HTML कैसे सीखें – Learn HTML in Hindi

Learn HTML in Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या जानना चाहते हैं HTML कैसे सीखें इन हिंदी में दो आज आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे एचटीएमएल आप कैसे सीख सकते हैं वह भी हिंदी में.

मुझे बहुत से मुझे को वेबसाइट डिजाइनिंग का शौक होता है पर उनको लक्ष्य डिजाइन कैसे करें या कोई भी वेब तेज कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो दोस्तों सबसे पहले हम आप को यह बताना चाहते हैं कि किसी भी web page को बनाने के लिए आपको HTML की जानकारी होना बहुत जरूरी है

और अगर आपको HTML की जानकारी होता तो आप आसानी से कोई भी web page डिजाइन कर सकते हैं लेकिन हमारे यहां पर बहुत से लड़के हैं बहुत से लोग हैं जिनको HTML के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है और उनको पता नहीं होता सिंपल web page कैसे डिजाइन करें

दोस्तों आज का हमारा यह लेख इसी टॉपिक पर है और आज हम आपको बताएंगे और आपको सिखाएंगे HTML जिसका कोई काम है hyper text mark up language

जैसे कि हमारा यह ब्लॉक कुछ भी कैसे करें टॉपिक पर है तो हम आपको सिखाते हैं कि कोई भी चीज आप कैसे कर सकते हैं तो हमसे बहुत से लोगों ने रिक्वेस्ट किया कि आप प्लीज हमें बताएं कि HTML कैसे सीखना तो हमने डिसाइड किया कि आज का रेट हमारा इसी टॉपिक पर होगा

और आज हम आपको HTML की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे जिससे कि आपको पता चल जाए कि HTML क्या होता है HTML से वेबसाइट कैसे बनाते हैं

दोस्तों चाहिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि HTML क्या है और आप कैसे html language सीख सकते हैं

जर्रूर पढ़े

Html tags in hindi

Html Ki puri Jankari In Hindi

HTML कैसे सीखें

HTML Kaise Sikhe in hindi

१. Html क्या है

दोस्तों HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जोकि web page design करने में इस्तेमाल होती है. इसमें हम html tags के जरिए अपनी coding करते हैं.

coding करने के लिए आप नोट पैड का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आपके कंप्यूटर में या लैपटॉप में windows xp या windows 7 या windows 10 version है तो आप आसानी से HTML के प्रोग्राम को रन कर सकते हैं

२. Html Syntax

Html ka syntax यानी आप HTML को कैसे लिखते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं आप कृपया करके हमारे नीचे दिए गए उद्धारण की तरफ देखिए

सबसे पहले हम आपको एक नॉर्मल सा प्रोग्राम बनाकर दिखाते हैं

<html>

<head>
yaha par apki heading hogi
</head>

<body>

Yaha par aapka main content hoga

</body>

</html>

जैसा की आप ऊपर देख पा रहे हैं यह एक बहुत ही सिंपल सा HTML की कोडिंग है जिसको अभी हम आपको एक्सप्लेन करने वाले हैं तो सबसे पहले लेते हैं HTML tag को

दोस्तों HTML tag बहुत ही जरूरी tag होता है जो कि हमारे HTML के प्रोग्राम को शुरू करने में इस्तेमाल होता है और आपको एक बात और ध्यान में रखनी है कि अगर आप कोई भी tag को खोलते हैं तो उसे बंद भी करना होता है तो आप ऊपर के प्रोग्राम में देख सकते हैं हमने HTML tag को खोला था और अंत में उस को बंद भी कर दिया </html> टैग इस्तेमाल से

तो ठीक उसी तरह आप कोई भी HTML tag को यदि ओपन करेंगे तो उसे क्लोज भी करना होगा और तभी जाकर के आपका प्रोग्राम कंप्लीट होगा और रन हो पाएगा अगर वाइस आपका प्रोग्राम सही तरीके से रह नहीं हो पाएगा

Learn HTML In Hindi

 १. अब देखते हैं head tag को

दोस्तों head tag का syntax कुछ ऐसा होता हिअ </head > आपका टाइटल </head>

जैसा की आप ऊपर देख पा रहे हैं हमने head tag को ओपन किया था और उसके बीच में आपको जो भी टाइटल देना है या जो कुछ भी वेडिंग में डालना है आप उसे डाल सकते हैं और उसके बाद फिर आपको </head> tag इस्तेमाल से इसे बंद कर देना

२. अब देखते हैं body tag को

दोस्तों body tag का syntax होता है </body> आपका मैं कंटेंट यहाँ होगा बॉडी टैग के बेच में </body>

जैसा की आप ऊपर देख पा रहे हैं हमने body tag ओपन किया था इसके बीच में आपको जो कुछ भी अपना मैटेरियल लिखना है जैसे कि आपको कोई कंटेंट दिखना है तो आप इस दोनों tag के बीच में अपना कंटेंट लिख सकते हैं और उसके बाद आपको body tag को क्लोज हारना होगा </body> tag क इस्तेमाल से

और अब जैसा की हमने आपसे पहले कहा था की कोई भी अगर जो आप HTML tag ओपन करेंगे तो उसे बंद भी करना होता है और जैसे कि हमने शुरुआत में अपने प्रोग्राम की स्टार्टिंग <html> tag से की थी तो हमें इसे बंद भी करना होगा जो कि हम </html> tag के इस्तेमाल से करेंगे

दोस्तों हम चाहते हैं कि आप अपने कंप्यूटर पर एक नोट पैड फाइल को ओपन कर लें सबसे पहले

उसने हमारे ऊपर दिए गए प्रोग्राम को कॉपी करके पेस्ट कर दीजिए और फिर उसे सेव कर लीजिए जैसे कि test.html नाम से और आप इसे डेक्सटॉप पर ही सेव कर दीजिए ताकि आपको program रन करने में आसानी होगी

आप जैसे आपने अपने प्रोग्राम को सेव कर दिया है तो आप डेक्सटॉप पर जाइए और वहां पर आपको वह फाइल दिखाई दे देंगी तो उस फाइल पर डबल क्लिक करके आप इस फाइल को इंटरनेट एक्सप्लोरर या फिर Google Chrome में ओपन करके देखें

तो आप को इस HTML प्रोग्राम का आउटपुट दिखाई दे देखा तो दोस्तों देखा आपने कि HTML लैंग्वेज सीखना कितना ही जिए और हम तो आपसे कहेंगे की HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से सबसे आसान लैंग्वेज माना जाता है और आप इसे कुछ दिनों में प्रैक्टिस करके सीख सकते हैं

दोस्तों अगर आपको एडवांस HTML प्रोग्रामिंग सीखनी है वह हम आपको दो वेबसाइट का नाम बता रहे हैं जो की बहुत बढ़िया है और आप को वहां पर पूरे डिटेल में HTML की जानकारी दी जाएगी

आपकी हेल्प के लिए हम आपको उनका डायरेक्ट लिंक सैर कर रहे हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाकर के HTML की एडवांस कोडिंग सीख सकते हैं

1. w3schools.com
2. tutorialspoint.com

दोस्तों यह ऐसी दो वेबसाइट है जिस में आपको HTML की पूरी जानकारी मिल जाएगी पर एक जी जो आपको अच्छी नहीं लगेगी और आप को समझने में दिक्कत होगी वह है कि यह वेबसाइट इंग्लिश में है तो अगर आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है तो आप आसानी से इन वेबसाइट पर जाकर के HTML लैंग्वेज को सीख सकते हैं

और अगर आपको हिंदी में सीखना है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपके लिए HTML के टुटोरिअल अपने इसी ब्लॉक पर लाएंगे जिसमें आपको HTML की पूरी डिटेल में जानकारी दी जाएगी और आप आसानी से HTML सीख सकते हैं

और हो सके तो हम कोशिश करेंगे कि HTML सिखाने के लिए आपको एक नई वेबसाइट हम बनाएंगे जो कि केवल HTML सिखाएगी आपको वह भी हिंदी में जिसने हम पूरी बेसिक से लेकर के एडवांस HTML आपको सिखाएंगे

आपकी और दोस्तों

टुडे स्कोर यह था HTML कैसे सीखें (Learn HTML in Hindi) और अब आपको तो HTML की जानकारी मिल गई होगी तो अगर आप कोयल एक अच्छा लगा हो तो आप कृपया करके अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको HTML के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है

आप इसलिए को Facebook WhatsApp Twitter Google Plus पर जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को html की जानकारी हिंदी में नहीं पाए

दूसरी अनेक हमें इसे लिखा है कि स्कूल और कॉलेज में जाने वाले बहुत से बच्चे हैं जिनको HTML लैंग्वेज सीखने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है और वह अक्सर पूछते हैं कि HTML कैसे सीखें तो आज का यह लेख उनको हिंदी में बताने के लिए था कि HTML बहुत एक आसान लैंग्वेज है जो कि आप थोड़ा सा अभ्यास करके आसानी से सीख सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *