लड़की को इम्प्रेस करने वाली शायरी
हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ लड़कियों को इम्प्रेस करने वाली शायरी शेयर करने वाले है जिसको पढ़कर कोई भी लड़की आपकी दीवानी हो जाएगी.
ये सभी शायरी बहुत ही बेस्ट है और इनको पढ़कर किसी भी लड़की का दिल पिगल जायेगा और वो आपसे इम्प्रेस हो जाएगी.
हमको बहुत लड़कों के कमेंट आते है की प्लीज इस टॉपिक पर पोस्ट लिखे तो आज हम आपकी रिक्वेस्ट को पूरी कर रहे है. तो फिर चलिए दोस्तों सीधे इस पोस्ट की शुरुवात करते है.
लड़की को इम्प्रेस करने वाली शायरी
1
जब से तुम मिली हो फूलों ने महकना छोड़ दिया
और पास आने लगी हो जब से तुम हमारी
धड़कनों ने धड़कना छोड़ दिया
2
तुम्हारी तारीफ के क्या कशीदे पढू मै
तुम जितनी खूबसूरत लगती हो
तुमसे ही मोहब्बत है मुझे
तुम जान से बढ़कर लगती हो
3
तुम जब मेरे सामने होती हो
तो फिर मुझे कुछ याद नहीं रहता
तेरे को ही करता हूं मैं दिन रात याद
तेरे सिवा मुझे कुछ याद नहीं रहता
4
मैंने तुम्हारी तारीफ है बहुत सुनी है
पर जितना सुना था उससे भी कहीं ज्यादा पाया है
तुम तो बहुत खूबसूरत हो
तुम्हारे सामने तो चांद भी फीका पड़ जाया है
5
तुम हमेशा से ही इतनी खूबसूरत थी
या फिर हमसे मिलने के बाद हुई हो
तुम्हारे आवाज भी कितनी खूबसूरत है
यह बात करने का अंदाज कहां से लिए हो
6
मेरी ख्वाइश बस इतनी सी है
तुम मुझे मनाओ और मैं ऐसे ही रूठ जाऊं
मैं तुम्हें घंटों तक निहारता रहा हूं
और ऐसे ही तुम्हारी बाहो में सो जाऊं
7
मैं बस सिर्फ तुम्हें चाहता हूं
मैं तुम्हें अपना बनाना चाहता हूं
तुम ही मेरी जिंदगी हो अब
मैं तुम्हें अपना हमसफर बनाना चाहता हूं
8
जब तुम्हें पहली बार देखा था मैंने
कभी तुमसे मोहब्बत हो गई थी
तुम कितनी खूबसूरत लगती हो
तुम्हें देखने से ही मेरी तबीयत खुश हो गई थी
9
तुम्हारी खूबसूरती के तो चर्चे हजार हैं
हमारे पास कोई नहीं तुम्हारे पास बहुत दिलदार है
और तुम हो ही इतनी खूबसूरत
की हर कोई तुम पर मरने के लिए तैयार है
10
हमसे भी जरा तुम दोस्ती कर लो
हमसे भी जरा तुम बात कर लो
हमसे भी कर लो एक दिन मुलाकात
हमसे भी थोड़ा सा प्यार कर लो
11
तुम्हारे जैसा इस जहां में और कोई दूसरा हो नहीं सकता
तुम्हारे जैसा मुझे कोई अपना लग नहीं सकता
तुम ही तो हो मेरी जान मेरा सब कुछ हो
तुम्हारे बिना मैं इस जिंदगी में जी नहीं सकता
12
मुझे तो कुछ आता ही नहीं था
मैं किसी के साथ रहता ही नहीं था
मुझे नहीं होती थी किसी से भी मोहब्बत
में किसी को प्यार करता ही नहीं था
जब से देखा है मैंने तुम्हें फिर मुझे कुछ याद नहीं रहता
और तेरे सिवा मुझे किसी और का ख्याल नहीं रहता
13
तेरे ख्याल है जो दिन रात मेरे सपने में आते हैं
एक तू ही है जो हर बार मुझे यादें दे जाते हैं
तू ही रहता है मेरे दिल में याद बनकर
वह मुझे अपना सा कह जाते
14
सब लोग अपने ही रहेंगे
सब लोग हमसे ही मोहब्बत करेंगे
लोग चाहे कैसे भी हो
वह सिर्फ हम से ही प्यार करेंगे
15
मोहब्बत तो उनके दिल में भी थोड़ी सी रही होगी
चाहत तुम के दिल में थोड़ी सी रही होगी
जब हमने उन्हें देखा था तो नजरें उनकी भी झुखी थी
कुछ हरकत तो मुझे दिल में हो रही होगी
16
जब दोनों ने एक दूसरे को देखा
तो दिल में कुछ हलचल हुई थी
उन्होंने भी हंसकर मुस्कुराया था हमारी तरफ
और हमारे दिल में भी थोड़ी सी बेचैनी हुई थी
17
यह दिल ऐसे ही तुम्हें चाहता रहेगा
यह दिल ऐसे ही तुम्हें मोहब्बत करता रहेगा
तुम्हारी खुशी ही चाहता हूं मैं तो हमेशा
कोई तुम्हें ऐसे ही करता रहेगा
18
हम तो सिर्फ आपको चाहते हैं
यह मोहब्बत ही दिल सिर्फ आपको चाहता है
आप ही रहती हो उसके ख्यालों में रहते हैं
यह सिर्फ आपके साथ वक्त बिताना चाहता है
19
हम आपके सिवा कभी किसी और को देखेंगे नहीं
हम आपके सिवा किसी और से मोहब्बत करेंगे नहीं
आप ही तो हो हमारी जान
हम आपके सिवा किसी और को जान बुलाएंगे नहीं
20
सफर जिंदगी का ऐसे ही करते जाएंगे
हम मोहब्बत में एक दूसरे को ऐसे ही मिलते जाएंगे
लोगों का तो पता नहीं हमें
लेकिन हम एक दिन आपके दिल में जरूर बस जाएंगे
21
तुम्हारी आंखें कितनी खूबसूरत है
बस में उन्हें देखना चाहता हूं
तुम्हारी खूबसूरती के चर्चे बहुत हैं
मगर मैं उस खूबसूरती को निहार ना चाहता हूं
22
कोई नहीं मिला मुझे तुम जैसा आज तक
पर मेरे जैसा भी शायद ही तुम्हें कोई मिला होगा
पागलों की तरह चाहता हूं मैं तुम्हें
शायद ही किसी ने तुम्हें पहले इतना चाहा होगा
23
यह मोहब्बत की चाहत हमेशा ही बढ़ती रहेगी
यह इश्क है इबादत ऐसे ही होती रहेगी
कुछ भी हो जाए यहां पर कोई नहीं मिलता
यह मोहब्बत ऐसे ही जवां होती रहेगी
24
मोहब्बत ऐसे ही बढ़ती जाएगी
इश्क किया है तो यह मोहब्बत रुलाएगी
हमने सिर्फ आपको देखा है ख्वाबों में
और यह ख्वाबों में फिर से जरूर आएगी
25
चाहत मोहब्बत सब कुछ आप से ही है
हमें तो इश्क भी आपसे ही है
आपके बिना हम नहीं रह सकते अब एक पल भी
हमारी दिल्लगी भी अब आपसे ही है
26
हमारी मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होगा
हम कभी शक नहीं करेंगे आपसे
कोई झगड़ा नहीं होगा
बस आप हमारे दिल में ऐसे ही बसे रहना
फिर देखो मोहब्बत में कभी कोई मलाल नहीं
27
आपकी जिंदगी है आप अपने हिसाब से जी सकते हैं
आपसे चाहे अपना बना सकते हैं
आप तो लगते हैं परी से खूबसूरत
कोई भी आपसे प्यार करेगा
आप किसी को भी दिल दे सकते हैं
28
हमारे जैसा चाहने वाला आपको कहीं मिल नहीं सकता
बहुत मिल जाएंगे और भी लेकिन
हमारे जैसा मोहब्बत क्यों कर नहीं सकता
29
हमारी जैसी मोहब्बत को पाने के लिए जन्नत चाहते हैं
आप जैसे लोग इंतजार करते रह जाते हैं
मानता हमें बहुत खूबसूरत हैं आप
फिर भी हम जैसे इंसान हैं कभी नहीं मिल पाते हैं
30
सफर जो हमने आपके साथ तय किया है
मोहब्बत जो हमने आपके साथ सीखा है
आपकी मोहब्बत नहीं हमने जीना सीख रहा है
जब से देखा है हमने आपको फिर हमने सोना नहीं सीख रहा
31
जबसे आपको देखा है मेरा तो से सोया नहीं हूं
दिन में भी डर जाता हूं मैं आपके दूर चले जाने से
मेरे दिल पर क्या गुजरती है जो कभी रोया नहीं था
32
सफर जिंदगी और जिंदगी ऐसे ही
पर आपके बिना कुछ भी नहीं है
सब कुछ तो है मेरे पास लेकिन
जब आप नहीं है तो सब कुछ भी नहीं है
33
जब भी आप हमारे पास से गुजरती हैं
हमारे दिल की धड़कन ए फिर मचलती हैं
दिल करता है आपको गले से लगा ले हम
और फिर यह दिल की बातें जुबां पर आती हैं
34
दिल की बातें हम जुबान से कह देंगे
मोहब्बत है आपसे और आपसे ही कर लेंगे
और यह चाहत 1 दिन बढ़ जाएगी देख लेना
हम आपसे उस दिन शादी कर लेंगे
35
यह मोहब्बतें के रिश्ते हैं कभी भी खाली नहीं जाते
ऐसे ही चलते रहते हैं यह
कभी भी इन में दुसरे नहीं आते
हम और तुम ऐसे ही रहेंगे देखना
इन में कभी भी कोई दूसरे नहीं आते
36
मोहब्बत ऐसे ही बढ़ती रहें
और यह चाहत ऐसे ही कायम रहे
हम चाहते हैं आपको पूरे दिलो जान से
और यह मोहब्बत हमें आपसे ऐसे ही होती रहे
37
सफर जिंदगी का हमेशा ही करते रहेंगे
आपके बिना हम क्या किसी और से दिल बांटते रहेंगे
हमने तो सोचा भी नहीं था आपके बिना जीना
और देखो हम आपके बिना जिंदा है
मगर जब तक जीते रहगें
38
आप ही हो हमारे दिल की वह परी
जिसे हम ख्वाबों में देखते थे
हमने आज तक नहीं किया किसी को इज़हार मोहब्बत का
हम आपको देखते ही इजहार करते थे
39
आपको देखते ही मोहब्बत का इजहार कर दिया
हमने आपको देखते ही आपसे प्यार कर लिया
आप ही रहे हो हमेशा हमारी जिंदगी में खुशी बनकर
हमने फिर आपके साथ मोहब्बत का इकरार कर लिया
40
यह मोहब्बतें से ही है जब उसी से हो जाती है
तो फिर दिल नहीं देखती चाहते बढ़ती जाती है
ऐसे ही और यह मोहब्बतें फिर किसी को नहीं देखती
41
मोहब्बत आपसे है और इस कदर बढ़ रही है
चाहत आपसे है और दिल्लगी कर रही है
हम रहते हैं आपसे दूर पर रहा नहीं जाता
यह मोहब्बत में अब जुदाई का दर्द सहा नहीं जाता
42
मोहब्बत करते करते थक चुका हूं मैं
तुम्हें देख देख कर थक चुका हूं मैं
अब मैं अपनी इश्क का इजहार करता हूं
तुम्हें निहारना चाहता हूं घंटों तक
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
43
तुमसे बहुत प्यार करता हूं मैं
इश्क का इजहार करता हूं मै
तुम्हारी तस्वीर बसी है मेरी आंखों में
दिल से मोहब्बत का इजहार करता हूं मैं
44
यह दिल अब किसी और को चाहेगा नहीं
यह दिल अब किसी और से मोहब्बत करेगा नहीं
यह तो अब तुम्हारा हो चुका है
यह किसी और से अब प्यार करेगा नहीं
45
किसी और से प्यार किया करना
किसी और से मोहब्बत क्या करना
तुम्हारे सिवा जब कोई है ही नहीं हमारा
तो फिर आप किसी और से क्या दिल लगाई करना
46
चाहत मोहब्बत सब हमने तुमसे ही तो किया है
हमने दिल भी तो तुम्हें ही दिया है
तुमसे ही तो की है हमने मोहब्बत
और तुम्हारा ही तो ख्वाबों में नाम लिया है
47
यह सफर जिंदगी का ऐसे ही हम गुजार देंगे
हम दोनों मिल लेंगे एक दूसरे से और प्यार करते रहेंगे
तेरी सांसे ही तो है हमारे पास और कुछ नहीं
हम दोनों फिर एक दूसरे से मोहब्बत करते रहेंगे
48
यह मोहब्बतें ऐसे ही बढ़ती जाए तो अच्छा है
हमें दूसरे के पास रहे तो अच्छा है
क्योंकि तुम मेरी जान हो मेरी जान हमेशा रहोगी
हम दोनों एक दूसरे के दिल में रहे तो अच्छा है
49
लोगों ने हमें दूर करने की बहुत कोशिश की है
लोग नहीं चाहते हम साथ रहे
इसीलिए उन्होंने वह शिकायतें की हैं
लेकिन मैंने तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहा
उन्होंने मेरी तुमसे झूठी बातें की है
50
तेरी ही बातें करता हूं मैं तो
घर पर हूं तुझसे ही मुलाकात करता हूं मैं तो
हरदम तेरी आंखों में देखता हूं
जब भी तो मिलती हो तुमसे बहुत प्यार करता हूं मैं तो
51
तुमसे ही प्यार तुमसे ही मोहब्बत है
तुमसे ही मुलाकात करनी है
यह दिन लाना है तुम्हें अपने घर अपनी पत्नी बनाकर
और तुम से ही सारी प्यार की बातें करनी है
52
मोहब्बत में हमने कभी कुछ नहीं देखा
हमने तुम्हारे सिवा किसी और को नजर भर नहीं देखा
रहा तुम्हें देखने की चाहत ही इतनी रहती है दिल में
तो फिर हमने कभी किसी और को खयालों में नहीं देखा
53
किसी और को देखना तो दूर हम उससे बात तक नहीं करते कोई आ जाता है पास अगर हमारे तो मुलाकात तक नहीं करते दिल में तो आप रहते हैं हमारे हरदम हमेशा
इसीलिए फिर हम किसी से नजरें उठाकर बात तक नहीं करते
54
अब किसी से क्या बात करनी थी
मोहब्बत है आपसे हो गई है अब
किसी से क्या मुलाकात करनी
अब चाहत आपसे हो गई है
दिल में आप रहते हो हमेशा हमारे
और आपसे ही मोहब्बत हो गई
55
प्यार आपसे हम ऐसे ही करते जाएंगे
आप मना मत करना वरना हम मर जाएंगे
हमारे जैसी मोहब्बत कहां मिलेगी आपको
हम आपके लिए हर मुश्किल से लड़ जायेंगे
56
यह मुश्किल है थोड़ी सी आसान करना है
आपको ही हमसे मोहब्बत और मोहब्बत करना है
हम ऐसे ही चाहते रहेंगे आपको
आपको हमें दिल्लगी दिल्लगी से प्यार करना है
57
आप बस ऐसे ही मोहब्बत करते रहे
आप बस ऐसे ही चाहत रखते रहे
आपकी खुशी के लिए हम कुछ भी कर जाएंगे
आप बस हमेशा मुस्कुराते रहें
58
आपकी एक मुस्कुराहट के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं
आप अगर कहो तो हम आपके लिए
चांद तारे तोड़ कर भी ला सकते हैं
यह सब तो झूठी बातें हैं हम आपका सारा काम कर सकते हैं और आपके लिए चाय बना सकते हैं
59
झूठी बातें और बेवफाई नहीं करूंगा
मैं कभी भी मोहब्बत में बेवफाई नहीं करूंगा
धोखा कभी नहीं दूंगा मैं तुम्हें
तुम्हारे सिवा किसी और से प्यार नहीं करूंगा
60
सिर्फ तुमसे ही प्यार है और तुमसे ही प्यार करूंगा
तुम्हारे सिवा किसी और पर आना मैं इंतजार करूंगा
तुम दिल में ऐसे ही बसी रहोगी मेरे हमेशा
मैं सिर्फ तुम्हारे लिए ही भगवान से दुआ करूंगा
61
मुझे तुम्हारी दुआओं में कुछ असर सा लगता है
तेरी मोहब्बत में भी मुझे कुछ पागलपन से लगता है
हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं
इसीलिए हम दोनों के दिल में मोहब्बत का इजहार लगता है
62
मोहब्बतें हमें आपसे अब बढ़ती जा रही हैं
आप संभाल लीजिए अब हमें यह प्यार ऐसे ही पड़ता जा रहा है हमने चाहा था आपको कभी ख्वाबों में
अभी हकीकत में मिलने को दिल चाह रहा है
63
यह दिल अब आपसे हकीकत में मिलना चाहता है
अभी यह सिर्फ और सिर्फ आपसे मोहब्बत करना चाहता है आप ही रहते हो हमेशा हमारे दिल और दिमाग
में यह सिर्फ आपसे ही प्यार करना चाहता है
64
आपसे ही प्यार और आपसे ही मोहब्बत करनी है
आपसे इजहार वापसी इकरार करना है
आप ही रहते हो हमारे दिल में
हमें सिर्फ और सिर्फ आपसे ही प्यार करना है
65
प्यार मोहब्बत आपसे हमें कुछ इस कदर रहेगी
हमें चाहत भी आपसे कुछ इस कदर रहेगी
आप ही बसी रहना हमारे दिल में हमेशा
हमें यह मोहब्बत आपसे इसी तरह रहेगी
66
मोहब्बत तो हम ऐसे ही आप से करते रहेंगे
हम आपको कभी भूल नहीं पाएंगे
हमेशा दिल में रखेंगे
आपको नहीं है प्यार तो क्या हुआ
हम आपसे मोहब्बत करते रहेगें
67
हम ऐसे ही आपकी चाहत में जी लेंगे
मरेंगे नहीं आपको दिल में बसा लेंगे
आपने नहीं की हमसे मोहब्बत तो क्या हुआ
हम आपको ख्वाबों में ही अपना बना लेंगे
68
आप जब भी मैं देखता हूं
फिर मैं सिर्फ तुम्हें ही याद करता हूं
तुम्हारे ही पास रहना चाहता हूं मैं हमेशा
और सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत करता हूं
69
जिंदगी ऐसे ही गुजर जाएगी शायर हूं मैं
और मुझे मोहब्बत कभी नहीं मिल पाएगी
तुम्हारी तारीफ क्या करूं अब मैं
लिखते लिखते मेरी कलम ही टूट जाएगी
70
तुम्हारी तारीफ में हमेशा करता हूं
तुम्हें दिल मैं तुम्हें हमेशा रखता हूं
तुम्हारे सिवा और क्या किसी और को चाहा है मैंने
मैं तो सिर्फ तुमसे मोहब्बत करता हूं
71
अब यह मोहब्बत और चाहते से ही रहेगी
अब यह इश्क है इबादत ऐसे ही रहेगी
आप रहोगे किसी और के साथ
और हमें आपसे यह दिल्लगी ऐसे ही रहेगी
72
मोहब्बत जबरदस्ती नहीं की जाती
मोहब्बत तो एक एहसास होता है
आपके दिल में भी है हमारे लिए सब कुछ पता है
पर फिर भी इश्क का इजहार आसान नहीं होता है
73
देख लेना एक दिन आपके लिए हम वह कर जाएंगे
जो कोई नहीं कर पाएगा हम वह कर दिखाएंगे
आप रहते हैं हमारे दिल में हमेशा
हम जानते हैं हम आपकी मोहब्बत के लिए कुछ भी कर जाएंगे
74
सफर जिंदगी का ऐसे ही प्यार देंगे
दिल में बसाके आपको जिन्दगी गुजार देंगे
फिर किसी की आप अपना दिल उधार देंगे
कौन रहता है यहां इस दिल में आपके सिवा
हम आपको भुला कर भी कौन सा तीर मार लेंगे
75
हम किसी को क्या भुला सकते हैं
हम किसी को क्या दिल से निकाल सकते हैं
मोहब्बत ही तो करनी है हमें उनसे
हम क्या उन्हें अपना बना सकते हैं
76
तुझे दिन हम अपना बना लेंगे
तुझसे मोहब्बत करके दिल में बसा ही लूंगा
तू ही तो रहता है एक मेरे दिल में हमेशा
हम तुझे मोहब्बत और प्यार से मना ही लेंगे
77
तेरे सिवा और किसी को चाहा है हमने
तेरे सिवा और क्या किसी को देख रहा है हमने
हां वह में ही तो तू ही रहता है फिर
तेरे सिवा किसी और से क्या मोहब्बत किया है हमने
78
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत हमने की नहीं है
तेरे सिवा किसी और से चाहा था हमने कि नहीं है
हम मोहब्बत में सिर्फ तुझे ही जानते हैं
तेरे अलावा हम किसी और को नहीं पहचानते हैं
79
यह मोहब्बतें यह चाहते हैं ऐसे ही बढ़ती रहेंगी
और देखो हम दोनों को दिल में ऐसे ही हल चलें होती रहेंगी इश्क़ इजहार इतना आसान नहीं होता ए मेरे दोस्त
तू भी मेरे दिल में रहेगी मैं भी तेरे दिल में रहूंगा
80
सफर तेरे संग मुझे कुछ ऐसे बिताना है
अब मुझे सिर्फ तुझे अपना बनाना है
मैं तो सिर्फ तेरे ही चाहते करता हूं ए मेरे दोस्त
मुझे अब सिर्फ तेरे संग भी आना और जाना है
81
मैं अब तेरे लिए कुछ भी कर जाऊंगा
चाहिए मुझे इतना दिल से मैं वह कर जाऊंगा
मैं रहूंगा तेरे साथ सफर में
और मैं तेरे लिए मोहब्बत बन जाऊंगा
82
हमने चाहत जो आपसे की है
हमने मोहब्बत जो आपसे की है
आप से की है हमने इबादत
और हमने इश्क़ कि वह बात भी आप से ही की है
83
दूर-दूर ना रहा करो जरा पास तो आया करो
दिल में क्या है तुम्हारे वह हमें बताया करो
हम भी तो जाने मोहब्बत कैसी होती है
अभी तो तुम भी प्यार दिखाया करो
85
वह जो चलकर आ रही है
उसे मैं अपने दिल की धड़कन कहता हूं
वह रहती है हमेशा मेरे दिल में
मैं उसे सबके सामने अपनी जान रहता हूं
86
मैं उसे जानता हूं मैं उसे अपना कहता हूं मैं मानता हूं
उसे अपने दिल की धड़कन में
उसे अपनी तनहाइयों का जाम कहता हूं
वह मेरी शायरी की कलम है
मैं उसे अपनी जिंदगी की आठो धाम कहता हूं
87
सफर मोहब्बत का ऐसे ही चलता रहेगा
हम जिंदगी गुजार देंगे उनके बिना ऐसे ही
और यह मोहब्बतें से ही बढ़ती रहेगी
वह आती-जाती रहेंगी बार-बार मेरे पास
और मेरे दिल में ऐसे ही हलचल होती रहेगी
88
मैं कितने मुश्किल से संभाला था
कितनी मुश्किल से मोहब्बत को जाना था
जब देखा था मैंने तुम्हें पहली बार जरा सोचो
हम ने खुद को फिर कैसे संभाला था
89
पहली नजर में देखते ही उनसे हम प्यार कर बैठे
मोहब्बत बहुत कर ली हमने उनसे और इजहार कर बैठे
वह हमारी आंखों के सामने थे हम उन्हें निहारते रहे
और उनसे प्यार कर बैठे हैं
91
चाहत मोहब्बत इबादत सब तो मैंने तुमसे की है
और फिर देखो मैंने तुमसे कितनी मोहब्बत की है
जरा तुम भी तो थोड़ा सा प्यार कर लो ना मुझसे
मैंने देखो तुम्हारे लिए कितनी इबादत की है
92
तेरी खूबसूरती के चर्चे हजार हैं
तुझे दिल देने को लाखों तैयार हैं
पर हमारे दिल की कीमत भी बहुत ज्यादा है
किसी को भी नहीं मिलती आसानी से
हमारे जैसे मोहब्बत की आशा है
93
तुम्हारे जैसी मोहब्बत किसी को
इतनी आसानी से मिल नहीं पाती
चाहत सी से इतनी हो नहीं पाती
लोग देखते रह जाते हैं बस खुद को
और फिर उन्हें कभी मोहब्बत मिल नहीं पाती
94
सफर जिंदगी का इतना सुहाना लगता है
उनके बिना मुझे अपना कोई नहीं लगता है
वही रहती है अब तो मेरे दिल में हमेशा
यह मौसम यह बाहर है मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता
95
उसके बिना आप क्या मुझे कुछ अच्छा लग पाएगा
जब वह भी नहीं रहेगा तो
फिर क्या यह दिल वापस से उससे मिल पाएगा
वह ही तो था इस दिल की रौनक
अब यह क्या किसी और से मोहब्बत कर पाएगा
96
तेरी आंखें जो देखी हमने
फिर किसी और को देखने का दिल नहीं किया
जब से थामा है तेरा हाथ मैंने
फिर किसी और से मोहब्बत करने को दिल नहीं किया
97
दिल के रिश्ते हैं इतनी आसानी से नहीं बनते
मोहब्बत सब कर लेते हैं हर किसी से निभाने नहीं बनते
हम निभाएंगे तुमसे मोहब्बत और दिखाएंगे भी
कि हम मोहब्बत में बेवफाई नहीं करते
98
जो कहते हैं बेवफाई हम उनके जैसे नहीं होते
हम मोहब्बत में कभी भी धोखा नहीं करते
अगर महबूब तुम्हारे जैसा खूबसूरत हो
तो फिर हम उससे कभी लड़ाई नहीं करते
99
तुमसे मोहब्बत की तो हम ख़ुश नसीब हो गए
देखा जो तुम्हारी आंखो मै हमने
फिर हम तो मदहोश हो गए
100
जाम बहुत पिया है मगर नशा नहीं आता
जो उसके देखने से आता है
वो इसे पीने से नहीं आता
नजर इतनी कातिल है उसकी
उसके सिवा कोई नजर ही नहीं आता
Over To You:
तो दोस्तों ये थे लड़कियों को इम्प्रेस करने की शायरी, हम उम्मीद करते है की आपको ये सभी शायरी जरुर पसंद आई होगी. यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को १ लाइक जरुर करे और किसी भी लड़की के साथ शेयर करे और फिर आप इन शायरी का जादू देख पाएंगे.
दोस्तों इसके अलावा अगर आपके पास और कोई शायरी है तो उसको हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करे धन्येवाद.