Love Guru Tips in Hindi For Impress a Girl or Boy | लव गुरु के लड़की पटाने के टिप्स
Best Love Guru Tips in Hindi – नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राघव है और मैं एक लव गुरु हूं आज के इस पोस्ट हम आपको कुछ बेस्ट लव गुरु टिप्स देने वाले हैं जो कि किसी भी लड़के और लड़की के लिए फायदेमंद होगा.
कुछ लोग होते हैं जिनको लव रिलेशनशिप के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है और वह लोग इसमें बिल्कुल नए होते हैं तब ऐसे में उनको सही मार्गदर्शन देने के लिए एक लव गुरु होना बहुत जरूरी है.
वैसे तो हर किसी को एक अच्छी लव गुरु के साथ बात करने का मौका नहीं मिलता है लेकिन आज आप सभी लोगों को हम अपनी तरफ से बेस्ट लव गुरु टिप्स देने वाले हैं जो कि आपके लव रिलेशनशिप को बहुत अच्छा बनाने वाला है और आज हम कुछ ऐसे सवाल और जवाब भी देखेंगे जो कि सबसे ज्यादा लड़के या लड़कियां पूछती हैं.
दोस्तों हम आपको यह रिक्वेस्ट करेंगे कि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आपको यहां पर बिल्कुल बेस्ट टिप्स मिलने वाले हैं तो चलिए दोस्तों पोस्ट को स्टार्ट करते हैं.
जरुर पढ़े – Love Tips in Hindi For Girlfriend
Love Guru Tips For Impress a Girl or Boy in Hindi
लव गुरु के लड़की पटाने के टिप्स

१. दिल से प्यार करें
चाहे आप लड़का हो या लड़की जब कभी भी आप किसी से प्यार करते हो या करने लगते हो तब आपको पूरी इमानदारी दिखानी चाहिए तभी आप किसी भी लड़के या लड़की को इंप्रेस कर पाओगे.
इसके अलावा किसी भी रिलेशनशिप में आपको अपने पार्टनर को हमेशा सच्चे दिल से प्यार करना चाहिए.
२. उसकी फीलिंग को समझे
दोस्तों आप को हमेशा उस लड़की या लड़के की फीलिंग को समझना चाहिए. यदि हम बात लड़कियों की करें तब उनके अंदर फीलिंग बहुत ज्यादा होते हैं ऐसा नहीं होता कि लड़कों में कोई फीलिंग नहीं होती है लेकिन लड़कियां थोड़ी ज्यादा भावुक होती है.
इसलिए यदि आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हो तब आपको हमेशा उनकी फीलिंग को समझने की कोशिश करना चाहिए इससे उस लड़की को पता चल पाएगा कि आप उसके लिए एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड हो.
आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि लड़की को समझना असंभव है, दोस्तों असंभव का तो हमको पता नहीं लेकिन हां यदि आप दिल से उस लड़की को पसंद करते हो तब आप उसकी फीलिंग को जरूर समझ जाओगे.
जरुर पढ़े इस पोस्ट को best tips to impress a girl in hindi
३. हमेशा इज्जत करें
यदि आप किसी लड़के या लड़की को इंप्रेस करके पटाना चाहते हो तो आप लव गुरे के लड़की पटाने के टिप्स पढ़े और आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप उसकी हमेशा इज्जत करें.
ऐसा ना हो कि आप उसको हासिल करने के बाद आप उनकी रिस्पेक्ट पहले जैसी ना करो. यह आजकल बहुत ज्यादा हो रहा है इसलिए हम इस प्वाइंट को डिस्कस कर रहे हैं.
समय के साथ साथ किसी इंसान की इज्जत कम कर देना यह कोई भी अच्छी बात नहीं है और इसे किसी भी एंगल से प्यार नहीं कहा जा सकता है.
४. हमेशा साथ दें
एक अच्छे पार्टनर की यही खूबी होती है की चाहे सुख या दुख हो उसमें हमेशा उसको अपने पार्टनर का साथ देना चाहिए इसे ही तो सच्चा प्यार कहते हैं.
यदि आप किसी भी लड़के या लड़की का दिल जीतना चाहते हो या फिर अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को हमेशा खुश रखना चाहते हो तब आपको हमेशा उस का साथ देना चाहिए यह आपके रिश्ते को बहुत ज्यादा मजबूत बना देगा और यही सच्चे प्यार की निशानी होती है.
५. रोमांटिक बने
आजकल इतनी ज्यादा टेंशन हो गई है लाइफ में की रोमांस किसी के लाइफ में ज्यादा है ही नहीं. लेकिन लड़कों को इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि यदि वह किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तब आपको थोड़ा बहुत तो रोमांटिक होना भी चाहिए.
क्योंकि कोई भी लड़की ऐसा बॉयफ्रेंड नहीं चाहेगी जो कि बिल्कुल भी रोमांटिक ना लगता हो. आप उस लड़की के साथ फोन पर रोमांटिक बातें कर सकते हैं.
यदि आपको पता नहीं है कि लड़की से फोन पर रोमांटिक बात कैसे करें तब आप हमारी रोमांटिक बातें वाली पोस्ट पढ़ें.
६. कॉन्फिडेंस बनाएं
जीवन में किसी भी काम को अच्छे से करने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस और आत्मविश्वास होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है ठीक इसी प्रकार यदि आप किसी गर्ल या बॉय को इंप्रेस करना चाहते हो तब आपके अंदर भी कॉन्फिडेंस और आत्मविश्वास होना चाहिए.
चाहे कोई भी लड़का हो या फिर कोई भी लड़की उसको कभी ऐसा बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं चाहिए जिसके अंदर कॉन्फिडेंस हो ही ना.
ऐसे पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि लाइफ हमेशा हैप्पी नहीं होती है और इसमें हमको अनेक प्रकार के प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.
इसलिए यदि आपके पार्टनर के अंदर कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होगी तब वह किसी भी प्रकार की समस्या और प्रॉब्लम का समाधान जरूर निकाल पाएंगे.
७. वफादार बने
दोस्तों किसी भी रिश्ते में वफादार होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है और किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत विश्वास और भरोसे से होती है.
यदि आपको किसी लड़के या लड़की को इंप्रेस करना है या उसका दिल जीतना है तब आपको हमेशा वफादारी दिखानी होगी फिर चाहे वह छोटी बात हो या बड़ी बात.
उस लड़के और लड़की को कभी भी यह शंका नहीं होना चाहिए कि ये वफादार नहीं है या फिर इसमें हम भरोसा नहीं कर सकते हैं.
यदि आप किसी लड़के या लड़की को इंप्रेस करना चाहते हो और यदि उसका आपके ऊपर कभी भी भरोसा करने की हिम्मत नहीं होगी तब वह आपसे कभी भी इंप्रेस नहीं हो पाएगी या पाएगा.
यदि आप अपने सच्चे प्यार को पाना चाहते हो तो ये पोस्ट जरुर पढ़े इसमें बहुत अच्छे टिप्स, तरीके और उपाय दिए गए है.
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह थे हमारे कुछ बेस्ट लव गुरु टिप्स, हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है. यदि आपके मन में कोई भी सवाल है और आप उसका जवाब पाना चाहते हो तब आप हमें कमेंट में अपने सवाल जरूर पूछें और हम उसका जल्दी उत्तर देने की आवश्यक कोशिश करेंगे.
Check This Post – Love Questions and Answers in Hindi
Mere gf hamse bahut pyar karte hi but vo Bolte hi me apse shadi nhi karunge Kuch problem hi sir please Kuch essa selution bataea ki vo hamse Sadi Kar le
Mai janna chahta hu ki aisi kon kon si chije hoti hai jisse saf malum ho ki o apko chahti hai