Google Adsense से लाखो कैसे कमाए – (1 Lakh Per Month)

Google Adsense Se Lakho Kaise Kamaye Per Month – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की Google adsense से लाखो कैसे कमाए हर महीने तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको कुछ अद्सेंसे टिप्स और ट्रिक्स शेयर करूँगा जिसको अगर आपने सही तरीके से फॉलो किया तो आप भी हर मंथ google adsense से १ लाख per month कमा सकते है.

लेकिन दोस्तों में आपको ये कहना चाहूंगा की आप इस ब्लॉग पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़ना ताकि आपको पता चल पाए की गूगल अद्सेंसे से लाखो कमाने के लिए आपको क्या करना होगा और उनके तरीके क्या है.

दोस्तों इंडिया में आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है और वो इंटरनेट पर सर्च करते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और उनको पता चलता है की ब्लॉग्गिंग बेस्ट तरीका है इंटरनेट से पैसे कमाने का.

तो वो ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट में पढ़ना शुरू कर देते है और उनको पता चलता है की वो google adsense से हर महीने लाखो कमा सकते है और फिर वो ब्लॉग्गिंग शुरू कर देते है लेकिन कुछ month बाद वो बोर होकर blogging को छोड़ देते है क्यूंकि वो अद्सेंसे से लाख रूपए कमाने में कामयाब नहीं हो पते है

लेकिन आपको यहाँ पर निराश होने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज में आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स शेयर करूँगा जिस्सको आपको ध्यान से पड़ना है और अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर लागु करना है और आप फिर बेशक लाखो रुपए कमा सकते है adsense से

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की आप को क्या करना होगा हर month adsense से १ lakh रुपए कमाने के लिए

Jarrur Padhe

Blog ko popular kaise kare

Blog se kaise paise kamaye

Adsense se kaise paise kamaye

Adsense earning kaise increase kare

Google Adsense Se Lakho Kaise Kamaye Per Month

Google Adsense Se 1 lakh Per Month Kaise Kamaye

Google Adsense Se Lakho Kaise Kamaye Per Month

१. Good Topic Select Kare

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप किस टॉपिक या niche पर blogging कर रहे है और ये सही है की हर एक टॉपिक आपको adsense से अच्छे पैसे नहीं देता है और अगर आप हिंदी ब्लॉग्गिंग करते है तो उसमे तो खास करके

टेक्नोलॉजी ब्लोग्स पर per click के ज्यादा पैसे मिलते है as compared to जनरल नॉलेज ब्लोग्स पर तो आपको सबसे पहले ये डीडे करना है की आप किस टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करेंगे.

लेकिन दोस्तों में आपसे ये कहना चाहता हु की अगर आपको technology में बिलकुल भी इंटरेस्ट नहीं है और आप केवल पैसे कमाने के लिए technology blog शुरू कर रहे है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है

क्यूंकि कुछ ही month बाद आप बोर हो जाओगे और आप blogging करना छोड़ देंगे तो आपको अपने पैशन को फॉलो करना है और आप जनरल नॉलेज ब्लोग्स से भी लाखो रुपए कमा सकते है क्यूंकि मैंने खुद देखा है ऐसे ब्लोग्गेर्स जो लोग जनरल नॉलेज के टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते है और per month 1 lakh रुपए कमा रहे है अपने blog या website से

ये केवल मैंने आपकी जानकारी के लिए बताया था की technology blogs पर google adsense per click के ज्यादा पैसे देता है as compared to जनरल नॉलेज ब्लोग्स पर

लेकिन दोस्तों पैशन से बढ़कर कुछ भी नहीं होता और अगर आप अपने पैशन को फॉलो करेंगे तो आप डेफिनिटेली अद्सेंसे से हर महीने लाखो कमा सकते है बड़े आसानी से

Read – Hindi blog ke liye best topic

२. Regular Blogging Kare

दूसरी सबसे जरुरी बात में आपसे ये कहना चाहता हु की आप हमेशा रेंगलर ब्लॉग्गिंग करनी होगी और आपको रोज अपने ब्लॉग पर एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखा होगा. इससे आपकी SEO ranking भी इम्प्रूव होगी और आपको गूगल से बहुत अच्छी ट्रैफिक भी मिलेगी

मैंने बहुत से नए ब्लोग्गेर्स को देखा है जो की हर मंथ गूगल अद्सेंसे से १ लाख कामना चाहते तो है लेकिन वो रेगुलर ब्लॉग्गिंग करते नहीं और जिस्सकी वजह से वो अपने सपनो को पूरा करने में नाकामयाब हो जाते है.

दोस्तों अद्सेंसे से लाखो कमाने के लिए आपको रेगुलर ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही जरुरी है और तभी आप अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बना पाएंगे और बिना रेगुलर ब्लॉग्गिंग करे आप १ लाख तो क्या decent income कमाने में भी बहुत दिक्कत फेस करोगे

तो में आपको यही कहना चाहूंगा की आप रोज अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर १ हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट जर्रूर लिखे और इससे आपको बहुत हेल्प होगी

Read – Blogging Karne ka tarika

३. Long Term Thinking Rakhe

दोस्तों ये तो सच है की आप ब्लॉग्गिंग से जर्रूर लाखो कमा सकते है हर महीने पर इस्सके लिए आपको लॉन्ग टर्म थिंकिंग रखनी होगी और अगर आप सोचेंगे की आप ६ month में या १ साल में आप १ लाख per month कमाने लग जायेंगे तो ये बहुत ही मुस्खिल है

लेकिन आप अपने ब्लॉग्गिंग को कंटिन्यू रखेंगे और लॉन्ग टर्म थिंकिंग से अपनी ब्लॉग्गिंग करते रहेंगे तो डेफिनिटेली आप १ लाख तो क्या १० लाख रुपए कमा सकते है हर महीने

Read – Blogger kaise bane

४. Patience Rakhe

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की इंटरनेट और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत और हार्ड वर्क की जरुरत होती है लेकिन एक चीज़ जो लोग बहुत ज्यादा इग्नोर करते है वो है की वो patience बिलकुल भी नहीं करते

वो सोचते है की वो रातो रात अपने ब्लॉग या वेबसाइट से लाखो कामना स्टार्ट कर देंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको पेशेंस रखें की बहुत जरुरत पड़ेगी और खास करके अगर आपका टारगेट या गोआल लाखो कमाने का है तो आपको तो बहुत जयदा पेशेंस रखने की जरुरत होगी दोस्तों

वो कहावत तो आपने सुनी होगी दोस्तों की सब्र का फल हमेशा मीठा होता है तो आपको अपने आप पे भरोसा रखें और नियमित रूप से Blogging करते रहे

Read – Hindi ya Hinglish Kaunsa best hai blogging ke liye

५. Humesha Original aur helpful content likhe

दोस्तों ये १००% सच बात है की अगर आपको ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना है तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ओरिजिनल कंटेंट और हेल्पफुल आर्टिकल्स पब्लिश करने होंगे क्यूंकि ये ही आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस देगी

आप लौ कुलाइटी कंटेंट से न तो ट्रैफिक हासिल कर पाएंगे और न ही google adsense से अच्छे पैसे कमा पाएंगे. अगर आप हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करेंगे तो आपके रीडर्स आपके सब्सक्राइबर्स बन जायेंगे और आपकी ट्रैफिक इनक्रीस होगी

दोस्तों में आपसे एक बात कहना चाहता हु की अगर आप अपने काम को ईमानदारी से और पूरी लगन से करोगे तो आप बहुत ही आसानी से google adsense से १ लाख कमा सकते है per month

Read – High quality content kaise likhe

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था google adsense se lakho kaise kamaye और में दिल से और भगवन से ये ही प्रेयर करूँगा की आप भी अपने blog या website से per month 1 lakh रुपए कमाओ.

और अगर आपने मेरी दिए गए टिप्स और ट्रिक्स को सही से फॉलो किया तो दोस्तों आपको बहुत ही हेल्प होगी. लेकिन दोस्त में आपको एक बार फिर से कहना चाहता हु की आपको long term thinking से blogging करनी होगी और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाना होगा और एक दिन ऐसा आएगा की आप अपने blog website से लाखो कमाने लग जाओगे

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप प्लीज इससे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और दूसरे ब्लोग्गेर्स को मोटीवेट करे. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *