HostGator Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

HostGator Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की hostgator affiliate से पैसे कैसे कमाएँ तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप hostgator से पैसे कैसे कमा सकते हो वो भी हिंदी में जिससे की आपको पता चल पाए की कैसे आप पैसे कमा सकते हो इस affiliate program से

दोस्तों आपको तो पता ही है की hindi bloggers के लिए google adsense सबसे बेस्ट है लेकिन अगर आपको अपने blog से और भी ज्यादा पैसे कमाने है तो आप affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हो और आज में इस्सके बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा की कैसे आप hostgator के affiliate program से पैसे कमा सकते हो

दोस्तों hostgator इंडिया का बेस्ट web hosting company है और इंडिया में ये बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है तो अगर आप hostgator से पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते हो तो आज में आपको इस्सके बारे में सब कुछ आपके साथ शेयर करने वाला हु

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की होस्टगैटोर से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी में

कुछ  जरुरी पोस्ट आपके लिए 

Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing Kaise Kare

Bluehost affiliate se paise kaise kamaye

HostGator Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

HostGator Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको पता नहीं की है की हम कैसे hostgator से पैसे कैसे कमा सकते है तो आपको में बताना चाहता हु की आप hostgator affiliate program की हेल्प से पैसे कमा सकते हो और इस्सके लिए आपको कुछ भी पाय नहीं करना होगा आप फ्री में hostgator में जाकर आपने फ्री affilate account बना सकते हो और फिर hostgator के web hosting को अपने blog या website में promote करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो

हमसे बहुत से लोग ने पूछा की hostgator affiliate से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए तो में आपको बताना चाहता हु की hostgator से अगर आपको बहुत ज्यादा पैसे कामना है तो अगर आपके पास एक blog या website है तो आपको बहुत हेल्प होगी और आप बहुत ज्यादा earning कर सकते हो

और अगर आपके पास website या blog नहीं है फिर भी आप hostgator से पैसे कमा सकते हो और इस्सके लिए आप social media जैसे की facebook, twitter aur google plus की हेल्प ले सकते हो

आपको अपने social accounts में ज्यादा से ज्यादा लोगो को add करना है और उनके साथ अपना affiliate link को शेयर करना है और जैसे ही आपके followers आपके link से hostgator से कोई भी product buy करेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा

दोस्तों में आपको बताना चाहता हु की hostgator की दो website है एक तो hostgator.com हे और दूसरा hostgator.in जो की इंडिया की वेबसाइट है तो दोस्तों यहाँ पर में आपको एक ट्रिक बताऊंगा जिससे की आप hostgator से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो

अगर आप हिंदी ब्लॉग्गिंग करते हो तो आप hostgator.in यानि की hostgator india affilate को प्रमोट करो क्यूंकि आपके audience इंडिया के होंगे तो वो indian currency में पाय करना पसंद करते है और अगर आप hostgator.com जो की united stated की website है अगर उस्सको प्रमोट करोगे तो आपकी sales बहुत ही कम होगी

क्यूंकि हमारे इंडियन रीडर्स को us dollar में पाय करना अच्छा और comfortable नहीं लगता और दूसरी प्रॉब्लम ये होगी की अगर आप hostgator.com affilate को प्रमोट करोगे तो आपके रीडर्स को web hosting buy करने के लिए credit card होना चाहिए

और आप debit card या internet banking से पेमेंट नहीं कर सकते तो आपके refferrals वह से web hosting नहीं खरीद पाएंगे और ये आपकी income पर बहुत ही ज्यादा असर देगा और आप निरसः होकर hostgator affilate को प्रमोट करना बंद कर देंगे

पर दोस्तों आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है और यहाँ पर आपको hostgator.in affilaite program की हेल्प से hostgator india को प्रमोट करना होगा और इससे आपको बहुत ज्यादा sales मिलेंगे और आपकी earnings बहुत ही अच्छी होगी

क्यूंकि hostgator india में आपके refferals बहुत से तरीके से web hosting purchase कर सकते है जैसे की internet banking, debit card, credit card और भी कुछ तरीके से तो जैसा की मैंने बताया ही आपके रीडर्स इंडिया से हे तो वो आसानी से debit card या netbanking से web hosting खरीद सकते है

और इससे आपको बहुत जयदा सेल्स होगी दोस्तों लॉजिक बहुत ही सिंपल है अगर आपके रीडर्स इंडिया से है तो जाहिर सी बात हे की वो india की सर्विस को ज्याद prefer करेंगे तो आप Hostgator.in affiliate को प्रमोट करे अपने blog या website पर

Hostgator Affiliate Program से कितने पैसे कमा सकते है

दोस्तों मुझसे पता है की हम जब कभी भी किसी भी चीज़ में अपना टाइम और एफ्फोर्ट्स लगते है तो हमको उनसे ROI जानने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी होती है और ये बात सही भी है क्यूंकि अगर हम अपना कीमती टाइम किसी ऐसे affiliate program को promote करने में लगते है जिस्सेम आपको अच्छी earnings नहीं होती है तो ये बहुत ही ख़राब होगा

