कैसे पता करे की पति धोखा दे रहा है – (सिर्फ २ मिनट में)

कैसे पता करे की पति धोखा दे रहा है – नमस्कार क्या आप जानना चाहती हैं कैसे पता करें कि आपका पति आपको धोखा दे रहा है या आपका हस्बैंड आपके साथ चीटिंग कर रहा है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हूं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके और उपाय और इशारे जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा पाएंगी क्या आपका पति या हस्बैंड आपको धोखा दे रहा है या किसी और महिला के साथ उसका चक्कर चल रहा है या संबंधित चल रहा है

हमारे भारत में यह बहुत ज्यादा देखा गया है कि पति और हस्बैंड अपनी पत्नियों या अपनी वाइफ के साथ बहुत ज्यादा नाइंसाफी करते हैं और उनको बहुत ज्यादा धोखा देते हैं लेकिन हमारे भारत की महिलाओं की मजबूरी होती है कि उन्होंने उनके साथ शादी किया होता है और वह उनके साथ पूरा जीवन बिताने का अग्नि के सामने कसम खाती है

पढ़े – कैसे पता करे की पति प्यार करता है

लेकिन ना जाने क्यों पति और हस्बैंड अपनी वाइफ को धोखा देने से पीछे नहीं हटते हैं हम यह नहीं कहते कि हर एक पति या हस्बैंड अपनी वाइफ को या अपनी बीवी को धोखा देता है लेकिन भारत में हमने देखा है बहुत से ऐसे पति है जो लोग कहीं ना कहीं चोरी चुपके से अपनी पत्नी या बीवी हो कहीं न कहीं धोखा देते हैं और उनके साथ खिलवाड़ करते हैं

अगर आपके भी मन में कोई डाउट आ रहा हो या आपको शक हो रहा है शायद आपका पति या हस्बैंड आपको धोखा दे रहा है या उस का चक्कर किसी और महिला के साथ हैं या और लड़की के साथ है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही सारे तरीके और उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा पाएंगी क्या आपका पति या हस्बैंड आपको धोखा दे रहा है आपके साथ चैटिंग कर रहा है

चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि कैसे पता लगाएं एक धोखेबाज पति का

पढ़े – पति को वश में कैसे करे तरीका

कैसे पता करे कि पति धोखा दे रहा है या नहीं

kaise pata kare ki pati dhoka de raha hai

१. घर पर बहुत देर से आना

यदि एक बहुत बड़ा लक्षण और इशारा है आपके लिए कि शायद आपका पति आपको धोखा दे रहा है क्योंकि आपने देखा होगा जब आप की नई नई शादी हुई होगी उस समय पर आपका पति या हस्बैंड बहुत जल्दी घर आने की हमेशा कोशिश करता था लेकिन आजकल आप देख रही होंगी कि वह बहुत ज्यादा लेट घर पर आते हैं और आने के बाद तुरंत ही खाना खा कर सो जाते हैं

इसका मतलब यह होता है कि वह आपके लिए समय निकालना नहीं चाहते हैं और उनको आपने ज्यादा दिलचस्पी या इंटरेस्ट नहीं है या शायद यह बात हो सकती है कि उसका किसी और लड़की के साथ चक्कर या और किसी महिला के साथ इंटरेस्ट करने लग गया है और कहीं ना कहीं इसके बीच में आप धोखा खा रही है

२. आपने थोड़ा सा भी इंटरेस्ट नहीं दिखाना

यह एक बहुत बड़ा इशारा और हिंट आपके लिए कि शायद आपका पति आपको धोखा दे रहा है क्योंकि आपने देखा होगा कि जब आप की नई नई शादी हुई थी उस समय पर आपका हस्बैंड आपकी इतनी ज्यादा तारीफ करता था और आपके साथ समय बिताने के लिए कितना ज्यादा बेताब रहता था लेकिन अब आपको ऐसा कुछ मैसेज नहीं हो रहा है और वह आप में ज्यादा इंटरेस्ट भी नहीं दिखाता है अपने काम से काम रखता है केवल बस

अगर आप भी ऐसा अनुभव कर रही हैं तो इसका मतलब आप समझ लीजिए कि शायद आपका हस्बैंड आपको धोखा दे रहा है या आपके साथ धोखेबाजी कर रहा है

पढ़े – धोकेबाज पति की पहचान कैसे करे

३. शारीरिक संबंध नहीं बनाना

पति पत्नी के रिश्ते में शारीरिक संबंध अगर ना हो तो वह शादी नहीं कहलाती है क्योंकि हस्बैंड और वाइफ के बीच में एक शारीरिक संबंध का भी रिश्ता होता है जो कि हर एक पति और पत्नी को पूरी वफादारी के साथ निभाना होता है

लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके पति आपके साथ शारीरिक संबंध बनाने में कोई भी इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं या उनका जब मन करता है तब आपके पास आ जाते हैं और उनके व्यवहार में आपको बहुत ज्यादा बदलाव महसूस हो रहा है तो इसका मतलब साफ है कि अब आपके पति या हस्बैंड को आपने वह बात नज़र नहीं आती जो उनको पहले आती थी

या फिर शायद ऐसा हो सकता है क्या आपके पति या हस्बैंड का चक्कर किसी और महिला के साथ है या किसी और महिला के साथ उनका शारीरिक संबंध आजकल हो रहा है जिसकी वजह से उनको आप के साथ शारीरिक संबंध बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती है

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि पहले आपके पति आपके नजदीक आने की बहुत ज्यादा कोशिश करते थे लेकिन आजकल वह ऐसा कुछ नहीं करते हैं तो इसका मतलब भी आप समझ लीजिए कि शायद आपका पति आपके साथ धोखेबाजी कर रहा है या आपके साथ खिलवाड़ कर रहा है

४. अपना फोन हमेशा छुपाकर रखते हैं

यह भी एक बहुत जबरदस्त लक्षण है आपके लिए कि शायद आपका हस्बैंड आपको धोखा दे रहा है क्योंकि जब किसी लड़के की शादी नहीं हुई होती है तब अगर कोई लड़का अपना फोन छुपाता है अपने घर परिवार वालों के डर से तो इस बात को हम समझ सकते हैं लेकिन अब आप दोनों की शादी हो चुकी है तो आपके पति या आपके हस्बैंड को आपसे फोन छुपाने की कोई जरूरत नहीं है

और अगर आपका पति अपना फोन छुपा कर रखता है या उस में लॉक लगाकर रखता है तो इसका मतलब आप समझ लीजिए कि वह किसी और औरत के साथ बात करते हैं या किसी और महिला के साथ उनकी नज़दीकियां आजकल बहुत ज्यादा बढ़ रही है

आप इस बात से भी पता लगा सकती हैं आप एक बार अपनी पत्नी से बोल कर देखिए कि मुझे अपना फोन खोल कर दे दीजिए या आज मेरा फोन खराब हो गया है तो अपना फोन घर पर छोड़ कर चले जाइए अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो आप जरुर समझ लीजिए की दाल में बहुत बड़ा काला है और आपके हस्बैंड आपके साथ वफादार नहीं है और वह आपके साथ धोखेबाजी कर रहे हैं

५. बात-बात पर लड़ाई करना

जिस रिश्ते में प्यार होता है उस रिश्ते में हमने सुना है की थोड़ी बहुत लड़ाई होती है लेकिन अगर आपके पति आपके साथ बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़ा करते हैं तो इसका मतलब कुछ और हो सकता है शायद उनको आपके साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं महसूस होती होगी

और इसी वजह से हुआ आपके साथ बात बात पर लड़ाई करते हैं झगड़ा करते हैं और शायद आपके साथ मारपीट भी करते हैं. 80% सिचुएशन में हमने यह देखा है कि जब पति हस्बैंड अपनी पत्नी के साथ बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़ा करता है या मारपीट करता है इसका मतलब यह होता है कि उसके पति को अपनी पत्नी में कुछ भी खास बात नजर नहीं आती है और वह उनके साथ बहुत ज्यादा परेशान है

६. बार बार तलाक की धमकी देना

यह भी एक बहुत जबरदस्त तरीका है जिसकी मदद से आप पता लगा सकती हैं कि आपका हस्बैंड आपको धोखा दे रहा है या नहीं अगर छोटी-छोटी बात पर आपके पति आपको बार-बार तलाक देने की धमकी देते हैं तो इसका मतलब कुछ और हो सकता है और शायद आपके पति आपसे छुटकारा पाना चाहते हैं या शायद वह किसी और महिला से प्यार करने लग गए हैं और उसके साथ अपने बाकी का जीवन बिताना चाहते हैं और आप से तलाक ले कर अपनी नई प्रेमिका के साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पति आपको बहुत ज्यादा तलाक की धमकी देते हैं तो आप समझ लीजिए की बात में जरूर कोई गड़बड़ है और आप के पति आप से पीछा छुड़ाना चाह रहे हैं

७. आपके साथ बिल्कुल भी समय नहीं बताते हैं

अगर आपको लगे कि आपका पति या आपका हस्बैंड आपके साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिता रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि वह अपना कीमती समय किसी और महिला के साथ बिता रहा है

क्योंकि एक अच्छे पति का कर्तव्य होता है कि घर पर आने के बाद वह अपनी पत्नी से पूछा कि आज दिन भर में तुमने क्या-क्या किया कोई तकलीफ तो नहीं हुई या तबीयत ठीक है या नहीं यह हर एक अच्छे पति और हस्बैंड का लक्षण होता है

लेकिन अगर आपके पति आपसे ऐसा कुछ भी नहीं पूछते हैं केवल घर पर आते हैं खाना खाते हैं और सो जाते हैं तो इसका मतलब आप को थोड़ा सा सफर तो बनकर रहना पड़ेगा कि शायद आपके पति और हस्बैंड आपको धोखा दे रहे हैं आपके साथ चीटिंग कर रहे हैं

पढ़े – पति को कैसे सुधारे तरीका

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह कैसे पता करें कि पति धोखा दे रहा है या नहीं, अगर आपने हमारे लिए गए तरीके उपाय लक्षण और विचारों को सही से ध्यान में रखा तो आप आसानी से पता लगा पाएंगे या आपका हस्बैंड आपके साथ बेवफाई कर रहा है या नहीं

अगर आपको आज का हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे दूसरी महिलाओं के साथ जरुर शेयर करें ताकि वह लोग भी पता लगा पाएंगे क्या उनका पति उनके साथ धोखेबाजी कर रहा है या नहीं

शेयर करने के लिए आप मुझे देख कर बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम ऐसी बहुत सी महिलाएं और पत्नी की जिंदगी बर्बाद होने से बचा सके धन्यवाद

12 Comments

  1. Mere husband upar diye huy sab kaam karte hai par wo kisi se baat karte hai iss baat see safe inkar karte hai or dusra kuch milta v nai phone on karne pr

    1. हर धोकेबाज पति ऐसा ही बोलता है रयेमा जी. क्या उनका फोन बहुत ज्यादा बिजी आता है जब कभी भी आप फोन करती हो तो?

  2. Meri pati phone pr nhi hote lekin khaana khaate hai, site hai, roj subhi joging pr jaate hai mobile Ghar pr rakhte hai. Lekin muj mein interst nhi dikhate. Muje talak ki dhamki dete hai. Roj 1 ghanta bahar jaate hai. Muje sirf 1 wajh do ki kise pta kru ki unka affair hai. Roj saj dhaj kr office jaate hai

    1. प्रियंका जी ये शक अपने मन में ना डालें जब तक की आपको कोई पक्का साबुत ना मिल जाये.

  3. Mere pati dusri aurat se chatting karte hi aur chat ko delete karte hi puch ne par bolte hi o mujhe dokha ni dege mi hi unki sab kuch, kya o sach kehte hi

  4. Mere pati forn me rhte h vo vha ek ldki k sath relation me h unhone khud btaya muje mujme bilkul b interest ni dikhate asa kya kru ki vo mujse pyar kre or us ldki ko chod de me unse bhut pyar krti hu
    Vo uper di hue sari bate krte h pls muje advice do ki me kya kru ki vo muje pyar kre hmari ek choti c gudiya b h
    Vo mujse bat b kbi kbi krte h
    Vo b bina man k unhe bilkul b interest ni h mujme

  5. Riya roya says:

    Mere husband ne ek bar phle v mujhe cheat kia hua hai but kuch tym tak thik ho gye the but ab phir se apna phone dekhne nhi dete mujhe tym v nhi dete mujhe mai interest v nhi lete

    1. तब इसका मतलब है की फिर से वो आपको धोखा दे रहे है.

  6. Mere pati ki shadi se pahle ki gf he meri shadi ko 12 saal hogaye or uss ladki ko kam se kam 18 saal ho gaye or kitni bar mene uss ladki ko bhi phone me sunaya he bhi dono aaj bhi ek dusre se bat karte he me Kya karu mera naam shalu he plz batao me Kya karu

    1. शालू जी क्या आपको पहले से पता था की आपके पति की gf थी तो फिर उससे शादी किया ही क्यों? और अभी आपके पास तो साबुत भी है आवाज़ उठाओ वरना जिंदगी भर आपको एक औजार की तरह इस्तेमाल किया जायेगा.

  7. Alisha bee says:

    mere saath ye sab ho chuka hai par bolte hai lekin divorce dete nahi bas kehte hai chali ja to kaha jau 2 bache hai unhe lekar

    1. KaiseKare Team says:

      अलीशा जी ऐसे मर्द आपकी मज़बूरी का फायदा उठा रहे है, लेकिन यदि आपको अपनी पति से तलाक लेना है तब आपको अलग तो रहना ही पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *