Never Lose Hope Quotes in Hindi – Life & Success Quotes
Never Lose Hope Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट आप लोगों को जीवन में कभी भी हार ना मानने की बहुत अच्छी सीख देने वाला है और इस पोस्ट में आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कभी भी अपने जीवन में उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए
दोस्तों कभी-कभी लाइफ तुम्हारे साथ ऐसे ऐसे ही वाकया हो जाते हैं जिससे कि हम जीवन में उम्मीद करना बंद कर देते हैं, और पूरी तरीके से हार मान लेते हैं हमको लगता है कि अब हमारे जीवन में कोई भी आशा या उम्मीद नहीं बची है पर हम जीवन में कभी भी कुछ नहीं कर पाएंगे
वह तो हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप लोग कभी भी अपने दिमाग में ऐसी बातें ना लाएं और कभी भी आपको लाइफ में हार नहीं मानना चाहिए और हमेशा यह अपने मन में विश्वास और उम्मीद रखना चाहिए कि यदि हम सच्चे दिल से मेहनत करेंगे और अपने अंदर पॉजिटिव थिंकिंग और सकारात्मक सोच लाएंगे तब हम लोगों को सफलता जरूर मिलती है
पढ़े – Never give up quotes in hindi
दोस्तों जो लोग जीवन में कभी भी हार नहीं मानते हैं वह लोग मेंटली बहुत ज्यादा स्ट्रांग होते हैं और ऐसे लोगों को हराना है या उनके मन में निराशावादी बात डालना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है
क्योंकि यह लोगों को पता होता है यदि हम अपनी पूरी मेहनत करेंगे और अपना सौ प्रतिशत देंगे तब हमको हमारी मेहनत का फल जरूर मिलता है. इसलिए आपको कभी भी जीवन में उम्मीद और आशा की किरण कभी भी छोड़नी नहीं चाहिए और हमेशा अपने अंदर एक विश्वास और उम्मीद बनाकर रखना चाहिए कि जीवन में सब कुछ सही हो जाएगा
कई बार ऐसा होता है कि हमारे सामने इतनी ज्यादा परेशानी और प्रॉब्लम आ जाती है कि हम सोचते हैं कि अब कुछ भी नहीं हो पाएगा और हमारे सब कुछ बर्बाद हो गया है लेकिन दोस्तों उम्मीद की किरण हमको कभी भी जीवन में और अपने लाइफ में छोड़ना नहीं चाहिए
आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ never lose hope quotes हिंदी में शेयर करने वाले हैं जिसको पढ़ कर आपको बहुत ज्यादा प्रेरणा इंस्पिरेशन मोटिवेशन मिल जाएगा. और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह हिंदी कोर्ट कलेक्शन जरूर पसंद आएगा और आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े
पढ़े – Sandeep maheshwari aasan hai quotes in hindi
Never Lose Hope quotes in Hindi
- बीता हुआ कल इतिहास है, आने वाला कल रहस्यमय है.आज भगवान् का दिया हुआ एकउपहार है, इसीलिए इसे हम प्रेजेंट कहते हैं
- जब हम प्यार करते हैं, तब हम हमेशा जो हैं उससे बेहतर बनने के लिए संघर्ष करतेरहते हैं और जब हम जो हैं उससे बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं तब हमारे आस-पाससब ही कुछ बेहतर हो जाता है
- हमारा जीवन की कोई मजबूरी नहीं है कि वो हमें वो दे जो हम चाहते हैं
- जीवन तब ही निरर्थक है जब कि हम उसे होने देते हैं.हम सब के ही अन्दर जीवन कोअर्थ देने की, हमारे समय को, हमारे शरीर को, हमारे शब्दों को प्रेम और उम्मीद के उपकरण मेंबदलने की शक्ति है
- अंत में सब कुछ अच्छा होता है, अगर सब कुछ अच्छा नहीं है, तो ये अंत भी नहीं है
- अपना पूरा जीवन एक ही उम्मीद में न लगायें
- उम्मीद बहुत महत्वपूर्ण है क्यूंकि ये आपके वर्तमान क्षण को सहन करने लायक कममुश्किल बना सकती है.अगर हम ये उम्मीद करें कि आने वाला कल बेहतर होगा तो हम कठिनायियोंसे भरे आज को बरदास्त कर सकते हैं
- उम्मीद एक अच्छा नाश्ता है, लेकिन एक बुरा रात्रि भोजन है
- झूठी उम्मीदें डर से अधिक खतरनाक हैं
- उम्मीद शक्ति का सहचर है और सफलता की जननी है; जो लोग कड़ी उम्मीद रखते हैंउनके अन्दर चमत्कार करने की शक्ति होती है
- उम्मीद वो एहसास है जो कि स्थायी नहीं होता
- उम्मीद वो शक्ति है जो आपको आगे बढ़ने और कोशिश करने की शक्ति देती है
- संसार में कुछ भी ऐसा सुपरिचित नहीं है जिससे कि हम जहाँ कुछ नहीं है वहां कुछ की उम्मीद करसकें.लेकिन हम फिर भी करते हैं और इसी को उम्मीद कहते हैं
- प्राय: जो चीजे हम सोचते हैं कि होंगी उनकी तुलना में जो चीज़ें हम नहीं सोचते वो हीहोती हैं
- उम्मीद वो शक्ति है जो आपको आगे बढ़ने और कोशिश करने की शक्ति देती है
- भगवान् करे आपको प्रिय बनाये रखने के लिए आपके पास पर्याप्त खुशियाँ हो, आपकोअटल बनाये रखने के लिए पर्याप्त योग्यता हो.आपको मानव बनाये रखने के लिए पर्याप्त दुःख हो,आपको सुखी बनाये रखने के लिए पर्याप्त उम्मीद हो
- मनुष्य भोजन के बिना चालीस दिन तक जीवित रह सकता है,तीन दिन तक पानी केबिना जीवित रह सकता है,आठ मिनट हवा के बिना जीवित रह सकता है,किन्तु उम्मीद के बिना एकक्षण भी जीवित नहीं रह सकता
- उम्मीद जीवन की सबसे रोमांचक चीज़ है और अगर आप ईमानदारी से विश्वास रखते हैं;प्रेम आपको मिलेगा, तो जरूर मिलेगा.और अगर वो सीधे रास्ते से नहीं आता, फिर भी जीवनभरउसके कभी न कभी मिलने की पूरी संभावना है
- बीते हुए कल से सीखो.आज के लिए जियो, आने वाले कल के लिए उम्मीद रखो
- उम्मीद, जागती आँखों से देखा जाने वाला स्वप्न है
- उम्मीद के जैसी कोई भी औषधि नहीं है, कोई भी प्रेरणा इतनी बड़ी नहीं है, कोई भीशक्तिवर्धक पेय इतना शक्तिशाली नहीं है जितना कि (आने वाले) कल के लिए कुछ उम्मीद
पढ़े – Steve jobs life quotes in hindi
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था never lose hope quotes in hindi, हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि हम को जीवन में कभी भी उम्मीद और आशा की किरण कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए और हमको कभी भी हार नहीं मानना चाहिए हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए
यदि आप लोगों को हमारा यह हिंदी कोट्स कलेक्शन पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ घर परिवार वालों के साथ फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस और WhatsApp में जरूर शेयर करें
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी जीवन और लाइफ कभी-कभी हमारे सामने हमको ऐसी परिस्थिति में खड़ा कर देता है जिस वक्त हम अपना पूरा हिम्मत हार जाते हैं लेकिन जो व्यक्ति हिम्मत नहीं हारते हैं उन की कभी हार नहीं होती है हिंदी हमेशा जीत होती है धन्यवाद दोस्तों