Google Algorithm Update 2024 in Hindi – Latest SEO Updates

हेल्लो फ्रेंड्स आज का पोस्ट सभी हिंदी bloggers के लिए बहुत जरुरी है काम का साबित होगा क्यूंकि इस पोस्ट में बात करूँगा की google algorithm updates के बारे में. इस पोस्ट में आपको सभी गूगल के लेटेस्ट algorithm updates की जानकारी मिलेगी.

मुझको बहुत नए bloggers के मेसेज आते है की हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक डाउन हो रहा है, हमारी रैंकिंग डाउन हो रही है इत्यादि. दोस्तों गूगल हर साल अपने algorithm में बदलाव करता रहता है ताकि सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाया जाया जिससे की लोग को अच्छी और सही जानकारी मिल पाए.

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे blogs है जो की रेगुलर गूगल algorithm अपडेट और changes के बारे माँ जानकारी देते है लेकिन वो सभी blogs इंग्लिश में है. इसी वजह से में आज का ये पोस्ट आप लोगो के लिए शेयर कर रहा हु.

यदि आप blogging करते हो तो में आपको रिक्वेस्ट करूँगा की इस पोस्ट को bookmark जरुर कर लीजिये ताकि कोई भी जरुरी अपडेट आती है तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी. तो चलो दोस्तों पोस्ट को स्टार्ट करते है.

पढ़े – क्या आप भी गूगल अल्गोरिथम अपडेट से परेशान हो

Google Latest Algorithm Update in Hindi

Google Algorithm Updates in Hindi

दोस्तों इस महीने में गूगल के algorithm में बदलाव करे है जिससे की बहुत सरे ब्लॉग की ट्रैफिक डाउन हो गयी है. कुछ bloggers के मेसेज मुझको मिले जिसमे वो लोग कह रहे थे की ९ नवंबर के बाद से उनके ब्लॉग की ट्रैफिक कम हो गयी है.

कुछ लोगो का कहना तो ये है की उनकी ट्रैफिक ८० परसेंट तक डाउन हो गयी है जिससे उनकी adsense एअर्निंग पर भी बुरा असर हुआ है और earning भी बहुत कम हो गयी है.

इससे पहले गूगल का मेजर अपडेट हुआ था जो की august में हुआ था वो google major core algorithm अपडेट था. जो की मीडियल साइट्स के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हुआ था.

ऐसे बहुत से साइट्स और blogs थे जो की august अपडेट से पहले काफी अच्छी ट्रैफिक और रैंकिंग प्राप्त कर रहे थे. लेकिन core अपडेट के बाद उनको बरी नुकसान हुआ है.

दोस्तों गूगल रेगुलर अपने सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने की कोशिश में रहता है और इसलिए वो छोटे मोटे बदलाव अपने सर्च रिजल्ट्स में करते रहता है.

इससे पहले भी गूगल ने बहुत बड़े बड़े updates करे है जैसे की panda, penguin, hummingbird, fred update इत्यादि. जिससे की बहुत साइट्स पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ा है.

दोस्तों ऐसे बहुत से hindi bloggers आपको मिल जायेंगे जो की google organic traffic पर बहुत जायदा निर्भर रहते है. यदि उनके ब्लॉग को कोई भी पेनल्टी हिट करती है तो उनकी रैंकिंग डाउन हो जाती है.

लेकिन दुख की बात ये है इनमे से ज्यादातर bloggers नए होते है उनको seo की अच्छी और सही जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उनको समझ में ही नहीं आता है की उनकी ब्लॉग की ट्रैफिक और रैंकिंग डाउन क्यों हो रही है.

इसलिए फ्रेंड्स में आपसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की पोस्ट को अपने कंप्यूटर में ctrl+D बटन दबाकर बुकमार्क जरुर कर लीजिये. ताकि जब कभी भी गूगल को बड़ा या छोटा algorithm update करता है तो उसकी जानकारी आपको इस पोस्ट से मिल पाए.

दोस्तों में इस पोस्ट को हर महीने और रेगुलर अपडेट करता रहूँगा जैसे ही मुह्को पता चलेगा की गूगल का कोई नया अपडेट आया है तो इस पोस्ट को में अपडेट करूँगा ताकि आपको सभी लेटेस्ट updates की सही जानकारी मिल पाए.

यदि आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक डाउन हुआ है तो आप कमेंट में हमारे साथ शेयर कर सकते है ताकि दुसरे bloggers को पता चल पाए की उनके साथ ही ये नहीं हो रहा है ताकि वो ज्यादा परेशान ना हो. दोस्तों हमको एक दुसरे को सपोर्ट करना बहुत जरुरी है इसलिए कमेंट में अपनी प्रॉब्लम और चंगेस के बारे में शेयर करे.

आपकी और दोस्तों

तो फ्रेंड्स ये था google algorithm update, में इस पोस्ट की मद्दद से सभी नए हिंदी bloggers की मद्दद करना चाहता हु. क्यूंकि मुझको लगता है की बहुत से ऐसे bloggers है जिनको इंग्लिश अच्छे से समझ में नहीं आती है.

और इस पोस्ट की मद्दद से उनको सभ कुछ अच्छे से समझ में आजायेगा की latest google seo अपडेट क्या है और क्या करना चाहिए ताकि उनको को पेनल्टी ना मिले. फ्रेंड्स पोस्ट को जरुर शेयर करे और अपने डाउट और क्वेश्चन कमेंट में जरुर पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *