गूगल एडसेंस इनकम कैसे बढ़ाये | 100% Increase करे

गूगल एडसेंस इनकम कैसे बढ़ाये: हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की गूगल एडसेंस इनकम कैसे बढ़ाये या गूगल एडसेंस earning कैसे इनक्रीस करे तो आप बिलकुल सही पोस्ट में हे क्यूंकि आज में आपको कुछ जरुरी टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप आसानी से अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की इनकम को इनक्रीस कर सकते हो.

बहुत से हिंदी bloggers हमेशा ये कम्प्लेन करते है या उदास रहते है की उनकी एडसेंस की earning बहुत ही लो रहती है जैसी उनको बहुत जयदा तकलीफ होती है और वो अपनी लो इनकम को देखकर बहुत ही ज्यादा डिमोटिवेट हो जाते है

और बहुत से तो ऐसे ब्लोग्गेर्स है जो लो एडसेंस इनकम के कारन blogging को छोड़ देते है क्यूंकि उनको लगता है की हमे एडसेंस से अच्छी इनकम नहीं हो पा रही है तो हम अपना टाइम क्यों बर्बाद करे

लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप मेरे दिए गए टिप्स और ट्रिक्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से अपनी गूगल अद्सेंसे इनकम को बढ़ा सकते है.

और में ये चाहता हु की आप मेरे दिए गए टिप्स और तरीके को सही से फॉलो करे और इस पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़े जिससे आपको पता चल जायेगा की आप अपनी गूगल एडसेंस earnings को कैसे इनक्रीस कर सकते है

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की आप अपनी गूगल एडसेंस इनकम को कैसे बढ़ाये वो भी हिंदी में जिससे की आपको समझने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाये

गूगल एडसेंस इनकम कैसे बढ़ाये

Google Adsense Income Kaise Badhaye

१. एडसेंस ऐड प्लेसमेंट

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने गूगल एडसेंस के ऐड को कहा पर लगा रहे है इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा और आपकी इनकम भी इनक्रीस होगी डेफिनिटेली.

बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स एडसेंस ऐड को सही जगह पर लगते ही नहीं है और इस्सकी वजह से उनको बहुत ही काम clicks मिलते है और जिस्सकी वजह से उनकी CTR बहुत ही काम होती है.

काम CTR होने से उनको ज्यादा क्लिक्स नहीं मिलते जिस्सकी वजह से उनकी earning बहुत ज्यादा लो रहती है

आपको अपने google ऐड को सही जगह पर लगाना होगा जिससे की आपको ज्यादा clicks मिले और आप ज्यादा पैसे कमा सको

२. Above The Fold Rule

दोस्तों बहुत से ब्लोग्गेर्स ये गलती करते है की वो अपने एडसेंस ऐड को बहुत निचे पेस्ट करते है जिससे की उनके रीडर्स का ज्यादा ध्यान उनपर नहीं जाता है और जिसकी वजह से उनको बहुत ही कम clicks मिलते है

आपको हमेशा ये कोशिश करनी है की आप अपने गूगल एडसेंस ऐड को हमेशा top position में पेस्ट करे जैसे की ब्लॉग पोस्ट टाइटल के बिलकुल निचे और इससे आपकी इनकम जर्रूर इनक्रीस होगी

३. एडसेंस परफॉरमेंस ट्रैक करे

दोस्तों ये भी बहुत ही अच्छा तरीका है अपने एडसेंस की earnings को बढ़ने का और इससमे आपको अपने अद्सेंसे की परफॉरमेंस को ट्रैक करते रहना है हर मंथ इससे आपको पता चल पायेगा की कौनसी ad प्लेसमेंट आपको ज्यादा पैसे कमा के दे रही है और कौनसी नहीं

ऐसा करने से आप उन ऐड की पोजीशन को चेंज कर सकते है और आपकी कमाई डेफिनिटेली इनक्रीस होगी

अगर आपको ट्रैकिंग करनी है तो आपको काम से काम १ मंथ तक ट्रैकिंग करनी है और फिर नेक्स्ट मंथ उनकी परफॉरमेंस को देखना है और जो प्लेसमेंट आपको सही से एअर्निंग नहीं करके दे रही है उनको चेंज करे

दोस्तों ये सबसे बेस्ट तरीका है अपने गूगल एडसेंस इनकम को इनक्रीस करने का और आप इस तकनीक को बिलकुल भी नज़र अंदाज़ न करे

४. हाई पेइंग केय्वोर्ड्स इस्तेमाल करे

ये सबसे जबरदस्त ट्रिक है एडसेंस इनकम को बढ़ने की और आपको यहाँ पर high paying keywords का इस्तेमाल करना है क्यूंकि अगर आप keywords का सही से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपको पैर क्लिक के ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे

और अगर आप high paying keywords का इस्तेमाल करोगे ब्लॉग पोस्ट लिखते वक़्त तो आपको पैर क्लिक के बहुत अच्छे पैसे मिलेंगे

दोस्तों ये ट्रिक बहुत से ब्लोग्गेर्स इस्तेमाल कर रहे है और उनको बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तो आप भी हाई पेइंग कीवर्ड्स का सही से इस्तेमाल करे और आपको खुद ही डिफरेंस दिख जायेगा

हाई पेइंग कीवर्ड्स पता लगाने के लिए आप semrush.com पर जाकर वह पर आपको पता चल जायेगा की कौनसे कीवर्ड्स के आपको per click के कितने पैसे मिल जायेंगे

तो दोस्तों ये ट्रिक को आप जर्रूर अपनाये और आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा और आपकी एअर्निंग भी डेफिनिटेली बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी

५. ज्यादा ऐड ना लगाये

दोस्तों बहुत से नए ब्लोग्गेर्स ये गलती करते है की वो सोचते है की वो जितना ज्यादा एड्स अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाएंगे तो उतना ही ज्यादा उनको क्लिक्स मिलेंगे और उतनी ही ज्यादा इनकम उनको होगी लेकिन दरअसल इस्सके उल्टा होगा दोस्तों

Clicks तो बेशक आपको ज्यादा मिल जायेंगे पर आपकी एडसेंस CPC बहुत ही कम होगी जिससे की आपको बहुत ही कम पैसे मिलेंगे. तो यहाँ पर आपको केवल ३ एडसेंस contextual ऐड units, 3 link units का इस्तेमाल करे इससे आपको जर्रूर फायदा होगा और आपकी CPC भी बढ़ जाएगी

तो अगर आपको बही अद्सेंसे के पैर क्लिक से बहुत ही काम एअर्निंग हो रही है तो आप सायद अद्सेंसे के बहुत ही ज्यादा यूनिट्स अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाया होगा. आप एडसेंस ad units की संख्या थोड़ा कम करके देखे और आपको जर्रूर अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे

६. लो पेइंग ऐड को ब्लॉक करे (Optional)

मैंने बहुत से ब्लोग्गेर्स को देखा है जो हमेशा कहते है की आप अपनी लो paying ऐड को ब्लॉक करे लेकिन मेरी ये पर्सनल थिंकिंग है की ये करना ऑप्शनल है ऐसा में इसलिए बोल रहा हु की आप जितना अपने advertisers को ब्लॉक करेंगे उतने ही लो paying clicks आपको मिलेंगे

इस्सके मैं कारन ये है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट में अपने एड्स दिखने के कम्पटीशन कम हो जाएगी जिससे की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पैर क्लिक के ज़्यदा पैसे नहीं मिलेंगे

जितने ज्यादा advertisers आपके ब्लॉग या वेबसाइट में ऐड शो करने के लिए compete करेंगे उतना ही आपको फायदा होगा और आपकी इनकम इनक्रीस होगी

आज तक मैंने पर्सनली कभी भी एडसेंस के किसी भी अद्वेर्तिसेर्स को ब्लॉक नहीं क्या है क्यूंकि गूगल अद्सेंसे खुद हमसे ज्यादा अच्छा जनता है की कौनसे एड्स से हमको ज्यादा पैसे मिलेंगे और उनको भी ज्यादा फायदा होगा तो मुझे नहीं लगता की एड्स ब्लॉक करना ज़्यदा फायदेमंद होगा

७. यूजर एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाये

आप हमेशा कोशिश करे की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत ज्यादा एडसेंस ऐड नहीं लगाए इससे आपके रीडर्स को बहुत ही बाद एक्सपीरियंस मिलता है और Google भी इस्को बहुत ही नापसंद करता है.

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर जरुरत से ज्यादा गूगल एडसेंस के ऐड लगाओगे तो आपको Google लो paying ऐड आपके ब्लॉग साइट पर शो करेंगे जिससे आपको पैर क्लिक के बहुत ही कम पैसे मिलेंगे और आप बहुत ही ज़्यदा डिमोटिवेट हो जाओगे

तो दोस्तों हमेशा ये ध्यान में रखे की अगर आपको अपने अद्सेंसे की इनकम या एअर्निंग को इनक्रीस करना है तो आप अपने यूजर एक्सपीरियंस को भी इम्प्रूव करने की कोशिश करे

बहुत से bloggers इस तकनीक को इग्नोर करते है लेकिन ये में आपको पर्सनली बता रहा हु क्यूंकि में आपको बेस्ट हेल्प करना चाहता हु

रिलेटेड पोस्ट:

गूगल एडसेंस से कितनी इनकम कर सकते है

गूगल एडसेंस की पूरी जानकारी

एडसेंस CTR कैसे बढ़ाये

एडसेंस CPC कैसे बढ़ाये

गूगल एडसेंस अकाउंट approve कैसे करे

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए आसान तरीका

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था गूगल अद्सेंसे इनकम कैसे बढ़ाये ( गूगल एडसेंस earning kaise इनक्रीस kare ) और अगर आपने मेरे दिया गए टिप्स और तरीके को सही से फॉलो किया तो में डेफिनिटेली कह सकता हु की आपको अपनी एडसेंस इनकम में जर्रूर improvement नज़र आएगी.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को दूसरे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल पाए की वो अपनी एडसेंस earning को कैसे बढ़ा या इनक्रीस कर सकते है.

शेयर करने के लिए आप निचे दिए बटन्स पर क्लिक करे. और अगर आपको कोई भी डाउट या क्वेश्चन मुझसे पूछना है तो आप मुझसे पूछ सकते है और में प्रॉमिस करता हु की में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *