लड़की पटाने की शायरी | लड़की को पटाने वाली शायरी
हेल्लो दोस्तों आज में शिवानी आप लोगो के साथ लड़की पटाने की शायरी शेयर करने जा रही हु और दोस्तों ये सभी शायरी बहुत ही जबरदस्त है.
जब आप ये शायरी किसी भी लड़की को फेसबुक या whatsapp पर भेजोगे तब वो १००% आपसे इम्प्रेस हो जाएगी और यदि आप रेगुलर उसको एक एक करके ये सभी शायरी शेयर करोगे तो वो बहुत ही जल्दी आपसे पट भी जाएगी और फिर वो आपकी गर्लफ्रेंड बन जाएगी.
आजकल आप लोगो को तो पता है की लड़के लड़की को ज्यादातर फेसबुक और whatsapp पर ही इम्प्रेस करने की कोशिश करते है और आजकल वैसे भी इंटरनेट का जमाना है. ऐसे में ये प्यार भरी शायरी आपके लिए बहुत काम आयेगी.
आप जिस लड़की को पटाना चाहते हो या इम्प्रेस करना चाहते हो उसके साथ इन सभी शायरी को एक बार जरुर शेयर करे और फिर देखना उस लड़की के दिल में भी आपके लिए एक अलग फीलिंग पैदा होने लग जाएगी और हो सकता है की उसको आपसे प्यार ही हो जाये.
तो फिर चलो दोस्तों बिना टाइम गवाते हुए इस शायरी कलेक्शन को पढ़ते है, में उम्मीद करती हु की आपको ये शायरी कलेक्शन जरुर अच्छी लगेगी और उस लड़की को सेट करने में आपकी जरुर हेल्प भी करेगी.
लड़की पटाने की शायरी
किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास,
कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए
दिल पे क्या गुजारी वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गए घर इस परिंदे का,
कैसे बनाता था वो घौसला वो तूफ़ान क्या जाने.
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती हा इहुमारे दिल को,
की चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है.
छुपके छुपके पहले वो जिंदगी में आते है,
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,
बच के रहना इन हुसन वालों से यारों,
इन की आग में कई आशिक जल जाते है.
हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार जिंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन कहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है.
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जायेंगे,
जीने की तम्मना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे.
रोते हुए आँखों में इंतेजार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार ह्होता है,
क्यों देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेजार होता है.
तू चाँद में सितारा होता,
आस्मां के एक आशियाना में,
एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता.
शायर तो हम है शायरी बना देंगे,
आपको शायरी में कैद कर लेंगे.
कभी सुनाओ हमे अपनी आवाज,
आपकी आवाज को हम गजल बना देंगे.
हर नयी सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो , उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
उगता हुआ सूरज दुवा दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हजार खुशियाँ से आपको.
किस्मत पर ऐतबार किसको है,
मिल जाये ख़ुशी तो इंकार किसको है,
कुछ मेरी मझबुरियां है मेरे दोस्त,
वरना जुदाई से प्यार किसको है.
सूरज आग उगलता है,
सहना धरती को पडता है,
मोहब्बत निगाहे करती है,
लेकिन सहना दिल को पड़ता है.
प्यार करने वाले मारते नहीं मार दिए जाते है,
हिंदू कहते है मारदो इन्हें,
मुस्लिम कहते है दफना तो इन्हें,
पर कोई ये क्यों नहीं कहता की मिला दो इन्हें.
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने में,
बहुत मुश्किल होता है अपनों को समझाने में,
एक पल में किसी को भुला ना देना,
जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में.
दिल जीत ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नज़र आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किससे मुस्कुराने का वरना,
आँखों में समंदर हम भी रखे है.
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है,
अल्फाजो से ज्यादा निगाहों से बाया होता है,
हर पल बस उसके गम और ख़ुशी की फिक्र होता है,
इसी एहसास से तो हमको जीन का गुमान होता है.
मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये,
हम करे आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये,
खुदा करे बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये.
बरसात आये तो जमीन गीली ना हो,
धुप आये तो सरसों पीली ना हो,
ए दोस्त तूने ये कैसे सोच लिया की,
तेरी याद आये और मेरी पलके गीली ना हो.
फूल हो तुम मुस्कुराना नहीं,
अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं,
जब तक हम जिन्दा है मेरे दोस्त,
कभी किसी से घबराना नहीं.
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते है पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देते है.
दिल से निकली है दुआ हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशिया सारी,
गम ना दे खुदा कभी आपको,
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी.
लोग कहते है किसी एक के चले जाने से जिंदगी
कभी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखो के मिल जाने से कभी उस एक इंसान की
कमी कभी भी पूरी नहीं होती.
छोड़ दीया हमारा साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जायेंगे आप हमे, भूलने वाले हम नहीं,
मुलाकात हो ना पाई तो कोई बात नहीं,
आपकी एक याद किसी मुलाकात से कम नहीं.
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
आपकी याद के बिना दिल की शुरुवात नहीं होती.
जिंदगी एक आईना है, यहाँ पर हर कुछ छुपाना पड़ता है,
दिल में हो लाखो म फिर भी महफ़िल में मुस्कुराना ही पड़ता है.
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है वर्ना,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती.
आप इस पोस्ट को भी जरुर देखे
लड़कियों को पटाने वाली शायरी
1
तुम्हारे लिए मंदिर में भी जाना पड़ा
तुम्हारे लिए सर झुकाना पड़ा
बहुत कहा मैंने खुदा से तेरे लिए
मुझे तो तेरे लिए दुआ मांगना पड़ा
2
जब से देखा है तुझको मैं तो सब कुछ भूल गया
तेरी याद में मैं जीना भी भूल गया
तू ही रहती है अब मेरे ख्वाबों में हमेशा
खूबसूरत कितने हो तुम
मै तुम्हारे अलावा सब कुछ देखना भूल गया
3
आसमान में तारे चमकते हैं
जो चांद रात में नूर बरसाता है
उसकी खूबसूरतती भी फीकी है तुम्हारे आगे
जो इतना खूबसूरत है चांदनी में नूर बरसाता है
4
जब से तुझे देखा है मुझे कुछ कुछ होने लगा है
मैं तो ऐसा नहीं था पहले जैसा होने लगा हूं
मोहब्बत की है मैंने तुमसे
मैं तुम्हारे प्यार में पागल होने लगा हूं
5
तुम्हारी खूबसूरती की हमने क्या तारीफ करूं
तुम तो जन्नत की परी लगती हो
मैंने समय हमेशा चाहा है अपने दिल से
मुझे मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत हसीन याद लगती है
6
तुम ऐसे ही हमेशा खुश रहना
मैं तुम्हारी खुशी के लिए कुछ भी कर जाऊंगा
अगर मुझे लड़ना पड़ेगा से तो मैं उससे भी लड़ जाऊंगा
तुम मेरे दिल में बस चुकी हो अब अगर तुम नहीं मिली
तो फिर मैं तुम्हारे बिना मर जाऊंगा
7
तुम्हारी याद मेरे दिल में इस कदर रहती है
सुबह शाम तेरा ही ख्याल और दिल मै जिक्र रहती है
तेरी फिक्र करता हूं मैं हमेशा
तू ही मेरे जिंदगी का एक रोशन सितारा रहती है
8
खैरियत कि हम तुम्हारे ही पूछते हैं
खबर भी हम तुम्हारे ही रखते हैं
तुम ही हो उस दिन की धड़कन
इसीलिए हम तुम पर ही नजर रखते हैं
9
तुम्हारी नजरों ने तो कमाल कर दिया
मैं तो एक आवारा सा लड़का था
तुमने मुझे बेमिसाल कर दिया
जब से देखा है मैंने तुम्हें पहली बार
तुम्हें मुझे अपने हुस्न ने दीवाना कर दिया
10
तुम ऐसे ही खुश रहना
मैं तो तुम्हारी खुशी ही देखना चाहता हूं
मैं सिर्फ तुमसे मोहब्बत करता हूं
और तुम्हें अपना बनाना चाहता हूं
तेरी चाहत में सब कुछ भूल चुका हूं मैं
और मैं सिर्फ तुझे ही चाहता हूं
11
तेरी याद मुझे हमेशा आती है
तुम मुझसे कभी मिला ही नहीं चाहती है
इस दिल को तेरे सिवा कोई याद नहीं आता
तू मुझे कभी भी मिलने नहीं आती है
12
मैं तुझसे हमेशा मोहब्बत करता रहूंगा
मैं तो तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा
तू ही मेरी जिंदगी की असीम याद है
मैं कुछ भी चाहता रहूंगा तुझसे ही मिलता रहूंगा
13
तुम अगर मुझसे दूर जाओगी
तो फिर मैं जी नहीं पाऊंगा
मैं तुम्हारे बिना इस दुनिया में रह नहीं पाऊंगा
मैंने तुम्हें दिल और जान से अपनी जान माना है
और मैं इस जान से कभी दूर जा नहीं पाऊंगा
14
घर से बाहर निकले तो हम मौसम सुहाना देखें
तू ही नहीं मिला तो फिर मै कैसे जमाना देखे
तू ही बसा रहता है हमारी आंखों में हमेशा
फिर हम कहां जाएं और किसे देखें
15
तेरी यादें ही तो रहती है मेरे पास हमेशा
और मैं उसी में गुजारा कर लेता हूं
तेरी मोहब्बत रहती है मेरे पास हमेशा मैं उसी में खुश रह लेता हूं मैं जब भी आती है मेरे पास तो लगता है ऐसा
जैसे मैं कोई जन्नत का एहसास कर लेता हूं
16
सफर जिंदगी का हमेशा ही गुजार देंगे
तुमसे मोहब्बत करते हैं और तुझे आंखों में बसा लेंगे
तुम हमसे चाहे मत करना प्यार पर
हम तुम्हारे लिए सब कुछ करेंगे
एक तरफा मोहब्बत ही सही हम तुमसे बेपनाह इश्क करेंगे
17
मोहब्बत हमसे कुछ इस कदर हो गई थी
चाहा तुमको हमसे कुछ इस कदर हो गई थी
हमने उन्हें देखा था वह में और वह हमारी हो गई थी
18
हमने मोहब्बत हमेशा उनसे की है
हमें चाहत हमेशा उनसे की है
वह भी रहती है हमारे दिल में हमेशा
हमने मोहब्बत भी मिल सकती है
पर फिर भी उनसे की है
19
अब मैं उसके बिना एक पल भी रह नहीं सकता
मोहब्बत करता हूं उससे उसके बिना जी नहीं सकता
वह भी मेरे दिल की धड़कन ने अब
मैं उसके अलावा किसी और को चाहा नहीं सकता
20
उसकी चाहत का मुझे अंदाजा नहीं था शायद
उसे मुझसे मोहब्बत का आलम नहीं था
मैंने उसे पागलों की तरह प्यार किया था
शायद उसे मेरे प्यार का कोई सबब नहीं था
21
मैं मोहब्बत का असर छोड़ जाऊंगा
तेरे ऊपर में अपनी छाप छोड़ जाऊंगा
तो मुझे कभी भुला नहीं पाओगे
और अपने दिल से निकाल नहीं पाओगी
मैं कुछ ऐसा तुम्हारे दिल पर असर छोड़ जाऊंगा
22
मैंने तुमसे इतनी चाहत की है
मैंने तुमसे इतनी मोहब्बत की है
मेरी मोहब्बत को तुम कभी भुला नहीं पाओगे
किसी और को अपना कभी बना नहीं पाओगी
23
मोहब्बत में मैंने कभी तुम्हे खुद से अलग नहीं माना
तुम्हें इतना चाहा मैंने कभी खुद से दूर नहीं माना
मोहब्बत में दूरियों को तवज्जो नहीं दी मैंने
मैंने तुम्हें कभी भी किसी और को नहीं माना
24
दूरियां हमारी मोहब्बत को कम नहीं कर सकते हैं
दूरियां हमें कभी दूर नहीं कर सकते
तुम मेरी जिंदगी की वह खुशनुमा एहसास हो
जिसे मैं चाह कर भी कभी भुला नहीं सकते
25
मेरी जिंदगी का रोशन सितारा हो तुम
जिसे देता था मैं हमेशा ख्वाबों में
वह हसीन चेहरा हो तुम
चांद भी कुछ नहीं है तुम्हारे सामने
वह नूर का एहसास हो तुम
26
तुमसे हो कितनी मोहब्बत करेंगे
तुमको हम और कितना चाहेंगे
हम तो तुम्हारे बिना मर ही जाएंगे
तुम हमारे दिल की वह एहसास हो
जिसके बिना हम जी नहीं पाएंगे
27
तुम मिलो तो सही हम सब कुछ छोड़ देंगे
तुम्हारे लिए हम आसमान से तारे तोड़ देंगे
तुम ही तो हो एक इकलौती जान मेरी
हम तुम्हारे लिए यह दुनिया छोड़ देंगे
28
इस दुनिया से मुझे कभी कुछ नहीं मिला
मोहब्बत का कभी कोई एहसास नहीं मिला
इसलिए हमारे पास मुझे
तेरे सिवा कोई अपना नहीं मिला
29
तेरी मोहब्बत में मैंने जीना सीखा है
तेरी मोहब्बत में मैंने चाहत चुकी है
मैं तो जानता ही नहीं था मोहब्बत के बारे में
जब से तुम मिली है मैंने मोहब्बत को एहसास सीखा है
30
मैंने कभी सोचा नहीं था तुम मेरे दिल की धड़कन बन जाओगी मैंने कभी सोचा नहीं था तुम मेरी मोहब्बत बन जाओगी
किस्मत भी क्या खेल खेलती है ना जिसे नहीं सोचता हूं
वह भी तुम अपनी बन जाओगी
31
तुम इस तरह चाहा है मैंने
तुम्हें इस तरह अपना बनाया है मैने
मै नहीं चाहता कि तुम मुझे भुला नहीं पाओगी
तुम्हें इस तरह दिल से चुराया है मैंने
32
मेरा दिल अब तुम्हारा हो चुका है
इस पर किसी और का हक नहीं है सिर्फ तुम्हारा हो चुका है इसमें अब और कोई रह नहीं सकता
यह अब तुमसे ही मोहब्बत कर चुका है
33
चाहत मोहब्बत इबादत सब की है मैंने
तेरे लिए और बता क्या नहीं किया मैंने
तेरी मोहब्बत में मैंने व्रत की रखे हैं
और बता फिर क्या क्या नहीं किया मैंने
34
मैंने तेरी हर बात मानी है
मोहब्बत में तुमने जो कहा है वह मैंने किया है
मैंने तुझसे बेइंतहा इश्क किया है
तेरी यादें नहीं है मेरे पास मैंने सिर्फ उनको ही जिया है
35
तेरी यादों के सिवा मेरे पास और क्या रह जाएगा
मैं करता रह जाऊंगा तुझसे मोहब्बत मेरे पास क्या बच जाएगा तेरी यादें ही हैं जिनको मैं हमेशा अपने पास रख लूंगा
वरना मेरी मोहब्बत में इंतज़ार हो जायगा
36
मुझे तेरी बात किसी से प्यार नहीं होगा
तब मुझसे और इंतजार नहीं होगा
तुम चली आओ ना मेरे पास
यह मोहब्बत बढ़ती जा रही है
जिसमें और सब्र नहीं होगा
37
मोहब्बत तेरे बिना हम किसी और से कर नहीं सकते
चाहत हम तेरे बिना किसी और से कर नहीं सकते
तू ही मेरे दिल की रानी है
हम तेरे अलावा इस दिल में किसी और को बसा नहीं सकते
38
मोहब्बत का आलम तो देखिए
कैसा हो गया जिस से दिल मिलाया था
वही पराया हो गया
हमें देखा था जिसे ख्वाबों में अपनी
वह किसी और का हो गया
39
मोहब्बत मोहब्बत करते में थकता नहीं था
उसके प्यार को मैं अभी समझा नहीं था
मैंने ही किया था उसे खुद से दूर
मैंने उससे मोहब्बत कभी किया नहीं था
पर आज जो मेरी जिंदगी बन गई है
मैं उसके बिना जी नहीं सकता
जिससे कभी मैंने प्यार किया नहीं था
40
तुम ही मेरी जान भी हो
मैं सबको तुम्हें अपनी जान बताता हूं
तुम मेरे इस दिल की धड़कन हो
मैं तुम्हें अपनी रानी बताता हूं
राजा रानी के बिना अधूरा होता है
मैं तुम्हें अपनी पूरी कहानी बताता हूं
41
तुम्हारे बिना मेरी हर कहानी अधूरी है
तुम्हारे बिना मेरी यह जवानी अधूरी है
तुम नहीं होगी तो कौन होगा इस दुनिया में
सिर्फ तुम्हारे बिना तो मेरी मोहब्बत अधूरी है
42
मोहब्बत आपसे इस क़दर ली हमने
चाहत आपसे इस कदर कर ली हमने
आप को दिल में बसा कर सबको भुला दिया
मोहब्बत में हमने आपको क्या नहीं दिया
43
मैं तुम्हारी कसम खाकर कहता हूं
तुम मुझे बहुत याद आती हो
जब भी मुझे याद आती हर पल मुझे रुलाती हो
मेरे इश्क को कबूल क्यों नहीं करती तुम
मुझे क्यों इस कदर तड़पाती हो
44
इस तरह मुझे मोहब्बत में जान पाया ना
किया करो ना इस तरह तुम मुझे दिल से निकाल मत दिया करो ना मैं भी तो तुम्हारा कौन लगता हूं
मुझे तुम इस तरह भुला मत दिया करो
45
तुम मुझे भुला देती हो
तुम मुझे दिल से निकाल देती हो
मोहब्बत करती हो किसी और से
बस मुझे दूर कर देती हो
यह तुम्हारी बेरुखी अब बर्दाश्त नहीं होती
मर जाऊंगा मैं किसी दिन जिस दिन तुमसे बात नहीं होती
46
तेरी मोहब्बत में मैंने उसको सब से दूर कर दिया
तूने जो चाहा मैंने वो तेरे लिए कर दिया
कि तुम मुझसे अब भी दूर जाना चाहती है
मैंने तुझे अपना खुदा कर दिया
47
एक बार मेरा साथ निभा कर तो देख
एक बार मुझे गले से लगा कर तो देखो
मै मोहब्बत में कितने रंग भर दूंगा
मैं अपनी जिंदगी को खुशियों तेरे नाम करके
तुझे अपना बना लूंगा
48
मैं तो तुझे खुश देखना चाहता हूं
तुझे अपना बनाने से ज्यादा तेरी खुशी चाहता हूं
कि मोहब्बत बाकियों के जैसी नहीं है
मैं तुझे पाना नहीं सिर्फ तेरे साथ रहना चाहता हूं
49
माना कि हम मंजिल तक पहुंच नहीं सकते
पर हमें रास्तों का भी ध्यान रखना चाहिए
रास्ते कितनी खूबसूरत होते हैं हमें वह याद रखना चाहिए तुम्हारी और हमारी मंजिल का पता नहीं है
पर हम दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं
हमें याद रखना चाहिए
50
मोहब्बत हमे चाहत ऐसे ही करते रहना चाहिए
उसको दिल दबाकर नहीं रखना चाहिए
मैंने सब कुछ किया है तुम्हारे लिए
तुम्हारा भी तो कुछ फर्ज बनता है पर मेरे लिए
51
तुम्हारी खुशी के लिए हम मर जाएंगे
और आसमान में तारा बन जाएंगे
कभी तो मानोगे खुदा से अपने लिए कुछ
तो उसी वक्त टूट कर जमीन पर गिर जाएंगे
52
जब जब मैंने तुम्हारे लिए खुदा से दुआ मांगी है
तब तक मैंने मेरे हिस्से की खुशियां तुम्हारे लिए मांगी हैं
और बताओ मैं मोहब्बत में क्या करूं तुम्हारे लिए
मैंने अपनी खुशी तुम्हारे लिए मांगि है
53
सबसे पहले मैं तुम्हारा ख्याल करता हूं
मैं सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूं
तुम ही मेरी जिंदगी में बस चुकी हो इस तरह
प्यार नहीं अपना खुदा मानता हूं
और तुमसे ही मोहब्बत किया करता हूं
54
बस तुम हमेशा मेरे साथ रहना
तुम कभी भी आप उदास मत रहना
मैं तुम्हारा ही उदास चेहरा देख नहीं सकता
तुम कभी मुझसे दूर मत रहना
55
तुम भी मुझसे दूर रह नहीं पाओगे
तुम भी मुझसे ज्यादा देर तक बात कर नहीं पाओगे
मेरी आंखों में देखोगी तो प्यार हो जाएगा तुम्हें
फिर तुम मुझे कभी भुला नही पाओगी
56
इतना यकीन तो मैं खुद पर रखता हूं
कि तुम मुझे भूल नहीं सकती
तुम ने भी की है मुझसे मोहब्बत
तुम मुझसे दूर जा नहीं सकती
मैं जानता हूं तुम्हारी आंखों में देखा है मैंने प्यार
पर तुम मुझसे बता नहीं सकते
57
तुम्हें किस बात की फिक्र है
तुम्हें किस बात का डर लगा रहता है
मोहब्बत की है तो बता दो ना तुम
तुम्हें यह किस बात का एहसास रहता है
मैं तुमसे कभी दूर नहीं जाऊंगा
यह मैं वादा करता हूं
फिर तुम्हें किस बात का फिक्र रहता है
58
तुम्हारी फिक्र में हमेशा करता हूं
तुमसे मोहब्बत में हमेशा करता हूं
तुम्हें मेरे इस दिल में बसती हो
मैं सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूं
59
तेरी मोहब्बत में मैंने क्या नहीं किया
मैंने क्या खुद को सबसे जुदा नहीं किया
मैंने तुझे ही चाहा हमेशा पूरे दिल से
मैंने तेरे लिए सजदा नहीं किया
60
मैंने तेरी मोहब्बत को खुदा मान लिया
मैंने सबको खुद से दूर कर दिया
और तुझे अपना मान लिया
फिर बताओ और मैं क्या करूं तेरे लिए
मैंने तुझे ही गले से लगा लिया और अपना मान लिया
61
मोहब्बत है मैंने तेरे लिए क्या नहीं किया
मैंने मोहब्बत में क्या तेरे लिए
सब को ख़ुद से नहीं किया
तू है मेरे दिल की यह धड़कन है
क्या मैंने तेरे लिए मोहब्बत में सब कुछ नहीं किया
62
हम तेरी मोहब्बत को दिल में इस तरह बसा लेंगे
सब को बुलाकर सिर्फ तुझे ही गले से लगा लेंगे
बस तू हमें छोड़ कर कभी मत जाना
वरना फिर हम मर जाएंगे मौत को सीने से लगा लेंगे
63
ठीक है तुम हमें मोहब्बत दिखा रहे हो
यह हम पहले से ही तुमसे कर चुके हैं
हम तुमसे इश्क और इबादत कर चुके हैं
हमने तुमसे बहुत प्यार किया है
हम तुम्हें अपना बना चुके हैं
64
मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता
तुम भी कर लो मुझसे दूर जाने की कोशिश
मैं तुम्हें भूल जाने दे नहीं सकता हूं
कि तुम मेरी जिंदगी का वह हसीन तोहफा हो
जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता
65
मेरी चाहत हो तुम मेरा इश्क है मेरी इबादत हो तुम
मैंने खुदा से मांगा था मेरी वह मुबारक हो तुम
मैंने हमेशा तुम्हें चाहा है और मोहब्बत की है
मेरी मोहब्बत का हो अनमोल सितारा हो तुम
66
मेरी शायरी की कलम हो तुम
मेरी जिन्दगी का चांद हो तुम
जिसे दुनिया देखकर सलाम करें
वह ऐसा बुलंद सितारा हो तुम
कैसे बताऊं मैं तुम मेरे लिए क्या हो
तेरी मोहब्बत हो मेरा सहारा हो तुम
67
तुमसे मोहब्बत की तो मैं ही अपना बना लिया
सब से दूर जाकर तुम्हें ही दिल में बसा लिया
मैंने हमेशा किया है तुमसे प्यार
तुम्हारे प्यार के लिए मैंने खुद को सबसे दूर कर दिया
68
मोहब्बत में मैंने खुद को मशहूर कर लिया
लोग मुझसे दूर जाते रहे मैंने उनसे किनारा कर लिया
मैं नहीं करता था उनसे कभी भी मोहब्बत
मैंने उनके बिना ही गुजारा कर लिया
69
मोहब्बत में हम गुजारा जिस कदर कर लेंगे
सिर्फ उनसे है प्यार उनसे ही कर लेंगे
हमने उन्हें हमेशा चाहा है और
हम सिर्फ और सिर्फ हम से ही मोहब्बत कर लेंगे
80
मोहब्बत में हमने क्या नहीं किया
हमेशा खुद कौन से जुदा नहीं किया
हर पल चाहा हमने उन्हें
कौन कह देगा हमने प्यार नहीं किया
81
मोहब्बत में सिर्फ तुमसे ही करता रहूंगा
चाहत सिर्फ मैं तुमसे ही करता रहूंगा
तुम ही मेरे दिल की धड़कन हो
मैं तुम्हें प्यार करता रहूंगा
82
मैंने तुम्हारी मोहब्बत के लिए क्या नहीं किया
मैंने सिर्फ तुम्हें ही चाहता तुमसे मैंने प्यार नहीं किया
फिर तुम मुझसे क्यों इस कदर दूर जा रही हो
क्या मैंने तुम्हारा इंतजार नहीं किया
82
मोहब्बत किसे कहते हैं मैं तुम्हें बता चुका हूं
तुम्हारी जगह तुम्हें अपने दिल में दिखा चुका हूं
फिर तुम्हें किस बात का डर है मैं तुम्हें अपना बना चुका हूं
83
तुम्हारी मोहब्बत को ही मैंने देखा है
तुम्हारी मोहब्बत को भी हमेशा मैंने चाहा है
तुम मेरी हो और मेरी ही रहोगी
मैंने तुम्हें दिलो जान से अपना माना है
84
मैंने तुम्हारी मोहब्बत में ख़ुद सवारा है
मैंने तुम्हारी मोहब्बत में खुद को अच्छा किया है
मैंने तुम्हें चाहा है हमेशा तुमसे ही प्यार किया है
85
तुम्हारे प्यार की कसम मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगा
हमेशा तुम्हारा साथ निभाऊंगा यह रिश्ता कभी नहीं तोड़ूंगा मोहब्बत तुम भी कर लो ना मुझसे
मैं तुम्हें कभी भी अकेला नहीं छोडूंगा
84
मैं तुम्हें कभी मोहब्बत मत मुझसे दूर नहीं कर सकता
मैं खुद को कभी भी तुमसे अलग नहीं कर सकता
तुम मेरी जान हो और हमेशा रहोगी
मैं तुम्हें कभी दूर नहीं कर सकता
85
मेरी मोहब्बत मेरी जान बन चुकी हो तुम
मेरे इस दिल का एहसास बन चुकी है तुम
जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता
वह मेरी जिंदगी का हसीन लमहा बन चुकी है तुम
86
मोहब्बत हो गई है तुमसे
चाहत हो गई है तुमसे
जिसे कभी भुला नहीं सकते
वो इश्किया मोहब्बत हो गई है तुमसे
87
मैं तुम्हें हमेशा चाहता रहूंगा
मैं तुमसे हमेशा मोहब्बत करता रहूंगा
तुम ही मानता हूं अपना खुदा
मैं तुमसे इश्क में चाहत करता रहूंगा
88
यह मोहब्बतें ऐसे ही बढ़ती जाएगी
और ये मोहब्बत तुमसे होती जाएगी
तुमने तो हमें कर दिया सबसे दूर
पर हम तुम्हें खुद से दूर कर नहीं पाएंगे
हम तुम्हारी मोहब्बत को कभी भुला नहीं पाएंगे
89
सब कुछ भूल कर मैंने तुम्हें दिल से लगाया है
तुम्हें हमेशा अपनी मोहब्बत माना है
तो तुम्हें आंखों में बसाया है
तुम ही रहती हो मेरे दिल में
मैंने तुम्हें अपना बनाया है
90
तुम सिर्फ मेरी हो तुम मुझसे दूर जा नहीं सकती
तुम बसी हो मेरे इस दिल में तुम मुझे भुला नहीं सकती
मेरी चाहत और मोहब्बत सिर्फ तुम हो
मुझे कभी भी उससे अलग कर नहीं सकती
91
कैसे बताऊं मैं तुम्हें तुम मेरी जान लगती हो
कैसे बताऊं तुम मैं तुम्हें
तुम मेरे इस दिल का वह एहसास लगती हो
इस एहसास के लिए मैं तड़पता रहा
तुम मुझे मेरी वो मोहब्बत लगती हो
92
मैंने जिस प्यार का इंतजार किया था
वह तुम ही हो मैं जिसे हमेशा सोचता था
वह तुम ही हो सिर्फ़
जिस लड़की से में प्यार करता था
मेरी मोहब्बत तुम ही हो जिसे मै चाहता था
93
एक रोज मुझे तुमसे मिलना है
तुम्हारा हाथ पकड़ कर मुझे दूर तक चलना है
हम दोनों बैठेंगे एक दूसरे के पास
मुझे तुम से ढेर सारी बातें करना है
94
मोहब्बत तो बातों से ही होती है
शक्ल देखकर तो क्या किया जा सकता है
फिर भी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
वह मोहब्बत में इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है
95
मुझे तुमसे इस कदर मोहब्बत करनी है
मुझे तुमसे इस कदर चाहत करनी है
सब लोग देखते रह जाएंगे हमारी मोहब्बत को
मुझे तुमसे वो इश्क करना है
96
तुम्हारी मोहब्बत को मैंने कुछ से दूर नहीं किया
मैंने कभी भी तुम्हें चाहा कभी भी मुझसे दूर नहीं किया
तुम ही मेरी इबादत बन चुकी हो अब
मैंने कभी तुम्हें खुद से जुदा नहीं किया
97
तुम क्या सोचती हो मैं तुम्हें भूल जाऊंगा
अरे मैं तो हवा का झोंका हूं वापस लौट कर जरूर आऊंगा
तुम मेरी यादों को कभी भुला नहीं पाओगे
मैं तुम्हें हर रोज सताऊंगा
98
मैं तुमसे इतनी मोहब्बत करता रहूंगा
और करता जाऊंगा
मैं तुम से ऐसे ही इश्क़ करता रहूंगा
और इसे निभाता जाऊंगा
मैंने सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है
मैं तुम्हारा इस प्यार के लिए कुछ भी कर जाऊंगा
99
इश्क मोहब्बत सब मैंने तुमसे ही की है
इश्क में चाहत भी में तुमसे ही की है
तुम्हारी कमी जिंदगी में रहती थी हमेशा
मैंने तुमसे अपनी मोहब्बत की इजहार की है
100
मोहब्बत अब हद से ज्यादा बढ़ जाएगी
देखना फिर यह हर हद से गुजर जाएगी
तुमसे इतना इश्क़ करूंगा कि
तुम मुझे कभी भुला नहीं पायगी
Final Words
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये शायरी कलेक्शन, में उम्मीद करती हु की आपको ये सभी शायरी पसंद आई होगी.
इस कलेक्शन में मैंने इमोशनल शायरी ज्यादा शेयर करी है क्यूंकि इसी प्रकार की शायरी दिल को छु जाती है और लड़की को पटाने के लिए या उसको इम्प्रेस करने के लिए ये बेस्ट शायरी कलेक्शन है.
दोस्तों यदि आप उस लड़की को ये love शायरी भेजोगे तब वो आपसे जरुर इम्प्रेस होगी इसमें कोई भी डाउट नहीं है.
फ्रेंड्स आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताये और यदि आपके पास भी अच्छी अच्छी शायरी है तो कमेंट में मेरे साथ जरुर शेयर कर में आपके नाम के साथ इस पोस्ट पर आपकी शायरी को पब्लिश कर दूंगी. और हां दोस्तों शायरी को शेयर करना ना भूले.