मेकअप का सामान की पूरी लिस्ट – Complete Makeup Kit List in Hindi
मेकअप का सामान की लिस्ट – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ अच्छा मेकअप करने के लिए क्या क्या सामान की जरुरत पड़ती है उसकी पूरी लिस्ट आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है. हमको लगता है की ये सूची बहुत लड़कियों और महिलाओ के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
दोस्तों ये जो सामान हम आपको बताएँगे वो हर तरीके का मेकअप करने के लिए है जैसे की दुल्हन का मेकअप, पार्टी मेकअप, शादी मेकअप, सिंपल लाइट मेकअप यानि के आप को कि त्यौहार या इवेंट के लिए तैयार होना है तो ये सभी आइटम उपयोगी होता है.
क्यूंकि आज के टाइम पर भी ऐसी बहुत सी लड़कियां और लेडीज है जिनको ये पता ही नहीं है की अच्छा मेकअप करने का पूरा सामान या मेकअप किट में क्या क्या होता है. तो इस पोस्ट में आपको सभी सामानों के नाम और उनके उपयोग भी पढने को मिलेंगे ताकि आपको अच्छे से समझ में आजाये की कौन सा आइटम किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तो चलो फ्रेंड्स बिना टाइम गवाते हुए इस पोस्ट को स्टार्ट करते है.
मेकअप का सामान की लिस्ट ( सूची )
Complete Makeup Kit list in Hindi
१. फाउंडेशन
फाउंडेशन के दाग धब्बे मिटाने के लिए और फेस को गोरा और चमक लाने के लिए उपयोगी होता है.
२. कंसीलर
कंसीलर का उपयोग ज्यादा दाग धब्बे को छुपाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हो.
३. प्राइमर
प्राइमर का उपयोग हमेशा मेकअप करने से पहले जरुर करे क्यूंकि इससे आपका मेकअप ज्यादा टाइम तक आपके फेस पर टिका रहता है.
४. लिप लाइनर
लिप लाइनर की मद्दद से अपने होंठो को मन चाहा आकर देकर इससे आपको लिपस्टिक लगाने में आसानी होती है.
५. लिपस्टिक
ये तो हर किसी को पता होता है की लिपस्टिक का इस्तेमाल क्यों करते है. आप अपने चॉइस के हिसाब से कोई भी लिपस्टिक अपने लिए खरीद सकती हो.
६. ऑय शैडो
ऑय शैडो की मद्दद से आप अपने आँखों को सुंदर बना सकती हो. आप जिस कलर का ड्रेस पहनी हो उस कलर का ऑय शैडो इस्तेमाल कर सकती हो.
७. Blusher
blusher से आप अपने गालों को सुंदर बना सकती हो ताकि वो उभरे हुए लगे. blusher के बिना आपका मेकअप अधुरा रहेगा.
८. ऑय लाइनर
ऑय लाइनर की मद्दद से आप आँखों का मेकअप कर सकती हो और ये आप अपने आँखों के ऊपर लगते हो.
९. ग्लिटर
ग्लिटर के उपयोग से आप अपने होठों को चमकीला और shiny बना सकती हो. ये आपको लिपस्टिक लगाने के बाद इस्तेमाल करना होता है.
१०. गोल्डन और सिल्वर shimmer
जब आपका मेकअप कम्पलीट हो जाता है तो आप अपने हिसाब से गोल्डन या सिल्वर कलर का shimmer हल्का हल्का फेस पर अप्लाई कर सकती हो इससे आपका फेस shine करेगा यदि आप गोल्डन shimmer लगाती हो तो आपका गोल्डन शाइन आयेगा और सिल्वर shimmer लगाती हो तो सिल्वर शाइन आयेगा.
११. ब्यूटी ब्लेंडर
ब्यूटी ब्लेंडर की मद्दद से आप जो फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाते हो उसको अच्छे से फैला सकती हो. इससे आपका मेकअप अच्छा लगेगा.
१२. Compact पाउडर
compact पाउडर फाउंडेशन को सेट करने के लिए उपयोगी होता है.
१३. मस्कारा
मस्कारा के उपयोग से आप आँखों की पलकों को ब्लैक करके राउंड शेप दे सकती हो.
१४. ब्राउन ऑय लाइनर
बहुत लोगो को ब्लैक ऑय लाइनर अच्छा नहीं लगता है इसलिए ब्राउन ऑय लाइनर से सिंपल और लाइट मेकअप लगता है.
१५. काजल
काजल को आप अपने आँखों पर लगाने से आपका आंख और भी ज्यादा आकर्षक लगता है.ये आपको सुखा और क्रीम के रूप में मिलता है.
१६. आईब्रो पेंसिल
इससे आप अपने आईब्रो को शाप दे सकती हो.
१७. ऑय लाशेस
यदि आपकी आँखों की पलके बहुत कम या छोटी है तो आप ऑय लाशेस का उपयोग कर सकती हो. ये आपको ब्यूटी शॉप से मिल जायेगा और ये आपको अलग अलग रंगों का मिल जायेगा.
१८. नेल पोलिश
नेल पोलिश से आप अपने नाखुनो को पेंट कर सकती हो और आपको ब्यूटी शॉप में अलग अलग शेड्स के नेल पोलिश मिल जाएगी.
१८. नेल पेंट रेमुवर
नेल पेंट रेमुवर की मद्दद से आप अपने नाखूनों में लगा हुआ नेल पोलिश को निकाल सकती हो. अलग नेल पेंट लगाने के लिए आपको पहले लगा हुआ नेल पेंट को निकालना होता है और इसकी मद्दद से आप अच्छे से नेल पेंट को निकाल सकती हो.
१९. सिंदूर
यदि आप शादीशुदा हो तो आपके लिए सिंदूर लगाना बहुत जरुरी होता है और ये भी आपके मेकअप का सामान में शामिल होना चाहिए.
२०. लाक्टो कैलामाइन लोशन
ये हल्का गुलाबी या बादामी रंग का होता है और ये धुप से आपकी चेहरे की स्किन को प्रोटेक्ट करता है. यदि आप धुप में निकलती हो तो आपको इस लोशन का उपयोग जरुर करना चाहिए.
२१. क्लींजिंग मिल्क
ये मेकअप करने से पहले आपके चेहरे को साफ़ करने के लिए उपयोग किया जाता है. इसको आप रात को सोने से पहले भी अपने फेस पर लगा सकती हो. इसके उपयोग से अपने चेहरे की त्वचा पर लगी दुल मिटटी साफ़ होती है. इसको लगाने के लिए आप रुई का इस्तेमाल कर सकती हो.
२२. ब्लीचिंग क्रीम
ब्लीच क्रीम की मद्दद से आप अपने चेहरे के बालों को छुपा सकती हो, इसको अपने फेस पर लगाने से आपके चेहरे के बालो का रंग आपके स्किन कलर का हो जाता है जिससे की वो दिखाई नहीं देते है.
२३. Astringent लोशन
ऑयली स्किन के लोगो के लिए ये बहुत फायदेमेंद होता है और ये आपके चेहरे के आयल को कण्ट्रोल करता है. मेकअप से पहले और मेकअप के बाद इसको लगाने से मेकअप लंबे समाये तक टिका रहता है.
२४. नौरिशिंग क्रीम
ये आपकी त्वचा को स्वस्थ रखती है और आपकी स्किन कोमल, मुलायम, फ्रेश और चमकदार बनती है. ये आपकी चेहरे की स्किन के अच्छे हेल्थ में लिए बहुत जरुरी सामान है.
२५. कोल्ड क्रीम
ये तो हर किसी को पता होगा की कोल्ड क्रीम कब इस्तेमाल किया जाता है. सर्दियों के मौसम में अपने स्किन की प्रोटेक्शन करने के लिए आप कोल्ड क्रीम का उपयोग कर सकती हो इससे आपके चेहरे की स्किन फटेगी नहीं और moisture भी बना रहता है जो की बहुत जरुरी है.
रिलेटेड पोस्ट:
Beauty Tips For Fairness in Hindi
मेकअप किट में क्या क्या सामान होता है विडियो
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था मेकअप का सामान की पूरी लिस्ट और उनके उपयोग ( Makeup Kit List in Hindi ), हम उम्मीद करते है की इस सूची को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की अच्छा मेकअप करने के क्या क्या सामान की जरुरत होती है.
फ्रेंड्स यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों और महिलाओ को मेकअप के सामान की पूरी लिस्ट मिल पाए. धन्येवाद दोस्तों.