Indian Idol में कैसे जाये – हेल्लो फ्रेंड्स क्या आपको सिंगिंग करने का या गाना गाने के शौक है तो आपको इंडियन आइडल में जरुर जाना चाहिए. क्यूंकि ये इंडिया का सबसे टॉप और बेस्ट सिंगिंग टैलेंट शो है और हर साल आता है.
लेकिन प्रॉब्लम की बात ये है की जिन लोगो को इंडियन आइडल में एंट्री करना होता है उनको पता ही नहीं होता की इंडियन आइडल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे या इंडियन आइडल में जाने का तरीका क्या होता है.
यदि आपको भी सिंगिंग में अपना करियर बनाना है और सिंगिंग के दम पर अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन करना है तो आपको इंडियन आइडल ऑडिशन जरुर देना चाहिए. हमसे नाजाने कितने लोग हर साल पूछते रहते है की इंडियन आइडल में जाने के लिए क्या करे और कैसे उसका ऑडिशन दे.
तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पुरे ध्यान से पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिश करेंगे. तो चलो फ्रेंड्स स्टार्ट करते है.
पढ़े – Bigg Boss में एंट्री कैसे करे
Indian Idol में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
इंडियन आइडल में कैसे जाये तरीका
दोस्तों इंडियन आइडल इंडिया में टीवी पर दिखाने वाला सबसे बेस्ट सिंगिंग कम्पटीशन और रियलिटी शो है. यदि आपके अंदर सिंगिंग का रियल टैलेंट है तो आपको इंडियन आइडल में रजिस्ट्रेशन जरुर करना चाहिए और इसमें जाना चाहिए.
दोस्तों इंडिया में indian idol हर साल होता है और इसके ऑडिशन हर शहर में होता है. इंडियन आइडल में जाने के लिए सबसे पहले आपको उस लोकेशन पर जाना है जहा पर ऑडिशन चल रहा होता है और फिर वह पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा है.
दोस्तों वैसे तो indian idol वालो की कोई भी ऑफिसियल साईट नहीं है जहर पर आप जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. आपको खुद से इसका पता लगाना होता है की ऑडिशन कब है.
पढ़े – Mtv Roadies में कैसे जाये
पता लगाने के लिए आप नेवसपपेर, इन्टरनेट और सबसे बेस्ट तरीका है की आप रेगुलर sony tv देखते रहे क्यूंकि यहाँ पर हमेशा वो लोग इंडियन आइडल के ऑडिशन की जानकारी देते है.
किसी भी प्रोग्राम के बीच बीच में आपको इंडियन आइडल का advertisment देखने को मिल जायेगा और वह पर वो लोग तारिक, जगह, एड्रेस और शहर कर नाम देते है. तो जिस दिन आपके शहर में ऑडिशन होगा तो आपको उस लोकेशन में जाना होता है और फिर वह पर आप रजिस्ट्रेशन करके इंडियन आइडल में भाग ले सकते हो.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको वही से मिलता है और ये फ्री होता है, रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होते है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरके और उसको सबमिशन डेस्क पर सबमिट करना होता है और इससे आपकी इंडियन आइडल में एंट्री होने का पास आपको मिल जाता है.
पढ़े – सिंगिंग कैसे सीखे
दोस्तों रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आपको ये ध्यान में रखना है की आप जो कुछ भी लिख रहे हो वो बिलकुल सही होना चाहिए जिससे की आपको बादमे कोई भी प्रॉब्लम ना हो. और आपको अपने साथ कुछ डाक्यूमेंट्स भी लेकर जाने होते है.
आप अपने साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर id, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कुछ भी लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. क्यूंकि ये आपके एड्रेस प्रूफ और फोटो id प्रूफ के लिए जरुरी है. बिना गवर्नमेंट id के आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट नहीं होगा.
इस पास को आपको हमेशा अपने शर्ट में लगाकर रखना होता है. क्यूंकि आपको तो पता ही है की इंडियन आइडल इंडिया में कितना फेमस सिंगिंग टैलेंट शो है तो इसमें भाग लेने के लिए पुरे इंडिया के कोने कोने से लोग आते है.
यहाँ पर आपको गुटने टेका देने वाली भीड़ मिलेगी क्यूंकि जिनको सिंगिंग और गाना गाने में इंटरेस्ट होता है वो अपनी किसमत चमकाने के लिए indian idol में हिस्सा लेने के लिए वह पर आते है.
तो आप लोग को भी लाइन में लगना होगा और फिर एक एक करके आपको फर्स्ट ऑडिशन के लिए अंदर बुलाया जाता है और वह पर आपको जज के सामने परफॉर्म करना होता है, यानि के आपको गाना गाना होता है.
पढ़े – एक्टर कैसे बने तरीका
यदि आप सेलेक्ट हो जाते हो तो फिर आपको अगले राउंड में जाने का पास मिलता है और यदि आपका गाना judges को पसंद नहीं आता है तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाता है यानि के आपको अगले राउंड में जाने का पास नहीं मिलता है और आपको घर जाना होता है.
रिजेक्ट होने का मतलब ये नहीं है की आप कभी भी इंडियन आइडल में दुबारा से कभी ऑडिशन नहीं दे सकते, इंडियन आइडल शो हर साल होता है और आप अगले साल फिर से ऑडिशन दे सकते हो और try कर सकते हो क्या पता इस बार ज्यादा सिंगिंग प्रैक्टिस करके आप इस बार सेलेक्ट हो जाओ और आपकी किसमत बदल जाये.
पढ़े – फिल्मो में जाने का तरीका
आपकी और फ्रेंड्स
तो दोस्तों ये था इंडियन आइडल में कैसे रजिस्ट्रेशन करके एंट्री करे, हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट पड़ने के बाद आपको थोडा बहुत तो आईडिया मिल गया होगा की इंडियन आइडल में हिस्सा लेने के लिए क्या करना चाहिए.
दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट थोड़ी भी हेल्पफुल लगी तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे क्यूंकि इंडिया में ऐसे बहुत लोग है जिनमे सिंगिंग का टैलेंट बहुत ज्यादा है लेकिन उनको कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पता है और आप इस पोस्ट को शेयर करके उनके सपने को पूरा करने में उनकी हेल्प कर सकते हो.
Sir pehle se online registration nahi hota kya?
विक्रांत जब शो करीब आता है तब सोनी टीवी पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी मिलती है उससे पहले नहीं.
सर कोई वेबसाइट है जिसपर हम गाने का video और song भेज सकते है क्या प्लीज बताये?
खुशबू जी इंडियन आइडल की ऐसी फ़िलहाल तो कोई वेबसाइट नहीं है, लेकिन जब कभी भी इंडियन आइडल का ऑडिशन होता है तब आप वहां पर अपना ऑडिशन दे सकते हो.
सर में ३३ साल का हु मेरे पास टीवी नहीं है, मुझे इंडियन आइडल कब होता है पता ही नहीं चल पाता. ऑडिशन बन हो जाता है तो मालूम होता है तो मुझे बहुत अफ़सोस होता है.
जिसकी वजह से लोग मुझपर बहुत हस्ते है की तू गरीब आदमी है ऑडिशन नहीं दे सकता लेकिन में ऑडिशन देना चाहता हु सर मुझे लगता है की अगर में कामयाब हो गया तो दुनिया का कोई भी इंसान कामयाब हो जायेगा.
सर क्या में ३३ साल की उम्र में ऑडिशन दे सकता हु प्लीज हेल्प सर.
विवेक जी सबसे पहले तो आपके आत्मविश्वाश को देखकर बहुत अच्छा लगा. बिलकुल आप ३३ साल की उम्र में भी ऑडिशन दे सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
सर मेरा नाम जैनुल आब्दीन है मै अम्बेडकर नगर से हूं
मुझे गाना, गाना पसंद है पर सर लोग लोग हमारा मजाक
उड़ाते है मैं इंडियन आइडोल ऑडिशन देना चाहता हूं
सर क्या यह संभव हो सकता
है मै एक गरीब परिवार से हूं
कोई मेरा इसके लिए राज़ी साथी नहीं मै डरता हूं कि कहीं
छोड़ देने पर मेरा गला ना खराब हो जाए
और मै सिंगिंग के साथ पढ़ाई भी करना चाहता हूं
अब्दुल जी लोगो का काम ही होता है बोलना यदि आपको सिंगिंग आती है तो आपको जरुर कोशिश करना चाहिए.
Sir mera name sumit kumar hai mai uttar pradesh barabanki se hu or indian idol me audition dena chahta hu or mai garib ghar se hamare kla pe pura bharosa hai ki mai audition acche man se dunga mai agar gaon me gana riyas karta hu to log haste rahte hai isliye duniya me aaya hu to karke jaunga or name aapne mata pita ka roshan karna chahta hu agar mujhpe bharosa hai sar to ek bar mauka jaroor de
सुमित जी आपके बातें सुनकर बहुत अच्छा लगा आप जरुर कोशिश करे और जब भी ऑडिशन होगा तो अप देना जरुर आपको सक्सेस जरुर मिलेगी.
सर मुझे कोल्कता में ऑडिशन देना है सर वह ऑडिशन कब और कहा होगा बता दीजिये गा प्लीज सर.
मुकेश जी जब इंडियन आइडल का शो स्टार्ट होगा तब आपको टेलीविज़न में ही पता चल जायेगा की कोल्कता में ऑडिशन कब होगा.
सर मैंने फॉर्म नहीं भरे है, मुझे खूब शौक है सिंगिंग करने का तो मुझे भी आना है इंडियन आइडल में तो क्या करू प्लीज हेल्प सर.
आशीष जी वैसे भी इंडियन शो का ऑफलाइन फॉर्म पहले नहीं मिलता है. आपको वेन्यू यानि के ऑडिशन लोकेशन पर जाना है और वहां पर आप अप्लाई कर सकते हो.
हेल्लो सर इंडियन आइडल में age लिमिट होने का क्या रीज़न है, मेरा मतलब अगर कोई अपना टैलेंट दिखाना चाहे तो वो age लिमिट के कारण रह जाये ऐसा क्यों?
ज्योति जी हर टीवी शो के अपने नियम और रूल्स होते है जिनको उनको फॉलो करना ही होता है इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हो.
मारा नाम प्रेम धवन है और में एक बार सिंगिंग शो में try करना चाहता हु.
जी बिलकुल प्रेम जी आपको जरुर try करना चाहिए और हम तो कहेंगे की आप १००% try करे और हमारी शुभकामनाए हमेशा आपके साथ है.
सर जो song हमे गाना है उसका music साथ लेकर जाना होगा क्या?
नहीं ऐसा कोई जरुरी नहीं है.
सर मेरा नाम प्रेम प्रकाश है और में इंडियन आइडल का फॉर्म भरना चाहता हु. ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे सर कुछ समझ में नहीं आरहा है प्लीज सर बताने की कृपा करे.
प्रेम जी अभी तक तो ऐसा कोई भी ऑनलाइन फॉर्म उन्होंने प्रकाशित नहीं किया है. जब इंडियन आइडल का नया सीजन आता है तब सोनी channel पर ऑडिशन की डेट और जगह की जानकारी दी जाती है आपको वही पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है.
1st ऑडिशन में बिना music के या साथ में गाना पड़ता है प्लीज बताये?
आनंद जी फर्स्ट ऑडिशन में तो आपको बिना music के ही गाना पड़ता है लेकिन आपका सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको music के साथ गाना होता है. फर्स्ट राउंड में आपके सुर और ताल की परख की जाती है की आप कितना अच्छा गा लेते हो.
Sir me Indian idol me gana cahatau ek bar moka jarur de please
Bhai aapko register karna hoga kyunki wahan par real talent dekha jata hai koi sifarish nahi chalti..
Aabki bar kab se hai sir Indian idol Soo sir 🙏 please batayega
जरुर हम आपकी हेल्प करेंगे.
Sir, kitne round ke baad top 15 mein jaate hai..
Please bataye..
ये तो शुभम जी उस शो के सीजन पर देपेंड करता है, हर साल कुछ ना कुछ नए नियम वो लोग निकाल देते है.
Muskurane ki vajah tum ho gungunane ki vajah tum ho
Great….
सर अगर इस इंडियन आइडल में ऑडिशन देने के लिए अगर किसी के पास स्कूल सर्टिफिकेट ना हो तो क्या हम ऑडिशन दे सकते हैं स्कूल सर्टिफिकेट के बिना
हां मनीष जी कोई दिक्कत नहीं होगी.
Sar indian idol me kaise gane ga sacte hai Romantic ya purane song(sad song)
आप कैसे भी गाने गा सकते हो आपकी चॉइस होती है.
सर मुझे इंडियन आइडल जुनियर मैं सहभाग लेना है तो उस का फोर्म कैसे भरना है क्या आप हमे बता सकते हो
इनाज जी फॉर्म तो आपको ऑडिशन के वेन्यू पर जाकर ही भरना होगा है.
Thanks sir , bahot achi jankari diya sir aapne
धन्येवाद सतोष जी की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी उम्मीद करते है जी इस पोस्ट से बहुत लोगो को इंडियन आइडल की जानकारी मिल पायेगी.
Sir mera naam kumar pal hai mai aligarh ke iglas se hu sir kiya mai bhi indian idol main aa sakta hu to sir pleise reply
बिलकुल कुमार पाल जी आप जरुर आ सकते हो.
Sir season 12 Ka audition kab tak Hoga Kuch idea hai sir aapko
अभी तो इसमें टाइम है जब ऑडिशन स्टार्ट होंगे तब आपको सोनी टीवी में प्रचार दिखने शुरू हो जायेंगे.
Sir plzz indain idol season 12 ka form jb bharna start ho to plzz sir hmm logo ko batane ka kast kre plzz sir… Mera dream hai ki mai ek baar is realty show me aau…
sir , kuch question puchna chahti hu . main village bholgarh ki rehne wali hu aur mujhe indian idol main bhag lena hai to jaise indore main audition chal raha hai to mujhe indore main hi audition dena padega.
नहीं ऐसा जरुरी नहीं है लेकिन यदि आप इंदौर में रहती हो तो आपके लिए तो ये सबसे अच्छा है की आप इंदौर में ही अपना ऑडिशन दे.
sahi jankari mujhe chahiye indian idol me jane ke liye sir please.
रितेश जी इंडियन आइडल में जाने के लिए आपको उसका ऑडिशन देना होगा.
SIR MAI U.P KE FATEHPUR SE HUN INDIAN AUDITION KAB AUR KAHAN HOGA PLEASE MERE NUMBER PE MSG KAR KE BATA DENA SIR PLEASE MO. 8948112638
Ok shiv ji jaise hamko pata chalega ham aapko jarur bata denge.
Hello sar mera naam Junaid Shaikh hai sar Maine Kai bar comment Kiya hai Indian idol ke liye Magar Indian idol to Koi aata nahin aur logon ki call aati hai jinse sar main bahut pareshan hun to please sar mujhe bhi Koi aisi website bataiye ki main apna registration kara sakun please sar my WhatsApp number 9557705320
Sir me Bihar se hai mujhe nhi Pata chalta hai kb audition hai or kha hai to aap mujhe help kijiyega sir
Abki bar kb hai audition to Bataiyega sir please 🙏 sir my mobile number 8809996955
sir isme aisa to nhi hota jin log ke paas paisa hai or source hai unhi ko mouka milta ho or gareeb logo ko nahi milta?
नहीं सत्यम जी इस शो में रियल सिंगिंग टैलेंट देखा जाता है. यदि आपकी आवाज गजब की है तो कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके पास पैसा है या नहीं.
sir mujhe janna hai ki is season ke form kab bhare jayenge aur kaha bhare jayenge
abhi tak iski jankari uplabdh nahi hui hai.
Sar me bhi gana chahta hu .is manch par
Sir mai song gane ka sokh or acha performance ka practice karta hu but mujhe aaj tak kahi performance dene ka chance nahi mila
तो आपके लिए ये शो परफेक्ट है जब भी इसका ऑडिशन होगा तब आप जरुर try करे.
हेलो सर मेरा नाम जुनैद है और मैं जिला मुजफ्फरनगर कस्बा मीरापुर का रहने वाला हूं सर मैं 5 साल से सिंगिंग करता हूं और ब्रास बैंड में गाता हूं जनता मुझे यहां पर बहुत प्यार देती है मेरा सपना है कि मैं इंडियन आईडल में गाना चाहता हूं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहता हूं धन्यवाद
हमारी शुभकामनाए आपके साथ है जुनैद जी आप जरुर कोशिश करें.
Sar namaskar main Sunil Kumar Jaunpur Uttar Pradesh se hun sir mujhe Indian idol main bhag Lena chahta hu sir audition kab hoga kripya hame bataen sir namaskar pranam
Sir agar mai apna first audition du aur agar mai select ho gayi to mujhe kya mumbai Hame jana padega
संध्या जी जब आपका सिलेक्शन हो जायेगा तब वो लोग आपको बता देंगे की शो के लिए आपको कहा आना होगा.
Hello sir Mera name chunesh dewangan Hai Mai chattisgadh se hun. mujhe singing ka bahut shouk hai Mai 3 Sal se singing karta aa raha hun sir… Next Indian idol kon se months se hoga sir batayenge plz help me sir plz
चुनेश जी आप सोनी टीवी रेगुलर देखते रहे आपको न्यू सीजन के बारे में पता चल जायेगा.
Sir mera name akash hai m UP ke Bulandshahr se hu m 5 year se signing
Ka riyaz kr rha hu m bahut garib ghr se hu m gata hu log haste hai Majak bnate or tarif bhi karte
Lakin mere mammy papa ko pura bhrosa hai
Sir m ek bar indian idol gana chahta hu
Yh mera sapna hai apane Mata pita ka naam roshan karna hu
Plese sir mujhe ek mauka milega gana gane ka
Sir ye season 13 ke audition kb start hoga so plese sir ek bar mauka jarur de
8587932367
मेरा नाम मुकेश सिंह पिता नाम पिता का नाम मोहन सिंह माता का नाम लीला देवी मेरी उम्र 22 जिला उत्तराखंड डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ ग्राम सोनगांव मेरे को सिंगिंग का बहुत शौक है बचपन से संगीत के बारे में जितना भी कहो उतना कम है मैं बहुत गरीब हूं मेरे पिताजी नहीं है 6 महीने का था तभी गुजर गए थे सिंगिंग का कोई मास्टर नहीं है मेरा मैंने कुछ सीखा प्लीज सरल पर में
Sir mera naam Arvind kumar hai, Mai motihari jila se hu, Mujhe gana gane ka bahut saukh hai aur mai gana bahut achha gata hu.But mere paas kewal aadhar card aur pan card hai to mai indian idol ka registration kar sakta hu..Kyo ki mera face achha nhi hai aur mai chahta hu ki mai kuch achha karu. aur mai sabko ye bata du ki mai kaun hu…
अरविंद जी बिलकुल आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.