जो होता है अच्छे के लिए होता है कहानी – ( जरूर पढ़े)

जो होता है अच्छे के लिए होता है कहानी – नमस्कार दोस्तों आज जो कहानी हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं वह आप लोगों को जीवन जीने में बहुत ज्यादा मदद करेगा और आपको यह भी बताएगा कि हमारी लाइफ में जो कुछ भी होता है वह अच्छे के लिए होता है

हमारे जीवन में कई बार ऐसी घटना हमारे साथ घट जाती है या हम ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं जब हमको लगता है कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है हम अपने आप को बहुत ज्यादा बदनसीब समझते हैं हम समझते हैं कि हमारी नसीब बहुत ज्यादा खराब है

हम सोचते हैं कि काश हमारे साथ ऐसा नहीं होता तो कितना अच्छा होता और मैं किस मुसीबत में फंस गया हूं यह मेरे साथ ही क्यों हुआ है और यह अगर नहीं हुआ होता तो कितना अच्छा होता

दोस्तों हमारे साथ जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिस वक्त हमको वह चीज़ बहुत ज्यादा बुरी लगती है और हम सोचते हैं कि काश ऐसा नहीं होता लेकिन कुछ समय बाद हम को एहसास हो जाता है कि जो कुछ भी हमारे साथ हुआ था वह अच्छे के लिए हुआ था और हमारे भलाई के लिए ही हुआ था

पढ़े – प्रेरणादायक हिंदी कहानिया

उस समय पर हमको लगता है कि हम बहुत ज्यादा बदनसीब है हमारी नसीब ही खराब है फूटी हुई नसीब है हमारी लेकिन बाद में आगे चलकर हम को पता चल जाता है कि भगवान ने हमारे साथ ऐसा क्यों किया था

और फिर बाद में हम अपने आप पर ही हंसते हैं और कहते हैं कि अच्छा हुआ कि मेरे साथ उस समय पर बैठा हुआ था अगर वैसा नहीं होता तो आज मैं बहुत बड़ी प्रॉब्लम में हो जाता है

दोस्तों इसी बात को समझाने के लिए आज हम आपके सामने यह कहानी लेकर आए हैं जिसमें आपको सीख मिलती है कि लाइफ में जो कुछ भी होता है या जीवन में जो कुछ भी होता है वह अच्छे के लिए ही होता है

हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस हिंदी कहानी को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको पता चल जाए कि इस बात में कितना दम होता है. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज की इस हिंदी कहानी की शुरुआत करते हैं

जो होता है अच्छे के लिए होता है कहानी

Jo Hota Hai Ache Ke Liye Hota Hai

एक बार बादशाह अकबर और बीरबल शिकार के लिए जंगल जा रहे थे लेकिन जैसे ही वह जंगल में शिकार करने के लिए जा रहे थे तो अकबर कि हाथ की उंगली कट जाती है. अकबर के उंगली से बहुत ज्यादा खून निकलना शुरू हो जाता है और अकबर को बहुत ज्यादा दर्द होने भी लग जाता है

उसी के पास खड़े बीरबल ने अकबर से कहा कि आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए ही होता है. यह बात सुनकर अकबर ने बीरबल से कहा अरे भाई मेरा हाथ कटा हुआ है मेरे हाथों से खून निकल रहा है मुझको दर्द हो रहा है और तुम बोल रहे हो कि जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है

क्या मेरा हाथ कट गया और मेरे हाथों से खून निकल रहा है तब क्या यह अच्छे के लिए हुआ है मुझे तो नहीं लगता यह अच्छे के लिए हुआ है. यह बात कह कर अकबर बहुत ज्यादा बीरबल पर गुस्सा करने लगा

और उसको बीरबल की यह बात बहुत ज्यादा खराब लगी उसने तुरंत ही अपने सैनिकों से कहा कि बीरबल को बंधक बना लिया जाए और इस को कैद कर लिया जाए. सैनिकों ने तुरंत की बीरबल को बंधक बना लिया और अपने कैद में रख लिया

पढ़े – Hindi motivational story for success

उसके बाद एक बात अपने शिकार पर दोबारा से लौट गए जैसे ही वह शिकार करने के लिए जा रहे थे जंगल के आदिवासियों ने अकबर को देख लिया और उन्होंने अकबर को अपना बंधक बना लिया और अपने साथ लेकर चले गए

जंगल के आदिवासियों ने बादशाह अकबर को अपने मुखिया के पास लेकर पहुंच गए. मुखिया ने आदेश दिया कि बादशाह अकबर की बलि दे दी जाए क्योंकि यह जंगल में शिकार करने के लिए आए थे

बादशाह अकबर ने कहा कि कृपया करके मेरी बलि ना दीजिए लेकिन मुखिया ने अपने आदिवासियों को कह दिया कि इस की बलि देनी बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह हमारे जंगल में शिकार करने के लिए आया था

इसके बाद जैसे ही अकबर की बलि देने ही वाले थे मुखिया की नजर अकबर की कटी हुई उंगली पर पड़ी और उन्होंने तुरंत ही आदेश दिया कि हम अकबर की बलि नहीं दे सकते हैं क्योंकि इसकी एक उंगली कटी हुई है और यह खंडित है

और इसके बाद उन्होंने अकबर को मुक्त कर दिया और उनको जाने के लिए कहा उस समय पर अकबर को समझ में आ गया कि बीरबल ने मेरे साथ ऐसा क्यों बोला था कि जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है और उसको पूरी बात समझ में आ गई

उसने तुरंत ही अपने महल में पहुंचकर सैनिकों से कहा कि बीरबल को आजाद कर दीजिए और उसने बीरबल से बहुत ज्यादा माफी मांगी कि तुमने सही कहा था कि जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है और अगर आज मेरा हाथ की उंगली नहीं कटी होती तो शायद आज उन आदिवासियों ने मेरी बलि चला दी होती है

उसके बाद अकबर ने पूछा कि यदि तुमने कहा कि जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है और मैंने तुम को बंधक बना लिया था तब इसमें क्या अच्छा था

तब बीरबल ने अकबर से कहा कि यदि मैं तुम्हारे साथ जंगल में शिकार करने के लिए आता तो तुम्हारी हाथ की तो उंगली कटी हुई थी उसके वजह से तुम को मुखिया खंडित मान लेते और तुम को आजाद कर देते लेकिन मेरी तो उंगली नहीं कटी थी ना और फिर क्या होता वह लोग मेरी बलि चढ़ा देते

यह बात सुनकर अकबर ने बीरबल को बहुत ज्यादा शाबाशी दी और कहा कि तुमने हमारी आंखें खोल दी है और आज मैं भी मानता हूं कि हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है

पढ़े – Kids Story in Hindi

इस कहानी से आपको क्या शिक्षा मिलती है दोस्तों

Moral of this Hindi Story

दोस्तो इस कहानी से हम लोगों को यह शिक्षा मिलती है कि जब हमारे साथ कुछ बुरा होता है हमको लगता है कि हमारे साथ यह क्यों हुआ लेकिन आगे चलकर हम को पता चल जाता है कि जो कुछ भी हुआ था वह हमारी भलाई के लिए ही हुआ था

हमको उस समय पर शायद वह बात बुरी लगती हो लेकिन आगे चलकर हमको सब कुछ समझ में आ जाता है और भगवान भी हमारे साथ जो कुछ भी करता है हमारे भलाई के लिए ही करता है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है कहानी हिंदी में ( whatever happens happens for good story in hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह हिंदी कहानी को पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा और आपको बहुत ही बढ़िया सीखनी होगी

यदि आप लोगों को हमारी यह हिंदी स्टोरी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ घर परिवार वालों के साथ और दूसरे लोगों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाए कि हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है और हमारे लाइफ में जो कुछ भी होता है हमारे भलाई के लिए होता है हमारे अच्छे के लिए होता है इसलिए हमको अपने आप से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *