Keywords क्या है ?

Keywords Kya Hota Hai – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की keyword kya hai या कीवर्ड्स क्या होता है SEO में तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आपके बताऊंगा की keyword kya hota है और ब्लोग्गेर्स क्यों कीवर्ड्स उसे करते हे SEO के लिए

दोस्तों ये ब्लॉग पोस्ट में बहुत दिनों से लिखना छह रहा था पर जैसे की आपको पता होगा की मेरे बहुत से इंग्लिश ब्लोग्स भी है तो मुझसे सबको अपडेट करना होता है इसलिए मुझको ज्यादा टाइम नहीं मिलता पर जभी मिलता है तो मैं अपने हिंदी ब्लॉग पर हाई क्वालिटी कंटेंट ही पब्लिश करता हु और ये ही कारण है की मेरे ही ब्लॉग पर हर रोज़ 1000k pageviews मिलना अब स्टार्ट हो गया है

कुछ दिन तो 2000k के ऊपर pageviews पहुँच जाते है और आप देख सकते है ही और दूसरे हिंदी ब्लोग्स के मुकाबले इस ब्लॉग में बहुत ही कम आर्टिकल्स पब्लिश हुए है पर जो भी हुए है वो बहुत ही उत्तम क्वालिटी के आर्टिकल्स है और जिसकी वजह से मैंने इतना ट्रैफिक मिलना स्टार्ट हो गया है

अगर आप सोच रहे है की इतने जल्दी इतना ट्रैफिक कैसे मिल रहा है तो में आपको बताना चाहता हु की ये सभ कुछ SEO keywords का सही से इस्तेमाल करने से हो रहा है और में अपने seo keywords को बहुत अच्छे से अपने आर्टिकल्स में इस्तेमाल करता हु

तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में में आपको बताऊंगा की seo keywords kya hai और आपको क्यों कीवर्ड्स को उसे करना होगा अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने में और गूगल रैंकिंग इम्प्रूव करने में

बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले हिंदी ब्लोग्गेर्स को पता ही नहीं होता की keyword क्योंकि जरुरी होता है ब्लॉग की SEO करने के लिए और वो इसका महत्व नहीं जानते जिसकी वजह से उनको गूगल में अछि रैंकिंग नहीं मिल पति है और वो ब्लॉग की ट्रैफिक इनक्रीस करने में कामयाब नहीं हो पते है

तो अगर आपको भी ये पता नहीं है की कीवर्ड क्या है और कीवर्ड किसे कहते है तो आज आपके में ये सब कुछ बताऊंगा और आपके सरे डॉब्टस हमेशा के लिए दूर कर दूंगा दोस्तों.

तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे मुद्दे पर आते है और देखते है की कीवर्ड क्या है और इससे इस्तेमाल हम ब्लॉग पोस्ट में क्यों करते है

कुछ बेहद जर्रूरी पोस्ट आपके लिए

SEO kya hai

SEO ki puri jankari

SEO kaise kare

On page SEO kaise kare

Off page SEO kaise kare

SEO tips in hindi

Keyword Kya Hota Hai –  कीवर्ड क्या होता है SEO में

Keywords Kya Hota Hai

कीवर्ड ऐसे वर्ड्स होते है जो की गूगल को ये बताते है की आपका ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर है और आप किस keyword के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में रैंक करना चाहते है.

जैसे की अगर कोई ब्लॉग पोस्ट का टाइटल है की SEO kya hai तो यहाँ पर जो हमारा कीवर्ड है वो SEO है और इससे हमे ब्लॉग पोस्ट टाइटल, इमेज alt attribute, हैडिंग टैग्स, आर्टिकल के स्टार्टिंग में, कुछ बार बीच में, ब्लॉग पोस्ट के URL में और ब्लॉग पोस्ट के अंत में उसे करना होता है.

कीवर्ड्स कैसे उसे करते है इसके बारे में मई अपने अगली पोस्ट में आपको पूरी डिटेल में जानकारी दूंगा जिससे की आपको ये पता चलेगा की कीवर्ड्स कैसे इस्तेमाल करे क्योंकि ये बहुत ही बड़ा टॉपिक है और में आपको बेस्ट से बेस्ट जानकारी देना चाहता हु इसलिए मई अपने अगली ब्लॉग पोस्ट में आपको सब टेक्निक्स शेयर करूँगा की कीवर्ड्स को कैसे इस्तेमाल करे SEO के लिए

Keywords Kyun Jaruri Hota Hai SEO Ke Liye

बहुत से हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स कीवर्ड्स को इग्नोर करते है वो उन्ही keywords का इस्तेमाल करते है जो उन्हें अच्छा लगता है पर ये बहुत बड़ी गलती होती है क्योंकि अपने मन से किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने से उनको ट्रैफिक नहीं मिलता जिससे की वो निराश हो जाते है भी ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है

में उनसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की जब कबि वो नया ब्लॉग पोस्ट लिखना स्टार्ट करे तो थोड़ा समय keyword research में जर्रूर लगाए क्योंकि ऐसा करने से आपको पता चलेगा की किस keyword पे आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना है और किस keywords पे नहीं

कीवर्ड्स रिसर्च करने के लिए आप SEMrush या गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते है और ये बहुत ही जर्बरदात कीवर्ड रिसर्च टूल है SEO के लिए जिसकी मदत से आप अपने अगले ब्लॉग पोस्ट के लिए keyword सेलेक्ट कर सकते है.

आप कभी भी अपने अनुमान से कोई भी ब्लॉग पोस्ट न लिखे क्योंकि ये जरुरी नहीं की जो आप सोच रहे है और समझते है की रीडर्स को मेरे पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आएगी और आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा

आपको हमेशा keyword research tools के अनुसार अपना ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा जिससे आपको १००% अच्छा ट्रैफिक और गूगल रैंकिंग भी मिलेगी.

बिना keywords के आपको अच्छा रैंकिंग और ट्रैफिक नहीं मिलेगा गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स से क्योंकि गूगल कीवर्ड्स पे काम करता है और जो कीवर्ड्स उसेर्स गूगल में सर्च करते है उसके अनुसार वो उसेर्स को रिजल्ट्स सो करता है

जैसे की अगर उसे ने सर्च किया की SEO kaise kare तो गूगल अपने डेटाबेस में फीड हुए सरे वेब पेजेज में सर्च करेगा और फिर वो पेजेज को गूगल के फर्स्ट पेज में शो करेगा जिसमे ये कीवर्ड्स इस्तेमाल हुए हो और जो वेब पेजेज में ये कीवर्ड इस्तेमाल नहीं हुए है वो रैंक नहीं होगा गूगल में

तो अब तो आपको पता ही चल गया होगा की keywords कितना जरुरी है हाई ट्रैफिक और अछि गूगल रैंकिंग पाने के लिए और आपके ब्लॉग और वेबसाइट के SEO के लिए भी

अगर आपने अपने keywords का सही से अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल किया तो ये तो गारंटीड है की आपको अच्छा ट्रैफिक और हाई रैंकिंग जरूर मिलेगा गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में जैसे की बिंग में भी क्योंकि ये सरे सर्च इंजिन्स keywords पे ही काम करते है

अगर हम अपने ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इन सर्च इंजिन्स को ये पता ही नहीं चलेगा की हमारा ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर है जिससे की हमे रैंकिंग करने में बहुत ज्यादा परेशानी होगी क्योंकि पहली बात ये है की जब सर्च इंजिन्स को पता ही नहीं चलेगा की हमारा ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल किस टॉपिक पर है तो वो रैंक कैसे कर पायेगा

और keyword की हेल्प से ही गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स को ये पता चलता है की आपका ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक या किस keyword के बारे में है

आप की और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत की keyword kya hai या keywords kya hai तो अब मुझे नहीं लगता की आपको कोई भी डाउट नहीं होगा की keywords kya hota hai और अगर है भी तो कोई बात नहीं आप मुझसे कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है और में आपके सरे डॉब्टस क्लियर कर दूंगा

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो प्लीज आप नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ ये पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि उनको भी ये पता चल पाए की keywords kya hota hai और वो भी अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बना सकते.

इस पोस्ट को आप गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प में जरूर शेयर करे ताकि हम मिलकर ज्यादा से ज्यादा नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स की हेल्प कर पाए थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *