नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड 2023
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का दिन बहुत ज्यादा शुभ है क्योंकि नए साल की शुरुआत होने जा रही है और हम और हमारी पूरी टीम की ओर से आपको और आपके पूरे परिवार वालों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देना चाहते है.
हम भगवान से यही दुआ करेंगे कि पिछले साल जो कुछ भी आपके साथ बुरा हुआ होगा या आपके साथ कोई भी दुर्घटना घटी होगी या आपके घर में कोई भी कलेश हुआ होगा वह सब इस साल पूरी तरीके से समाप्त हो जाए और आपको नए साल में दुनिया की हर खुशी मिले और आपके घर परिवार वाले भी हमेशा खुश रहें और उसी के साथ साथ हम भगवान से यही दुआ करेंगे कि आपके घर में धन संपत्ति की बारिश हो जाए
दोस्तो जिस तरीके से हमारे त्यौहार में अपने दर्शकों को शुभकामनाएं देते हैं उसी तरीके से नए साल के शुभ अवसर पर हम आपको और आपके पूरे परिवार वालों को न्यू ईयर की ढेरों बधाइयां देना चाहते हैं और इस पोस्ट से आप नए साल की फोटो और इमेज भी डाउनलोड कर सकते हो.
आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे शायरी और मेसेज शेयर करने वाले हैं जिसको आप अपने दोस्तों के साथ घर परिवार वालों के साथ और भी सुधारों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं
दोस्तो नए साल का समय इतना ज्यादा पवित्र होता है कि हम को यह बात सोच कर चलना चाहिए कि बीते हुए कल में हमको कभी नहीं पीना चाहिए ठीक उसी तरीके से बीता हुआ साल में जो कुछ भी हमारे साथ बुरा हुआ है या हमारी किसी से दुश्मनी हो गई है तो हमको इस साल की शुरुआत में वह सब बातें अपने दिमाग से निकाल देनी है और नए साल की शुरूआत नए तरीके से करनी है
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं Happy new year की कुछ जबरदस्त मैसेज और शायरी जो आप अपने दोस्तों और घर परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year की हार्दिक शुभकामनाएं

१. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
२. दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे और दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे- यही दुआ करते हैं हम, उपरवाले से इश्स नए साल में. नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो.
सूरज की तरह चमकता रहें आपकी ज़िंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाएँ आपका आँगन.
इन ही दुआओं के साथ, आपको नए साल की ढेर सारी सूभकामनाएँ
३. कोई दुखी ना रहें,
कोई उदास ना रहे,
क़िस्सिका दिल ना टूटे,
बस प्यार ही प्यार दुनिया मे भरा रहें
काश यह साल सबके लिए ऐसा ही हो
मेरी तरफ से आपको नए साल की ढेर सारी सूभकामनाएँ.
बीते हुए साल के साथ,
आयो हम भी भुला दे अपने सारी रंजिशें,
इश्स नए साल मे करें एक नयी शुरुवत,
मुस्कुराते हुए.
नया साल सबको हो मुबारक
४. साल बदला है नजारे वही हैं,
बदनसीबी के मारे वही हैं.
सिर्फ बदले है अपने कैलेंडर,
चाँद सूरज सितारे वही है
५. नया साल मुबारक हो तुम्हे
इसकी रंगे बहार मुबारक हो तुम्हे
अंजुमन तुम्हारा खुशियों से खिले
खुशियों का इंतज़ार मुबारक हो तुम्हे
६. नया साल आये बनके उजाले, खुल जाये आपकी किस्मत के ताले!
हमेशा आप पर रहे मेहेरबान घरवाले, चाँद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले!
नया साल मुबारक हो
७. नए साल की नई सुबह, लाये नई खुशियों की सौगात,
सुख-समृध्दी का हो साम्राज्य, सपनों को मिले एक नया आयाम!
यह नववर्ष शुभ हो, नई खुशियों को लाये!
यह साल मनमोहक फूलों की तरह से हो आपका जीवन
८. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या क्रेंम यही है कुदरत का दस्तूर!
पुराने जाते हैं नए आते हैं, फिर वो भी गुमनामियों में खो जाते हैं!
नए साल में क्यों न जाये खुशियों में झूम, मिलके मनाये सारे धूम!
नया साल मुबारक हो
9. इस नए साल में आपको प्यार मिले जहाँ का, ख़ुशी मिले संसार की,
और बादशाहत मिले ज़मीन के साथ – साथ आसमान की!
नया साल आपको मुबारक हो
१०. आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
११. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
आपको नव वर्ष की शुभकामनायें
१२. सुख-शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ आप एवं आपके परिजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
१३. आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते है, इसलिये हर दर्द सहते है,
कहीं आप हमसे पहले न विश करदो, इसलिये आपको पहले हैप्पी न्यू इयर कहते है
१४. कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब,
नव वर्ष की शुभकामनायें
१५. इस रिश्ते को यूँ हे बनाए रखना,
दिल मैं यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा है इस साल का,
बस ऐसे हे साथ नए साल मैं भी बनाए रखना
१६. इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त होज़ाये,
और पुराना कॅलंडर नष्ट हो जाए,
इससे पहले की क़िस्सी और की दुआओं मे आप शामिल होज़ाये,
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त रहे.
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
१७. नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी शुरुवत-
भगवान करें आपकी हर दुआ हक़ीक़त बन जाए!
नए साल की बहुत बहुत सूभकामाएँ
18. दुआ मिले बन्दो से,
साथ मिले अपनो से,
रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से,
के आप खुश रहे सबसे,
Happy New Year
१९. नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाए!
मिट जाए सब मॅन के अंधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाए!
Happy New Year
२०. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने आडवांक में यह पैगाम भेजा है
Happy New Year
२१. दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
नया साल मुबारक
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज डाउनलोड
Happy New Year ki Hardik Shubhkamanye Image Download
जरुर पढ़े इसे नए साल की शायरी
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी और संदेश 2020, हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये सभी हैप्पी न्यू ईयर की हार्दिक शुभकामनाएं पसंद आई होगी. इस Happy new year के शुभ अवसर पर आप हमारे दिए गए मैसेज को आप अपने दोस्तों, घर परिवार वालों और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
उनको बहुत अच्छा लगेगा और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज १ लाइक जरुर करे और यदि आपके पास कोई अन्य शायरी या संदेश है तो आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करे. और हम हमारी तरफ से आपको और आपके पुरे परिवार को हैप्पी न्यू इयर की बधाई देते है. धन्येवाद दोस्तों.