लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप पर

Online cricket kaise dekhe – हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे की लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप पर. बहुत लोगो को लगता है की लाइव मैच देखने के लिए टीवी का होना जरुरी है और बिना टीवी के हम लाइव मैच नहीं देख सकते है.

दोस्तों वो जमाना चला गया है आज ऑनलाइन और इंटरनेट का जमाना है, आज इंटरनेट की मद्दद से आप क्या कुछ नहीं कर सकते हो और फिर लाइव क्रिकेट देखना तो बहुत ही मामूली बात है. आप किसी भी मैच को अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकते हो केवल आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

ऑनलाइन आप सभी मैच फॉर्मेट को देख सकते हो जैसे की ipl, T20 ( twenty twenty match ) इत्यादि. यानि के हम कहना चाहते है की किसी भी फॉर्मेट का गेम हो वो आप ऑनलाइन लाइव देख सकते हो.

बहुत लोगो को लगेगा की आप केवल इंडिया का मैच ही देख सकते हो लेकिन ऐसा नहीं है जो भी मैच लाइव चल रहा होगा उसको आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ऑनलाइन देख सकते हो इंटरनेट की मद्दद से.

लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे ऑनलाइन

Live Cricket Match Kaise Dekhe

दोस्तों केवल आपकी जानकारी के लिए बता रहे है की इस तरीके से आप हर एक स्पोर्ट्स को ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकते हो.

कई बार ऐसा होता है की हम जॉब पर होते है या किसी काम से बहार गए होते है उस समय पर यदि कोई भी मैच चल रहा होता है तो हम उसको देख नहीं पाते है और फिर बाद में मैच का हाईलाइट देखना पड़ता है.

लेकिन दोस्तों जो लाइव मैच देखना का मजा आता है वो हाईलाइट देखने में कहा आता है. तो चलो फ्रेंड्स बिना टाइम गवाते हुए हम हम इसका तरीका देकते है.

मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच देखे

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल फोन पर लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते तो ये बहुत आसन है और इसके लिए आपको कुछ मोबाइल apps गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन पर इनस्टॉल करना होगा और फिर उसके बाद आप लाइव क्रिकेट मैच का मजा ले सकते हो.

१. Hotstar

दोस्तों hotstar app बहुत ही पोपुलर एंड्राइड app है क्रिकेट मैच देखने के लिए. आपकी जानकारी के लिए आप यहाँ पर हर एक चैनल देख सकते हो जो आप टीवी पर देखते हो. तो इस app को मोबाइल पर इनस्टॉल करने के बाद आप केवल क्रिकेट मैच ही नहीं बल्कि न्यूज़, म्यूजिक, मूवीज और अन्य चैनल का लुफ्त उठा सकते हो.

आप चाहो लो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर hotstar सर्च कर सकते हो और आपको ये app पहले ही दिख जायेगा. लेकिन आपको कोई भी परेशानी ना हो इसलिए हम आपके साथ hotstar app का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहे है.

आप इस लिंक पर क्लिक करके hotstar app को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हो.

क्लिक करे ==> Hotstar.com

२. Jio TV app

दोस्तों भारत में ऐसे बहुत ही कम लोग है जिनको jio के बारे माँ पता नहीं होगा. jio कंपनी की हेल्प से पुरे भारत के लोग बहुत ही कम दाम में इंटरनेट को इस्तेमाल कर पाते है. लेकिन jio कंपनी का एक बहुत ही पोपुलर एंड्राइड app है जिसका नाम ही jio tv है.

आप इस आप को फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और इस app की हेल्प से आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हो. आप इस आप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करे और आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो.

क्लिक करे ==> Jio Tv App

३. Airtel TV

Airtel tv भी एक बहुत ही बढ़िया app है जिसमे आप ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते हो. जिओ भारत में आने से पहले ज्यादातर लोग airtel सिम इस्तेमाल करते थे. यदि आपके पास एयरटेल की सिम है तो आप इस एंड्राइड app को डाउनलोड कर सकते हो.

इस आप को ५० लाख लोगो ने इनस्टॉल किया है और ये एक बहुत ही अच्छा app है

क्लिक करे ==> Airtel Tv

दोस्तों वैसे तो बहुत सारे apps है लेकिन ये ३ सबसे बेस्ट apps है ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देकने के लिए तो आप इनमे से किसी को भी अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये और फिर आप चाहे कही पर भी हो आप लाइव क्रिकेट मैच को डायरेक्ट अपने फोन पर देख सकते हो.

लैपटॉप/कंप्यूटर पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम जिस जगह पर होते है वह पर मोबाइल फोन लेकर जाना allowed नहीं होता है जैसे की ऑफिस में. और लडको को क्रिकेट देकने का बहुत शौक होता है लेकिन ये जरुरी तो नहीं है की कंपनी वाले आपको मैच देखने के लिए छुट्टी दे देंगे. ऐसे में आप क्या करोगे जब आपके पास मोबाइल फोन नहीं होगा.

टेंशन लेने की कोई भी जरुरत नहीं है दोस्तों हम आपके साथ कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम शेयर कर रहे है जिसपर जाकर आप इंटरनेट की मद्दद से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच को देखने का आनंद ले सकते हो.

निचे हम आपके साथ कुछ बेस्ट वेबसाइट का नाम शेयर कर रहे है आप इन वेबसाइट पर जाकर क्रिकेट को लाइव देख सकते हो.

1. Hotstar.com
2. SonyLiv.com
4. CricketWorld.com

दोस्तों ये वेबसाइट के नाम है जो की बेस्ट सर्विस देती है आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर क्रिकेट देख सकते हो.

रिलेटेड पोस्ट:

फ्री ipl लाइव मैच कैसे देखे 

आपकी ओर दोस्तों

तो दोस्तों ये था लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे ऑनलाइन, हम उम्मीद करते है की अब आपको पता चल गया होगा की कंप्यूटर, मोबाइल फोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन क्रिकेट मैच कैसे देखते है.

यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी दोस्तों तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से जायदा लोग अपना पसंदीदा क्रिकेट मैच कभी भी मिस ना करे. थैंक यू फ्रेंड्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *