मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले – आसान तरीका

मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले – नमस्कार दोस्तों क्या आप मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डाले या Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर कैसे डाले जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि हम आज आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल में आप सॉफ्टवेर कैसे डालते हैं

ऐसे बहुत से लोगों को यह लगता है कि अगर उनका मोबाइल चालू नहीं हो रहा है तो उनको यह लगता है कि अब उनका मोबाइल खराब हो गया है या उनका Android मोबाइल फोन आप किस काम का नहीं है तो दोस्तों हम यहां पर आपसे कहना चाहते हैं कि मोबाइल फोन के शुरू ना होने का कारण कुछ भी हो सकता है

कई बार तो ऐसा होता है कि आपके मोबाइल फोन में कोई सॉफ्टवेर है जो खराब हो जाता है या उठ जाता है जिसे आप दुबारा से इंस्टॉल कर के आप का Android मोबाइल फोन चलने लग जाएगा

पर बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता तो वह दुकान में लेकर चले जाते हैं जहां पर Android मोबाइल फोन रिपेयर होते हैं और दुकान वाले उन से अच्छा खासा पैसा चार्ज कर लेते हैं जो कि करना बहुत अकलमंदी की काम नहीं है

खुद उसको आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि Android मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डालते हैं या Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर कैसे इनस्टॉल करते हैं

और दोस्तों यह तरीके हमारे सारे मोबाइल फोन के लिए अप्लाई करते हैं जैसे कि Micromax Samsung lava oppo nokia LG कार्बन इशारे फूलों में हम आसानी से सॉफ्टवेर डाल सकते हैं इसके अलावा भी और भी दूसरी Android मोबाइल फोन की कंपनी हो तो आप को हमारे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपने Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर डाल सकते हैं

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर कैसे डालते हैं हिंदी में

कुछ जरुरी लेख 

software kaise download kare

Computer me software kaise install kare

Software Download Karne ki website

एंड्राइड मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डालते हैं

Android Mobile Me Software Kaise Dale

1. सबसे पहले आपको Google में Stock Rom Firmware Flash File सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा उदाहरण के लिए अगर आपके पास samsung का Android मोबाइल फोन है तो आप नीचे दिए गए लिंक से Stock Rom Firmware Flash File डाउनलोड कर सकते हैं

सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

और अगर आपके पास कोई दूसरे कंपनी का Android मोबाइल फोन है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप बड़े आसान तरीके से Google से इन के भी सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं

सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में यह सर्च करना होगा

मान लीजिए आपके पास Micromax का फोन है या फिर Nokia का फोन है तो आप को इस तरीके से Google में टाइप करना है

“Micromax Stock Rom Fireware Flash Download”

और आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप फ्री में यह सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं

2. दूसरी चीज जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी वह है Android USB ड्राइवर आपको Android USB ड्राइवर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना होगा

अगर आपके पास samsung का फोन है तो आप पूर्ण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और वहां से आप यह सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं

सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

और अगर आपके पास कोई दूसरे कंपनी का Android मोबाइल फोन है तो आप नीचे दिए गए लिंक से उनके सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं

सॉफ्टवेर डाउनलोड करें

3. अब लास्ट में आपको Sp Flash Tool Aor Download करना होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए हम आप को डायरेक्ट लिंक नीचे दे रहे हैं इसकी मदद से आप आसानी से Sp Flash Tool Aor को डाउनलोड कर सकते हैं

Windows का सॉफ्टवेर डाउनलोड करें

Linux सॉफ्टवेर डाउनलोड करें

तो चलिए दोस्तों अब देखते ही android मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डालें और सॉफ्टवेर डालने का तरीका

Android मोबाइल में सॉफ्टवेर डालने का तरीका

सबसे पहले तो आपको Stock Rom Firmware zip file se unzip करना होगा

Android USB ड्राइवर को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना होगा

अब आपको Sp Flash Tool पहले extract करना है और उसके बाद exe file को ओपन करना है. जैसे ही आप इस फाइल को ओपन करोगे तो आपके सामने एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा आपको इस बटन पर क्लिक करना है

लगभग हमारा पूरा काम तो हो ही गया बस आखरी स्टेप बाकी है तू चलिए उसे भी कंप्लीट करते हैं

1. सबसे पहली बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन से सब कुछ बाहर निकाल लीजिए जैसे की मेमोरी कार्ड SIM सब कुछ बाहर निकाल लीजिए ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहें

2. इसके बाद आपको अपने Android मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए आपके पास मैसेज भी केबल तो जरूर होगा तो आपको usb केबल की मदद से अपने Android मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है या नहीं कोई जोड़ना है

3. अब आपने जो Sp Flash Tool डाउनलोड किया था उसे ढूंढना होगा यह जो फाइल होगी आपकी scatter file ke नाम से आपके कंप्यूटर में होगी तो आपको scatter file को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है

4. scatter file ओपन होने के बाद आपके सामने दो बार नेक्स्ट बटन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है

5. अब आप सीधे Stock Rom के अंदर आ जाएंगे जहां पर आपको ” Process To Continue” पर क्लिक करना है

6. कुछ सेकंड बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ग्रीन सिंबल बन कर आएगा और उसके बाद आपका AOR सॉफ्टवेर इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा

7. प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करना है और उसके बाद आप अपने Android मोबाइल फोन को चालू करके देखें और आपका Android मोबाइल फोन फिर से चलना शुरु कर देगा

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था कि Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर कैसे डालें हिंदी में या Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर डालने का तरीका. दोस्तों हमें अब नहीं लगता की आपको अपने मोबाइल में सॉफ्टवेर डाउनलोड करने या इंस्टॉल करने में कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ेगा

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी पता चल पाए की मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डालते हैं और Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेर डालने का तरीका क्या है

जिसे कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें और उनके पैसे बचा सकें शेयर करने के लिए दोस्तों आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे जरुर शेयर करें आप इसे Facebook WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की हम मदद कर पाएं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *