लोमड़ी और अंगूर की कहानी – Fox and the Grapes Story in Hindi with Moral

Fox and the Grapes Story in Hindi with Moral – हेलो दोस्तों आज हम आपके साथ एक बहुत ही मशहूर बच्चों की कहानी शेयर करने वाले हैं. आज की यह कहानी है लालची लोमड़ी और अंगूर की कहानी

दोस्तों यह कहानी को लिखने का हमारा मकसद यह है कि जिंदगी में हम बहुत कुछ पाना चाहते हैं लेकिन यदि हमको वह चीज नहीं मिलती है तब हम उसके बारे में बुरा सोचने लग जाते हैं और ठीक इसी तरीके से इस कहानी में भी लालची लोमड़ी और अंगूर की कहानी में बताया गया है

इस कहानी से हमको क्या सीख मिलती है इसको जानने के लिए आप इस कहानी को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको पता चल जाए कि यह हिंदी स्टोरी को शेयर करने का हमारा मूल उद्देश्य क्या था

लालची लोमड़ी और अंगूर की कहानी बच्चों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और हम सभी ने यह कहानी अपने स्कूल के दिनों में पढ़ा होगा लेकिन बहुत लोगों को इस कहानी से क्या सीख मिलती है इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तब आप इस कहानी को पूरा पढ़ें और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह कहानी जरूर पसंद आएगी

पढ़े – शेर की खाल में गधा की कहानी

लोमड़ी और अंगूर की कहानी

Fox and the Grapes Story in Hindi with Moral

Fox and the Grapes Story in Hindi with Moral

1 दिन एक लोमड़ी जंगल से गुजर रही थी और उसको बहुत जोरों की भूख भी लगी थी, वह लोमड़ी बहुत देर से जंगल में घूम रही थी और वह परेशान कि उसको कुछ खाने के लिए मिल ही नहीं रहा है

लोमड़ी जंगल में खाने की फिराक में घूम रही थी और चलते-चलते इसको बहुत ज्यादा प्यार की लग गई. तुम अचानक से उसको एक अंगूर का पेड़ दिख गया और उस पेड़ में बहुत सारे अंगूर के गुच्छे लगे हुए थे

पेड़ में अंगूर के गुच्छे को देख कर लोमड़ी के मुंह में पानी आ गया और उसने सोचा कि यदि मैं अंगूर खा लूंगी तब मेरी भूख भी मिट जाएगी और मेरी प्यास भी मिल जाएगी

तब लोमड़ी कुछ कदम पीछे गई और फिर जोर से उसने अंगूर की ओर छलांग लगाई लेकिन वह अंगूर के गुच्छे तक पहुंच नहीं पा रही थी

लोमड़ी ने फिर से सोचा और एक बार कोशिश कर लेते हैं उसके बाद लोमड़ी ने दोबारा से कुछ कदम पीछे गई और फिर जोर से छलांग लगाई अंगूर के गुच्छे की तरह लेकिन इस बार भी उसको निराशा ही हासिल हुई और वह अंगूर के गुच्छे तक पहुंच नहीं पाई

पढ़े – Monkey and Cats Story in Hindi

लोमड़ी ने अंगूर के गुच्छे को खाने की बहुत ज्यादा कोशिश करी लेकिन अंगूर के गुच्छे उसके हाथ नहीं लगे और अंत में लोमड़ी ने हार मान लिया और उसको वह अंगूर के गुच्छे नहीं मिल पाए

लाख कोशिश करने के बाद भी लोमड़ी वह अंगूर के गुच्छे को नहीं खा पाए और परेशान होकर वह वापिस वहां से लौट रही थी लेकिन लौटते-लौटते उसने एक बात कही कि अरे यह तो अंगूर बहुत ज्यादा खट्टे हैं मैं अपना समय यह अंगूर खाने में पीने लगा हूं और फिर वहां से वह लोमड़ी चली गई

इस कहानी से दोस्तों आप लोगों को क्या सीख मिलती है

Moral of this Hindi Story

दोस्तों इस कहानी से हमको यह पता चलता है कि जीवन में जो भी चीज हम प्राप्त करने की कोशिश करते हैं यदि हमको वह नहीं मिल पाता है तब हम उसके बारे में बुरा भला कहने लग जाते हैं

यदि इस लालची लोमड़ी को अंगूर के गुच्छे मिल जाते तब शायद जाते समय वह अंगूर को खट्टे नहीं बोलती और कहती कि मजा आ गया अंगूर तो बहुत मीठे हैं

लेकिन जब उसके लाख कोशिश करने के बाद भी वह अंगूर उसके हाथ नहीं लगी तब उसने उस अंगूर को खट्टा बोल कर वहां से चली गई

ठीक इसी तरीके से यदि आपको जीवन में कोई चीज प्राप्त करनी होती है और यदि आपको वह चीज नहीं होती है तब आप उस चीज को बुरा बना देते हैं

पढ़े – Lion and Fox Story in Hindi

लेकिन हम लोगों को ऐसा कभी भी जीवन में नहीं करना चाहिए, इस कहानी से हमें को और एक सीख मिलती है की यदि लोमड़ी ने अपना थोड़ा दिमाग चलाया होता और कुछ और तरीके से अंगूर को पाने की कोशिश करी होती तो शायद हुआ अंगूर उसके हाथ लग गए होते लेकिन उसने हार मान लिया और वहां से चली गई

ठीक इसी तरीके से यदि आपको जीवन में कुछ हासिल करना है और आपके सामने कोई मुसीबत और परेशानी आ जाती है तब आपको हार नहीं मानना है और लगातार कोशिश करते रहना है और दिमाग से काम लेना है

हम को सोचना है कि किस तरीके से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और नियमित रूप से उस लक्ष्य की और अपने कदम को आगे बढ़ाते रहना चाहिए

इस कहानी से हमको और एक बात समझ में आती है कि यदि कोई व्यक्ति आपके हां में हां मेल आता है तब वह व्यक्ति बहुत ज्यादा आप के लिए अच्छा हो जाता है लेकिन यदि वह व्यक्ति आप की हां में हां नहीं मिलाता है जब आप किसी व्यक्ति को खराब इंसान बोलने लग जाते हो

हमको ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए दोस्तों हम लोगों को कभी भी जीवन में स्वार्थी नहीं करना चाहिए और कभी भी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए और बुरा नहीं सोचना चाहिए

पढ़े – The Thirsty Crow Story in Hindi

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था लालची लोमड़ी और अंगूर की कहानी ( Fox and the Grapes Story in Hindi with Moral ) हम उम्मीद करते हैं कि आज की लव स्टोरी पढ़कर आपको पता चल गया होगा की हमको कभी भी किसी के बारे में बुरा बोलना नहीं चाहिए और ना ही उनके बारे में बुरा सोचना चाहिए

यदि आपको हमारी यह स्टोरी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें ताकि सब लोग इस कहानी से कुछ अच्छी सीख हासिल कर पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *