Moonwalk कैसे करे सीखे | Moonwalk step by step in Hindi

Moonwalk करने का सही तरीका – दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं मूनवॉक कैसे करें क्या माइकल जैक्सन मूनवॉक कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की मून वॉक कैसे करें इन हिंदी में जिससे आपको समझने में आसानी होगी.

Moonwalk Kaise Kare Sikhe

दोस्तों मूनवॉक माइकल जैक्सन का सिग्नेचर स्टाइल था और वह पूरे दुनिया में अपने मूनवॉक के लिए पॉपुलर हो गए थे

बहुत से लड़कों को जिनको डांस करने का शौक होता है वह जानना चाहते हैं की मून वॉक कैसे करें लेकिन उनको सही से पता नहीं होता कि मूनवॉक कैसे किया जाता है

पढ़े – डांस कैसे सीखे step by step

अगर आपको भी मूनवॉक करना सीखना है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे मूनवॉक कैसे करें इन हिंदी

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं माइकल जैक्सन का मून वॉक कैसे करें

Michael Jackson Moonwalk कैसे करें सीखे

How To Do Moonwalk In Hindi

दोस्तों बहुत से लोगों को लगता है कि मूनवॉक करना बहुत ज्यादा कठिन है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है आप रोजाना थोड़ी प्रैक्टिस करके आसानी से माइकल जैक्सन का मूनवॉक स्टेप कर सकते हैं

सबसे पहले आपको दोनों पैरों को एक साथ लाकर खड़े होना है और फिर और अपने राइट पैर को panjo की मदद से उठाना है और फिर ठीक उसी पोजीशन में आपको अपने राइट पैर को पीछे की ओर घसीटना है

इसके बाद उसी तरह आपको अपने लेफ्ट पैर को ऊपर करना है और फिर अपने पैरों के पंजों की मदद से पीछे घसीटना है

और आपको यहीं 2 स्टेप करना है मून वॉक करने के लिए आप इसी तरीके से अपने लेफ्ट पैर और राइट पैर को पीछे घसीटते जाएं जब तक कि आपको moonwalk को जारी रखना है

आपकी सहायता के लिए हम आपको वीडियो दिखा रहे हैं आप देखकर आसानी से समझ पाएंगे की मूनवॉक कैसे करें

दोस्तों अगर आपको कोई भी डांस स्टेप सीखना है आपको लगातार रोजाना प्रेक्टिस करने की जरूरत होगी क्योंकि 1 दिन में आप परफेक्ट डांस स्टेप नहीं सीख पाएंगे

रोजाना आपको एक से 2 घंटे प्रेक्टिस करनी होगी फिर चाहे वह कोई भी डांस स्टेप क्यों ना हो आप आसानी से उस डांस स्टेप को कर पाओगे

दोस्तों मूनवॉक थोड़ा सा कठिन डांस स्टेप है लेकिन अगर आप इसकी प्रैक्टिस रोज करेंगे तो आप आसानी से इसको बहुत ही अच्छे तरीके से कर पाएंगे

अगर आपको वीडियो देखकर सीखना है तो आप YouTube पर जा सकते हैं और वहां पर आपको मून वॉक करने के बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे

आप हमारा यकीन मानिए अगर आप 3 या 4 दिन तक लगातार मूनवॉक करने की प्रैक्टिस करेंगे तो आप आसानी से माइकल जैक्सन इनबॉक्स मूनवॉक स्टेप को बहुत ही आराम से कर पाएंगे

केवल आपको प्रेक्टिस करने की जरूरत है और प्रैक्टिस करने से तो हमें कोई भी काम मैं सफलता हासिल किया जा सकता है

हम आपको यहां पर यही कहना चाहते हैं कि जब कभी भी आपको वक्त मिले तो आप मून वॉक करने की प्रेक्टिस कर सकते है

इसके लिए आपको डांस क्लास ज्वाइन करने की कोई जरूरत नहीं है आप आसानी से घर पर ही मूनवॉक करना सीख सकते हैं

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था माइकल जैक्सन का मूनवॉक कैसे करें इन हिंदी में और हम या आशा करते हैं आपको अब समझ में आ गया होगा moonwalk करने का तरीका क्या है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें शेयर करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे whatsApp facebook ट्विटर और Google plus पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह पता चल पाए की moonwalk  कैसे करते हैं. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *