मेकअप का सामान की पूरी लिस्ट – Complete Makeup Kit List in Hindi

मेकअप का सामान की लिस्ट – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ अच्छा मेकअप करने के लिए क्या क्या सामान की जरुरत पड़ती है उसकी पूरी लिस्ट आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है. हमको लगता है की ये सूची बहुत लड़कियों और महिलाओ के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.

दोस्तों ये जो सामान हम आपको बताएँगे वो हर तरीके का मेकअप करने के लिए है जैसे की दुल्हन का मेकअप, पार्टी मेकअप, शादी मेकअप, सिंपल लाइट मेकअप यानि के आप को कि त्यौहार या इवेंट के लिए तैयार होना है तो ये सभी आइटम उपयोगी होता है.

क्यूंकि आज के टाइम पर भी ऐसी बहुत सी लड़कियां और लेडीज है जिनको ये पता ही नहीं है की अच्छा मेकअप करने का पूरा सामान या मेकअप किट में क्या क्या होता है. तो इस पोस्ट में आपको सभी सामानों के नाम और उनके उपयोग भी पढने को मिलेंगे ताकि आपको अच्छे से समझ में आजाये की कौन सा आइटम किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तो चलो फ्रेंड्स बिना टाइम गवाते हुए इस पोस्ट को स्टार्ट करते है.

मेकअप का सामान की लिस्ट ( सूची )

Complete Makeup Kit list in Hindi

Makeup Ka Saman Ki List

१. फाउंडेशन

फाउंडेशनफाउंडेशन

फाउंडेशन के दाग धब्बे मिटाने के लिए और फेस को गोरा और चमक लाने के लिए उपयोगी होता है.

२. कंसीलर

consiler

कंसीलर का उपयोग ज्यादा दाग धब्बे को छुपाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हो.

३. प्राइमर

primer

प्राइमर का उपयोग हमेशा मेकअप करने से पहले जरुर करे क्यूंकि इससे आपका मेकअप ज्यादा टाइम तक आपके फेस पर टिका रहता है.

४. लिप लाइनर

lip liner.

लिप लाइनर की मद्दद से अपने होंठो को मन चाहा आकर देकर इससे आपको लिपस्टिक लगाने में आसानी होती है.

५. लिपस्टिक

lipstick

ये तो हर किसी को पता होता है की लिपस्टिक का इस्तेमाल क्यों करते है. आप अपने चॉइस के हिसाब से कोई भी लिपस्टिक अपने लिए खरीद सकती हो.

६. ऑय शैडो

eyeshadow

ऑय शैडो की मद्दद से आप अपने आँखों को सुंदर बना सकती हो. आप जिस कलर का ड्रेस पहनी हो उस कलर का ऑय शैडो इस्तेमाल कर सकती हो.

७. Blusher

Blusher

blusher से आप अपने गालों को सुंदर बना सकती हो ताकि वो उभरे हुए लगे. blusher के बिना आपका मेकअप अधुरा रहेगा.

८. ऑय लाइनर

eyeliner

ऑय लाइनर की मद्दद से आप आँखों का मेकअप कर सकती हो और ये आप अपने आँखों के ऊपर लगते हो.

९. ग्लिटर

lip glitter

ग्लिटर के उपयोग से आप अपने होठों को चमकीला और shiny बना सकती हो. ये आपको लिपस्टिक लगाने के बाद इस्तेमाल करना होता है.

१०. गोल्डन और सिल्वर shimmer

gold shimmer

जब आपका मेकअप कम्पलीट हो जाता है तो आप अपने हिसाब से गोल्डन या सिल्वर कलर का shimmer हल्का हल्का फेस पर अप्लाई कर सकती हो इससे आपका फेस shine करेगा यदि आप गोल्डन shimmer लगाती हो तो आपका गोल्डन शाइन आयेगा और सिल्वर shimmer लगाती हो तो सिल्वर शाइन आयेगा.

११. ब्यूटी ब्लेंडर

beauty blender

ब्यूटी ब्लेंडर की मद्दद से आप जो फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाते हो उसको अच्छे से फैला सकती हो. इससे आपका मेकअप अच्छा लगेगा.

१२. Compact पाउडर

compact powder

compact पाउडर फाउंडेशन को सेट करने के लिए उपयोगी होता है.

१३. मस्कारा

eye mascara

मस्कारा के उपयोग से आप आँखों की पलकों को ब्लैक करके राउंड शेप दे सकती हो.

१४. ब्राउन ऑय लाइनर

brown eyeliner

बहुत लोगो को ब्लैक ऑय लाइनर अच्छा नहीं लगता है इसलिए ब्राउन ऑय लाइनर से सिंपल और लाइट मेकअप लगता है.

१५. काजल

काजल को आप अपने आँखों पर लगाने से आपका आंख और भी ज्यादा आकर्षक लगता है.ये आपको सुखा और क्रीम के रूप में मिलता है.

१६. आईब्रो पेंसिल

eyebrow pencil

इससे आप अपने आईब्रो को शाप दे सकती हो.

१७. ऑय लाशेस

eyelashes

यदि आपकी आँखों की पलके बहुत कम या छोटी है तो आप ऑय लाशेस का उपयोग कर सकती हो. ये आपको ब्यूटी शॉप से मिल जायेगा और ये आपको अलग अलग रंगों का मिल जायेगा.

१८. नेल पोलिश

nail polish

नेल पोलिश से आप अपने नाखुनो को पेंट कर सकती हो और आपको ब्यूटी शॉप में अलग अलग शेड्स के नेल पोलिश मिल जाएगी.

१८. नेल पेंट रेमुवर

lakme nail paint remover

नेल पेंट रेमुवर की मद्दद से आप अपने नाखूनों में लगा हुआ नेल पोलिश को निकाल सकती हो. अलग नेल पेंट लगाने के लिए आपको पहले लगा हुआ नेल पेंट को निकालना होता है और इसकी मद्दद से आप अच्छे से नेल पेंट को निकाल सकती हो.

१९. सिंदूर

यदि आप शादीशुदा हो तो आपके लिए सिंदूर लगाना बहुत जरुरी होता है और ये भी आपके मेकअप का सामान में शामिल होना चाहिए.

२०. लाक्टो कैलामाइन लोशन

lacto calamine

ये हल्का गुलाबी या बादामी रंग का होता है और ये धुप से आपकी चेहरे की स्किन को प्रोटेक्ट करता है. यदि आप धुप में निकलती हो तो आपको इस लोशन का उपयोग जरुर करना चाहिए.

२१. क्लींजिंग मिल्क

garnier cleansing milk lotion

ये मेकअप करने से पहले आपके चेहरे को साफ़ करने के लिए उपयोग किया जाता है. इसको आप रात को सोने से पहले भी अपने फेस पर लगा सकती हो. इसके उपयोग से अपने चेहरे की त्वचा पर लगी दुल मिटटी साफ़ होती है. इसको लगाने के लिए आप रुई का इस्तेमाल कर सकती हो.

२२. ब्लीचिंग क्रीम

nivea cleansing cream

ब्लीच क्रीम की मद्दद से आप अपने चेहरे के बालों को छुपा सकती हो, इसको अपने फेस पर लगाने से आपके चेहरे के बालो का रंग आपके स्किन कलर का हो जाता है जिससे की वो दिखाई नहीं देते है.

२३. Astringent लोशन

astringent lotion

ऑयली स्किन के लोगो के लिए ये बहुत फायदेमेंद होता है और ये आपके चेहरे के आयल को कण्ट्रोल करता है. मेकअप से पहले और मेकअप के बाद इसको लगाने से मेकअप लंबे समाये तक टिका रहता है.

२४. नौरिशिंग क्रीम

dove skin nourishing cream

ये आपकी त्वचा को स्वस्थ रखती है और आपकी स्किन कोमल, मुलायम, फ्रेश और चमकदार बनती है. ये आपकी चेहरे की स्किन के अच्छे हेल्थ में लिए बहुत जरुरी सामान है.

२५. कोल्ड क्रीम

ponds cold cream

ये तो हर किसी को पता होगा की कोल्ड क्रीम कब इस्तेमाल किया जाता है. सर्दियों के मौसम में अपने स्किन की प्रोटेक्शन करने के लिए आप कोल्ड क्रीम का उपयोग कर सकती हो इससे आपके चेहरे की स्किन फटेगी नहीं और moisture भी बना रहता है जो की बहुत जरुरी है.

रिलेटेड पोस्ट:

Beauty Tips For Fairness in Hindi

Face Makeup Tips in Hindi

हल्का मेकअप कैसे करे

मेकअप किट में क्या क्या सामान होता है विडियो

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था मेकअप का सामान की पूरी लिस्ट और उनके उपयोग ( Makeup Kit List in Hindi ), हम उम्मीद करते है की इस सूची को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की अच्छा मेकअप करने के क्या क्या सामान की जरुरत होती है.

फ्रेंड्स यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों और महिलाओ को मेकअप के सामान की पूरी लिस्ट मिल पाए. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *