Indian Idol में रजिस्ट्रेशन कैसे करे और जाये

Indian Idol में कैसे जाये – हेल्लो फ्रेंड्स क्या आपको सिंगिंग करने का या गाना गाने के शौक है तो आपको इंडियन आइडल में जरुर जाना चाहिए. क्यूंकि ये इंडिया का सबसे टॉप और बेस्ट सिंगिंग टैलेंट शो है और हर साल आता है.

लेकिन प्रॉब्लम की बात ये है की जिन लोगो को इंडियन आइडल में एंट्री करना होता है उनको पता ही नहीं होता की इंडियन आइडल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे या इंडियन आइडल में जाने का तरीका क्या होता है.

यदि आपको भी सिंगिंग में अपना करियर बनाना है और सिंगिंग के दम पर अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन करना है तो आपको इंडियन आइडल ऑडिशन जरुर देना चाहिए. हमसे नाजाने कितने लोग हर साल पूछते रहते है की इंडियन आइडल में जाने के लिए क्या करे और कैसे उसका ऑडिशन दे.

तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पुरे ध्यान से पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिश करेंगे. तो चलो फ्रेंड्स स्टार्ट करते है.

पढ़े – Bigg Boss में एंट्री कैसे करे

Indian Idol में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
इंडियन आइडल में कैसे जाये तरीका

Indian Idol Me Registration Kaise Kare

दोस्तों इंडियन आइडल इंडिया में टीवी पर दिखाने वाला सबसे बेस्ट सिंगिंग कम्पटीशन और रियलिटी शो है. यदि आपके अंदर सिंगिंग का रियल टैलेंट है तो आपको इंडियन आइडल में रजिस्ट्रेशन जरुर करना चाहिए और इसमें जाना चाहिए.

दोस्तों इंडिया में indian idol हर साल होता है और इसके ऑडिशन हर शहर में होता है. इंडियन आइडल में जाने के लिए सबसे पहले आपको उस लोकेशन पर जाना है जहा पर ऑडिशन चल रहा होता है और फिर वह पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा है.

दोस्तों वैसे तो indian idol वालो की कोई भी ऑफिसियल साईट नहीं है जहर पर आप जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. आपको खुद से इसका पता लगाना होता है की ऑडिशन कब है.

पढ़े – Mtv Roadies में कैसे जाये

पता लगाने के लिए आप नेवसपपेर, इन्टरनेट और सबसे बेस्ट तरीका है की आप रेगुलर sony tv देखते रहे क्यूंकि यहाँ पर हमेशा वो लोग इंडियन आइडल के ऑडिशन की जानकारी देते है.

किसी भी प्रोग्राम के बीच बीच में आपको इंडियन आइडल का advertisment देखने को मिल जायेगा और वह पर वो लोग तारिक, जगह, एड्रेस और शहर कर नाम देते है. तो जिस दिन आपके शहर में ऑडिशन होगा तो आपको उस लोकेशन में जाना होता है और फिर वह पर आप रजिस्ट्रेशन करके इंडियन आइडल में भाग ले सकते हो.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको वही से मिलता है और ये फ्री होता है, रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होते है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरके और उसको सबमिशन डेस्क पर सबमिट करना होता है और इससे आपकी इंडियन आइडल में एंट्री होने का पास आपको मिल जाता है.

पढ़े – सिंगिंग कैसे सीखे

दोस्तों रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आपको ये ध्यान में रखना है की आप जो कुछ भी लिख रहे हो वो बिलकुल सही होना चाहिए जिससे की आपको बादमे कोई भी प्रॉब्लम ना हो. और आपको अपने साथ कुछ डाक्यूमेंट्स भी लेकर जाने होते है.

आप अपने साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर id, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कुछ भी लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. क्यूंकि ये आपके एड्रेस प्रूफ और फोटो id प्रूफ के लिए जरुरी है. बिना गवर्नमेंट id के आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट नहीं होगा.

इस पास को आपको हमेशा अपने शर्ट में लगाकर रखना होता है. क्यूंकि आपको तो पता ही है की इंडियन आइडल इंडिया में कितना फेमस सिंगिंग टैलेंट शो है तो इसमें भाग लेने के लिए पुरे इंडिया के कोने कोने से लोग आते है.

यहाँ पर आपको गुटने टेका देने वाली भीड़ मिलेगी क्यूंकि जिनको सिंगिंग और गाना गाने में इंटरेस्ट होता है वो अपनी किसमत चमकाने के लिए indian idol में हिस्सा लेने के लिए वह पर आते है.

तो आप लोग को भी लाइन में लगना होगा और फिर एक एक करके आपको फर्स्ट ऑडिशन के लिए अंदर बुलाया जाता है और वह पर आपको जज के सामने परफॉर्म करना होता है, यानि के आपको गाना गाना होता है.

पढ़े – एक्टर कैसे बने तरीका

यदि आप सेलेक्ट हो जाते हो तो फिर आपको अगले राउंड में जाने का पास मिलता है और यदि आपका गाना judges को पसंद नहीं आता है तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाता है यानि के आपको अगले राउंड में जाने का पास नहीं मिलता है और आपको घर जाना होता है.

रिजेक्ट होने का मतलब ये नहीं है की आप कभी भी इंडियन आइडल में दुबारा से कभी ऑडिशन नहीं दे सकते, इंडियन आइडल शो हर साल होता है और आप अगले साल फिर से ऑडिशन दे सकते हो और try कर सकते हो क्या पता इस बार ज्यादा सिंगिंग प्रैक्टिस करके आप इस बार सेलेक्ट हो जाओ और आपकी किसमत बदल जाये.

पढ़े – फिल्मो में जाने का तरीका

आपकी और फ्रेंड्स

तो दोस्तों ये था इंडियन आइडल में कैसे रजिस्ट्रेशन करके एंट्री करे, हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट पड़ने के बाद आपको थोडा बहुत तो आईडिया मिल गया होगा की इंडियन आइडल में हिस्सा लेने के लिए क्या करना चाहिए.

दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट थोड़ी भी हेल्पफुल लगी तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे क्यूंकि इंडिया में ऐसे बहुत लोग है जिनमे सिंगिंग का टैलेंट बहुत ज्यादा है लेकिन उनको कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पता है और आप इस पोस्ट को शेयर करके उनके सपने को पूरा करने में उनकी हेल्प कर सकते हो.

128 Comments

  1. Vikrant kourav says:

    Sir pehle se online registration nahi hota kya?

    1. विक्रांत जब शो करीब आता है तब सोनी टीवी पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी मिलती है उससे पहले नहीं.

      1. Hi हिमेश सर मुझे भी इंडियन आइडल में गाना गाना है मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कृपया सही जानकारी दें

      2. Mohit Kumar Meena says:

        राजस्थान करौली मोहित कुमार मीणा इंडियन आइडल में का स्टैंड बनके ऑडियंस देना चाहता हूं तो कब से प्रारंभ हो रहे हैं

    2. priya rani says:

      Hi hum Bihar (katihar )se hun mujhe v malum nahi h kaise ky hota h agr ye message aap logon ke paas jaa rhi h to plz bihar wale ko v ek mouka diya jaye mai singing performance dena chahti hun plz kindly request for supporting me priya rani from bihar

      1. I am also from bihar and you are right 👍

    3. Sunny kumar says:

      Sir form Pe document se alag name bhar sakate hai kya or other title bhar sakate hai kya please reply me

    4. दीपांशु says:

      Me bhi singing try karna chati hu muje gana gaana bahot acha lagta he me 1 bar apna hunar dikhana chahti hu plz help

  2. khushboo yadav says:

    सर कोई वेबसाइट है जिसपर हम गाने का video और song भेज सकते है क्या प्लीज बताये?

    1. खुशबू जी इंडियन आइडल की ऐसी फ़िलहाल तो कोई वेबसाइट नहीं है, लेकिन जब कभी भी इंडियन आइडल का ऑडिशन होता है तब आप वहां पर अपना ऑडिशन दे सकते हो.

      1. Balchandra Sirsham says:

        Plz sir audition ho to jarur jankari de plz ji mera no. 9301323681

    2. Vivek kumar says:

      सर में ३३ साल का हु मेरे पास टीवी नहीं है, मुझे इंडियन आइडल कब होता है पता ही नहीं चल पाता. ऑडिशन बन हो जाता है तो मालूम होता है तो मुझे बहुत अफ़सोस होता है.
      जिसकी वजह से लोग मुझपर बहुत हस्ते है की तू गरीब आदमी है ऑडिशन नहीं दे सकता लेकिन में ऑडिशन देना चाहता हु सर मुझे लगता है की अगर में कामयाब हो गया तो दुनिया का कोई भी इंसान कामयाब हो जायेगा.

      सर क्या में ३३ साल की उम्र में ऑडिशन दे सकता हु प्लीज हेल्प सर.

      1. विवेक जी सबसे पहले तो आपके आत्मविश्वाश को देखकर बहुत अच्छा लगा. बिलकुल आप ३३ साल की उम्र में भी ऑडिशन दे सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

        1. अब्दुल says:

          सर मेरा नाम जैनुल आब्दीन है मै अम्बेडकर नगर से हूं
          मुझे गाना, गाना पसंद है पर सर लोग लोग हमारा मजाक
          उड़ाते है मैं इंडियन आइडोल ऑडिशन देना चाहता हूं
          सर क्या यह संभव हो सकता
          है मै एक गरीब परिवार से हूं
          कोई मेरा इसके लिए राज़ी साथी नहीं मै डरता हूं कि कहीं
          छोड़ देने पर मेरा गला ना खराब हो जाए
          और मै सिंगिंग के साथ पढ़ाई भी करना चाहता हूं

          1. अब्दुल जी लोगो का काम ही होता है बोलना यदि आपको सिंगिंग आती है तो आपको जरुर कोशिश करना चाहिए.

        2. Sumit kumar says:

          Sir mera name sumit kumar hai mai uttar pradesh barabanki se hu or indian idol me audition dena chahta hu or mai garib ghar se hamare kla pe pura bharosa hai ki mai audition acche man se dunga mai agar gaon me gana riyas karta hu to log haste rahte hai isliye duniya me aaya hu to karke jaunga or name aapne mata pita ka roshan karna chahta hu agar mujhpe bharosa hai sar to ek bar mauka jaroor de

          1. सुमित जी आपके बातें सुनकर बहुत अच्छा लगा आप जरुर कोशिश करे और जब भी ऑडिशन होगा तो अप देना जरुर आपको सक्सेस जरुर मिलेगी.

  3. Mukesh paswan says:

    सर मुझे कोल्कता में ऑडिशन देना है सर वह ऑडिशन कब और कहा होगा बता दीजिये गा प्लीज सर.

    1. मुकेश जी जब इंडियन आइडल का शो स्टार्ट होगा तब आपको टेलीविज़न में ही पता चल जायेगा की कोल्कता में ऑडिशन कब होगा.

      1. आशीष शुक्ल says:

        सर मैंने फॉर्म नहीं भरे है, मुझे खूब शौक है सिंगिंग करने का तो मुझे भी आना है इंडियन आइडल में तो क्या करू प्लीज हेल्प सर.

        1. आशीष जी वैसे भी इंडियन शो का ऑफलाइन फॉर्म पहले नहीं मिलता है. आपको वेन्यू यानि के ऑडिशन लोकेशन पर जाना है और वहां पर आप अप्लाई कर सकते हो.

          1. Virendra Kumar says:

            Sir mai virendra kumar jo ki district Barabanki Uttar Pradesh se hoon main singing Hindi me karta hun main indian idiol me singing Karna chahta hu

          2. वीरेंदर जी इसके लिए आपको इंडियन आइडल का ऑडिशन देना पड़ेगा.

        2. Vikash Kumar says:

          उत्तर प्रदेश प्रयागराज सर मुझे भी गाना गाने का बहुत शौक है सर इंडियन आइडल कहां पर होता है सर मुझे कुछ मालूम नहीं है जानकारी कुछ जानकारी दे दो ना सर प्लीज🙏🙏

  4. jyoti singh says:

    हेल्लो सर इंडियन आइडल में age लिमिट होने का क्या रीज़न है, मेरा मतलब अगर कोई अपना टैलेंट दिखाना चाहे तो वो age लिमिट के कारण रह जाये ऐसा क्यों?

    1. ज्योति जी हर टीवी शो के अपने नियम और रूल्स होते है जिनको उनको फॉलो करना ही होता है इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हो.

  5. Prem dhavan says:

    मारा नाम प्रेम धवन है और में एक बार सिंगिंग शो में try करना चाहता हु.

    1. जी बिलकुल प्रेम जी आपको जरुर try करना चाहिए और हम तो कहेंगे की आप १००% try करे और हमारी शुभकामनाए हमेशा आपके साथ है.

  6. vasi aslam says:

    सर जो song हमे गाना है उसका music साथ लेकर जाना होगा क्या?

    1. नहीं ऐसा कोई जरुरी नहीं है.

  7. Prem Prakash says:

    सर मेरा नाम प्रेम प्रकाश है और में इंडियन आइडल का फॉर्म भरना चाहता हु. ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे सर कुछ समझ में नहीं आरहा है प्लीज सर बताने की कृपा करे.

    1. प्रेम जी अभी तक तो ऐसा कोई भी ऑनलाइन फॉर्म उन्होंने प्रकाशित नहीं किया है. जब इंडियन आइडल का नया सीजन आता है तब सोनी channel पर ऑडिशन की डेट और जगह की जानकारी दी जाती है आपको वही पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है.

  8. Anand singh says:

    1st ऑडिशन में बिना music के या साथ में गाना पड़ता है प्लीज बताये?

    1. आनंद जी फर्स्ट ऑडिशन में तो आपको बिना music के ही गाना पड़ता है लेकिन आपका सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको music के साथ गाना होता है. फर्स्ट राउंड में आपके सुर और ताल की परख की जाती है की आप कितना अच्छा गा लेते हो.

  9. Devkinandan rawal says:

    Sir me Indian idol me gana cahatau ek bar moka jarur de please

    1. Bhai aapko register karna hoga kyunki wahan par real talent dekha jata hai koi sifarish nahi chalti..

  10. Pankaj Kumar says:

    Aabki bar kab se hai sir Indian idol Soo sir 🙏 please batayega

    1. जरुर हम आपकी हेल्प करेंगे.

  11. Shubham kumar says:

    Sir, kitne round ke baad top 15 mein jaate hai..
    Please bataye..

    1. ये तो शुभम जी उस शो के सीजन पर देपेंड करता है, हर साल कुछ ना कुछ नए नियम वो लोग निकाल देते है.

      1. Swapnil Sahebrao Ghodase says:

        सर् में स्वप्निल साहेबराव घोड़से है में महाराष्ट्र से हु मुजे भी इन सभी लोगोकी तरह गाना गाने का बहुत शौक है मुझे मेरे सपना पूरा करना है लेकिन मुझे एक सवाल है कि जब हैम सेलेक्ट हो गए तब हमारे प्रक्टिस करेंगे वो लोग हमें सिखाएंगे तो वह पे पैसे वगैरे लगते हैक्या प्लीज बताये प्लीज

  12. Churaman mahto jharkhand says:

    Muskurane ki vajah tum ho gungunane ki vajah tum ho

  13. मनीष राजौरा says:

    सर अगर इस इंडियन आइडल में ऑडिशन देने के लिए अगर किसी के पास स्कूल सर्टिफिकेट ना हो तो क्या हम ऑडिशन दे सकते हैं स्कूल सर्टिफिकेट के बिना

    1. हां मनीष जी कोई दिक्कत नहीं होगी.

  14. Sar indian idol me kaise gane ga sacte hai Romantic ya purane song(sad song)

    1. आप कैसे भी गाने गा सकते हो आपकी चॉइस होती है.

  15. इनाज परविन शेख शब्बिर says:

    सर मुझे इंडियन आइडल जुनियर मैं सहभाग लेना है तो उस का फोर्म कैसे भरना है क्या आप हमे बता सकते हो

    1. इनाज जी फॉर्म तो आपको ऑडिशन के वेन्यू पर जाकर ही भरना होगा है.

  16. Santosh sargam says:

    Thanks sir , bahot achi jankari diya sir aapne

    1. धन्येवाद सतोष जी की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी उम्मीद करते है जी इस पोस्ट से बहुत लोगो को इंडियन आइडल की जानकारी मिल पायेगी.

  17. Kumar pal says:

    Sir mera naam kumar pal hai mai aligarh ke iglas se hu sir kiya mai bhi indian idol main aa sakta hu to sir pleise reply

    1. बिलकुल कुमार पाल जी आप जरुर आ सकते हो.

  18. RJROCKSTAR says:

    Sir season 12 Ka audition kab tak Hoga Kuch idea hai sir aapko

    1. अभी तो इसमें टाइम है जब ऑडिशन स्टार्ट होंगे तब आपको सोनी टीवी में प्रचार दिखने शुरू हो जायेंगे.

  19. Shikha singh says:

    Sir plzz indain idol season 12 ka form jb bharna start ho to plzz sir hmm logo ko batane ka kast kre plzz sir… Mera dream hai ki mai ek baar is realty show me aau…

  20. priyanka dhurve says:

    sir , kuch question puchna chahti hu . main village bholgarh ki rehne wali hu aur mujhe indian idol main bhag lena hai to jaise indore main audition chal raha hai to mujhe indore main hi audition dena padega.

    1. नहीं ऐसा जरुरी नहीं है लेकिन यदि आप इंदौर में रहती हो तो आपके लिए तो ये सबसे अच्छा है की आप इंदौर में ही अपना ऑडिशन दे.

  21. Ritesh Kumar says:

    sahi jankari mujhe chahiye indian idol me jane ke liye sir please.

    1. रितेश जी इंडियन आइडल में जाने के लिए आपको उसका ऑडिशन देना होगा.

  22. SHIV SHANKAR says:

    SIR MAI U.P KE FATEHPUR SE HUN INDIAN AUDITION KAB AUR KAHAN HOGA PLEASE MERE NUMBER PE MSG KAR KE BATA DENA SIR PLEASE MO. 8948112638

    1. Ok shiv ji jaise hamko pata chalega ham aapko jarur bata denge.

  23. Junaid Shaikh says:

    Hello sar mera naam Junaid Shaikh hai sar Maine Kai bar comment Kiya hai Indian idol ke liye Magar Indian idol to Koi aata nahin aur logon ki call aati hai jinse sar main bahut pareshan hun to please sar mujhe bhi Koi aisi website bataiye ki main apna registration kara sakun please sar my WhatsApp number 9557705320

  24. Pankaj Kumar 8809996955 says:

    Sir me Bihar se hai mujhe nhi Pata chalta hai kb audition hai or kha hai to aap mujhe help kijiyega sir

    Abki bar kb hai audition to Bataiyega sir please 🙏 sir my mobile number 8809996955

  25. satyam tyagi says:

    sir isme aisa to nhi hota jin log ke paas paisa hai or source hai unhi ko mouka milta ho or gareeb logo ko nahi milta?

    1. नहीं सत्यम जी इस शो में रियल सिंगिंग टैलेंट देखा जाता है. यदि आपकी आवाज गजब की है तो कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके पास पैसा है या नहीं.

  26. sir mujhe janna hai ki is season ke form kab bhare jayenge aur kaha bhare jayenge

  27. Pradhumn soni says:

    Sar me bhi gana chahta hu .is manch par

  28. AYUSH Kanhaiya says:

    Sir mai song gane ka sokh or acha performance ka practice karta hu but mujhe aaj tak kahi performance dene ka chance nahi mila

    1. तो आपके लिए ये शो परफेक्ट है जब भी इसका ऑडिशन होगा तब आप जरुर try करे.

  29. हेलो सर मेरा नाम जुनैद है और मैं जिला मुजफ्फरनगर कस्बा मीरापुर का रहने वाला हूं सर मैं 5 साल से सिंगिंग करता हूं और ब्रास बैंड में गाता हूं जनता मुझे यहां पर बहुत प्यार देती है मेरा सपना है कि मैं इंडियन आईडल में गाना चाहता हूं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहता हूं धन्यवाद

    1. हमारी शुभकामनाए आपके साथ है जुनैद जी आप जरुर कोशिश करें.

  30. SUNIL KUMAR says:

    Sar namaskar main Sunil Kumar Jaunpur Uttar Pradesh se hun sir mujhe Indian idol main bhag Lena chahta hu sir audition kab hoga kripya hame bataen sir namaskar pranam

  31. Sir agar mai apna first audition du aur agar mai select ho gayi to mujhe kya mumbai Hame jana padega

    1. संध्या जी जब आपका सिलेक्शन हो जायेगा तब वो लोग आपको बता देंगे की शो के लिए आपको कहा आना होगा.

  32. Chunesh dewangan says:

    Hello sir Mera name chunesh dewangan Hai Mai chattisgadh se hun. mujhe singing ka bahut shouk hai Mai 3 Sal se singing karta aa raha hun sir… Next Indian idol kon se months se hoga sir batayenge plz help me sir plz

    1. चुनेश जी आप सोनी टीवी रेगुलर देखते रहे आपको न्यू सीजन के बारे में पता चल जायेगा.

  33. Sir mera name akash hai m UP ke Bulandshahr se hu m 5 year se signing
    Ka riyaz kr rha hu m bahut garib ghr se hu m gata hu log haste hai Majak bnate or tarif bhi karte
    Lakin mere mammy papa ko pura bhrosa hai
    Sir m ek bar indian idol gana chahta hu
    Yh mera sapna hai apane Mata pita ka naam roshan karna hu
    Plese sir mujhe ek mauka milega gana gane ka
    Sir ye season 13 ke audition kb start hoga so plese sir ek bar mauka jarur de
    8587932367

  34. Mukesh singh says:

    मेरा नाम मुकेश सिंह पिता नाम पिता का नाम मोहन सिंह माता का नाम लीला देवी मेरी उम्र 22 जिला उत्तराखंड डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ ग्राम सोनगांव मेरे को सिंगिंग का बहुत शौक है बचपन से संगीत के बारे में जितना भी कहो उतना कम है मैं बहुत गरीब हूं मेरे पिताजी नहीं है 6 महीने का था तभी गुजर गए थे सिंगिंग का कोई मास्टर नहीं है मेरा मैंने कुछ सीखा प्लीज सरल पर में

  35. ARVIND KUMAR says:

    Sir mera naam Arvind kumar hai, Mai motihari jila se hu, Mujhe gana gane ka bahut saukh hai aur mai gana bahut achha gata hu.But mere paas kewal aadhar card aur pan card hai to mai indian idol ka registration kar sakta hu..Kyo ki mera face achha nhi hai aur mai chahta hu ki mai kuch achha karu. aur mai sabko ye bata du ki mai kaun hu…

    1. अरविंद जी बिलकुल आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

  36. Tanishka ray says:

    Sir mera name tanishka ray hai me indore me rahati hu sir mujhe singing karne ka bahut shok he par mere mom dad mera sath nhi de rahe he mera dream hai ki me singer banu sir help sir

  37. rahul kumar chakradhari says:

    sir me jaipur se hu . mera name rahul kumar chakradhri h. or muje gana sikhna bahut pasand h m to me kya karu jis se me apani life singing se bana saku. please sir halp me

    1. आप इंडियन आइडल का ऑडिशन देना स्टार्ट करो आपको मौका मिल जायेगा.

  38. प्रेरणा गहलोत says:

    सर indian idol के आडिशन में गाना अपने पसंद के होते हैं या फिर judge की पसंद के होते हैं।

  39. Vijayram aadivasi says:

    Sir ji main ganv main rahta hun mujhe gana gana bahut pasand hai Kasey India idol ki taiyari ki jati hai mera bhi sapna singer banne ka hai

    1. जी हां आप बिलकुल तैयारी कर सकते हो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है की आप एक दिन बहुत बड़े सिंगर बनोगे.

  40. मो अली हैदर says:

    यदि ऐसा हुआ तो एक बार बार हैं भी प्रयास करेंगे। मुझे गाने में अत्यधिक रुचि है। मैं बस कुमार सानू जी के गाने सुनता हूँ। और इन्ही के जैसे गाने का प्रायस करता हूँ। बचपन से एक विशेष आकर्षण था इनके आवाज़ में जब कहीं गाना चलता सुनाई देता था वही भाग जाता था जहाँ बजता था। इनका ये गाना_ किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी_
    इस गाने के पीछे भागता था। और आज भी अपनी रकॉर्डिंग करता हूँ। मुझे लगता है की मैं कुमार सानू जैसा गा लेता हूँ। क्योंकि मिमिक्रि करने वाले हेतु ये संभव है। शाहरुख खान की आवाज़ निकाल लेता हूँ। और कुमार सानू की आवाज़ में गाना गा लेता हूँ। सानू दा को मैं आदर्श मानता हूँ।
    मैं एक बी०एड का विद्यार्थी हूँ। बस अध्यापक बनने का लक्ष्य है।।।

  41. Sir muje bhi gana gane ka bahutt sok h balki ye kahe ki mera dusra dost mera gana hi h kyuki mai gana gati bhi aur sunti bhi hu mera sapna h mai bhi india idol me jau 🙏

  42. Aman singh says:

    Sir, Indian idols me Mai jubin nautiyal sir ka koi bhi gana ga sakta hu. Pls sir reply….

  43. Kundan panday says:

    Sir main bhi gana gane ka bahut shauk rakhta hun kya kabhi humko bhi Indian idol mein aane ka mauka mil sakta hai hamari bahut ichcha han hai ki kabhi humko bhi mauka mile Indian idol mein gana gane ka

  44. Ankita kushwaha says:

    मै अंकिता up , कौशांबी से हूं सर मुझे गाना गाने का बचपन से ही बहुत शौक है की मुझे सिंगर बनना है मैने ये ठाना है तो क्या आप हमे बता सकते हैं की हम अपना गाने का ऑडिशन कैसे दे सकते हैं और ये फार्म कैसे ऑनलाइन कर सकते हैं राष्ट्रीय गीत ओर फिल्म songs aor bhi other गाने गा सकती हूं plz आप हमे बताएं इस बारे में

  45. Sir mai indian idol me bhag lena chahta hu lekin mujhe maloom nahi ho pata ki kab iska audition hota hai sir eski jankari aap mujhe bta dijiyega

  46. Anishkant Adarshi says:

    Hello sir my Anishkant Adarshi.
    My 23 years ka hu.
    My nawada (Bihar)she hu mujhe gana gane ka bahut saukh Hai aur mera sapna v mai bachap se gana gane ki bahut ichha Hai.kya mujhe v mauka mill sakta h kuchh kr dikhane ko aur apna sapna pura krne ko mera phone no8271361934 .pls content me🙏🙏

  47. Sir mujhe singer banna hai but main audition form Nahin bhara hai registration nahin kiya ho to please mujhe kya karna hoga bataen kab se Chandigarh mein kab aur kahan audition start Honge

  48. Shweta bharti says:

    Sir, mera nam shweta bharti hai. Mai 17 year ki hu. But mujhe gana gane ka bahut shauk hai. Aur mai indian idol me apna performance karna chahti hu. But mujhe koe saport nhi karta.mai chahti hu ki mujhe ek chance diya jaye . Please sir i request you.

  49. Suraj yadav says:

    Sir mai kuch jindigi me apne mata pita ke liye karna chahata hu kyu ki ham bahot gareeb hai aur is gareebi se mai sabko bahar lana chahata hu mai singing bahot achhi kar leta hu aur mai singar banna chahata hu

  50. Hello sir main Nisha hun main Haryana se hun mujhe singham bahut shauk hai hai aur mein Indian Idol mein aana chahti hun to aap please sar help Karen main kaise aaun kya karun

  51. Sir Mera name anoop prajapati he sir aap mujhe bataiye ki indianidol ka audition kis month me hota he please sir Meri help kijiye please sir

    1. जरुर अनूप जी जब ऑडिशन स्टार्ट होगा तब हम आपको बता देंगे.

  52. Sir abhi online registration nahi hote Hain kya

  53. Abhishek bind says:

    नमस्ते सर मेरा नाम अभिषेक बिंद है मैं यूपी राज्य के प्रयागराज जिले से हूं मैं एक गरीब घर से हूं कोई मेरी मदद नहीं करता मेरा बचपन का शौक था कि मैं singer हूं और singing करूं मैं खुद से गाने भी लिखता हूं और अच्छा गा भी लेता हूं और सब मेरा मजाक उड़ाते हैं मैं गरीब हूं ना इसलिए कोई मेरी मदद नहीं करता मुझे कोई सपोर्ट नहीं करता main Indian idol main Jana chahta hun main chahta hun mujhe ek mauka mile आप मेरी मदद कीजिए और मुझे बता दीजिए कि इंडियन आईडल में ऑडिशन कब कब और कहां होता है मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा सर प्लीज मेरी मदद कीजिए नमस्ते सर

  54. Abhishek bind says:

    मैं कभी कहीं शहर नहीं किया सर प्लीज मुझे आप फोन करके बता सकते हैं सर प्लीज मेरी मदद कीजिएगा प्लीज सर
    7992089256 यह मेरा नंबर है इस पर आप फोन कर सकते हैं सर

  55. Imran khan says:

    सर मेरा नाम इमरान है मैं अमरोहा से हूँ मुझे गाना गाना अच्छा लगता है मेरी उम्र लगभग 34 है क्या मैं ऑडिशन दे सकता हूँ

  56. Pushpraj singh says:

    Sir maan lijiye hume koi gana gana hai to kya hum without music gayenge audition me music milega kya kyoki humari practice to music ke sath hai without music song achha bhi nahi lagega to bataiye sir ye problem to nahi hogi audition dene me please bataiye na sir

    1. पहले ऑडिशन में तो म्यूजिक नहीं होता है लेकिन बाद में आपको म्यूजिक मिलेगा.

  57. अंकिता says:

    सर कृपया आप अपना मोबाइल नम्बर से एक ग्रुप बनाइये जिससे कि सबको आडीसन के बारे में सटीक जानकारी मिल सके

  58. sir indian idol ya the voice ke audition date ki jaankari mil payegi

    1. फिरोज जी जैसे ही शो आने वाला होगा तब आपको सोनी टीवी पर ads दिखना शुरू हो जायेंगे इसके अलावा आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑडिशन की डेट और प्लेस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।

      1. Raghu kholi says:

        Sar mera naam Raghu Kohli hai main India idol ka audition dena hai aur kahan main Jammu mein rahata hun aur iska addition kahan Hoga uske bare mein mujhe batana

        1. जरुर जैसे ही हमारे पास कोई अपडेट आएगा हम पोस्ट में अपडेट कर देंगे.

  59. Manish Bala Yadav says:

    Hi sir main singing karna chahta hun please hamen bhi mauka diya jaaye main Manish Bala Yadav

  60. शांतानंद कुमार says:

    सर मैं इंडियन आइडल so कभी देखने में नहीं चूकता सर कृपया करके हमे एक बार मौका दीजिए सर मैं भी गाना चाहता हूं। और सर मुझे ताना बहुत लोगो का सुनना परता है लेकिन मैं मन में सोचता हूं की सारी दुनिया को दिखा दूं की हरे गला में भी सरस्वती मां का निवास है

  61. शांतानंद कुमार says:

    Sir main bhi GANA Chahta सर क्या मैं इंडियन आइडल में गा सकता हु सर

    1. हां जरुर आप भी इस शो में हिस्सा ले सकते हो अगर आपकी सिंगिंग अच्छी है तो.

  62. Sachin Prajapati says:

    मुझे इंडियन आइडल में गाना है सिंगर इसके लिए क्या करें सर कैसे आएंगे

    1. सचिन जी जब ऑडिशन स्टार्ट होगा तब हम आपको बता देंगे.

  63. Pragati vaja says:

    Meri aavaj bahot achi hai sir aapko jarur pasand aayegi plz sir give mi one Chan’s sir plz mere no pe replay do chalega

    1. प्रगति जी आप ऑडिशन दो तभी तो आपको इंडियन आइडल वाले सेलेक्ट करेंगे.

      1. Rani Sharma says:

        Hello sir, I am Rani Sharma from bhagalpur bihar, sir meri Aawaz bahut hi aachi hai or main singing bhi bahut aachi karti hoon . Q ki mere papa khud ek singer hai. Isliye main Indian idol me gana chahti hoon. To plzzz sir mujhe bataiye ki audition kab Dena hoga. Q me Garib ghar ki ladki hu.

        1. रानी जी आप अगर सोनी टीवी देखते है तो जब शो का नेक्स्ट सीजन होने वाला होता है तब उनका टीवी पर ad आता है. इसके जब ऑडिशन होगा तब हम उसका अपडेट इस पोस्ट में दाल देंगे.

  64. Deva Gaikawad says:

    मे एक गरीब परिवार से मुझ मे एक टेलेट हे की मुझे गाना सुनाना भहोत अच्छा लगता है ओर मे मध्य प्रदेश के ईयर से हु

  65. Sir indian idol bohat achha hai yaha par logo ke ander ke huner ko pahachana Jata hai

    1. KaiseKare Team says:

      हां शिवम् जी यदि आपकी आवाज अच्छी है और लोग आपको पसंद करते है तो आपकी लाइफ भी बन सकती है और आप फेमस हो सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *