Home » लड़की का Attitude कैसे तोड़े कम करे – लड़की का घमंड तोड़ने का तरीका

लड़की का Attitude कैसे तोड़े कम करे – लड़की का घमंड तोड़ने का तरीका

लड़की का घमंड कैसे तोड़े कम करे – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट लड़कों के लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है और आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि लड़की का attitude कैसे कम करें या लड़की का attitude तोड़ने का तरीका. क्योंकि हम समझते हैं कि आजकल की लड़कियां बहुत ज्यादा अपने आप में attitude दिखाती हैं और उनके अंदर कहीं ना कहीं घमंड भरा होता है

अब ऐसे हालात में अगर आपको किसी attitude वाली लड़की से प्यार हो जाए या आप मुझसे दोस्ती करना चाहते हैं तो आपके लिए थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. किसी भी attitude वाली लड़की को पटाने से पहले आपको उसका attitude कम करना होगा और उसका घमंड को आप को जोड़ना होगा

लेकिन बहुत से लड़कों को यह पता ही नहीं चलता है कि attitude वाली लड़की का घमंड कैसे तोड़े. खास करके जो लड़कियां बहुत ज्यादा खूबसूरत होती हैं और बहुत ज्यादा सुंदर होती हैं उन लोगों में नेचुरल तौर से attitude और घमंड आ जाता है और वह लोग सोचते हैं कि हम जैसा कोई नहीं है

पढ़े – Girlfriend kaise banaye tarika

दोस्तों जाहिर सी बात है अगर लड़की बहुत ज्यादा खूबसूरत है तो उसमें कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत attitude आ ही जाता है. एक बात हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि लड़कों और लड़कियों में बहुत ज्यादा फर्क होता है लड़के एक दूसरे से ज्यादा जलते नहीं है लेकिन हमारा यह मानना है कि लड़कियां एक दूसरे से बहुत ज्यादा कंपटीशन करती है कि वह ज्यादा खूबसूरत दिखती है या मैं

उसने ज्यादा अच्छे कपड़े पहने हैं या मेरे कपड़े बहुत ज्यादा अच्छे लग रहे हैं इसलिए लड़कियों में स्वाभाविक तौर पर यह attitude और घमंड आ जाता है

लेकिन प्रॉब्लम की बात है अगर आपको किसी ऐसे attitude वाली लड़की पसंद आ जाए और आप उसके साथ रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले तो आपको उसका attitude कम करना होगा उसका घमंड तोड़ना होगा

आपकी मदद करने के लिए आज हम आपके सामने यह पूछने कर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि लड़की का attitude कम करने का और उसको तोड़ने का तरीका क्या है

हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको सभी तरीके और टिप्स पता चल पाए चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लड़कों को यह पोस्ट जरुर पसंद आएगा

लड़की का Attitude कैसे तोड़े कम करे
लड़की का घमंड तोड़ने का तरीका

Ladki Ka Attitude Kaise Tode

१. आप लड़की को ज्यादा भाव ना दें

दोस्तों यह बहुत ही अच्छा तरीका है किसी भी लड़की का attitude तोड़ने का आप उस लड़की को ज्यादा भाव ना दें क्योंकि हमने देखा है कि जब लड़के किसी लड़की को बहुत ज्यादा अटेंशन देते हैं उस समय पर लड़की और भी ज्यादा attitude दिखाती है या और भी ज्यादा स्टाइल मारने लग जाती है

इसलिए आप को ज्यादा इंपॉर्टेंट ना दें और उनको ज्यादा महत्वपूर्ण महसूस होने ना दें. क्योंकि दोस्तों जब तक उस लड़की में attitude और घमंड होगा तब तक वह अपने आप को कभी किसी से कम नहीं समझेगी इसलिए सबसे पहले आपको उसका यह भ्रम तोड़ना होगा और उसको आपको ज्यादा भाव नहीं देना है ज्यादा टेंशन नहीं देना है उसका अपने आप ही attitude कम हो जाएगा

पढ़े – Apne andar Attitude kaise laye

२. लड़की की ज्यादा तारीफ ना करें

दोस्तों यदि आप किसी से कहते हो कि तुम बहुत चालाक हो तब उसके बाद वह फिर और ज्यादा चालाकी दिखाने की कोशिश करते हैं. और ठीक इसी तरीके से अगर तुम किसी लड़की को मन ही मन पसंद करते हो और आप उसकी दिन रात तारीफ करते हो तो लड़की का attitude अपने आप ही बढ़ जाता है और उसमें और भी ज्यादा घमंड आने लग जाता है इसलिए आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना है जरूरत से ज्यादा तारीफ बिल्कुल भी ना करें

क्योंकि attitude वाली लड़की पहले से ही चने के झाड़ पर बैठी हुई होती है और अगर आप उसकी तारीफ पर तारीफ करते जाएंगे तो उसका attitude और घमंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगा कम नहीं होगा

इसलिए आप जरूरत से ज्यादा कभी भी किसी लड़की की तारीफ ना करें थोड़ा बहुत ठीक है लेकिन कभी भी ऐसा ना हो कि आप उसको बिल्कुल चने के झाड़ पर बिठा दो इस तरीके से आप उसका attitude तोड़ने में या घमंड कम करने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हो पाओगे

पढ़े – Girlfriend ko kaise jalaye tarika

३. अच्छी पर्सनालिटी बनाए

दोस्तों कभी भी कोई लड़की ऐसा नहीं चाहती है कि उसका जो स्टैंडर्ड है जो उसका लाइफ स्टाइल है अपने स्टैंडर्ड से कम हैसियत वाले लड़कों के साथ वह रिलेशनशिप बनाएं. दोस्तों यह बात थोड़ा सा कड़वी लगेगी लेकिन हकीकत यही है

राज महल में रहने वाली लड़की किसी झोपड़पट्टी वाले लड़के के साथ कभी भी प्यार या रिलेशनशिप नहीं करेगी. वह भी अपने सामान लड़के के साथ अपनी स्टैंडर्ड के लड़के के साथ ही रिलेशनशिप में चैटिंग करेंगे

और यदि आप लड़की से थोड़ा कम स्टैंडर्ड के हो और आप उस को अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहे हो तो सबसे पहले आपको अपनी पर्सनालिटी को अच्छी बनानी होगी

पर्सनालिटी अच्छी बनाने के लिए आप जिम जा सकते हैं कसरत करने के लिए अच्छा खाना पीना खाया अच्छा ड्रेसिंग स्टाइल करें साफ सुथरे कपड़े पहने अपने चेहरे का ध्यान दें इस तरीके से आप उस लड़की के सामने टक्कर में खड़े हो सकते हो और यदि आप भी बहुत ज्यादा स्मार्ट और हैंडसम दिखने लगोगे तो लड़की का attitude अपने आप ही कम हो जाएगा और वह भी सोचेगी कि यह भी मेरे लेवल का ही है तो इस लड़के को ज्यादा घमंड दिखाने से या attitude दिखाने से कोई फायदा नहीं होगा

तू तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है लड़की का attitude तोड़ने का और आप इस को बिल्कुल ध्यान में रखें और अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने की कोशिश करें

पर्सनालिटी को कैसे बेहतर बनाते हैं इसके बारे में हमने एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट लिख रखा है आप इसको जरुर पढ़े आपको बहुत ज्यादा मदद होगी

पढ़े – Personality kaise banaye tarika

४. लड़की के सामने झुके नहीं

यदि आपकी कोई गर्लफ्रेंड है जिसमें बहुत ज्यादा attitude और घमंड है तब आपको हम एक तरीका बता रहे हैं जिस तरीके से आप उसका घमंड तोड़ सकते हैं

हमने देखा है कि ज्यादातर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के सामने झुक जाते हैं भले उनकी गलती हो या ना हो अगर उनकी गर्लफ्रेंड मुझसे कोई बात कहती है अब बोलो वह काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं और यदि उनकी गर्लफ्रेंड कोई काम करने से मना करती है तो वह लड़के वह काम बिल्कुल भी नहीं करते हैं फिर चाहे वह काम सही क्यों ना हो

और इस तरीके से जब आप जोरू के गुलाम बन जाते हो तब लड़की का attitude और भी ज्यादा बढ़ जाता है उसमें और भी ज्यादा घमंड आने लग जाता है इसलिए हम आपको कहेंगे कि आप कभी भी जरुरत से ज्यादा लड़की के सामने ना झुके

आप अपनी बातों पर अड़े रहे यदि आपको लगता है कि हम जो कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है और आपको बिना वजह के लड़की के सामने झुकने की कोई जरूरत नहीं है अब आप भी अपना attitude बना कर रखें

और जब आप ऐसा करेंगे आप अपनी बातों को सामने रखेंगे फुल कॉन्फिडेंस के साथ दो लड़की का attitude वैसे ही कम हो जाएगा और यह बहुत ही अच्छा तरीका है लड़की का घमंड तोड़ने का

पढ़े – लड़की को पटाने का तरीका

५. लड़की को देखना कम करो

आपने यह बात देखी होगी कि जब आप किसी भी लड़की को देखते हो तब वह और भी ज्यादा स्टाइल मारना शुरु कर देती है जैसे कि अपने बाल लहराने लग जाती है और ज्यादा स्माइल करना शुरु कर देती है क्योंकि उसको लगता है कि सामने वाले लोग या सामने वाले लड़के उसको बहुत ज्यादा टेंशन दे रहे हैं जिसकी वजह से उनका घमंड और भी ज्यादा बढ़ जाता है

इसलिए हम आपसे कहेंगे कि अगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड या कोई भी लड़की मैं बहुत ज्यादा attitude और घमंड है तब आप उनको अटेंशन देना कम कर दीजिए

हमने देखा है कि बहुत से लड़के यहां पर गलती कर जाते हैं उनको यह बात पता होता है कि इस लड़की में बहुत ज्यादा attitude है और फिर भी वह लोग उसको बार बार देखते हैं और बार-बार अटेंशन देते हैं जिसकी वजह से उनका attitude कभी भी कम नहीं होता है

आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना है लड़की को देखना बहुत कम कर दो फिर बाद में जाकर लड़की को एहसास होगा कि मैं बहुत ही ज्यादा और एक्टिंग कर रही हूं और मुझको इतना ज्यादा attitude रखना सही नहीं है

पढ़े – स्कूल की लड़की पटाने का तरीका

६. उसकी सहेलियों से ज्यादा बात करें

दोस्तों हर कोई चाहता है कि उनसे लोगबाग बहुत ज्यादा बात करें और उनके साथ वार्तालाप करें. लेकिन यदि आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड या किसी भी लड़की में बहुत ज्यादा attitude और घमंड है तब आप को इस को तोड़ने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हम बता रहे हैं

जब कभी भी आपको वह लड़की किसी ग्रुप में खड़ी हुई नजर आए तब आप उसके ग्रुप के लड़कों और लड़कियों के साथ जाकर बात करें उनके साथ दोस्ती करें और उस लड़की को ज्यादा अटेंशन बिल्कुल भी ना दें

ऐसा करने से लड़की को जलन होगी और उसको यह लगेगा कि यह लड़का मुझसे बात क्यों नहीं कर रहा है ग्रुप में तो यह लड़का सबसे बात कर रहा है केवल मुझसे ही नहीं कर रहा है

उसके बाद उसको अपने आप पर पता चल जाएगा कि शायद मेरे में कोई कमी है या मुझ में बहुत ज्यादा attitude और घमंड है इसी वजह से यह लड़का औरों से बात कर रहा है और उनसे नहीं

दोस्तों लड़की का attitude तोड़ने का यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है और आप इस को अपनाएंगे तब हम आपको गारंटी दे रहे हैं कि चाहे लड़की में कितना भी ज्यादा attitude है उसका attitude जरूर कम हो जाएगा

पढ़े – फेसबुक पर लड़की कैसे पटाये तरीका

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था लड़की का attitude कैसे कम करें या लड़की का attitude तोड़ने का तरीका हम उम्मीद करते हैं कि आजकल यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की लड़की का घमंड कैसे कम करें या उसे तोड़े

यदि आपको हमारा यह पोस्ट और हमारे तरीके पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लड़कों को पता चल पाए की लड़की का attitude और घमंड कैसे तोड़ते हैं धन्यवाद दोस्तों

19 Comments

  1. Bahut achi post likhi hai aapne me ek ladki ko patana chahta hu lekin usme attitude bahut hi jyada hai so me aapki tips ko follow karunga.

    1. जरुर विक्रम ही आप हमारी पोस्ट में बताये गए टिप्स को फॉलो करे आपको जरुर फायदा होगा.

      1. rajput roy says:

        हाँ मुझे फायदा मिला है मेरी gf बन गई है

        1. राजपूत जी ये तो बहुत ही ख़ुशी की बात है की आपकी gf बनगयी बधाई हो.

  2. Nice guru ji…mai isse jaroor follow karunga

    1. धन्येवाद रितेश जी की आपको हमारी ये टिप्स पसंद आई.

  3. very easy and nice tips
    thanks for the tips.

    1. धन्येवाद आदित्य जी की आपको हमारी ये टिप्स अच्छी लगी.

      1. Sonu Lakhera says:

        आपका यह तरीका काम कर गया थैंक यू भाई 👇💪🥳

        लड़की को देखना कम करो
        और जितना हो सके इग्नोर करो

  4. Vivek Mishra says:

    Sir meri girlfriend jhagda bahot Karti hai or attitude bahot dikhati hai kya Karu mai?

    1. विवेक जी आप अपनी gf को समझाने चाहिए की ये सही नहीं है.

  5. Friend hai lekin, ladki mein ghamand bahut hai maine tod diya hai. fir bhi ghamand hai usme kya kare?

    1. राहुल जी आप उस लड़की का घमंड क्यों तोडना है सबसे पहले तो ये बताये.

  6. Kana rajput says:

    Mujhe Ambika Naam Ki Ek Ladki Ko Patana hai vahan Ghar Se Jyada Bahar Nahin Nikalti Hai kisi ko bhi Bhav Nahin Deti Hai vah attitude Mein rahti hai Kuchh log use patane ki koshish kar chuke hain Unse Nahin pati hai Mujhe Patana hai me kya karu please bataye

    1. आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़े की attitude वाली लड़की को कैसे पटाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *