January में Adsense की Earning कम क्यों है – (Youtube & Blogging)

January में Adsense की Earning कम क्यों है – नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट आप लोगो के लिए बहुत ही ज्यदा जरुरी है क्यूंकि बहुत से ब्लोग्गेर्स ये पुच रहे है या वो परेशां है की january में adsense की earning low क्यूँ है और क्यूँ उनकी adsense से इतनी कम income हो रही है

दोस्तों ये प्रॉब्लम पर्सनली मेरे साथ भी हो रही है और मेरी भी adsense earning थोड़ी कम हुए है और शायद सभी हिंदी ब्लोग्गेर्स को ये प्रॉब्लम फेस करना पद रहा होगा. में केवल ब्लोग्गेर्स की बात नहीं कर रहा हु youtubers का भी येही हाल है

youtubers और bloggers दोनों भी दुखी है और खास करके हिंदी bloggers और हिंदी youtubers को तो १००% कम earning हो रही है. तो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की क्यों january में आपकी youtube earning या blog से adsense earning low हो रही है

पढ़े – Google Adsense se $100 Per Day Kaise Kamaye

मैं समझता हूं कि मेरे यह blog पोस्ट पढ़ने के बाद बहुत से हिंदी ब्लॉगर और youtubers को थोड़ी बहुत बात समझ नहीं आएगी कि उनकी adsense income कम क्यों हो गई है

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं और मैं आप से रिक्वेस्ट करूंगा कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको low adsense earning के कारण पता चले

JJanuary में Adsense की Earning कम क्यों है

January Me Adsense Ki Earning Low Kyun Hai

दोस्तों तो में आपको कुछ कारण बताता हु जिससे की आपको आईडिया मिल जायेगा और समाज में भी आजायेगा की आपकी google adsense income कम क्यों हो रही है january में

दोस्तों यह पोस्ट ज्यादा बड़ा नहीं होगा और मैं इसमें आपको अपनी पूरी कोशिश करूंगा बताने की क्यों आप की income कम हो रही है फिर चाहे वह YouTube की बात करें या blog या website की

यह पोस्ट google adsense को इस्तेमाल करने वाले हर एक के लिए उपयोगी पोस्ट साबित होगी क्योंकि जो लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते हैं या जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं दोनों भी google adsense की मदद से पैसे कमाते हैं तब मैं समझता हूं यह पोस्ट बहुत लोगों के लिए हेल्पफुल साबित होगी

पढ़े –  Google Adsense Income Kaise Increase kare

सबसे पहली बात तो मैं आप लोगों से यह कहना चाहता हूं कि जनवरी में कम income होने का मेन कारण यह है कि आप लोगों को तो पता ही है कि दिसंबर में नया साल यानी कि ३१st मनाया जाता है और उस समय पर सभी लोग बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं

और इस समय पर advertisers न्यू ईयर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए adwords मैं ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाते हैं ताकि उनके ad google में show होने की और popular blog, website और youtube channels में ज्यादा से ज्यादा दिखाई दे

इस वजह से नए साल की समय पर एडवरटाइजर अपना ज्यादा से ज्यादा बजट एडवरटाइजिंग करने में खर्च कर देते हैं क्योंकि उन लोगों को पता होता है कि नए साल के समय पर हर कोई शॉपिंग करता है और नई-नई चीजें खरीद इस वजह से एडवरटाइजर मौके का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं

दोस्तों google एडवरटाइजर को फ्री में ad दिखाने की सर्विस नहीं देते हैं जब कभी भी किसी भी एडवरटाइजर का ad किसी भी youtube channel, blog या website पर दिखाता है तब Google adwords के जरिए उनसे पैसे लेता है

पढ़े – Adsense cpc kaise badhaye

जब कभी भी कोई भी यूजर इन एडवर्टाइजमेंट में क्लिक करता है तो एडवरटाइजर के खाते से पैसे कम होते हैं. लेकिन एडवरटाइजर को अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए और न्यू ईयर का समय सबसे बढ़िया होता है क्योंकि इस समय पर हर कोई शॉपिंग करता है और आप लोगों को तो पता ही है आज के समय पर सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इसलिए एडवर्टाइज लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे adwords मैं लगा देते हैं ताकि उनको नए साल का पूरा फायदा मिले और उनका इन्वेस्टमेंट का रिटर्न उनको अच्छा मिले

पॉपुलर YouTube channel या पॉपुलर blog या website पर ad दिखाने के google एडवरटाइजर से ज्यादा पैसे लेते हैं और इसी वजह से आप लोगों ने देखा होगा कि न्यू ईयर के समय पर आपकी adsense earning इंप्रूव हो गई होगी और आपकी अच्छी कमाई भी हुई होगी

लेकिन जैसे ही नया साल खत्म हो जाता है उसके बाद एडवरटाइजर अपना एडवरटाइजिंग का बजट बहुत कम कर देते हैं और कुछ एडवरटाइजर्स तो ऐसे होते हैं जो लोग अपना adwords campaign को बंद कर देते हैं जिसकी वजह से एडवरटाइजर के बीच में कंपटीशन बहुत ज्यादा कम हो जाता है और इसी वजह से आपको cpc बहुत कम मिलती है

आपको हम एक बात बता देना चाहते हैं कि google adsense में impressions के भी पैसे मिलते हैं, तो यदि आपके YouTube channel पर या आपके blog या website पर बहुत ज्यादा ad इंप्रेशन आते हैं तब इससे भी आप के अधीन पर फर्क पड़ता है

पढ़े – Adsense CTR kaise badhaye

जाहिर सी बात है कि अगर एडवरटाइजर में कंपटीशन बहुत ज्यादा होगा तब वह लोग google को ज्यादा पैसा देते हैं अपना ad ऊपर दिखाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा youtube channel blog या website में अपना प्रचार दिखाने के लिए

लेकिन अगर एडवरटाइजर के बीच में कंपटीशन बहुत ज्यादा कम हो जाता है तो फिर इसका असर हमारी adsense income पर दिखाई देता है. दोस्तों मुझे भी दिसंबर के समय में बहुत अच्छी earning हुई थी लेकिन जनवरी में यह हाल थोड़ा बुरा हो गया और दोस्तों आप लोगों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह हर साल जनवरी में होता है फिर चाहे आप YouTube पर हो या आपके पास blog या website है सभी को जनवरी और फरवरी में थोड़ी बहुत adsense एअर्निंग्स मैं गिरावट देखने को मिलता है

और यह केवल हिंदी ब्लॉगर या YouTubers के लिए नहीं है इंग्लिश ब्लॉगर और YouTube channel वाले लोग को भी यही प्रॉब्लम देखने को मिलती है. लेकिन यहां पर मैं तो आप लोगों से कहूंगा कि आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है मार्च के महीने में आपकी एअर्निंग्स पहले जैसी ही हो जाएगी क्योंकि मास फाइनेंशियल ईयर होता है और इस समय पर सभी बिजनेस अपना बजट बनाते हैं और इन्वेस्टमेंट करते हैं तब मुझे पूरा भरोसा है और मैंने अपने 5 साल के ब्लॉगिंग कैरियर में यही देखा है कि मार्च में फिर से income हमारी सही हो जाती है

दोस्तों जनवरी में कम कम होने का कारण भी लाजमी है क्योंकि आप खुद सोच कर देख low यदि आप एडवर्टाइज होते तब आपको यह बात पता है कि न्यू ईयर के समय पर जितने लोगों को भी शॉपिंग करना था या नए सामान खरीदना था उन लोगों ने अपनी खरीदारी करनी थी और जनवरी में सबके जेब तंग रहती है

पढ़े –Adsense Se jyada Paise Kaise Kamaye

और एडवरटाइजर को यह बात पता होती है कि जितना भी लोगों को शॉपिंग करना था उन्होंने नए साल के समय पर कर दिया था अब वह लोग पूरे जनवरी में कुछ भी ज्यादा शॉपिंग नहीं करेंगे

तब आप ही लोग बताइए कि एडवरटाइजर अपना पैसा क्यों बर्बाद करेंगे उनको जब पूरा विश्वास है कि इस समय पर हमारा इन्वेस्टमेंट हमको अच्छा रिटर्न नहीं देगा तब हम अपने पैसे की खाली फोकट बर्बाद करें

इसलिए बहुत से एडवरटाइजर ऐसे होते हैं जो लोग अपना कैंपेन को बंद कर देते हैं या फिर अपना एडवरटाइजिंग बजट कम कर देते हैं जिसकी वजह से ब्लॉगर और YouTube channel वाले लोग को कम एअर्निंग्स देखने को मिलती है

लेकिन फरवरी के बीच में आपकी income लगभग ठीक हो जाएगी और मार्च में तो हंड्रेड परसेंट आपकी income पहले के हिसाब से ही होना शुरू हो जाएगी

दोस्तों आप लोगों बताओ कि नए साल के समय में आपका खुद का कितना ज्यादा खर्चा हो गया होगा और क्या आपने जनवरी में शॉपिंग करी नहीं करी क्या आपने जनवरी में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करें नहीं करें

क्योंकि आपको जितनी भी शॉपिंग करनी थी और नया सामान खरीदना था आपने नए साल के टाइमपास कर दिया होगा और जनवरी में आप लोगों के पास शॉपिंग करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होंगे

यह नेचुरल बात है दोस्तों तो ठीक इसी तरीके से एडवरटाइजर भी यही प्रॉब्लम से गुजरते हैं और उनको पता होता है कि इस समय पर ज्यादा पैसा खर्च करके अच्छा रिटर्न हम लोगों को नहीं मिलने वाला है

पढ़े – Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye

लेकिन दोस्तों फरवरी के बीच में और मार्च में तो आपकी income पहले जैसी हो जाएगी इसकी गारंटी मैं आपको देता हूं क्योंकि मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और YouTube के बारे में भी बहुत जानकारी रखता हूं तो मुझको पता है क्योंकि मैं अपनी आंखों से खुद यह देखता रहा हूं कि हर साल जनवरी और फरवरी के 15 तारीख तक google adsense की income कम रहती है

दूसरे यहां पर तो मैं आप लोगों को एक बात कहना चाहता हूं कि आपने अपने काम में ध्यान लगाया और adsense earning के बारे में ज्यादा सोचना क्योंकि यदि आप इस बात को सोच कर परेशान होंगे तब आपके काम पर यह गलत प्रभाव डालेगा

आप यदि YouTube पर काम करते हैं तो आप नए-नए वीडियो और अच्छी वीडियो डालते हैं और यदि आप ब्लॉगिंग करते हो तब आप नए नए अच्छे पोस्ट डालते रहें फरवरी के बीच में और मार्च में तो पक्का आपका income पहले जैसा हो जाएगा तो आप केवल अपने काम पर ध्यान दें और टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है

जरुर पढ़े – Youtube 1000 Views Ka Kitne Paise Deta Hai

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था जनवरी में adsense earning low क्यों हो रही है मैं उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको थोड़ा बहुत Idea मिल गया होगा कि आपकी adsense income कम होने का मेन कारण क्या है

यदि आप लोगों को भी सेम प्रॉब्लम हो रही है तो कृपया करके अपने कमेंट जरूर हमारे साथ शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह पता चल पाए कि केवल उन लोगों को यह प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ रहा है लगभग सभी को इस प्रॉब्लम से परेशानी हो रही है

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे ज्यादा से ज्यादा Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर शेयर करें ताकि सभी YouTube channel वाले और ब्लॉगर को google adsense एअर्निंग्स low होने का सही कारण पता चल पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *