लड़की से बात कैसे करें 15 सबसे आसान तरीका

हेल्लो फ्रेंड्स ये पोस्ट सभी लड़को के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्यूंकि इस लेख में हम चर्चा करेंगे की लड़की से बात कैसे करे और लड़की से बात करने का सही तरीका क्या होता है ताकि वो आपकी बातों पर फिदा हो जाएगी.

दोस्तों यदि आपको किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना है या उसको पटाना है तो सबसे पहले आपको लड़कियों से बात करने की तकनीक को सीखना होगा और इसको बेस्ट बनाना होगा.

क्यूंकि आज के टाइम पर लड़की को पटाने का ये सबसे जरुरी स्टेप होता है क्यूंकि जब लड़की को आपकी बातें पसंद आएगी तो अपने आप वो आपसे attract होती चले जाएगी और फिर धीरे धीरे उसको आपसे और भी ज्यादा बातें करने का मन करेगा.

इस पोस्ट में हम आपको लड़कियों से फोन, फेसबुक या whatsapp पर बात करने के तरीके बताएँगे जो की आपको लड़की से अपनी दोस्ती को मजबूत बनाने में बहुत काम आएगी. यदि आप लड़कियों से बात करने की तकनीक में माहिर हो जायोगे तब आप देखना की कितनी जल्दी आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हो.

हमारी आपसे ये रिक्वेस्ट है की आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े क्यूंकि जो टिप्स इस आर्टिकल में आपको मिलेगा वो सच में काम करेगा और आपको खुद ब खुद इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा केवल आपको इन सभी टिप्स को फॉलो करना है.

लड़कियों से बात करने का 15 आसान तरीके

ladki se baat kaise kare

१. सॉफ्ट आवाज

ये सबसे पहला टिप्स है की जब कभी भी आप लड़की से बात करते हो फिर चाहे वो आमने सामने हो या फिर फोन पर आपको हमेशा हलके और सॉफ्ट वोइस में बात करना चाहिए इससे लड़की का अनुभव आपसे बात करने में बहुत अच्छा होगा.

आपने कितनी बार ऐसे लोगो से फोन पर या आमने सामने बात करी है जिनकी आवाज आपके कानों में चुब्ती है और हम पक्का बोलते है की आपको उनकी बात सुनने का ज्यादा मन नहीं होता है राईट?

तो ठीक इसी तरह से यदि आप बहुत ही कड़क आवाज़ में बात करोगे तब उस लड़की को आपसे बात करने का अनुभव अच्छा नहीं लगेगा और सायद वो दुबारा आपसे बात करने में इंटरेस्टेड ना हो.

इसलिए जब कभी भी आप किसी भी लड़की से मोबाइल पर या आमने सामने बात करते हो तो अपनी वोइस को सॉफ्ट रखे.

२. धीरे बोले

कभी भी लड़की से बड़ी या तेज आवाज में बात ना करे इससे लड़की डर जाती है. आपको हमेशा लड़की से धीमी आवाज में बातें करनी चाहिए इससे वो भी आपके साथ बात करने में comfortable हो जाती है और उसको डर भी नहीं लगता है.

बहुत लड़के है जो की जब लड़की से फोन पर या आमने सामने बात करते है तो बहुत जोर का बोलते है और इससे लड़की बहुत ही ज्यादा uncomfortable हो जाती है.

पढ़े लिखे लड़के जब लड़कियों से बात करते है तो वो धीरे धीरे बात करते है ताकि लड़की को भी अच्छा लगे और उसको आपकी बात सुनने में अच्छा लगे.

यदि आप उस लड़की से हाई वॉल्यूम में बात करोगे तो हो सकता है की लड़की के मन में ये चलेगा की में यही तो हु और ये लड़का इतने जोरो से क्यों बोल रहा है.

लड़की भले ही आपसे ये नहीं कहेगी की आप थोडा धीरे बोलो में यही हु क्यूंकि आपको अच्छा नहीं लगेगा लेकिन उसके मन में बात १००% आयेगी. इसलिए आप धीमी आवाज में लड़की से बात करे.

३. सही स्पीड

दोस्तों यहाँ पर हम आपको बिलकुल स्टेप by स्टेप तरीका बता रहे है इसलिए हम पहले आपको बात करने की बेसिक तकनीक के बारे में बता रहे है आगे हम आपको बताएँगे की लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उससे कैसे बात करना चाहिए तो पोस्ट को पढ़ते रहे.

हां पॉइंट पर आते है, जब कभी भी आप लड़की से बात करते हो तो आपको स्लो स्पीड में बात करना है. क्यूंकि अक्सर हमने देखा है की जब लड़का किसी भी लड़की से बात करता है तो थोडा नर्वस हो जाता है और जल्दी जल्दी बोलने लगता है.

इससे हो सकता है की आपने जो कुछ भी कहा वो लड़की ने अच्छे से सुना ही नहीं. आपको ना तो एकदम स्लो स्पीड में बोलना है और ना ही बहुत फ़ास्ट आपको नार्मल स्पीड में बात करना है जैसे आप अपने दोस्तों के साथ करते हो.

४. कॉन्फिडेंस

ये तो सबसे जरुरी है की जब आप किसी भी लड़की से फोन पर या आमने सामने बात करते हो तो उस टाइम पर आपको फुल कॉन्फिडेंस ये बात करना चाहिए.

हम आपको ये बता नहीं सकते है की इसका लड़की पर कितना ज्यादा असर पड़ेगा और लड़की को ऐसे लड़को से बात करने में बहुत अच्छा लगता है जो की आत्मविश्वाश से भरे हो और उनके अंदर कॉन्फिडेंस की बिलकुल भी कमी ना हो.

यदि आप किसी अनजान लड़की से भी बात करते हो तो हमेशा कॉन्फिडेंस के साथ ही बात करे इससे बहुत ही पॉजिटिव इम्प्रैशन पड़ता है और लड़कियों को ऐसे लड़की बहुत ही ज्यादा पसंद आते है.

जब आप किसी भी लड़की से फुल कॉन्फिडेंस से बात करते हो तो आपको हडबडाहट नहीं होती है और ये आपकी पर्सनालिटी को भी दर्शाता है की की लड़का कितना कॉंफिडेंट है और लड़की सोचेगी की लड़के में दम है और कितने कॉन्फिडेंस से बात करता है wow.

५. डरे नहीं

ये तो ९९% लड़को की प्रॉब्लम होती है की यदि वो किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते है, या लड़की से पहली बार बात कर रहे है तो उनके मन में बहुत डर भरा होता है.

यदि वो लड़की पूरी तरह से अनजान लड़की हो तो उनकी कभी भी उस लड़की से बात करने की हिम्मत तक नहीं होती है. हम समझते है की यदि आप ज्यादा लड़कियों के सर्किल में नहीं हो तो ये नार्मल है.

लेकिन यदि आप किसी लड़की से फ्रेंडशिप करना चाहते हो तो आपको उससे बात तो करना ही पड़ेगा फिर चाहे वो अनजान लड़की क्यों ना हो बिना बात करे आप उसको पटा नहीं सकते हो.

डर एक ऐसी चीज है जो की हमको हमेशा लाइफ में पीछे खिचती है, हम जो करना चाहते है, जो पाना चाहते है वो केवल इस डर की वजह से हम हासिल नहीं कर पाते है.

आज कल की लड़कियों की सोच बदल रही है और वो लोग लड़को से बात करने में comfortable फील करती है लेकिन लड़के पता नहीं इतना क्यों डरते है लड़कियों से बात करने के लिए.

बात करना कोई जुर्म नहीं नहीं और इसके लिए लड़की ना तो आपके ऊपर चिल्लाएगी और ना ही आपको थप्पड़ मारेगी. दोस्तों आजकल ये सब नार्मल हो गया है और ये केवल आपकी प्रॉब्लम है की आप सोचते हो की यदि में लड़की से बात करूँगा तो वो मुझपर चिल्लाएगी या थप्पड़ मार देगी.

नहीं दोस्तों ऐसा कोई लड़की नहीं करती है जब तक की आप को बत्तमीजी ना करो. तो सबसे पहले आपको ये डर को पूरी तरह से अपने मन से निकालना होगा और फुल कॉन्फिडेंस के साथ उस लड़की से बात करना चाहिए.

६. फेसबुक

आजकल ज्यादातर लड़के फेसबुक पर लड़की पटाने में लगे हुए होते है. फेसबुक एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहा पर हम नए दोस्त बना सकते है.

यदि आपको लड़कियों से आमने सामने या मोबाइल पर बात करने में शर्म आती है तो आप फेसबुक पर किसी भी लड़की से बात करना स्टार्ट कर सकते हो.

लेकिन एक बहुत ही जरुरी बात हम आपको बताना चाहते है की भले ही आप फेसबुक पर उस लड़की से बात कर रहे हो लेकिन आपको हमेशा इस बात को ध्यान में रखना है की कभी भी कोई भी ऐसी बात ना कहे जिससे उस लड़की को बुरा लगे और वो आपको ब्लॉक कर दे.

यदि वो लड़की आपको ब्लॉक लिस्ट में डाल देती है तो फिर आपकी कहानी खत्म उसके बाद आप उस लड़की से दुबारा फेसबुक पर बात या chat नहीं कर पाओगे.

और एक बात की अपनी प्रोफाइल पिक ओरिजिनल रखे इससे अच्छा इम्प्रैशन पड़ता है क्यूंकि आपको तो पता ही है की आजकल फेसबुक पर कितने ज्यादा फेक प्रोफाइल बनते है.

तो यदि वो अनजान लड़की है तो उसको कैसे पता चलेगा की आपकी प्रोफाइल असली है. यदि आप फेसबुक पर अपनी रियल फोटो लगाते हो तो वो लड़की आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को accept कर लेगी और फिर उससे आप रेगुलर बात कर सकते हो.

७. Whatsapp

आजकल ऐसा कौन है जो की अपने फोन में whatsapp इस्तेमाल नहीं करता है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की आजकल हर किसी के मोबाइल में whatsapp तो जरुर होता है.

Whatsapp की लड़कियों से बात करने के लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. यदि वो लड़की आपके कांटेक्ट में है या आपकी दोस्त है और आप उसको इम्प्रेस करना चाहते हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

आप उस लड़की को हर रोज सुबह के टाइम पर गुड मोर्निंग का मेसेज भेज सकते हो लेकिन दोस्तों ध्यान रखे की केवल सिंपल गुड मोर्निंग मेसेज होना चाहिए.

आप गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड वाले या प्यार व्यार के मेसेज ना भेजे क्यूंकि यदि गलती से भी आपने उस लड़की को ऐसे मेसेज भेज दिए तो वो तुरंत ही आपको whatsapp पर ब्लॉक कर देगी और फिर दुबारा आपसे कभी भी बात नहीं करेगी.

हां एक बात और सुबह के टाइम पर आप रेगुलर गुड मोर्निंग मेसेज भेज सकते हो लेकिन रोज रात को नहीं क्यूंकि ये थोडा अजीब लगता है ऐसा तो बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को विश करते है.

आप को कभी कभी गुड नाईट का मेसेज भेजना है और सुबह के टाइम पर भी ८ से ९ बजे के बीच में गुड मोर्निंग भेजे ताकि उसको अजीब ना लगे. ऐसा ना हो की रोज सुबह ६ बजे उसके फोन पर सबसे पहले आपका ही गुड मोर्निंग मेसेज आये.

आपको दोस्तों यहाँ पर उसको ये फील नहीं होने देना है की आपके मन में कुछ और ही चल रहा है. लड़कियां बहुत चालाक होती है और उनको बहुत जल्दी समझ में आ जाता है की लड़के के मन में क्या चल रहा है.

इस लिए आप जितना ज्यादा नार्मल वर्ताव रखेंगे उतना ही आपके लिए बेस्ट होगा. और हां जब आप दोनों की दोस्ती को ज्यादा टाइम होगा तब आप देखोगे की खुद लड़की ही आपको ज्यादा मेसेज करेगी और फिर उसके बाद आप भी मन खोल कर उस को whatsapp पर मेसेज भेज सकते हो.

८. अच्छी बातें

यदि आपको किसी भी लड़की को पटाना है या उसको इम्प्रेस करना है तो आपको उस लड़की से हमेशा अच्छी बातें करनी चाहिए. यदि आपके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है तो फिर भी आपको उस लड़की से हमेशा अच्छी बातें करनी चाहिए.

कभी भी लड़कियों से गंदी बात ना करे इससे वो लड़की आपके बारे में बहुत बुरा सोचेगी. एक समझदार और पढ़े लिखे लड़के की तरह ही उस लड़की से बात करे इससे वो लड़की आपसे बहुत ही जल्दी इम्प्रेस हो जाएगी.

आप उससे करियर, हॉबी, पैशन, पसंद और ना पसंद वाले टॉपिक पर बात कर सकते हो. लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत ही ज्यादा पसंद आते है जो की हमेशा अच्छी बातें करते हो और सच बताये तो ये आपको सबसे जायदा हेल्प करेगा उस लड़की की दिल में एक अलग जगह बनाने के लिए.

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये पोस्ट हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की लड़कियों से बात करने का सही तरीका क्या होता है.  दोस्तों ये सभी टिप्स बहुत ही जरुरी है और आप इनको जरुर ध्यान में रखे जब कभी भी आप किसी भी लड़की से फेसबुक, फोन, whatsapp या किसी अनजान लड़की से बात करते हो.

ये सभी तरीके १००% काम करते है और आप देखना वो लड़की आपसे बात करने के लिए हमेशा इंटरेस्टेड रहेगी और हो सकता है की आपकी बातों से वो इनता ज्यादा इम्प्रेस हो जाये की वो पूरी तरह से आपके ऊपर फिदा हो जाये.

यदि आपके मन में कोई भी डाउट या सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते हो और पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *