Google Adsense Page Level Violations मिले तो क्या करे ?

Google Adsense Page Level Violations in hindi – क्या आपको google की तरफ से कोई मेल आया है जिसमे page level violation की नोटिस दिया है यदि हा तो आप शायद बहुत ही ज्यादा डर गए होंगे और सोच रहे होंगे की अब में क्या करू और कैसे adsense page level violation से छुटकारा कैसे मिलेगा और कैसे आप अपने google adsense account को प्रोटेक्ट कर सकते हो

क्यूंकि शायद हो सकता है की आपका google adsense एक मात्र blog से पैसे कमाने का सोर्स होगा और ये बात नेचुरल है की आप बहुत ही ज्यादा डर गए होंगे क्यूंकि आपको तो पता ही ही की google अपने terms and conditions को लेकर कितना सीरियस रहता है

लेकिन दोस्तों आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं हो कुछ ही दिन पहले मुझको भी google की तरफ से adsense page level violation का एक email आया था और में भी थोड़ी देर के लिए चिंता में अगया था क्यूंकि मेरा भी में मेन इनकम सोर्स है और हमको गूगल अद्सेंसे की हर एक टर्म्स एंड कोन्दितिओन्स को फॉलो करना ही होगा नहीं तो हमार google adsense account disable या ban हो सकता है

read – adsense account ban hone se kaise bachaye

अगर आपको को adsense page level violations का ईमेल आया है तो आप इस पोस्ट को बिलकुल ध्यान से और पुरे अंत तक पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आपको क्या करना चाहिए और कैसे आप इस adsense page level violations को हटा सकते हो और अपना adsense account को प्रोटेक्ट कर सकते हो

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और देखते है की कैसे हम इस violation को ठीक कर सकते है

Google Adsense Page Level Violations Aye To Kya Kare

Adsense पेज लेवल violation मिले तो क्या करना चाहिए

Adsense Page Level Violations aye to kya kare

सबसे पहले में आपको बताता हु की आपको ये violation का नोटिस क्यों गूगल आपको सेंड करता है. दोस्तों google adsense से गूगल की कमी होती है वो google adwords के advertisers से पैसे लेती है और उनके ads हम जैसे bloggers के blog पर शो होते है

लेकिन यदि आपके ads adsense के किसी भी policy को violate करती है तो गूगल अद्सेंसे की टीम आपको ईमेल के जरिये नोटिफाई करती है

में समजता हु की adsense की team द्वारा ये बहुत ही अच्छा स्टेप है क्यूंकि पहले publishers का adsense account बिना को notification के ban हो जाता था लेकिन अब google अद्सेंसे publishers को email के द्वारा इन्फॉर्म करता है की उनके साइट्स के पेज उनके policy को obey नहीं करती है

Adsense Page Level Violations आपको जब मिलता है जब आपके अकाउंट में को invalid activity, adult content, click fraud, suspicious activities, engouraging clicks या आपके adsense placement से प्रॉब्लम होती है

दोस्तों कभी कभी गलती से bloggers ऐसी जगह पर अद्सेंसे प्लेस कर देते है जिससे आपको Adsense Page Level Violations मिल जाता है लेकिन इस्सको आप बहुत ही आसन तरीके से ठीक कर सकते हो

कुछ दिन पहले मेरे दुसरे ब्लॉग के एक पेज के लिए मुझको एक ईमेल मिला था वो google adsense की टीम की तरफ से था और मैंने तुरंत ही बिना टाइम बर्बाद करे उन पेजेज को ध्यान से देखा और प्रॉब्लम को सोल्वे कर दिया

दोस्तों जब आपको Adsense Page Level Violations आये तो प्लीज उसको इगनोरे मत करो क्यूंकि यदि आप ऐसा करोगे तो क्या पता आपका adsense account disable या ban भी हो सकता है

जब आपको Adsense Page Level Violations मिलता है तो आप उस adsense के द्वारा भेजी गयी ईमेल को ध्यान से पढ़े और उसमे आपको बताया जायेगा की कैसे आप उस प्रॉब्लम को सोल्वे कर सकते हो

Adsense Page Level Violations को solve कैसे करे

दोस्तों जो आपको email आया होगा उसमे आपको बताया गया होगा की आपको अपने तरफ से क्या करना होगा और कैसे आप इस violation को हटा सकते हो

मुझको जो ईमेल आई थी उसमे लिखा था की उसमे लिखा था की आपका एक पेज हमारे policy को violate कर रहा है तो आपके उस पेज पर ads को restrict कर दिया गया है.

Restricted का मतलब होता है की आपके उस पेज पर से कुछ advertisers ads शो करने से मना कर देते है

Disabled का मतलब ये होता है की उस पेज पेज कोई भी google adsense के ads शो नहीं होंगे

अब आपको कैसे पता चलेगा की आपकी violation में आपके पेज पर ads restricted या disabled है

इसके लिए दोस्तों आपको Adsense policy center में जाना है और वह पर आपको पुरे डिटेल में बताया जायेगा की क्यों वो पेज को Adsense Page Level Violation मिला है

वहा पर आपको अपने google adsense account में जाये और फिर settings और फिर वह पर आपको policy center पर क्लिक करना है

जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपको पता चल जायेगा की कौनसी sites को Adsense Page Level Violations मिली है

वहा पर आपको ये भी शो होगा की कितने pages पर आपको वो violation मिला है और उसके बगल में Show details लिंक पर क्लिक करे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

क्लिक करते ही आपको ये डिटेल्स देखना को मिलेगी

१. violation लगने का कारण
२. Ads का स्टेटस क्या है उस पेज के लिए
३. Date जिस दिन आपको violation मिला था
४. कैसे इस violation को solve करे

Adsense Page Level Violations ko kaise hataye

उसी पेज में आपको ये भी बताया होता है की आप कैसे इस violation को दूर कर सकते है. और आपके पास २ तरीके होते है जिससे की आप इस प्रॉब्लम को solve कर सकते है

१. Fix the violations and request a review

इसका मतलब ये होता है की आप अपने पेज में adjustment करे और फिर review request करे

२. Remove the AdSense ad code from the page

दूसरा आप्शन ये है की आप जो पेज आपका question में है उस पेज से सभी adsense ads को निकाल दिगिये और फिर review request कर सकते हो

आपको निचे की तरफ एक Request Review को लिंक दिखेगा और आप जैसे की अपने पेज को ठीक कर लेते है आप इस लिंक पेज क्लिक करे

आपको अद्सेंसे की टीम से आपको रिक्वेस्ट को रिव्यु करगी और आपको email के जरिये notify करेगी इसमें १ हफ्ते का टाइम या इससे भी ज्यादा लग सकता है

यदि आप अपने उस page से adsense ads को hatane का nirnay लेते है तो आपको violation policy center से ७ से १० दिन में अपने आप ही हट जाएगी और आपको अपने तरफ से कुछ भी नहीं करना है उसके बाद

Note – दोस्तों ads हटाने का मतलब ये होना चैये की उस पुरे पेज में कही पर भी आपका adsense ads शो नहीं होना चाहिए नहीं ही header, sidebar या footer में आपको उस पेज में एक भी adsense ad नहीं दिखना चाहिए

मैंने देखा है की बहुत से लोग केवल पेज से ads हटाते है और sidebar, header और footer में ads show होते है दोस्तों ऐसा नहीं करना है ads निकलने का मतलब ये है की आपके उस पेज में कोई भी और कही पर भी google adsense ads show नहीं होने चाहिए

Maine kya kiya page level violation hatane ke liye

दोस्तों जैसे ही मुझको ये ईमेल मिला में तुरंत ही अपने adsense policy center में गया और वह पर सरे डिटेल्स को देगा और फिर मैंने ये निर्णय लिया की जिस पेज के लिए मुझको violation मिला था वो adult content violation थी

हलकी वो पेज में ऐसा कुछ भी नहीं था थोडा सा वो sensitive टॉपिक था जिसकी वजह से मुझो ये violation मिला था. तो मैंने सोचा की risk kyun लू तो मैंने उस पेज को डिलीट कर दिया और request review कर दिया

दोस्तों यदि आपको समाज में आजाये तो क्या करना है और आपको पेज में क्या changes या adjustments करनी है तो आप वो करके रिव्यु रिक्वेस्ट कर सकते हो

और यदि आपको लगता है की वो कंटेंट ज्यादा वैल्यू का नहीं है तो आप उस कंटेंट को डिलीट भी कर सकते हो जैसा की मैंने किया

दोस्तों एक बार में फिर से आप लोगो के कहना चाहूँगा की यदि आपको adsense page level violations मिलता है तो आप तुरंत की एक्शन ले और इगनोरे मत करे नहीं तो आपको ये बहुत ही महंगा पड़ सकता है दोस्तों

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये था की adsense page level violations मिले तो क्या करना चाहिए और में उम्मीद करता हु की ये पोस्ट पड़कर आपको पता चल गया होगा की आपको क्या करना होगा violation को हटाने के लिए

यदि आपको मेरा ये पोस्ट थोडा भी हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन तमाम bloggers की हेल्प हो पाए जिनको adsense page level violations आने पर क्या करे पता नहीं है

आप इस पोस्ट को फेसबुक, व्हात्सप्प. ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे और आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप comments के माध्यम से मुझसे जरुर पूछे में आपको हेल्प तुरंत करूँगा और क्या आपको कभी कोई violation मिला है और आपने उसको कैसे सोल्वे किया ये भी कमेंट में शेयर करे ताकि सभी bloggers की हेल्प हो पाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *