Home » Happy New Year Quotes in Hindi 2023 | हैप्पी न्यू ईयर कोट्स

Happy New Year Quotes in Hindi 2023 | हैप्पी न्यू ईयर कोट्स

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ happy new year कोट्स इन हिंदी में शेयर करने वाले हैं जिसको आप अपने परिवार वालों रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो

इस पोस्ट की शुरुआत करने से पहले हम आपको और आपके पूरे परिवार वालों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं और हम उम्मीद करते हैं और भगवान से यही दुआ करेंगे कि आपके जीवन में और आपके पूरे परिवार के जीवन में यह नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आएं और आप की हरी प्रॉब्लम और परेशानी को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दे

आज के इस पोस्ट में हम आपको happy new year कोट्स और विचार हिंदी में शेयर करने वाले हैं जिसको पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं बेस्ट happy new year कोट्स इन हिंदी

पढ़े – नया साल कैसे मनाये

Happy New Year Quotes in Hindi

हैप्पी न्यू ईयर कोट्स

Happy new year quotes in hindi
Happy new year quotes in hindi 2020
  1. आरंभ का अंत हो जाना नया साल है! गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है! वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है! उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है! खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है! दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है! एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है
  2. हम आपके दिल में रहते हैं,
    सारे दर्द आपके सहते हैं,
    कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
    इस लिए सबसे पहले happy new year कहते हैं.
  3. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
    बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
    आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
    नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
    नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
  4. नया साल आये बनके उजाला,
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
    हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
    यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
  5. हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
    बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
    ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
    मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं
  6. जब से ये नया साल आया !
    जुबा पे तेरा नाम लाया !!
    छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
    मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया
  7. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
    क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
    पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
    नया साल आया है चलो,
    धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
  8. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
    आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
    इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
    न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
    हैप्पी न्यू इयर
  9. बीत गया जो साल भूल जाएँ,
    इस नए साल को गले लगाएँ,
    करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
    इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
  10. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
    सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
    हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से
  11. पढ़े – नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
  12. आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
    और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
    आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
  13. मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
    दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
    लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
    गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो
  14. खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाएजिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये
  15. भूल जाओ बीते हुए कल कोदिल में बसा लो आने वाले कल को.मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल । नए साल की शुभकामनाये
  16. हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं
  17. बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है

read – नये साल की शायरी डाउनलोड

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था happy new year कोट्स इन हिंदी में हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह हिंदी कोट्स कलेक्शन पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ घर परिवार वालों के साथ और सरदारों के साथ फेसबुक ट्विटर WhatsApp और Google plus पर जरुर शेयर करें और सभी को happy new year विश करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *