English या Hindi Blog क्या बेस्ट है Blogging के लिए
Hindi Vs English Blog – नामाकर दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का ये पोस्ट बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि मुझसे बहुत से नए bloggers ने ये comments के माध्यम से पहुचा था की blogging के लिए hindi best होगा या english. दोस्तों में समजता हु की ये इस क्वेश्चन का आंसर देना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि मेरा काम है नए bloggers की हेल्प करना और उनको सही डायरेक्शन देना
और इसी वजह से आज में ये पोस्ट आपके साथ शेयर कर रहा हु जिसमे में आपको बताऊंगा की आपके लिए hindi blog बेटर होगा या english blog और आपको किस लैंग्वेज में blogging करनी चाहिए
दोस्तों blog बनाने से पहले आपको ये पूरी तरीके से अपने दिमाग में क्लियर कर लेना चाहिए की कोनसा लैंग्वेज आपके blogging करियर के लिए best होगा और आपको blogging में सफलता किस लैंग्वेज में blogging करने से मिलेगी
read – Hinglish ya hindi blog konsa better hai
क्यूंकि में नहीं चाहता की आप अपने blog में काफी ज्यादा टाइम इन्वेस्ट करो और फिर बाद में आपको पता चले की मैंने गलती कर दी मुझको english में नहीं hindi में blog बनाना था या फिर इसका उल्टा
तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और देकते है की कौनसा लैंग्वेज में blog बनाना आपके लिए best होगा और किस लैंग्वेज में blogging करके आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते हो
Hindi Ya English Blog Konsa Best Better Hai Blogging Ke Liye
आज का पोस्ट मैं इसलिए लिख रहा हु क्यूंकि कुछ दिन पहले मेरे इस blog में एक कमेंट आया था की सर में hindi में भी अच्छा हु और english में तो में किस लैंग्वेज में blog बनाऊ और मेरी blogging करियर के लिए कोनसा लैंग्वेज best होगा?
अगर इस क्वेश्चन का उत्तर में दू तो में कहूँगा की ये पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है की आपकी कमांड ज्यादा किस लैंग्वेज में अच्छी है. अगर आपकी english बहुत ही ज्यादा अच्छी है तो बेशक आप english blog बनाकर blogging स्टार्ट कर सकते हो
लेकिन अगर आपकी english में कमांड अच्छी नहीं है तो आपको hindi में blog बना लेना चाहिए क्यूंकि अगर आपकी सेंटेंस स्ट्रक्चर सही नहीं होगी तो ये आपके blog के यूजर एक्सपीरियंस को ख़राब कर देगा
मैंने देखा है ऐसे बहुत से hindi bloggers है जो लोग सिर्फ और सिर्फ ज्यादा अद्सेंसे से पैसे कमाने के लिए english blog बनाते है लेकिन वो लोग ये नहीं समजते की अगर english में उनकी कमांड अच्छी नहीं है तो उनको blogging में सक्सेस पाने में बहुत ज्यादा परेशानी होगी
read – Hindi blog ke liye best topic kya hai
ये बात सच है की आप english blog से hindi blog की तुलना में अद्सेंसे और एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कम सकते हो लेकिन एक बात आपको जरुर ध्यान में रखना है की english blogging में आपके competitors पुरे वर्ल्ड से होंगे और आपको पुरे दुनिया के english bloggers के साथ कम्पटीशन होगा
और यदि आप hindi blogging करते हो तो आपका कम्पटीशन केवल भारत से ही होगा और ये ही वजह है की पिछले २ से ३ सालो में इंडिया में बहुत ही ज्यादा hindi ब्लोग्स ओपन हो गए है
hindi blogging की खूबी ये है की आपको ट्रैफिक मिलने में ज्यादा म्हणत नहीं करनी पड़ेगी यदि आप रेगुलरली blogging करते हो तो और वही english blog में आपको स्टार्टिंग में ट्रैफिक पाने में बहुत टाइम लग सकता है क्यूंकि कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा है और हाई अथॉरिटी ब्लोग्स ही गूगल के टॉप पोजीशन में शो करते है
ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है क्यूंकि मेरी पास दोनों hindi और english blog है और मेरी दोनों तालाब का पानी पिया है और इसी वजह से में कॉन्फिडेंस के साथ ये बात केह सकता हु
इसका मतलब ये नहीं है की में आपको english blog या hindi blog बनाने के लिए फाॅर्स कर रहा हु में तो आपसे कहूँगा की आप जिस लैंग्वेज में कोम्फोर्ताब्ले हो blogging करने में और आपको जिस लैंग्वेज में blogging करने में मजा आता है आप वो ही लैंग्वेज में blog बनाओ आपको सक्सेस जरुर मिलेगी
read – blogging kis topic par shuru kare
क्यूंकि मेरा मन्ना है की अगर आप अपने blogging को एन्जॉय नहीं करोगे तो आपको कुछ ही महीने में बोर हो जाओगे और आपको blogging करने में बिलकुल भी मजा नहीं आयेगा और आपको blogging करना एक बोज जैसा लगेगा
दोस्तों पैसे के लिए blogging मत करो में मानता हु की hindi blogging में अद्सेंसे cpc बहुत ही कम मिलता है लेकिन एक कहावत तो आपने तो सुनी ही होगी की बूंद बूंद से सागर भरता है और यदि आपके hindi blog में ट्रैफिक बढेगा आपकी अद्सेंसे इनकम भी इनक्रीस होगी
लेकिन यदि आपकी english में बहुत ही अच्छा कमांड है और आप जिस टॉपिक में blogging करने के बारे में blogging करने के बारे में सोच रहे हो उसमे आपको बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट और पैशन है तो आप english blog बना सकते हो
कुल मिलकर अगर में कहू तो ये पूरी तरीके से आपर निर्भर करता है की आपको english blogging करने में ज्यादा इंटरेस्ट है या hindi blogging करने में पैसे के लिए blogging मत करो दोस्तों पैसे तो आएंगे अगर आप रेगुलर blogging करोगे तो और यदि आपको अपने blog टॉपिक पर बहुत ज्यादा पैशन है तो
तो दोस्तों में कहूँगा की आप अपने आप से ये क्वेश्चन पुचो और मुझे पूरा भरोसा है की आपको खुद ही इस क्वेश्चन का आंसर मिल जायेगा
read – blogger ya wordpress konsa best hai blogging ke liye
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था hindi या english blog कोनसा best है blogging करने के लिए और आपको किस लैंग्वेज में blog बनाना चाहिए. में उम्मीद करता हु की आज के इस पोस्ट को पढ़कर आपको डिसिशन लेने में थोड़ी आसानी हो जाएगी की आपको hindi या english blog बनाना है
jarur padhe – wordpress blog kaise banaye
दोस्तों अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इस पोस्ट को नए bloggers के साथ फेसबुक, whatsapp, ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि बहुत से नए bloggers को ये एहम डिसिशन लेने में आसानी हो जाये. क्यूंकि में ये नहीं चाहता हु की कोई भी गलत फैसले की वजह से blogging में unsuccessful हो जाये और blogging करना छोड दे. Best of luck Friends 🙂
Bahut hi Nice Article hai, Idea Lene ke liye, Mera ek Domain hai jiska naam sauthmovie.com hai. aap mujhe suggest karo ki kis topic par blog post karo jisse accha traffic mil sake or Adsense Approve bhi Jaldi hi mil jaye
achi jankari mai bhi thoda bhramit tha ki hindi or english me koun sa best hai thanks
pls visit my site n mujhe bataye kya kami hai pls