स्वयं की नजर कैसे उतारें 7 घरेलू उपाय | खुद की नजर उतारने का तरीका

यदि किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है तो उसके सारे काम बनने बंद हो जाते हैं साथ ही वह जो भी काम करता है वह बिगड़ जाता है वह जिस चीज में भी हाथ डालता है वो बिगड़ जाती है।

इसे हम कह सकते हैं कि लोगों ने आपको नजर मार दी या फिर आपकों लोगों की नजर लग गई हो क्योंकि नजर लगने से आपको काफी ज्यादा समस्याएं हो जाती हैं।

वैसे भी आजकल के जमाने में कोई भी किसी को भी खुश नहीं देखना चाहता है और इसी वजह से लोग एक दूसरे से जलते हैं और इसी जलन की वजह से वह दूसरे को नजर भी मार देते हैं।

पर कभी – कबार किसी की नजर इतनी बुरी होती है कि उसे आपको काफी ज्यादा परेशानी भी होती है।

यदि हम तैयार होकर कहीं भी बाहर जाते हैं तो हमें तुरंत नजर लग जाती है क्योंकि यदि लोग आपको अच्छे कपड़ों में या फिर अच्छा काम करते हुए देख लेते हैं तो वह आपको नजर मार देते हैं।

और इसी वजह से आपको चिड़चिड़ापन और उल्टी आने आदि की समस्या हो जाती है साथ ही आपका किसी चीज में भी मन नहीं लगता है और आपको घबराहट होने लगती हैं।

पर आज हम आपको बतायेगे कि यदि आपको नजर लग गई हो आप आप कुछ उपाय करके अपनी नजर उतार सकते है।

नजर लगने के कारण

nazar lagne ke karan

1. यदि आपका काम अच्छा चलता है तो भी आपको लोग नजर मार देते हैं।

2. आप शादी – पार्टी कहीं पर भी नये कपड़े पहनकर जाते हैं तो इससे भी आपको नजर लग जाती है क्योंकि नये कपड़ों में आप काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं।

3. आप यदि ज्यादा सुंदर है तो भी लोगों की नजर आपको लग जाती है।

4. यदि आपका रहन सहन और आप अच्छी तरीके से खाते – पीते हैं तो लोग आपको बुरी नजर से देखते हैं और इसीलिए भी आपको नजर लग जाती है।

5. यदि आपकी राशि मे चन्द्रमा केतु के लगन में होता है तो भी आपको नजर लगने के ज्यादा आसार होते हैं।

नजर लगने के लक्षण

यदि आपको नजर लग गई हो तो आप यह कैसे पता लगा सकते है साथ ही इसके क्या लक्षण होते है।

1. यदि आपको नजर लग जाती है तो आपका सारा काम बंद हो जाता है और आपके सारे काम बिगड़ जाते है।

2. यदि आपको नजर लग जाती है तो आपको उल्टी-दस्त और चिड़ाचिड़ापन के साथ घबराहट भी होने लगती है।

3. आपका किसी चीज में भी मन नहीं लगता है और आपको कुछ भी समझ नहीं आता है कि आप क्या करें।

4. आपको यदि नजर लग जाती है तो आपके सिर में दर्द रहने लगता है साथ ही आपको चक्कर भी आते हैं।

5. आपको अकेले रहने का ज्याद मन चलेगा ।

खुद की नजर उतारने के लिए टिप्स

अक्सर कुछ लोगों को दूसरों की नजर लग जाती है साथ ही उनकी सरकात्मक ऊर्जा खत्म होकर नकारात्मक में बदलती जाती है।

तो उनका किसी चीज में भी मन नहीं लगता है और इसी से हम कह सकते हैं कि उनको नजर लगी हुई है पर कुछ टिप्स की मदद से आप खुद की नजर उतार सकते हैं।

1. यदि आपको नजर लग गई हो तो आप अपने हाथ में काले धागे को भी बांध सकते हैं इससे आपकी नजर उतर जाती हैं।

2. यदि आपको नजर लग जाती है तो आप हनुमान जी के मंदिर से सिंदूर को लाकर अपने माथे पर लगा सकते हैं इससे भी आपकी नजर उतर जाती है।

3. आप अपने ऊपर गंगाजल को भी छिड़क सकते हैं इससे भी आपकी नजर उतर जाती हैं गंगाजल के इस्तेमाल से आपको कितनी भी बुरी नजर क्यों ना लगी हो वह कुछ ही देर में हट जाती है।

4. यदि आपको नजर लग गई हो तो आप अपने घर में किसी को बताकर अपनी नजर को उतरवा सकते हैं।

5. आप सोमवार को जाकर शिवलिंग से जल को लेकर अपने ऊपर छिड़क सकते हैं इससे भी आपकी नजर उतर जाती है।

6. मोर के पखं के चांद को शुक्रवार को काले कपड़े में बांधकर अपने बाएं हाथ में बांध लें इससे भी आपकी नजर उतर जाती हैं साथ ही आपको नजर नहीं लगती है।

खुद की नजर उतारते समय सावधानियां

1. यदि आप अपनी नजर उतार रहे हैं तो ध्यान रखें उस समय आपके आसपास कोई भी ना हो यह काम आपको चुपचाप करना चाहिए।

2. याद रखे आप अपनी नजर उतारने के लिए जिस भी वस्तु का इस्तेमाल कर रहे हैं वह वस्तु नयी होनी चाहिए।

3. यदि आप अपने गले या अपने हाथ में किसी ताबीज को बांधते हैं तो याद रखे वह ताबीज आप शुक्रवार या फिर मंगलवार को बांधे ऐसा करने से आपकी नजर उतर जाती है।

4. खुद की नजर उतारते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस सिंदूर का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सिंदूर हनुमान जी के मंदिर का होना चाहिए ना कि आम, क्योंकि हनुमान जी के चरणों के सिंदूर को लगाने से आपकी बुरी से बुरी नजर दूर हो जाती है।

5. यदि आपने अपनी नजर उतारी हो तो यह बात आपको किसी को भी बतानी नहीं चाहिए इससे आपके उपाय का असर खत्म हो जाता है।

स्वयं की नजर कैसे उतारे 7 घरेलू उपाय

khud ki nazar kaise utare

1. नीबू

यदि आपको नजर लग गई हो तो इसमें नींबू भी आपकी काफी ज्यादा मदद करता है।

आप अपने ऊपर से नींबू को 3 बार उतारे इसके बाद उसे 8 हिस्सों में काटकर किसी वीरानी जगह पर फेंक दे ऐसा करके भी आपकी नजर उतर जाती है।

2. गंगाजल

आप गंगाजल को भी अपने ऊपर छिड़क सकते हैं ऐसा करने से भी आपकी नजर दूर हो जाती है साथ ही बुरी शक्तियां भी आप पर प्रभाव नहीं डाल पाती हैं।

3. रोटी

यदि आपको नजर लग गई हो तो तवे पर एक बार रोटी को पलट ले इसके बाद उसे आप अपने ऊपर पांच बार उतारे और फिर किसी जानवर को कुत्ते या गाय को खिला दे।

ऐसा करने से भी आपकी नजर दूर हो जाती है साथ ही आपको फिर नजर नहीं लगती है।

4. काला धाग

काले धागे की मदद से भी आप अपनी नजर उतार सकते हैं आप मंगलवार या शनिवार को अपने हाथ में काला धागा बांध ले।

इससे आपकी नजर उतर जाती है साथ ही फिर आपको नजर लगने के आसार कम रहते हैं।

5. आटा

आटा भी आपकी नजर उतारने में काफी ज्यादा मदद करता है यदि आपको नजर लग गई हो तो आप एक चुटकी में आटा ले और अपने ऊपर तीन बार उतारकर उसे फेंक दें।

और बिना पीछे मुड़े चले आए ऐसा करने से भी आपकी नजर दूर हो जाती है आप चाहे तो यह किसी से करवा भी सकते हैं इससे आपको जल्दी फायदा मिलता है।

6. पानी

कहते हैं ना कि पानी सभी को उसकी असलियत दिखा देता है इसीलिए यदि आपको नजर लग गई हो तो।

आप एक कटोरी में पानी ले और उसे अपने ऊपर तीन बार उतारने के बाद फेंक दें और बिना देखे चले आए ऐसा करने से भी आपकी नजर उतर जाती है।

7. सिंदूर

यदि आपको नजर लग गई हो तो आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे से सिंदूर लेकर अपने माथे पर तिलक लगा सकते हैं।

इससे भी आपकी नजर दूर हो जाती है और यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपको नजर नहीं लगती है।

इसको भी जरुर पढ़ें:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था खुद की नजर कैसे उतारे, अगर आपको किसी की बुरी नजर लगी हुई है तब आप इन घरेलू उपाय का उपयोग करके अपनी या अपने घर परिवार में किसी भी सदस्य की नजर उतार सकते है.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करे ताकि अधिक से अधिक लोग बुरी नजर से अपनी रक्षा कर सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *