मोबाइल से कंप्यूटर / लैपटॉप में नेट कैसे चलाये आसान तरीका

मोबाइल से कंप्यूटर / लैपटॉप में नेट कैसे चलाये आसान तरीका – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि अपने android mobile phone से computer या laptop में internet कैसे चलाएं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने mobile phone से computer पर net चला सकते हो

दोस्तों वैसे तो यह बहुत ही आसान तरीका है लेकिन आज भी ऐसे बहुत लोग हैं जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और mobile phone के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है ऐसे लोगों को थोड़ी बहुत प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है और उनको पता नहीं होता कि अपने phone से laptop में internet कैसे चलाएं

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको 3 तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने android mobile स्मार्टphone को अपने computer में connect करके net चला सकते हो

read – Mobile me screenshot kaise le

दोस्तों mobile से अपने computer पर net चलाने से आपका बहुत फायदा होगा. सबसे पहला फायदा यह है कि आप अपने mobile का internet कनेक्शन अपने laptop पर शेयर कर सकते हो जिसकी वजह से आपको अलग से अपने डाटा कार्ड को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे आपके पैसे की बचत होगी

दूसरी बात यह है कि यदि आप अपने mobile में internet रिचार्ज करवाते हो तो आप computer पर और अपने mobile phone पर दोनों में internet इस्तेमाल कर सकते हो आपको अलग से कोई कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं है

और आप लोगों को तो पता ही है आजकल जियो का कनेक्शन कितना ज्यादा सस्ता हो गया है और आप आसानी से रिचार्ज करके अपने mobile phone का internet कनेक्शन अपने laptop पर या computer पर connect करके संभाल कर सकते हो

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कि कैसे आप अपने android mobile phone को computer या laptop से connect करके internet कैसे चला सकते हैं

read –  Android Mobile me software kaise dale

मोबाइल से कंप्यूटर / लैपटॉप में नेट कैसे चलाये आसान तरीका

दोस्तों यहां पर कुल मिलाकर हम आपको 3 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने mobile internet कनेक्शन को computer से connect कर सकते हो.

Mobile Se Laptop Me Net Kaise Chalaye

1. Mobile Hotspot

दोस्तों यह बहुत ही सिंपल तरीका है और बहुत ही आसान तरीका है अपने mobile phone से computer पर internet चलाने का और इसके लिए आपको अपने android mobile phone में हॉटस्पॉट को ऑन करना होगा यानी के चालू करना होगा उसके बाद आप अपना mobile phone का internet कनेक्शन अपने computer पर इस्तेमाल कर सकते हो

अपने mobile phone के हॉटस्पॉट को चालू करने के लिए आपको अपने phone की सेटिंग में जाना है और वहां पर connections में जाना है ( यह हम Samsung phone की सेटिंग बता रहे हैं लगभग सभी Android mobile phone में आपको phone की सेटिंग में कनेक्शन का ऑप्शन मिल जाएगा या mobile हॉटस्पॉट का ऑप्शन मिल जाएगा आपको थोड़ा सा ढूंढना पड़ेगा यदि आपका कोई दूसरे कंपनी का mobile phone है तो)

Connections मैं जाने के बाद वहां पर आपको Mobile Hotspot and Tethering का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे आपको वहां पर mobile हॉटस्पॉट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपने mobile हॉटस्पॉट की सेटिंग कर सकते हो

क्लिक करने के बाद सबसे पहले आप अपने mobile हॉटस्पॉट को चालू कर दीजिए और उसके बाद आप अपने mobile phone का यानि के mobile हॉटस्पॉट को कोई नाम दे सकते हो

और नीचे की तरफ आप अपने mobile हॉटस्पॉट कनेक्शन के लिए पासवर्ड सेलेक्ट कर सकते हो

इसके बाद आपको अपने computer या laptop में वाईफाई चालू करना है जैसे ही आप अपने laptop या computer पर वाईफाई चालू करेंगे उसके नीचे की task bar menu me आपको कनेक्शन स्टैब्लिश होता हुआ दिखाई देगा

आपको वहां पर जैसे आपके mobile phone में सिग्नल का चिन्ह बनकर आता है वैसा ही चिन्ह बन कर आपके laptop की स्क्रीन पर आएगा और फिर उसके बाद आपका laptop या computer आपके mobile हॉटस्पॉट से connect हो जाएगा

किसी तरीके से यदि आप किसी दूसरे के mobile हॉटस्पॉट से अपने laptop या computer को connect करना चाहते हैं तो आपको वही सिग्नल वाले चिन्हों पर क्लिक करना है और वहां से जो भी अवेलेबल internet कनेक्शन होगा वहां पर आप अपने laptop और computer को connect करके internet इस्तेमाल कर सकते हैं

पढ़े – mobile me hotspot kaise chalaye

२. USB Tethering

दोस्तों यह दूसरा तरीका है अपने android mobile स्मार्ट phone को laptop या computer से connect करके internet चलाने का. इसमें आपको एक डाटा केबल यानी के usb केबल का इस्तेमाल करना होता है

सबसे पहले आपको usb केबल यानी के डाटा केबल से अपने mobile phone को laptop या computer से connect करना है

उसके बाद आपको अपने mobile phone में USB Tethering चालू करना है या आपके mobile phone में अपने आप ही USB Tethering चालू हो जाएगा और आपको computer या laptop में वाईफाई चालू करने की कोई जरूरत नहीं है

जैसे ही आप अपना यूएसबी केबल अपने computer पर connect करेंगे उसके बाद आपका computer या laptop में internet चलना शुरू हो जाएगा

यह सबसे आसान तरीका है अपने Android mobile phone से laptop या computer पर net चलाने का. इसमें आपको कोई भी सेटिंग करनी नहीं पड़ती है जैसे ही आप अपना USB डेटा केबल computer से connect करते हैं उसके बाद आपका computer ऑटोमेटिकली आपके mobile phone का internet शेयरिंग करना शुरू कर देता है

3. Bluetooth tethering

तीसरा तरीका है यह भी बहुत ज्यादा आसान और बेहतरीन तरीका है जिसकी मदद से आप अपने android mobile phone से computer या laptop पर internet connect कर के चला सकते हो

इसके लिए आपको अपने mobile phone में सबसे पहले bluetooth को चालू करना है और उसके बाद अपने laptop या computer पर भी आपको bluetooth को चालू करना होगा

जैसे ही आपके computer पर bluetooth चालू हो जाएगा वहां पर आपको task bar me bluetooth का आइकन दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको Show Bluetooth Devices पर क्लिक करना होगा

जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगी वहां पर आपको अपना mobile phone दिख जाएगा उसके बाद आपको अपने mobile phone के आइकन पर राइट क्लिक करना है

पढ़े – computer me wifi kaise connect kare

राइट क्लिक करने के बाद आपको connect using का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको अपने माउस का पॉइंटर लेकर जाना है और फिर उसके बाद आपको Access point को सिलेक्ट करना है जैसे ही आप उस को सिलेक्ट करोगे आपका laptop या computer आपके mobile phone के bluetooth कनेक्शन के जरिए internet शेयरिंग शुरु कर देगा और आप अपने computer या laptop पर internet इस्तेमाल कर सकते हैं

तो दोस्तों यह 3 तरीके थे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने android mobile स्मार्ट phone से computer या laptop में internet चला सकते हो

एक बात हम आपसे कहना चाहते हैं कि यह सभी तरीके इस्तेमाल करने के लिए आपके mobile phone में internet डेटा कनेक्शन होना चाहिए और तभी आप अपने mobile phone को अपने computer या laptop से connect करके net चला सकते हो

अगर आपके mobile phone में internet कनेक्शन नहीं है तो आप अपने computer या laptop पर internet शेयरिंग नहीं कर सकते हो

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था mobile से computer या laptop में internet कैसे चलाएं हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप आसानी से अपने mobile phone से अपने laptop या computer में net connect कर सकते हो

read – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको हमारा यह तरीका पसंद आया हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ और अपने घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें जिनको यह बात पता नहीं है क्योंकि हम समझते हैं कि ज्यादा लोगों को यह बात पता नहीं होती है कि कितने तरीके से हम अपने mobile phone को laptop या computer में connect करके internet चला सकते हैं

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *