Google Adsense India में Payment कैसे, कब करता है ?

Google Adsense India Me Payment Kaise Kab Karta Hai – हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप लोग मैंने बहुत दिनों से अपने इस blog पर कोई post नहीं पब्लिश करी थी क्यूंकि में कुछ जरुरी काम से बहार गया हुआ था और कल ही लौटा हु वह से तो मैंने तुरनत ये पोस्ट लिखने का निर्णय लिया है और आज का ये पोस्ट भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की google adsense india में payment कैसे और कब करता है.

बहुत से लोग है भारत में जो की blogging से पैसे कमाना चाहते है और ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास blog या website है अपनी खुद की और वो लोग को google adsense के बारे में पता चल जाता है की हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए गूगल adsense सबसे बेस्ट है और हा में भी येही मन्नता हु

read – Google Adsense Account Kaise Banaye

अगर आपको अपने हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छे पैसे earn करने है तो google adsense बहुत ही बढ़िया option है लेकिन नए हिंदी bloggers को ये पता ही नहीं होता है की google adsense india में payment कैसे और कब करता है. जो की में समजता हु की जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है.

और इस्सी लिए आज के इस पोस्ट में मै आपके साथ पूरी जानकारी शेयर करने वाला हु जिससे की आपको पता चल जाये की google adsense भारत में payment कैसे करता है. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम सीधे आज का पोस्ट start करते है

Google Adsense India Me Payment Kaise Kab Karta Hai Puri Jankari

Google Adsense India Me Payment Kaise Kab Karta Hai

वैसे तो google adsense पुरे वर्ल्ड में बहुत तरीके से payment करता है जैसे की check, wire transfer, western union money transfer लेकिन इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की गूगल adsense इंडिया में किस तरीके से payment करता है और कौनसा payment mode होता है और इस्सी के साथ ये भी बताऊंगा की आपको payment कितने दिनों में मिलती है और क्या procedure होता है

Google adsense kitne dino me payment karta hai

ये question बहुत ही ज्यादा जरुरी है और बहुत से नए हिंदी bloggers कंफ्यूज रहते है की गूगल कितने दिनों में payment आपको send करता है तो यहाँ पर में आपको बताना चाहता हु की गूगल महीने के end में आपकी earnings check करता है और यदि आपके account में $100 या उससे ज्यादा की income होती है तब google adsense आपकी payment अगले महीने की 21 तारिक को अपने end से प्रोसेस कर देती है

फिर उसके बाद ३ से ४ दिन के अन्दर आपके बैंक account में पैसे इंडियन करेंसी में आजाती है. कभी कभी बैंक में payment आने में थोडा ज्यादा टाइम लग जाता है और ये आपकी बैंक की जिमेदारी होती है की वो आपकी payment को कितना जल्दी प्रोसेस करती है

read – Google Adsense se $100 Per Day Kaise Kamaye

Google adsense india payment mode क्या है

इंडिया में गूगल ETF यानि के Electronic Fund Transfer से wire transfer की हेल्प से आपकी earnings सीधे आपके बैंक account में receive हो जाती है

गूगल अपनी ताराफ से आपकी income जो की डॉलर्स में होती है उसको रुपीस में कन्वर्ट करके आपको पैसे send कर देता है और आपको इस rate कन्वर्शन का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है ये काम गूगल खुद अपने end से करके आपको आपके पैसे send कर देता है

और में ये समजता हु की ये बेस्ट है क्यूंकि डॉलर तो inr कन्वर्शन rate नए हिंदी bloggers के लिए महंगा पढ़ सकता है.

पढ़े – adsense पेमेंट बैंक अकाउंट में ना मिले तो क्या करे

Adsense Payment Pane ke liye kya karna padta hai

आपको केवल अपने bank account का account number और swift code अपने पुरे नाम, पता के साथ फिल करना होता है.

कुछ जरुर बाते ध्यान में रखे

१. अपना वही नाम adsense account में डाले जो आपके bank account में है और आपका नाम bank account में और adsense account से मैच नहीं होगा तो आपको payment नहीं मिलेगी.

२. अपना सही address डाले क्यूंकि गूगल आपको $10 dollar कम्पलीट होने पर आपके ६ अंक का पिन सेंड करता है आपका address वेरिफिकेशन करने के लिए. आप वो address डाले जहा पर आपको वो envelope आसानी से मिल जाये.

३. address वेरिफिकेशन one time process होता है और इसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा.

read – Google Adsense 1 Per Click Ke Kitne Paise Deta Hai

४. अगर आपको swift code नहीं पता है तो आप अपने bank से जानकारी प्राप्त कर सकते है.

५. अपने account नंबर को अच्छे से चेक जर्रूर करे क्यूंकि अगर bank account number सही नहीं होगा तो आपको adsense की payment आपके account में नहीं मिलेगी और फिर आपको ही परेशानी होगी.

६. अगर आपकी age 18 साल से कम है तो आप अपने माता पिता या भाई का bank account details दे सकते हो

read – Google Adsense Ki Puri Jankari

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये था google adsense india में payment कैसे और कब करता है में उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और नए हिंदी bloggers को ये पोस्ट बहुत ही useful साबित होगी. अगर आपके मन में कोई भी डाउट या question है तो आप मुझसे कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा.

मेरी आपसे ये रिक्वेस्ट है की आप प्लीज इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, whatsapp और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करो ताकि नए हिंदी bloggers को ज्यादा से ज्यादा हेल्प हो पाए. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *