खांसी का इलाज के घरेलू उपचार उपाय दवा – खांसी कैसे ठीक करे
खांसी का इलाज के घरेलू उपचार उपाय दवा – नमस्कार दोस्तों क्या आप खांसी का रामबाण इलाज, घरेलू उपचार और आयुर्वेदिक देसी दवा ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो चुकी आज हम आपके साथ खांसी ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे शेयर करने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से पुरानी से पुरानी खांसी को ठीक कर सकते हो और दूर कर सकते हो
दोस्ती जब किसी व्यक्ति को खांसी होती है तो उसको बहुत ज्यादा तकलीफ होती है खासतौर पर सोते समय उनको बहुत ज्यादा खाती होती है जिसकी वजह से वह लोग रात को सही से सो नहीं पाते हैं.
पढ़े – कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज
कुछ लोगों को तो काली खांसी होती है जिस से उनको बहुत ज्यादा तकलीफ होती है लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं होती कि आज हम आप को काली खांसी कैसे ठीक करें और दूर करें के बारे में अचूक और रामबाण दवा बताने वाले हैं
हमसे बहुत लोगों ने पूछा कि कृपया करके खांसी का देसी इलाज करने के आयुर्वेदिक दवा बताएं या घरेलू उपचार या उपाय बताएं जिसकी मदद से हम खांसी की बीमारी से राहत पा सके और खांसी को रोक सके
इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि आज के इस ग्रुप में हम आपकी पूरी मदद करेंगे क्योंकि खांसी जब किसी व्यक्ति को होती है तो उसकी खांसी रुकती नहीं है और उनका खास खास कर हाल बेहाल हो जाता है
चलो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे अपने मिलने को पढ़ाते हैं और देखते हैं खांसी का इलाज करने के कुछ घरेलू और रामबाण उपाय और देसी दवा
पढ़े – अस्थमा का इलाज के घरेलू उपचार
Table of Contents:
खांसी का इलाज के घरेलू उपचार उपाय आयुर्वेदिक दवा
खांसी कैसे ठीक करे
१. पके हुए केले के छिलके को सुखाएं, आग पर अच्छी तरह जला कर भस्म करें. बारीक पीसकर शीशी में भरकर रखें. रात को सोते समय 5 ग्राम भस्म मैं शहद मिलाकर चवनप्राश की तरह सेवन करें. धुम्रपान एवं चिकनाहट वनस्पति तेलों से बनी हुई सामग्री को बिल्कुल भी ना खाएं और इसका परहेज करें आपको निश्चित खांसी में और सांस लेने में बहुत ज्यादा आराम महसूस होगा
२. मुलहटी, काला कत्था गोद बाबुल प्रतेक 10 ग्राम लेकर कूट पीसकर कपड़े से छान लें. अदरक के रस में दो-तीन घंटे घोटकर चने के बराबर की गोलियां बनाने और एक एक गोली चूसते रहे. खांसी दूर करने का यह बहुत ही रामबाण दवा है
३. 10 से 15 तुलसी के पत्ते और ८ से १० काली मिर्च की चाय बनाकर पीने से खांसी जुकाम बुखार भी ठीक हो जाता है. यह बहुत ही जबरदस्त घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार है
पढ़े – नाक से खून निकलना बंद कैसे करे
४. आंवले के छिलके को सुखाकर चूर्ण बनाकर और बराबर मिश्री मिला लें. 6 ग्राम सुबह ताजे पानी के साथ इसको खाएं पुरानी से पुरानी काली खांसी दूर हो जाती है. यह बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा है खांसी ठीक करने का
६. मुलहटी, काली मिर्च 10 ग्राम भूनकर पीस लें व्हाट इस ग्राम पुराने गुड़ में मिला दीजि. मटर के दाने बराबर जैसी गोली बना ले और इसको सुबह शाम ताजे पानी के साथ सेवन करें खांसी जड़ से खत्म हो जाएंगी
७. अदरक का रस व शहद १०-१० ग्राम बराबर मिलाकर गर्म करके चाटने से खांसी ठीक हो जाती है और दूर हो जाती है
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था खांसी का देसी इलाज करने के घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय और दवा हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की खांसी कैसे दूर करें या खांसी कैसे ठीक करें
पढ़े – जल जाने पर क्या लगाये
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें जिनको खांसी के घरेलु उपचार और रामबाण इलाज पता नहीं है
शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खांसी ठीक करने की देसी दवाई के बारे में पता चल पाए धन्यवाद दोस्तों