नए साल की शायरी 2023 डाउनलोड | Happy New Year Shayari in Hindi
नमस्कार दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको और आपके पूरे परिवार वालों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ नए साल की शायरी हिंदी में शेयर करने वाले हैं जिसको आप अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर कर सकते हो.
आप हमारे दी गई शायरी को शेयर करके डाउनलोड भी कर सकते हो. दोस्तों न्यू ईयर का समय ऐसा होता है कि उस समय पर हम अपने रिश्तेदारों को और दोस्तों को Happy new year विश करना चाहते हैं लेकिन हर किसी को शायरी बनानी नहीं आती है इसलिए हमने यह सोचा कि क्यों ना हमारे इस ब्लॉग पर हम नए साल की शायरी हिंदी में आप लोगों के साथ शेयर करेंगे जिसको आप डाउनलोड करके फेसबुक WhatsApp शेयर कर सकते हैं.
दोस्तो नए साल की समय पर यदि आप अपने दोस्तों को और परिवार वालों को Happy new year विश करेंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और हमारे भारत में तो यह प्रथा चलती आई है कि चाहे कोई भी त्यौहार हो कोई भी शुभ अवसर हो उस समय पर हम हर किसी को उसके हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं
आजकल WhatsApp में आपने देखा होगा कि जब भी भी कोई शुभ मुहूर्त या शुभ अवसर आता है उस समय पर हर कोई अपने दोस्तों को और अपने परिवार वालों को शायरी भेजता है और नए साल के समय पर यदि आप उनको हिंदी शायरी भेजेंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और उनके नए वर्ष की शुरुआत और भी बढ़िया तरीके से हो पाएगी
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे आज के पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कुछ जबरदस्त और बेहतरीन Happy new year शायरी इन हिंदी में
नए साल की शायरी डाउनलोड

१. 12 महीनो का इंतेजार
फिर तुम आते हो हर साल
दिलो के बीच दूरिया
कुछ पॅलो के लिए ही सही
मिटा देते हो हर साल
२. रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिल को धड़कन से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गुम से पहले,
आपको ओर आपके परिवार को
३. हर कोई एक दूसरे से
Happy new year
कहने को हैं बेकरार
महफिले ज़मा देते हो
नाचा देते हो हर साल
४. अब आ भी जाओ ना
मत करवाव इंतेजार
तेरे स्वागत को
हम सब है तैयार
५. गुज़रे वक़्त का अंधेरा
मिटा देते हो हर साल
नयी उम्मीदें
नए अरमान..
सबके दिलो में
जगा देते हो हर साल
६. रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको.
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू एअर के हर पल मे खुश रखे आपको
७. मच्चली को इंग्लीश में कहते हैं फिश
हम आपको बड़ा करते हैं मिस
हुंसे पहले कोई कर ना दे विश
इसलिए सबसे पहले आपलो
कर रहे हैं दिल से विश…
Happy new year
८. दिन को रात से पहले
चाँद को सीत्रों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
Happy new year 2020
9. सदा दूर रहो घाम की परछाईयों से
सामना ना हो कभी तन्हैइिओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
१०. ना साथी है, ना हुंसफर है कोई
ना किसी के हम ना हुमारा है कोई
पर आपको देख कर कह सकते हैं
एक प्यारा सा दोस्त हुमारा भी कोई…
Happy new year
११. आप जहाँ जाए वहाँ से करे फ्लाइ ऑल टियर
सब लोग आप को ही माने अपना डियर
आप की हर राह हो ऑल्वेज़ क्लियर
और गोद दे आप को एक वेरी Happy new year
१२. आपको न्यू एअर 2020 मुबारक हो
नए साल में जो तुम चहो वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रतायं रोशन हो,
कामयाबी चुम्ते रहे तेरे कदम हमेशा यार,
न्यू एअर 2020 मुबारक हो टुजे मेरे यार
१३. बीते साल को विदा एस कदर करते हैं,
ज़ो न्ही किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
न्या साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, एस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं
१४. नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की
चलो मिल बाट कर करे ख़ुसीया अपने आँगन की
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की
चलो बनाए ज़िंदगी को जोश उमंग से भरे पॅलो की
सबके पूरे हो सपने, उचाईया मिले जीवीन की
चलो दोस्तो मिल बेत बाँट ले सुख दुख अपने किस्मत की
Happy New Year Shayari in Hindi Download 2020

१५. 2020 तो अब कुछ ही पॅलो मे गुजर जाएगा,
यकीन ह ह्यूम नया साल खुशिया ही लाएगा
करिए तोहफे कबूल आप ब न्यू एअर का,
वरना मोका ये फिर एक साल बाद ही आएगा
१६. फूल खिलेंगे गुलशन में
तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी
यादे ही बस संग रह जाएँगी
आओ जशन मानते है
नए साल का साथ मिलकर,,
नए साल की पहली सुबह ही
खुशियाँ जो अनगिनत लाएगी
१७. उमीद हैं नया साल नयी खुशिया लाएगा
नयी चाहतो, नही उमीदो को जागते रहिए
परायापन अक्सर रिश्तो को तोड़ देता हैं
जो दिल का सॉफ हो उसको अपनाते रहिए
एस न्यू एअर मे मेरी बस यही दुआ हैं
आप खिल खिलाकर हेस्ट मुस्कुराते रहिए
18. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराव चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल .
नए साल की शुभकामनाए
१९. स नए साल मे
जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
Happy new year
२०. भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल मे बसलो आने वेल कल को,
मुस्कुराव चाहे जो भी हो पल,
खुशिया लेकेर आएगा आने वाला कल,
Happy new year 2020
२१. नए साल की उमर मे
भाग्या सभी का जागे
कभी ना लागे गम की आँधी
तुझे मेरी उमारिया लगे
२२. चाँद को हो चाँदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारें मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक
२३. आपके सारे घाम हो जायें ऑल-क्लियर,
केबल खुशी हो और ना हो कोई फियर,
मुस्कान बनी रहे आपके होंठों पर,
इसी दुआ के साथ आपको Happy new year
२४. बीते साल को विदा एस कदर करते हैं,
ज़ो न्ही किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
न्या साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, एस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं
२५. नए साल पे नई खुशियाँ,
आए जहाँ की सारी खुशियाँ,
भर जाए जीवन आपका खुशियो से
इतनी मिले आपको लखो खुशियाँ.
Happy new year
२६. तोड़ा शोर मचाना,
थोड़ी धूम मचाना,
अब ना रुकना अब ना शरमाना
आज नया साल दिल खोल के मानना.
Happy new year
२७. नए साल की नई शुरुआत,
लोगो में हो बस आपकी बात,
मिले आपको हर सफलता जहाँ की
ओर मिले सब अपनो का साथ.
Happy new year
२८. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हू,
खुश रहो आप हमेशा,इतनी दुवा लाया हू !
नाम है मेरा स.म.स
आपको ‘ हॅपी न्यू एअर’ विश करने आया हू.
“नए साल की हार्दिक सूभकामनाए”
२९. दिन को रात से पहले
चाँद को सीत्रों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
Happy new year
३०. रब करे आप को नया साल रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,
इस साल कुवारे ना रहे आप,
आप का रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए
३१. आप हुमारे करीब ना सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,
कही आप हुंसे पहले ना विश करदो…
इसलिए आपको पहले Happy new year कहते है
जरुर पढ़े इन पोस्ट को –
Happy new year quotes in Hindi
आपकी और दोस्तों
दोस्तों येथे नए साल की शायरी 2020 या Happy new year shayari in hindi, अगर आपको हमारा यह शायरी कलेक्शन अच्छा लगा हो तो आप इसको फ्री में डाउनलोड करके WhatsApp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हो
हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको अब और कहीं पर भी हिंदी फोंट में शायरी ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हमने यहां पर एक बहुत ही बड़ा कलेक्शन आप लोगों के लिए दे दिया है जिसको आप जरूर अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ नव वर्ष की शुभ अवसर पर जरुर शेयर करें Happy new year दोस्तों