Attitude वाली लड़की को कैसे पटाएं | लड़की पटाने का सबसे आसान तरीका
नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट सभी लड़को के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्यूंकि आज हम आप सभी को बताएँगे की किसी भी सुंदर या खूबसूरत लड़की को कैसे पटाये और इस पोस्ट में हम आपको लड़की पटाने का सबसे आसान तरीका भी बताने वाले है.
दोस्तों ये पोस्ट उन सभी लड़को के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है जिनकी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है या उनको पता नहीं है की लड़की को कैसे पटाते है. इस पोस्ट की डिमांड हमको बहुत दिनों से आ रही है और ज्यादातर लड़के हमसे यही सवाल पूछते थे की “सर में एक लड़की से प्यार करता हु तो में उसको कैसे हासिल करू?
यानि के उनको उस लड़की को पटाना है और उसको अपनी गर्लफ्रेंड बनाना है. दोस्तों बहुत लड़को को लगता है की लड़की पटाना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है लेकिन ऐसा नहीं है केवल आपको सही तरीका पता होना चाहिए.
इसलिए इस पोस्ट में हम आपको पूरी step by step जानकारी दे रहे है जिससे की आपको पता चल जाये की आपको क्या-क्या करना होगा किसी लड़की को पटाने के लिए.
दोस्तों आपने तो देखा ही होगा की किसी लड़के के पास १ से जायदा गर्लफ्रेंड भी होती है और ऐसे भी बहुत लड़के है जिनकी अभी तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है और इसकी वजह से वो लोग बहुत डिप्रेस्ड रहते है.
दोस्तों यदि आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है या फिर आप किसी लड़की को दिल से बहुत लाइक और प्यार करते हो और उसको पटाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा जरुर ध्यान से पढ़े इससे आपकी ये प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगी और आप किसी भी सुंदर या खूबसूरत लड़की को पता सकते हो.1
फिर चाहे वो लड़की आपके स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, क्लास, गली, पड़ोस या ऑफिस की लड़की हो आप हमारे ये step by step फार्मूला को फॉलो करके उस लड़की का दिल जीत सकते हो और उसको सेट कर सकते हो.
आप हमारे ये सभी टिप्स को फेसबुक और whatsapp पर भी try कर सकते हो यहाँ भी ये तरीका काम करेगा उस लड़की को इम्प्रेस करने के लिए. तो फिर चलो दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए सीधे हम इस पोस्ट को स्टार्ट करते है.
ज्यादा Attitude वाली लड़की को कैसे पटाएं
1. अपने अंदर भी attitude लाएं
दोस्तों आपने यह कहावत सुनी होगी कि जैसे को तैसा तो ठीक इसी तरीके से आपको भी अपने अंदर थोड़ा सा attitude लाना चाहिए आपको भी यह सोचना चाहिए कि मैं किसी से कम नहीं है
यदि आप अपने अंदर पॉजिटिव ऐटिटूड लाने में कामयाब हो जाएंगे उसके बाद सामने वाले व्यक्ति को भी आपका कॉन्फिडेंस दिखाई देता है
लड़कियां हमेशा कॉन्फिडेंस लड़कों को पसंद करती हैं वह ऐसे लड़के को अपना बॉयफ्रेंड या अपना हमसफ़र बनाना चाहती हैं जिसमें आत्मविश्वास की कोई कमी ना हो इसलिए आपको अपने अंदर पॉजिटिव ऐटिटूड लाना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है
यदि आपको पता नहीं है कि अपने अंदर पॉजिटिव attitude कैसे बनाएं तो किस से संबंधित हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है जिसको आप जरूर पढ़ें आपको बहुत ज्यादा मदद होगी
2. उसकी दोस्तों से फ्रेंडशिप करें
दोस्तों यह तरीका बहुत ज्यादा पुराना है और ज्यादातर लड़के किसी तरीके से लड़कियों को पटाते हैं. क्योंकि कई बार हमने देखा है कि लड़कों में इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वह चीजें जाकर किसी लड़की से फ्रेंडशिप के लिए बात करें लेकिन यदि आप उसके दोस्तों से फ्रेंडशिप या दोस्ती करने में कामयाब हो जाते हैं तब जब कभी भी वह लड़की अपने दोस्तों के साथ रहेगी तब आप उनके दोस्तों के साथ बात करते करते उस लड़की से दोस्ती कर सकते हो
यह बहुत ही अच्छा तरीका है और आप को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए जब कभी भी आप को मौका मिले तब आप उसके दोस्तों से करीबी बढ़ाएं, उनके दोस्तों के साथ बातचीत करने की कोशिश करें दोस्ती करें और जब आप ऐसा करने में कामयाब हो जाओगे तब एक ना एक दिन आपका कुछ attitude वाली लड़की से भी बात चीत होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा
और आप फिर कुछ घमंडी या attitude वाली लड़की से फ्रेंडशिप या दोस्ती करने में कामयाब हो जाओगे
3. अपना ड्रेसिंग स्टाइल अच्छा रखें
दोस्तों यदि आपको किसी भी लड़की को पटाना है या उसको सेट करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पहनावा या नीचे अपना ड्रेसिंग स्टाइल को बहुत ही अच्छा बनाना होगा
हम आपको यह नहीं कह रहे हैं कि आपको महंगे से महंगा कपड़ा पहनना है लेकिन आप जो कोई भी कपड़ा पहनेंगे उसके बाद एक बार आप अपने आप को आईने में जरूर देखें कि जो कपड़ा पहने हुए हो वह आप पर सूट हो रहा है या नहीं
कोशिश करें कि फॉर्मल कपड़े पहनने की जब लड़के फॉर्मल कपड़ा पहनते हैं जिसमें उनकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा बेहतर निखरकर आती है
ज्यादा funky कपड़े बिल्कुल भी ना पाएंगे क्योंकि लड़कियों को कैसे लड़के बिल्कुल भी ज्यादा पसंद नहीं आते हैं जो लोग बहुत ज्यादा और एक्टिंग करते हैं बहुत ज्यादा स्टाइल मारते हैं उनको डीसेंट लड़के ज्यादा पसंद आते हैं
इसलिए आप जब कभी भी उस लड़की के इर्द-गिर्द होंगे उस समय पर आप फॉर्मल कपड़े पहन कर जाए इसे उस लड़की ने बहुत अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा
और याद रखे हमेशा साफ सुथरे और आयरन किया हुआ कपड़ा पहने. हमें देखा है कि बहुत से लड़के बहुत ज्यादा गंदा कपड़ा पहनकर लड़की के सामने जाते हैं लेकिन दोस्तो आप लोगों को हम एक बात बता देना चाहते हैं कि लड़की को गंदे कपड़े पहनने वाले लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं उनको साफ सुथरे कपड़े पहनने वाले लड़के ज्यादा इंटरेस्ट करते हैं
इसलिए आप हमेशा अच्छे कपड़े पहने साफ सुथरे कपड़े पहने इसे सामने वाली लड़की पर बहुत ही अच्छा है और पॉजिटिव इंप्रेशन पड़ेगा
4. अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाएं
दोस्तों आप लोगों को तो पता ही है कि आजकल का जमाना कितना ज्यादा मॉडर्न हो गया है इसलिए इस साइल और फैशन की दुनिया में आपको भी अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाना होगा
यदि आप बहुत ज्यादा दुबले पतले हैं इसके लिए आप जिम जाकर एक्सरसाइज करना शुरू कर सकते हैं जिससे की आपके मसल्स बनने से हो जाए
लड़कियों को स्ट्रांग बॉडी वाले लड़के पसंद आते हैं मर्दाना शरीर वाले लड़के पसंद आते हैं और अपने शरीर को और अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए आपको रोज आधा घंटा या 1 घंटा एक्सरसाइज करना बहुत ज्यादा जरूरी है
एक्सरसाइज करने से आपकी बॉडी फिट रहती है और उसी के साथ साथ जब आप कोई कपड़ा पहनते हो तो आपकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा बेहतर बन कर आती है
इसलिए यदि आप किसी attitude वाली लड़की को पटाना चाहते हैं या घमंडी लड़की को पटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी पर्सनालिटी को अच्छा बनाना होगा
5. अपने चेहरे का ध्यान दें
दोस्तो सबसे पहली चीज फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की जो चीज हम सबसे पहले नोट करते हैं वह है सामने वाले व्यक्ति का चेहरा कैसा है. यदि आप बहुत ज्यादा स्मार्ट है तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी लेकिन यदि आप एवरेज दिखने वाले लड़के हैं तब आपको थोड़ा सा अपने चेहरे की और अपने फेस की केयर करनी होगी
आप अच्छा फेस वॉश से अपना चेहरा धोया करें और अपने पेज पर कोई अच्छा क्रीम लगाया करो जिससे कि आपकी चेहरे की सुंदरता और भी ज्यादा निखरकर आएगी
कभी भी दूसरों का साबुन इस्तेमाल ना करें और अपने चेहरे को धूल मिट्टी से बचाने की कोशिश करें. धूप में ज्यादा सफर ना करें क्योंकि जब आप धूप में सफर करते हो तो आपका चेहरा काला पड़ जाता है इसलिए आप कोशिश करें कि अपने चेहरे पर अच्छा सनस्क्रीन लोशन लगाएं जिससे की आपके चेहरे कालापन ना आए
6. जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें
दोस्तों अक्सर हमने देखा है कि लड़के यही पर मार खा जाते हैं वह लोग बहुत जल्दबाजी दिखाते हैं अगर आपकी किसी तरीके से उस एटिट्यूड वाली लड़की से बात हो जाती है तब आपको थोड़ा सा समय लेना होगा अपनी फ्रेंडशिप को और भी ज्यादा बेहतर और गहरी बनानी होगी
ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि पहले दिन आपने उस एटिट्यूड वाली लड़की से बात कर लिया है उस के दूसरे दिन ही जाकर उसको आप प्रपोज कर दो या आई लव यू बोल दो
आपको अपनी फ्रेंडशिप को और बेहतर बनाना चाहिए और जब आपको लगे कि अब उस attitude वाली लड़की को खोलने का समय आ चुका है और वह भी आपको हिंट दे रही है तब आप धीरे धीरे आगे बढ़ते रहें इसे आप उस एटिट्यूड यानी के घमंडी लड़की को पटाने में कामयाब हो जाओगे
7. Facebook WhatsApp में कांटेक्ट करें
दोस्तों किसी भी लड़की को पटाने का सबसे बढ़िया तरीका है Facebook होता है क्योंकि WhatsApp नंबर हम किसी भी लड़की से जल्दी नहीं मान सकते हैं लेकिन Facebook में लड़की को पटाना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है
इसका तरीका यह होता है हम आपको बताते हैं जैसा कि हमने आप को बताया कि आप को सबसे पहले कुछ attitude वाली लड़की के दोस्तों से आपको फ्रेंडशिप करना चाहिए
फ्रेंडशिप करने के बाद आप उन दोस्तों के साथ Facebook पर कनेक्ट हो जाए जैसे ही आप उनके साथ कनेक्ट होंगे उसके बाद आपकी प्रोफाइल में कुछ लड़की का भी प्रोफाइल suggested friends list मैं दिखना शुरू हो जाएगा
इसके बाद आप उस लड़की को Facebook पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज सकते हो और फिर वहां से आप अपनी बात को आगे बढ़ा सकते हो
एक बार हम फिर से आप को कहेंगे कि जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें और ऐसे कोई भी आई लव यू वाली मैसेज बिल्कुल भी ना भेजें आप पहले अच्छे मैसेज भेजा करें जिससे की लड़की को लगे कि आप एक अच्छे घर के लड़के हो आप के अच्छे संस्कार हैं और उसके बाद धीरे धीरे जब आपको भी रिप्लाई मिलना शुरू हो जाएगा उसके बाद आप थोड़ा सा कदम आगे बढ़ा सकते हो
8. घूमने जाने का प्लान बनाएं
दोस्तों यदि आप किसी भी लड़की को पहले अकेले घूमने के लिए कहोगे तब वह लड़की मना कर देगी लेकिन यदि आप ग्रुप के साथ बाहर घूमने का प्लान नहीं बनाओगे तो बहुत ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं कि वह लड़की भी ग्रुप के साथ घूमने के लिए आएगी
इसलिए आप उनके दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बनाया और फिर उनके दोस्त से कहे कि उस लड़की को भी इनवाइट करो
जब उनका पूरा ग्रुप बाहर घूमने के लिए कोई टाइम नहीं बनाएगा तब वह attitude वाली लड़की भी मना नहीं करेगी और यही अच्छा मौका होगा आपके लिए कि आप उस attitude वाली लड़की से और भी ज्यादा दोस्ती कर सकते हो
9. लड़की से बहुत अच्छे से बात करें
दोस्तों यदि आपको दुनिया में किसी भी लड़की को इंप्रेस करना है या पटाना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक बात अपने दिमाग में डाल लेना है कि आपको अपना बातचीत करने का तरीका बहुत बेहतर बनाना होगा
हमने कई बार देखा है कि लड़के इतने ज्यादा ख़राब दिखाई देते हैं लेकिन उनकी जो गर्लफ्रेंड होती है वह इतनी ज्यादा खूबसूरत होती है और इस का मेन कारण नहीं होता है कि उन लड़कों का बातचीत करने का तरीका बहुत बेहतर होता है
जो लड़के बातचीत करने में बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं उनको लड़की पटाने में बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि लड़कियां बातों पर बहुत जल्दी पिघल जाती हैं. इसलिए आपको अपनी बातचीत करने के तरीके को सुधारना होगा और जब कभी भी आप को एटीट्यूट वाली लड़की से बात करने का मौका मिले तब आपको बहुत अच्छी अच्छी बातें करना चाहिए जिससे कि उस पर अच्छा इंप्रेशन और पॉजिटिव इंप्रेशन पड़े
जब आप ऐसा करने में कामयाब हो जाओगे तब धीरे-धीरे आप देखोगे की कुछ attitude वाली का घमंड धीरे-धीरे कम होता है और वह आपकी ओर आकर्षित होती जाएगी
10. कांटेक्ट में रहे
दोस्तों यदि आप को उस लड़की को पटाना है तो आपको उसके कॉन्टेक्ट में रहना या उसके आसपास रहना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है और कांटेक्ट में रहने का सबसे बढ़िया तरीका है WhatsApp और Facebook
इसलिए जब कभी भी आप को मौका मिले तो आप WhatsApp और Facebook में अच्छे अच्छे मैसेज भेजा करो और उनको हंसाने की कोशिश करा करो
आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि लड़की हंसी तो फंसी, इसलिए आपको कभी-कभी जोक और चुटकुले उनको भेजना चाहिए जिससे कि उनके चेहरे पर हंसी आये
यहां पर हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन टिप्स देने वाले हैं कि आपको एक कंप्लीट लड़का बनना है ना ही आपको बहुत ज्यादा सीरियस रहना है और ना ही आपको ज्यादा ओवर एक्टिंग करना है और ना ही ज्यादा मजाकिया बनना है
आपको सबका कंबीनेशन बैलेंस करके चलना है और लड़कियां ऐसे ही लड़कों को ज्यादा पसंद करती है जिनमें हर तरीके की क्वालिटी हो
11. लड़की के संकेत देखें
अब दुख तो थोड़ा सीरियस हो जाते हैं अब आपको देखना है कि लड़की आपको किस तरीके का रिस्पोंस दे रही है जब आप उनसे बात करते हैं तो क्या वह भी आपसे आंखों में आंख मिलाकर बात करती है या नहीं या फिर उसका चेहरा कहीं और होता है आपसे बात करते समय
अगर आपको लगे कि लड़की आपसे बात करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही है तो इसका मतलब समझ लीजिए कि वह लड़की धीरे-धीरे लाइन पर आ रही है
जब भी आप उनको WhatsApp पर या Facebook में कोई मैसेज करते हो तब आपको भी तुरंत रिप्लाई नहीं जाता है यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा होगा तब आप समझ लीजिए कि लड़की भी आप में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया है
12. अपनी तरफ से पहल करें
दोस्तों ऐसी बहुत कम लड़कियां होती हैं जो लोग पहले जाकर लड़के से आई लव यू या प्रपोज करती हैं. इसलिए आपको हिम्मत करके लड़की को जाकर अपने दिल की बात बोल नहीं है
लेकिन दोस्तों यह काम आपको तब करना है जब आपको पूरी तरीके से महसूस हो जाए कि लड़की मुझ में इंटरेस्ट लेने लग गई है तभी आपको यह काम करना है वरना आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकता है
जब आप किसी लड़की को जाकर सामने से कहोगे कि आप मुझको पसंद हो और आई लव यू तब लड़की को बहुत अच्छा लगता है क्योंकि लड़की ऐसे लड़कों को प्यार करना नहीं चाहती हैं जो लोग डरपोक को जिनके अंदर अपनी दिल की बात कहने की हिम्मत ना हो
यदि आप पूछ घमंडी लड़की के सामने फुल कॉन्फिडेंस से जाएंगे और उसे कहोगे कि आप मुझ को पसंद हो आप की आदत है मुझको अच्छी लगती है और मैं कहीं ना कहीं आपको लाइक करने लग गया हूं और अंत में आप उसको प्रपोज कर सकते हो
जब आप किसी लड़की को प्रपोज करने जाओ तो एक लाल गुलाब का फूल या फिर कोई प्यारा सा तोहफा उनके लिए जरूर लेकर जाओ आपके प्रपोजल एक्सेप्ट होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे.
आपके लिए जरुरी पोस्ट
आपकी और दोस्तों:
तो दोस्तों ये था किसी भी सुंदर या खूबसूरत लड़की को पटाने का तरीका, हम उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट में बताये गए तरीके और उपाय अच्छी लगी. यदि आपने हमारी ये पूरी स्टेप by स्टेप फार्मूला को सही से फॉलो किया तो आप किसी भी लड़की को बहुत ही आसानी से पटा सकते हो.
फ्रेंड्स यदि आपको हमारी ये टिप्स और ट्रिक्स अच्छी लगी तो प्लीज इस पोस्ट को १ लाइक जरुर करे और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर भी जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़को की हेल्प हो पाए और वो भी अपनी मन पसंद की लड़की को हासिल कर पाए.
यदि आपके पास लड़की पटाने के कोई और टिप्स, ट्रिक्स, उपाय, टोटके और तरीके है तो उसको हमारे साथ कमेंट से जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा रीडर्स को फायदा हो पाए. और यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल हमसे जरुर पूछे.
हम आपके सभी सवालों का जवाब बहुत जल्दी देने की कोशिश करेंगे. आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये भी बताये और यदि आप हमसे अपने दिल की बात शेयर करना चाहते है उससे भी कमेंट में जरुर शेयर करे हम उस टॉपिक पर बात करेंगे और आपकी प्रॉब्लम का सलूशन जरुर निकालेंगे, धन्येवाद दोस्तों.
Super bro बहुत अच्छे टिप्स शेयर किया है आपने लड़की पटाने के लिए.
धन्येवाद जितेश जी की आपको हमारे ये टिप्स और तरीके पसंद आये. वैसे क्या आप भी किसी को पटाना चाहते हो क्या?
सिर आपने बहुत अच्छे से समझाया है। में आपके ये सभी टिप्स और तरके को जरूर ध्यान में रखूंगा।
सिर में अपने पड़ोस की लड़की को बहुत ज्यादा लाइक करता हु और में उसको पाना चाहता हु सिर क्या करूँ प्लीज बताये।
धन्येवाद अनमोल जी की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी. आप जिस लड़की को लाइक करते हो उसको ज्यादा से ज्यादा इम्प्रेस करो और फिर उसको प्रोपोज करो सिंपल.
मेरा ब्रेकअप हो चूका है सर ओर वो मुझसे बात तक नहीं करना चाहती है क्यूंकि उसकी कास्ट अलग है और मेरी अलग है. हमारा ब्रेकअप को हुए ६ महीने हो गए है, लेकिन में उसको भुला नहीं पा रहा और में उसको पाना चाहता हु.
वो फ्यूचर के बारे में सोचती थी की हमारा कुछ नहीं हो सकता क्यूंकि हमारी कास्ट अलग है इसलिए हमारे बीच लड़ाई शुरू होने लगी और ब्रेकअप हो गया.
लेकिन में उससे बहुत प्यार करता हु और पाना चाहता हु कोई उपाय बताये.
प्रवीण जी यदि आपकी girlfriend ही आपके साथ नहीं है तो फिर हम आपको क्या बताये. जब वो ही आपसे कास्ट की वजह से लड़ाई कर रही है तो ये सही नहीं है. हमको तो लगता है की शायद उसको ही आपके साथ नहीं रहना है वरना वो आपका पूरा पूरा साथ देती ये बात कड़वी लग सकती है लेकिन शायद सच है.
फिर भी यदि आप उसको पाना चाहते हो तो उसको मनाये और यदि कास्ट की प्रॉब्लम है तो आप लोग कोर्ट marriage कर सकते हो.
सर लड़की पटाने के बहुत अच्छे तरीके शेयर किया है आपने.
जीतेन्द्र जी हमको बहुत खुशी हुई की आपको ये तरीके अच्छे लगे. हम चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लड़के अपने पसंद की लड़की को इम्प्रेस करने में कामयाब हो जाये.
बहुत ही बढ़िया और न्यू तरीका बताया है आपने थैंक्स.
धन्येवाद सागर जी की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी और प्लीज पोस्ट को १ लाइक जरुर करे. ये पोस्ट हमने इस लिए लिखा है क्यूंकि हमसे बहुत जन पूछते है की लड़की कैसे पटेगी इसकी जानकारी देने के लिए हमने इतना बड़ा पोस्ट लिखा है.
Good tips aur ideas bataya hai bhai thanks.
धन्येवाद अर्जुन जी की आपको हमारे बताये गए आईडिया पसंद आये.
Sir ye ideas kam he nahi kar rahe
आप अपनी प्रॉब्लम हमारे साथ शेयर करे तभी हम आपको उसका सलूशन बता पाएंगे.
Ladki ne reject kar diya 2 month baad phir bav de rahi hai ab Kya karun
मंजीत जी लड़कियों को लड़कों को अपने पीछे भागता देखना अच्छा लगता है. अगर उसने आपको रिजेक्ट किया था और अब वो आपको लाइन दे रही है तब आपका भी क्या जा रहा है लाइन कैच लो फिर…
Kuch nai hoga attitude mai aa jao bhul jao pyar hoga to laut kar jarur aayegi
प्रकाश जी आपने बिलकुल सही कहा.