिल कर दीजिए।
IRCTC रेलवे टिकट की पेमेंट कैसे करें
अब बारी आती है पेमेंट करने की तो नीचे आपको Review Journey Details के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब यहां सामने कैपचा कोड दिया गया है, उसको फिल कर दें और उसके बाद अंत में Proceed के बटन पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर Alert एक ऑप्शन आएगा तो Yes पर क्लिक कर दें।
स्क्रीन पर आपके सामने पेमेंट करने के कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। आप फोन पे, भीम यूपीआई किसी भी तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं यदि आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
अब यहां आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल फील करनी है और उसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर करें
अब बैंक में आपका जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस पर एक OTP आएगा और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करती है आपकी ट्रांजैक्शन आईडी की जानकारी और आपके ट्रेन का नंबर आपको इस स्क्रीन पर show हो जाता है और इस तरह सफलता पूर्वक आप की ट्रेन की टिकट बुक हो जाती है।
नीचे दिए गए save के ऑप्शन पर क्लिक करके आपके ट्रेन टिकट की Details आपके मोबाइल में Save हो जाएगी आप इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।
तो दोस्तों यह तो वह तरीका था जिससे आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके ट्रेन टिकट को बुक कर सकते हैं! अब हम जानेंगे कैसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में या फिर मोबाइल में IRCTC official कीवेबसाइट् से ट्रेन बुक कर सकते हैं, वह भी बिना किसी ऐप के
IRCTC की वेबसाइट से रेलवे टिकेट बुक कैसे करे
दोस्तो सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और यहां पर आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने अकाउंट से Login करना होगा। बता दें IRCTC ऐप में जो आपका यूजर नेम और पासवर्ड होता है उसका इस्तेमाल आप IRCTC वेबसाइट में भी कर सकते हैं
यदि आपका पहले से कोई भी अकाउंट नहीं है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना एक नया अकाउंट बना सकते है, हमने ऊपर जो आपको प्रोसेस बताई है उसे फॉलो कर सकते हैं।
बहरहाल मान लेते हैं आपका अकाउंट बना है तो अपने सही username& password के साथ अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से Sign in करें।
अब sign in हुआ है या नहीं इसे पता करने के लिए राइट साइड में एक Menu बटन दिया गया उस पर क्लिक करें आप देखेंगे यहां पर आपका नेम शो हो रहा है और Logout दिखा है तो इसका मतलब आप लॉगिन हो चुके हैं।
अब लेफ्ट साइड में यहां हमें एक फॉर्म दिखाई दे रहा है, जहां पर हमें अपने रेलवे टिकट की जानकारी डालनी है सबसे पहले From का ऑप्शन दिया गया है तो जहां से आप जाना चाहते हैं उस रेलवे स्टेशन को यहां से सिलेक्ट करें।
अब जिस रेलवे स्टेशन पर आप उतरना चाहते हैं, To के ऑप्शन पर क्लिक करके उस स्थान को select करें।
उसके बाद कैलेंडर का ऑप्शन है यहां से आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि आप किस तारीख को यात्रा करना चाहते हैं।
अब चौथा ऑप्शन है क्लास का तो आप जिस भी क्लास में सफर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
नीचे आपको दो ऑप्शन मिलते हैं:
1.पहला: फ्लैक्सिबल विद डेट यदि आपको उस डेट पर जाना बेहद जरूरी है तो फिर आप इस चेकबॉक्स को Tick ना करें।
लेकिन यदि आप छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो आप इस ऑप्शन पर tick कर सकते हैं ताकि अगर आपको इसके अलावा कोई सस्ती टिकट मिले तो आप उसको खरीद सके!
2. दूसरा: ऑप्शन है divyang ओर journalist यदि आप इन दोनों में से कुछ भी नहीं है इसे आप ऐसे ही रहने दें।
3. अब अंत में find trains के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
4. अब अगले पेज में आपकी ट्रेन की सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। साइड में आपको पैसेंजर का एक ऑप्शन मिलेगा यदि आपके साथ अन्य पैसेंजर्स भी जा रहे उस पर क्लिक करके आप यहां एक बारी में 6 मेंबर्स की टिकट बुक कर सकते हैं।
साथ ही इस पेज में आपको सभी उपलब्ध trains, उनके क्लास और सभी रेलवे स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी, यहां से आप चाहे तो किसी भी स्पेसिफिक रेलवे स्टेशन या फिर क्लास को सेलेक्ट करके उस पर ट्रैवल कर सकते है।
साथ ही लेफ्ट साइड में आपको डिपार्चर टाइम का भी एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप टाइम सिलेक्ट कर सकते हैं जिस समय पर आप ट्रैवल करना चाहते हैं।।
अब यह सारी जानकारी डालने के बाद जो ट्रेन स्क्रीन पर show होगी उस ट्रेन से जाने के लिए Check Availability& fares के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको रेलवे टिकट के किराए की जानकारी मिल जाएगी।
तो अब आप जिस डेट को Travel करना चाहते हैं उसके नीचे Book now का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें।
Process of of booking ticket in IRCTC website
Add passenger details
अब आपको तीन स्टेप्स पूरे करने है , जिसके बाद आप की ट्रेन की टिकट बुक हो जाएगी जिसमें सबसे पहले आपको पैसेंजर की डिटेल्स डालनी है।
तो पैसेंजर की डिटेल्स में आप सबसे पहले नाम, फिर उम्र,जेंडर डालें।
उसके बाद प्रेफरेंस के ऑप्शन को ऑप्शन पर
क्लिक कर सकते है, साथ ही भोजन शाकाहारी या नॉनवेज चाहिए आप वह सेलेक्ट करें।
अंत में senior citizen concession का ऑप्शन है यदि आपके पैसेंजर की उम्र 65 से अधिक है तो आपको यह ऑप्शन मिलता है।
इसी प्रकार दोस्तों साइड में दिए गए ऐड पैसेंजर के ऑप्शन पर क्लिक करके आप सभी पैसेंजर की जानकारी डाल सकते है।
साथ ही यदि आपके साथ कोई 5 साल से कम उम्र का बच्चा ट्रेवल कर रहा है तो आप उसकी जानकारी डालने के लिए Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें उसका नाम, जेंडर, उम्र डालें बता दे यह टिकट आपकी issue नहीं होगी यदि उसकी उम्र 5 साल से कम है।
फिर आपके सामने और कुछ ऑप्शन आएंगे तो यहां से यदि आप चाहते हैं कि आपकी जो बर्थ है उसमें ट्रेन की टिकट कंफर्म है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन को tick करके रखें।
यह जानकारी डालने के बाद अब आपको नीचे की ओर आना है और यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद साइड में दिए कैप्चा कोड को फिल करके Continue बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Review bookings
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके ट्रेन की टिकट की पूरी जानकारी आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। अब आप अपनी टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं, यदि सब कुछ सही है और आप इस टिकट को बुक करना चाहते हैं तो आप Continue Booking के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें!
Make payment- IRCTC ki website se payment kaise kare?
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें यहां आपको अपने ट्रेन की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी आपके सामने debit card, बैंकिंग, भीम युपिआई जैसे अनेक ऑप्शन है।
तो अब आपको जो भी मेथड सही लगे, उसके जरिए आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, यदि आप नेट बैंकिंग सेलेक्ट करते हैं तो अपना बैंक सेलेक्ट करें उसके बाद Make payment option पर क्लिक करें और उसमें यूजरनेम और पासवर्ड डालकर आगे
अब पेमेंट की इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए आपके बैंक में रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें इतना करते ही सक्सेसफुली आपका रेलवे टिकट बुक हो जाएगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे होंगे।
इस प्रकार हमने अपनी रेलवे टिकट तो बुक कर ली है, इसके साथ ही कई लोगों के अक्सर मन में सवाल आता है कि क्या हमें ऑनलाइन टिकट बुक कराने के बाद क्या इसका प्रिंट आउट भी निकालना होगा?
तो बता दें कि आपकी ईमेल या sms पर टिकट बुक होने के बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा उसे आप TC को दिखा सकते हैं आप को प्रिंट आउट निकालने की कोई आवश्यकता नहीं।
संक्षेप में कहें तो यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता है और एक बार बात और ऑनलाइन टिकट बुक कराने के बाद आप जब ट्रैवल करते हैं तो आपको कोई भी एक identity card जैसे voter ID aadhar card की आवश्यकता पड़ सकती तो उसे भी अपने पास रखने की जरूरत है।
Final Thoughts:
तो दोस्तों यह था स्टेप बाय स्टेप तरीका जिससे आप irctc की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें? की जानकारी आपको मिल चुकी होगी यदि यह जानकारी पसंद आई तो आप इसको शेयर भी कर दें।