लेकिन अगर आप hostgator को प्रमोट करते हो तो आपको इस्सकी टेंशन लेने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि hostgator affiliate program इंडिया का one of the high paying affiliate प्रोग्राम है जिससे की आप हर month काफी अच्छी earning कमा सकते हो

निचे में आपको Hostgator india का commission structure शो कर रहा हु और यहाँ पर आपको पता चल जायेगा की आप hostgator से कितने पैसे कमा सकते हे

Hostgator india affiliate commission

जैसे की आप ऊपर देख पाएंगे की अगर आपने १ से ५ सेल्स किये है तो आपको हर एक सेल के १,२५० रुपए मिलेंगे और अगर ६ से १० सेल करते हो तो आपको १,६५० रुपए मिलेंगे और इससे तरीके से commission rate बढ़ता जाता है.

मान लो अगर आपने २१ सेल्स या २१ से ज्यादा सेल्स hostgator india को दिए तो आपको हर एक सेल का ३,००० रुपए मिलेंगे जो की बहुत ज्यादा commission है दोस्तों

जैसा की मैंने कहा की हर एक सेल का आपको ३,००० रुपए मिलेंगे तो आप २१ * ३००० करलो तो आप देखेंगे की ये आपको ६३,०००  रुपए देता है जो की एक blogger के लिए बहुत अच्छा income होगी

लेकिन दोस्तों यहाँ पर में आपको एक खुश कबरई और देना चाहता ही की जैसे ही आपको लगेगा की में हर महीने बहुत जायदा sales Hostgator को प्रोवाइड कर रहा हु तो आप Hostgator india को contact कर सकते हो और उनसे आपने commission को increase करने की रिक्वेस्ट कर सकते हो और यदि आप वाकई में जायदा referrals भेज रहे हो तो उनको ख़ुशी होगी आपके commission structure को और ज्यादा profitable बनाने की

और ऐसा करने के लिए आपको hostgator india के affiliate manager को कांटेक्ट करना होगा या तो आप Hostgator की website पर अपना मैसेज सेंड कर सकते हो

Hostgator आपको आपका payment सीधे आपके bank account में सेंड करता है तो आपको अपने bank account details को अपने Hostgator account में डालना होगा और आपको आपका payment सीधे आपके bank account में भेज दिया जायेगा .

अब जैसे की आपको पता चल गया है की आपको payment  कैसे मिलेगा तो अब देकते है की Hostgator  में affilaite  account  कैसे बनाये और आप Hostgator  affiliate  program  को अपने blog  या website  या फिर social  media  में promote  कैसे कर सकते हे

Hostgator Affiliate से पैसे कमाने का तरीका

अब तो आपको सब कुछ पता चल ही गया होगा की Hostgator से आप कैसे पैसे कमा सकते हो अब देकते है की हम कैसे अपना affiliate account बनाये Hostgator में ताकि आपको आपका affilate link मिल पाए और आप इससे अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया साइट्स पर promote कर पाओ

१. सबसे पहले तो आपको hostgator.in par जाना है और उसके बाद आपको ऊपर एक लिंक दिखाई देगा जो की Affiliates करके होगा आपको उसपर क्लिक करना है

Hostgator india affiliate

२. जैसे ही आप Affiliates लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा वह पर आपको Sign up का बटन दिखेगा तो आपको उसपर क्लिक करना है और अपना डिटेल्स फइलल करना है और सबमिट करना है

३. अब Hostgator affiliate की टीम आपका एप्लीकेशन चेक करेगी और १ या २ दिन में आपको रिप्लाई करेगी

४. जैसे ही आपका affiliate account approve हो जायेगा उसस्के बाद आप अपने hostgator affiliate account में login करके अपना affilate link प्राप्त कर सकते हो

५. अब आपको कुछ भी नहीं करना है और केवल अपने affiliate link को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना होगा और इस्सके लिए जैसा की मैंने कहा है की आप अपने blog, website, social media sites का इस्तेमाल कर सकते है

६. अब जितने ज्यादा लोग आपके affiliate link से hostgator india पे जाकर web hosting खरीदेंगे तो आपको commission मिलेगा जैसी जानकारी मैंने ऊपर दी थी

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था होस्टगैटोर एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए ( hostgator affiliate program se paise kaise kamaye ) और मुझसे नहीं लगता की आपके मन में कोई भी डाउट होगा और अगर आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमैंट्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते है और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो प्लीज आप इससे जर्रूर शेयर करे शेयर करने के लिए आप निचे बटन्स पर क्लिक कर सकते है जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को hostgator से पैसे कमाने का तरीका बता पाए. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *