HTML क्या है पूरी जानकारी – What is HTML in Hindi

What is HTML in Hindi – हेलो दोस्तों क्या आप html की पूरी जानकारी इन हिंदी में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पर है क्यूंकि आज में आपको html की पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा जो की आपको html की बेसिक नॉलेज देगी और आपको html language सिखने में हेल्प करेगी

दोस्तों आपको तो पता ही है जो भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सी किताब पर आती है वह सारी कुछ इंग्लिश में होती है जिससे कि बच्चों को समझने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है तो इसलिए इसमें हम आपको HTML की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे जिससे कि आपको समझने में काफी ज्यादा हेल्प होगी

दोस्तों मैसेज देखा जाए तो HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत ही सिंपल है और दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, java, c#, asp.net के मुकाबले बहुत ज्यादा सिंपल है और आप इसको आसानी से समझ सकते हैं

अगर हम आपसे कहें कि आप HTML को आसानी से 1 महीने में सीख सकते हैं और वह भी बहुत अच्छी तरीके से भी इसमें ऐसा कोई रिकॉर्डिंग नहीं है यह बहुत ही सिंपल है और आसानी से आप इसको समझ सकते हैं

हमें HTML लैंग्वेज से संबंधित कुछ आर्टिकल लिख हम आपको जरूर कहेंगे कि आप उन्हें पड़े जिससे कि आपका बेसिक क्लियर हो जाए और आपको समझ में आ जाएगी HTML लैंग्वेज क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं HTML की पूरी जानकारी हिंदी में

HTML क्या है पूरी जानकारी

What is HTML in Hindi

HTML Ki Puri Jankari

सबसे पहले तो हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि हमारे दिए गए सारे पोस्ट को आप अच्छी तरीके से पढ़िए क्योंकि हमने एक बेसिक लेवल से HTML सिखाने की कोशिश की है और हमने जो कुछ भी जानकारी दी है उससे आपको काफी मदद होगी HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने में

अगर आप लोगों को पता नहीं है कि HTML की उंर स्तेमाल होता है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि HTML एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो की वेबसाइट डिज़ाइन करने में इस्तेमाल होती है

html coding हम tags के इस्तेमाल से करते हैं और HTML में बहुत सारे tags होते हैं जिस की जानकारी हम आपको नीचे दिए गए link मैं आपको मिल जाएगी

HTML के प्रोग्राम को रन करने के लिए आपको कोई महंगी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है आपके पास अगर जो लैपटॉप है या फिर कंप्यूटर है तो उसमें नोटपैड तो होगा ही तो आप केवल नोटपैड के इस्तेमाल से अपने html program को रन कर सकते हैं

आपको केवल अपने कंप्यूटर में या अपने लैपटॉप में नोटपैड को ओपन करना है और उसमे HTML कोडिंग करना शुरू कर देना है और जैसे ही आपकी कोडिंग खत्म हो जाएगी तो आप उसको .html के फॉर्मेट में सेव करना है

जैसे कि मान लीजिए आपके फाइल का नाम है Test तो आप इसको सेव करेंगे Test.html कंसीव करने के बाद आप इस फाइल को कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र पर खोल सकते हैं जैसे कि इंटरनेट एक्सप्लोरर, google Chrome, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, opera Mini और किसी भी ब्राउजर पर आप अपने HTML प्रोग्राम को ओपन करके उसका आउटपुट चेक कर सकते हैं

HTML बैकग्राउंड में काम करती है और आपको एक प्लेन फॉर्मेट में आपके ब्राउज़र में जो कुछ भी उसका रिजल्ट होता है उसको दिखाती है

जैसे कि मान लीजिए कि हमने अपने पेज का टाइटल रखा है This is my page title तो हम इसको किस प्रकार लिखेंगे HTML कोडिंग में

<title> This is my page title </title>

तो दोस्तों यहां पर आप देख सकते हैं कि मैंने किस तरीके से अपने टाइटल को लिखा है और जब आप इसका आउटपुट देखेंगे तो आपको केवल This is my page title दिखाई देगा और <title> ya </title> tags बिल्कुल भी नहीं दिखाई देंगे क्योंकि यह बैकग्राउंड में काम करते हैं और आपके ब्राउज़र में केवल इसके रिजल्ट आपको दिखाई देते हैं

हम आपको थोड़ी सी जानकारी और भी देते हैं आप मुझे दिए गए प्रोग्राम को समझने की कोशिश करना और फिर हम आप को समझाएंगे यह क्या है

<html>
<head>
<title> How are you </title>
</head>
<body>

This is my body

</body>
</html>

तू जैसे कि आप इस HTML प्रोग्रामिंग कोड में देख सकते हैं हमने अपने html की कोडन की शुरुवात <html> tags से की है और फिर उससे बाद हमने <head> tag को ओपन किया

इस्सके बाद हमने title tag को ओपन किया और फिर उस्समे अपने web page के title को लिख दिया और फिर title tags को क्लोज कर दिया

उसस्के बाद हमने head टैग को भी क्लोज कर दिया

अब इससे बाद अत है हमारा body tag जो की बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और इससमे हम अपने web page के content को लिखते है यानि की आपको जो कुछ भी अपने web पेज में शो करना है उससे आपको body tags की अंदर लिखना होता है और फिर body tag को क्लोज करना होता है

और फिर अंत में आपको html tag को क्लोज करना होता है

तो दोस्तों यह तो बिलकुल एक नॉर्मल HTML की coding थी जिससे कि आपको पता चल गया होगा कि HTML की प्रोग्राम कैसे लिखते हैं और अब हम आपको दरख्वास्त करेंगे कि आप हमारे नीचे दिए गए लेख को जरूर पढ़ें जिससे कि आपकी HTML की जानकारी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी

हमने नीचे कुछ आर्टिकल के लिंक किए हैं जिन्हें आप जरूर पढ़िए और हमें पूरा दावा है कि आपको HTML की बेसिक जानकारी मिल जाएगी

Html कैसे सीखें

Html tags in hindi

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था HTML क्या है (What is HTML in Hindi) , हम दिल से यही आशा करेंगे कि आपको अब HTML कोडिंग के बारे में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और आप को पूरी तरीके से समझ में आ जाएगा कि HTML की प्रोग्राम हम कैसे लिखते हैं

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कृपया करके इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी पता चल पाए hTML की प्रोग्रामिंग कैसे करते हैं और उनको भी HTML की पूरी जानकारी हिंदी में मिलता है

इस पोस्ट को शेयर करने के लिए आप इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *