हँसाने वाले मजेदार चुटकुले 2024 | Funny Jokes in Hindi

नमस्कार दोस्तों क्या आप हिंदी चटपटे चुटकुले पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके साथ कुछ मजेदार और बेहद हंसाने वाले funny jokes in hindi और हिंदी चुटकुले शेयर करने वाले हैं

हम उम्मीद करते हैं कि आज के हमारे हिंदी चुटकुले पढ़कर आपको बहुत हंसी आएगी और आपको बहुत मजा आएगा. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे पढ़ते हैं कुछ बेहद फनी चुटकुले जो आपको बहुत ही मजेदार लगेंगे

हँसाने वाले मजेदार फनी चुटकुले

Funny jokes in hindi

१. प्रेमी ने प्रेमिका से विवाह का प्रस्ताव रखा
प्रेमिका – क्या तुमने यह शब्द पहले भी किसी लड़की से कहे थे?
प्रेमी – तुम्हारा मतलब है कि पहली बार ही इस सुंदर ढंग से बोलने में कामयाब हो गया

२. प्रेमिका कहती है अब बुखार का क्या हाल है
प्रेमी कैसा है बुखार तो टूट गया है पर कमर में दर्द है
प्रेमिका कहती है भगवान ने चाहा तो वह भी टूट जाएगी

३ लड़का बोलता है यार बड़ी मुसीबत है अभी तक हमें रहने के लिए कोई जगह नहीं मिल पाई है
दोस्त बोलता है तो तुम अपने ससुर के घर क्यों नहीं रहते उसके पास तो बहुत बड़ा मकान है
लड़का बोलता है भाई ससुर तो खुद अपने ससुर के मकान में रहता है

४. ओमप्रकाश बोलता है प्रिया से क्यों डार्लिंग तुम मुझको अशोक से ज्यादा प्रेम करती हो ना
प्रिया बोलती है जी नहीं मैं अशोक से प्यार करने के लिए तुम्हारे साथ रिहर्सल कर रही हूं अब सीख गई हूं धन्यवाद

५. मैं गिटार बजा सकती हूं मैं वायलिन बजा सकती हूं मैं तबला बजा सकती हूं मैं पियानो बजा सकती हूं तुम क्या बजा सकते हो
मैं रेडियो बजा सकता हूं और ताली बजा सकता हूं

६. दो नेता समुद्र तट पर घूम रहे थे. कुछ बच्चे के केकड़ा पकड़कर एक बाल्टी में डाल रहे थे
बाल्टी पर ढक्कन नहीं लगाया हुआ था तभी एक नेता उन बच्चों के पास आया और बोला कि आप इस डब्बे में ढक्कन लगा दो नहीं तो सभी के केकड़े ऊपर चढ़ कर भाग जाएंगे

एक लड़का बोलता है आप चिंता ना करो यह केकड़े नेताओं की तरह होते हैं अगर एक ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है तो दूसरा उसे खींच कर नीचे गिरा देता है

७. चलती गाड़ी में एक देहाती ने 4 किलो घी का डब्बा उठाया हुआ था. उसके हाथ थक जाने पर गाड़ी रोकने वाली जंजीर पर डब्बा लटका दिया

और इसकी वजह से गाड़ी रुक जाती है तभी एक गार्ड आता है और उस देहाती पर चिल्लाने लगता है कि आपने यह डब्बा यहां पर क्यों टांग रखा है

उसी समय देहाती बोलता है यह तो शुद्ध देशी घी की ताकत है

८. जब हमारी शादी हुई थी तब हमने दुख सुख में एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई थी वह उदास रहती तो मैं भी उदास हो जाता वह खुश होती तो मैं भी खुश होता वह बीमार होती थी तो मैं भी बीमार हो जाता था

और अब?
वह प्रेग्नेंट हो गई है और मां बनने वाली है

9. दो दोस्त आपस में बात कर रहे हैं एक दोस्त बोलता है यार तुम बार बार अपनी पैंट ऊपर क्यों खींचते हो बड़ा बुरा लगता है

दूसरा दोस्त बोलता है लेकिन अगर मैं अपना पेंट ऊपर नहीं खिचुंगा तो और भी ज्यादा बुरा लगेगा

१०. पत्नी पति से कहती है सुनिए आपने आज लॉटरी खरीदा है क्या?
पति बोलता है नहीं तो क्यों?
पत्नी बोलती है आज पंडित जी कह रहे थे कि तुम्हारे यहां लाखों रुपए आने वाला है
पति बोलता है मैंने अपना बीमा करवाया है

११. मोनिका प्रेमी से बोलती है शादी के बाद में तुम्हारे सारे दुख बांट लूंगी
प्रेमी बोलता है पर मुझे तो कोई दुख नहीं है
मोनिका बोलती है मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं

१२. पति अपने पत्नी से बोलता है जानू हनीमून पर जाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है

पत्नी बोलती है आप बिल्कुल भी चिंता मत करो मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ चली जाऊंगी

१३. एक लड़की ने अपनी सहेली से कहा मैं ऐसे लड़के के साथ शादी करना पसंद करूंगी जो काफी स्मार्ट हो अच्छा गाना गाता हो अच्छे चुटकुले सुनाता हो हर हफ्ते पिक्चर दिखाने ले जाता हो ड्रामे दिखाता हो दुनिया भर के समाचार सुनाता हूं और जब चुप हो जाने के लिए कहूं तो तुरंत चुप हो जाए

मेरी नजर में एक ऐसा ही नाम है उसकी सहेली ने मुस्कुराते हुए कहा
कौन है वह?
टेलीविजन सेट

१४. पहले मित्र ने पूछा क्या यह सच बात है कि आदमी पर मुसीबत अकेली नहीं आती है?
दूसरा मित्र बोलता है सच है शादी हो जाने पर बीवी आती है फिर साला आता है फिर साली आती है और फिर सांस आती है

१५. इस मोहल्ले में बहुत सी ऐसी लड़कियां है जिनको शादी करना पसंद नहीं है
क्यों तुम्हें कैसे पता?
क्योंकि मैंने उन सभी लड़कियों को प्रपोज किया था शादी के लिए

१६. पति पत्नी से बोलता है युधिष्टर जुआ खेलते थे कि तू मुझको जुआ खेलने से क्यों मना करती है?
आपकी बोलती है नहीं रोकूंगी लेकिन एक बात याद रखना कि द्रोपदी के भी पांच पति थे

१७. दो दुकानदार आपस में बातचीत करते हुए
पहला दुकानदार बोलता है तुम्हें कैसे पता चल जाता है कि सामान खरीदने वाले ग्राहक पति पत्नी है या प्रेमी प्रेमिका है?

दूसरा बोलता है जो चुपचाप खरीदारी करें वह प्रेमी-प्रेमिका होते हैं और जो तोल-मोल कर झगड़ा करते हुए सामान खरीदते हैं वह लोग पति पत्नी होते हैं

१८. डॉक्टर बोलता है मैं आपके पति का इलाज नहीं कर सकता हूं क्योंकि मैं घोड़ों का डॉक्टर हूं
पत्नी बोलती है तभी तो मैं आपके पास आई हूं क्योंकि यह रात में नींद में लात मारते हैं

१९. एक महिला कहती है मेरे पति हर रोज बहुत लोगों को खाना खिलाते हैं
दूसरी महिला बोलती है हां बहन ऐसे देवता पुरुष लोग होते ही कितने हैं वैसे में करते क्या हैं?
पहली महिला वह होटल में वेटर है

२०. गुरु और चेला दोनों अव्वल दर्जे के आलसी थे. एक रात गुरु ने चेले से कहा जरा बाहर देख कर आओ कि बारिश तो नहीं हो रही है?
चेला बोलता है हो रही है
गुरुजी बोलते हैं देखें बिगर तुझको कैसे पता चल गया कि बाहर बारिश हो रही है या नहीं
चेला बोलता है अभी कुछ देर पहले एक बिल्ली अंदर आई थी और वह पूरी तरीके से भीगी हुई थी इसका मतलब है कि बाहर बारिश हो रही है

5 मिनट ने कहा अच्छा जरा लाइट बंद कर दे.
चेला बोलता है गुरुजी आंखें बंद कर लो अपने आप ही अंधेरा हो जाएगा
गुरुजी ने चिल्लाते हुए कहा चल जरा उठकर दरवाजा तो बंद कर सकता है?
चेला बोला गुरुजी दो काम मैंने कर दिए हैं तीसरा काम आप कर लीजिए

२१. पत्नी पति से बोलती है जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है
पति बोलता है घबराओ नहीं डार्लिंग मैं इतनी जल्दी वापस आ जाऊंगा कि तुम को पता भी नहीं चलेगा

पत्नी बोलती है तुम्हारी यही हरकत तो मेरी घबराहट का असली कारण है

२२. एक लड़का दुकान पर चांदी का कप देख रहा था उसने एक कप हाथ में लेकर दुकानदार से पूछा
यह कप किस काम में आता है?
दुकानदार बोलता है दौड़ में सबसे आगे निकलने वाले लड़कों को इनाम के रूप में यह चांदी के कब दिए जाते हैं
तो मैं दौड़ता हूं और लड़का चांदी का कप लेकर भाग जाता है

२३. छोटा भाई बड़ा भाई से बोलता है तुम हर बार दौड़ में सबसे आगे रहते हो इसका राज क्या है?
बड़ा भाई छोटा भाई से बोलता है मैं जब भी दौर शुरू करता हूं यह समझ लेता हूं कि तुम्हारी भाभी पीछे आ रही है

२४. एक चर्च का निर्माण हो रहा था एक मजदूर काफी ऊंचाई से गिर जाता है उसकी जान बच गई परंतु चोट बहुत लगी
चर्च का फादर जो दूर खड़े हुए थे उसे गिरता देख कर दौड़कर उसके पास आए और उसे जिंदा पाकर बोले खुदा तुम्हारे साथ था बेटे

मजदूर बोलता है हां कोई ना कोई जरुर मेरे साथ था वरना मुझे धक्का कौन मारता?

२४. पति पत्नी सिनेमा देखने के लिए जाते हैं पति ने रास्ते में एक पान खरीद लिया और जब वे हॉल के अंदर घुसने लगे तो पान पत्नी को दे दिया

पत्नी बोलती है क्या तुमने अपने लिए पान नहीं खरीदा है. पति बोलता है मुझ को पान खाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं बिना पान खाए मैं चुपचाप बैठ सकता हूं

२५. टीचर बोलता है भगवान ने आंख किस लिए बनाई है?
स्टूडेंट बोलता है देखने के लिए
टीचर बोलता है और कान क्यों बनाया है?
स्टूडेंट बोलता है मुर्गा बनने के लिए

२६. अमित बोलता है अगर कोई आदमी खोलते हुए पानी में गिर जाए तो क्या होगा ?
सुनीत बोलता है एक दो बार चिल्लाने के बाद हमेशा के लिए ठंडा हो जाएगा

२७. इंग्लैंड की एक लॉन्ड्री के बाहर बोर्ड लगा हुआ था- हम आपके कपड़े हाथ से धो कर नहीं फाड़ते हमारे यहां सारा काम मशीन द्वारा किया जाता है

२८. पत्नी पति से बोलती है देखो जी तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है उसको मना कर दो

पति पत्नी से बोलता है मैं क्यों रोकू उसे उसने मुझे मना किया था क्या?

२९. भिखारी एक महिला से क्या आपके पास किसी भूखे भिखारी को खाना देने के लिए कुछ होगा?
महिला भिखारी से बोलती है हां है तो सही लेकिन वह अभी ऑफिस से आने वाले हैं

३०. जज बोलता है तुम्हारे विरुद्ध तीन बार जाली नोट छापने का आरोप है ?
मुलजिम बोलता है मुझसे धोखा हुआ है
जज बोलता है क्या मतलब?
मुलजिम बोलता है मुझे पैसे केवल दो बार के ही दिए गए थे

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह थे मजेदार फनी चुटकुले हिंदी में हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह फनी हिंदी चुटकुले आपको जरूर पसंद आए होंगे.

अगर आपको वाकई में हमारा यह फनी हिंदी चुटकुले पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook, WhatsApp पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह लोग भी हिंदी चुटकुले पढ़ने का मजा ले पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *