मूली खाने के फायद लाभ और नुकसान | Radish Benefits Side Effects in Hindi

मूली खाने के फायद लाभ और नुकसान – नमस्कार दोस्तों क्या आप मूली खाने के बेनिफिट गुण और साइड इफेक्ट ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आप के साथ मूली खाने के फायदे नुकसान के बारे में बात करने वाले हैं

दोस्तों मूली का इस्तेमाल सबसे ज्यादा खाने की समय सलाद के तौर पर किया जाता है लेकिन बहुत से लोगों को मूली खाने के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको मूली के गुण और साइड इफेक्ट के बारे में बताने वाले हैं

पढ़े – गाजर खाने के फायदे नुकसान 

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करती हो हमसे भी अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं

मूली खाने के फायदे लाभ नुकसान और साइड इफेक्ट

Radish Benefits Side Effects in Hindi

Muli Ke Fayde aur Nuksan

१. दाद के लिए

मूली के बीज, गंधक आंवलासार, गूगल २०-२० ग्राम, नीला तूतिया १ ग्राम सबको बारी करके आधा पाव पानी में घिसकर रख लीजिए. इसको आपको अपनी दाद पर लगाने से कुछ ही दिनों में आपकी दाद दूर हो जाएंगे

२. पेशाब के लिए

मूली का अचार जिसमें नमक और काली मिर्च को रोजाना खाली से पेशाब खुलकर आता है

३. बवासीर

20 ग्राम रसौत को मूली खोकली करके उसमें भर कर मुंह बंद करके उपलों के आग पर भुन ले. दुसरे दिन रसौत निकलकर मुली के रस में मोटे बेर के बराबर गोलिया बना ले. एक एक गोली सुबह शाम को पानी के साथ खाए और गर्म चीज का परहेज करें इसे आपका बवासीर ठीक होने में काफी ज्यादा लाभदायक साबित होगा

४. खून साफ होना

दोस्तों मूली खाने का सबसे बड़ा फायदा और लाभ यह है कि आपके खून को बहुत अच्छी तरीके से साफ कर देता है इसलिए अगर आप सलाद के तौर पर मूली खाते हैं तो यह आपके खून को साफ करने का बहुत अच्छा तरीका है

५. पीलिया में लाभदायक

पीलिया की बीमारी को ठीक करने के लिए मूली का बहुत ज्यादा फायदा होता है. और अगर किसी को पीलिया हो गया हो तो उस स्थिति में आप उनको मूली के पत्ते खिलाया करें और यदि उनको कच्चा मूली का पत्ता खाने में अच्छा नहीं लगता है तो आप उनको मूली के पत्ते की सब्जी बनाकर दे सकते हैं इससे उनका पीलिया ठीक होने में काफी ज्यादा मदद होगी

६. पेट की गर्मी दूर करती है

बहुत से लोगों को पेट में हमेशा गर्मी महसूस होती है गैस बना रहता है इस स्थिति में अगर आप मूली को खाएंगे जैसे कि खाना खाते समय मूली का सलाद खाएंगे तो इससे आपकी पेट की गर्मी दूर हो जाएगी क्योंकि मूवी प्राकृतिक रूप से बहुत ठंडी होती है जिसकी वजह से आपकी पेट को गर्माहट में राहत मिलेगी

गर्मी के मौसम में आप मूली खा सकते हैं इससे आपके पेट में गर्मी की समस्या दूर हो जाएगी

पढ़े – लहसुन खाने के फायदे नुकसान

मूली खाने के नुकसान और साइड इफेक्ट

Side Effects of Radish in hindi

चलिए दोस्तों हमें तो आपको मूली खाने के फायदे तो बता दी चलिए अब देखते हैं मुझे खाने के नुकसान और साइड इफेक्ट क्या होते हैं

सबसे पहली बात हम आपको यह कहना चाहते हैं कि सर्दियों के मौसम में आप मूली बिल्कुल भी ना खाएं और खास करके अगर आपको जुखाम और सर्दी हुआ हो तो ऐसे में आपका सर्दी जुखाम और ज्यादा बिगड़ सकता है क्योंकि मेरी बहुत ज्यादा ठंडा होता है

इसलिए अगर आपको सर्दी जुखाम हुआ हो या बुखार हुआ हो तो आप मूली का सेवन बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इससे आपका सर्दी जुकाम और बुखार और भी ज्यादा बिगड़ सकता है

जरूरत से ज्यादा मूली कभी भी न खाएं क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा मूली खाएंगे तो आप को पेट गैस की शिकायत होगी जिसकी वजह से आपको बार बार पादना आयेगा जो कि हम समझते हैं कि बहुत बुरी बात होती है अगर आप किसी के साथ बैठे हैं और अगर आपको पेट की गैस बाहर निकालनी है तो ऐसे मैं आपको बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाएगी इसलिए आप जरूरत से ज्यादा मूली कभी भी ना खाएं

पढ़े – प्याज खाने के फायदे नुकसान

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यथा मूली खाने के फायदे लाभ और नुकसान हम उम्मीद करते हैं कि आजकल यह पोस्ट पढ़कर आपको मूली खाने के गुण बेनिफिट और साइड इफेक्ट के बारे में पता चल गया होगा

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी मूली खाने के फायदे और नुकसान के बारे में पता चलता है

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *