घर पर डांस कैसे सीखे करे तरीका Step by Step – Learn Dance Tips in Hindi

घर पर डांस कैसे सीखे करे तरीका Step by Step – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि घर पर डांस कैसे सीखे स्टेप बाय स्टेप या डांस कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर होगी कि आज हम आप को डांस करने का तरीका बताने वाले हैं

हम से बहुत लोग पूछते हैं कि प्लीज हमें बताइए कि हम घर पर डांस कैसे सीख सकते हैं और हम बहुत अच्छा डांस कैसे कर सकते हैं इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि आज के इस पोस्ट में हम आपको डांस करने के सभी तरीके बताने वाले हैं वह भी स्टेप बाय स्टेप हिंदी में जिससे कि आप को समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाए और आप एक बेहतर डांसर बन पाए और अच्छा डांस कर सको

दोस्तों हम आपको यह बात बताना चाहते हैं कि जितना डांस देखने में आपको आसान लगता होगा और आप यह बात सोचते होंगे कि अरे यह सामने वाला डांस कर रहा है यह तो मैं बहुत आसानी से कर सकता हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता दोस्तों डांस करना इतना भी आसान नहीं होता है जितना आप समझते हो

पढ़े – moonwalk kaise kare

डांस करने का सही तरीका यह होता है कि आप गाने को बिल्कुल मन से फील करो और गाने के हिसाब से अपने हाथ पैर हिलाओ और अपने स्टेप करो तब जाकर आप परफेक्ट डांस कर पाओगे और बहुत अच्छा डांसर बन पाओगे

अगर आप डांस सही तरीके से कर पाओगे तो आप के लोग बहुत ज्यादा फैन हो जाएंगे और आपको बहुत ज्यादा पसंद करना भी लग जाएंगे. अगर आप डांस करना सीख जाते हो और अच्छा डांस करवाते हो तो आपको हम बताना चाहते हैं कि डांस सीख कर आप बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हो और इसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं

लेकिन इससे पहले कि हम आपको बताएं कि डांस कैसे सीखे या डांस कैसे करें और तरीका हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हमारे भारत में बहुत से ऐसे माता-पिता हैं जो लोग अपने बच्चों का शौक पूरा होने नहीं देते हैं और उनको डांस सीखने के लिए नहीं जाने देते हैं या फिर डांस करने से मना करते हैं

हमें तो एक बार एक लड़के को देखा था जो अपने कॉलेज में डांस कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया था उसके माता पिता घर पर आने के बाद उससे यह कहते हैं कि क्या तू नाचने वाला है क्या जो सबके सामने अपना नाच दिखाता है तू नाच के पैसा कमाना चाहता है क्या पढ़ाई लिखाई नहीं करना है तेरे को और उस लड़के का डांस करने से पूरा मन हट गया और वह पूरी तरीके से निराश हो गया

पढ़े – डांस करने के फायदे

दोस्तों आज भी हमारे भारत में ऐसे माता-पिता है जो लोग अपने बच्चे का शौक पूरा करने में बिल्कुल भी सहायता नहीं करते हैं और केवल उन को यह लगता है कि डांस करने से उनके बच्चे अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और वह लोग पढ़ाई लिखाई में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं

लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं आज आप tv पर कितने कार्यक्रम देख सकते हैं जिन पर छोटे छोटे बच्चे डांस करके कितना नाम और शोहरत और साथ ही साथ पैसा भी कमा लेते हैं तो इसलिए अगर आपको लगता है कि आप डांस सीख कर अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं तो आप यह गलत सोच रहे हैं क्योंकि आज tv पर और बॉलीवुड में बहुत से ऐसे लोग हैं जो लोग डांस के बलबूते पर ही इतनी ऊंचाई तक पहुंचे हैं जहां पर उनको नाम दौलत पैसा और शोहरत सब कुछ मिल गई है

इसलिए अगर आपको डांस करने का शौक है और आप डांस सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल भी अपना कदम पीछे नहीं करें और पूरे जोश और लगन के साथ डांस सीखने में अपना मन लगाएं और अपने फैशन को फॉलो करें. और आप के सपने को पूरा करने के लिए हम आपकी पूरी मदद करेंगे इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको डांस कैसे सीखे और डांस कैसे करें स्टेप बाय स्टेप की पूरी जानकारी देने वाले हैं हिंदी में

जरुर पढ़े – dancer banne ke liye kya kare

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं डांस करने का सही तरीका क्या है

घर पर डांस कैसे सीखे करे तरीका step by step

Learn Dance Tips Step by Step in Hindi

Ghar Par Dance Kaise Sikhe

दोस्तों सबसे पहले बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि बहुत से लोगों को लगता है कि डांस सीखने के लिए उनको डांस क्लास ज्वाइन करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप में अगर डांस करने का जज्बा है और आप दिल से डांस सीखना चाहते हो तो आप घर पर भी बहुत अच्छा डांस करना सीख सकते हो

पढ़े – कोरियोग्राफर कैसे बने

1. अपना डांस स्टाइल सिलेक्ट करे

सबसे पहले आप को यह बात जाननी है कि आपको कौन सा डांस करना है क्योंकि भारत में और इंडिया में बहुत प्रकार के डांस स्टाइल होते हैं जैसे की हिप हॉप ब्रेक डांस भरतनाट्यम कथकली फ्री स्टाइल डांस सोलो डांस ग्रुप डांस इत्यादि

तो आप को सबसे पहले यह निर्णय लेना है कि आपको कौन सा डांस सीखना है और कौन सा डांस आपको करना है इसके बाद हम अपने नेक्स्ट स्टेप पर जाएंगे

क्योंकि हम समझते हैं कि यह बहुत ज्यादा जरूरी है दोस्तो जब आप कोई भी नई चीज सीखते हैं तो आप को धीरे-धीरे कोई भी चीज़ सीखना चाहिए क्योंकि अगर आप एक साथ सभी डांस स्टाइल सीखेंगे तो आप किसी पर भी महारत हासिल नहीं कर पाएंगे इसलिए आप शुरुआत में कोई भी एक डांस फॉर्म को सिलेक्ट करें और उसमें बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करें और जब आप एक्सपर्ट बन जाएंगे तब आप और भी तरीके के डांस करना सीख सकते हैं

हमने देखा है कि बहुत से लड़के और लड़कियां यह गलती करते हैं कि वह एक ही साथ बहुत तरीके के डांस करना सीखना चाहते हैं लेकिन यह उन की सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि अगर हम बहुत से चीजों पर फोकस करेंगे तो हम किसी भी चीज़ में एक्सपर्ट नहीं बन पाएंगे और यही गलती न जाने कितने लोग करते हैं इसलिए हम आपसे कहेंगे कि सबसे पहले आप कोई भी एक डांस स्टाइल को सेलेक्ट करें और उसको प्रेक्टिस करें और उसमें एक्सपोर्ट बन जाए फिर उसके बाद आप और भी तरीके के डांस करना सीख सकते हैं

2. YouTube पर वीडियो देखे

दोस्तों अब तो आपको इंटरनेट का रिचार्ज करने में भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है क्योंकि जियो का सिम आ चुका है और जियो वाले आपको हर दिन के 1 GB डाटा देते हैं तो आप इसका सही से इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री डाटा को डांस सीखने में उपयोग कर सकते हैं

अगर आप YouTube पर जाएंगे तो वहां पर लर्न डांस स्टेप इन हिंदी में टाइप करेंगे तो आपको वहां पर बहुत से डांस टुटोरिअल मिल जाएंगे जो भी नए बच्चों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होते हैं

दोस्तों YouTube में इतना अच्छा वेबसाइट है जहां पर आप केवल डांस नहीं कुछ भी करना सीख सकते हो इसलिए आप इस मौके को बर्बाद ना करें और YouTube का सदुपयोग करके आप घर पर डांस सीख सकते हो और कर सकते हो

जब भी आप YouTube पर डांस वीडियो देखे तो आप उसको बहुत ध्यान से देखें क्योंकि वहां पर वह लोग स्लो मोशन में भी आपको डांस स्टेप सिखाते हैं इसलिए आपको उन वीडियो को बहुत ध्यान से देखना पड़ेगा जिससे कि आपको पता चल पाएगी हर एक स्टेप कैसे करते हैं

3. डांस करने के बारे में पढ़े

दोस्तों अगर आपको बेहतरीन डांस सीखना है और अपने डांस स्टाइल में परफेक्ट बनना है तो आपको परफेक्ट बनने के लिए उस डांस फॉर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप डांस से संबंधित किताबें मैगजीन पढ़ सकते हैं

और इतना ही नहीं आप इंटरनेट पर भी जाकर बहुत से ऐसे आपको आर्टिकल मिल जाएंगे जहां पर डांस स्टेप और डांस करने के टिप्स आपको मिल जाएंगे जिनको पढ़कर आपको पूरी तरीके से पता चल जाएगा कि अच्छा डांस कैसे करते हैं

4. TV पर डांस शो देखे

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि आजकल टीवी पर कितने ज्यादा डांस शो और रियलिटी शो आते हैं तो आप इन शो को जरूर देखा करें क्योंकि इसमें आपको बहुत सा तरीका पता चल पाएगा और आप घर पर ही डांस स्टेप सीख पाओगे

इसके अलावा आप दान से संबंधित पिक्चर भी देख सकते हैं जैसे कि abcd और step up जैसी पिक्चर हैं जिनको आप को देखकर डांस के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी और आपको साथी साथ प्रेरणा और मोटिवेशन भी मिल जाएगा जिससे कि आप डांस सीखने में और भी ज्यादा मेहनत करेंगे

दोस्तों आपने कितने बार किसी कलाकार को टीवी शो पर डांस करते हुए देखा है और कितने बार आपका दिल से आवाज आएगी क्या जबरदस्त डांस करता है या करती है और आप पूरी तरीके से उस पर फिदा हो जाते हो और आपको भी डांस करने का जोश भर जाता है और दोस्तों यही तो चाहिए आपको एक बेहतर डांस करने के लिए आपको थोड़ी प्रेरणा और मोटिवेशन और जोश की जरूरत है जो कि आप इन टीवी रियलिटी शो को देखकर हासिल कर पाओगे

5. लाइव डांस कॉन्सर्ट देखे

अगर आपके शहर में कोई डांसर आ रहा है जो कि बहुत अच्छा डांस करता है क्या आपके वहां पर कोई डांस शो होने वाला है तो आप शो को देखने के लिए जरुर जाएं क्योंकि जब आप अपनी आंखों से सामने लाइव देखेंगे तो आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप और भी ज्यादा डांस देखने के लिए बेताब हो जाओगे

अगर आपके कॉलेज या स्कूल में कोई डांस परमिशन हो तो आप जरूर उसमें जाएं और हो सके तो आप को डांस करने का मौका मिले तो आप वहां पर डांस भी जरूर करें इससे आपका पब्लिक को फेस करने का डर हमेशा हमेशा के लिए निकल जाएगा और आप और भी ज्यादा खुलकर डांस कर पाओगे

हमने देखा है कि बहुत से बच्चे हैं जिनको डांस करने का बहुत ज्यादा शौक होता है और कुछ लोग तो बहुत बेहतरीन और अच्छा डांस कर लेते हैं लेकिन वह लोग पब्लिक के सामने अपना डांस दिखाने में बहुत ज्यादा शर्माते हैं या घबराते हैं

और अगर आपने एक बार अपने इस डर को दबा दिया तो आप आसानी से बहुत खुलकर और बेहतरीन और अच्छा डांस करने में कामयाब हो जाओगे और फिर आपके सामने कितनी भी पब्लिक खड़ी हो जाए आप उनके सामने बेझिझक होकर डांस करने मैं कामयाब हो जाओगे

6. डांस क्लास ज्वाइन करे

दोस्तों अगर आपको लगता है कि आप घर पर सही से डांस नहीं कर पा रहे हो या नहीं लिख पा रहे हो तो आप कोई अच्छा डांस क्लास जॉइन कर ले. क्योंकि जब आप डांस क्लास ज्वाइन करते हैं तो वहां पर आपका डांस टीचर होता है और वह लोग बिल्कुल प्रोफेशनल होते हैं और उनको सभी डांस फॉर्म और डांस के स्टाइल स्टेप बाय स्टेप बता होते हैं जो कि आपको सही कोचिंग देंगे और ट्रेनिंग देंगे जिससे कि आप एक अच्छा डांसर बनने में कामयाब हो जाओगे

दोस्तों अपनी पैशन को पूरा करने के लिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको हम एक बात बता देना चाहते हैं कि डांस क्लास ज्वाइन करने के लिए आपको थोड़े पैसे लगेंगे लेकिन आप इसे अपने शौक को बिल्कुल भी मत खत्म करें और थोड़ा पैसा वहां पर आप जरूर लगाएं क्योंकि इसका फल आपको बहुत अच्छा मिलेगा

आप अपने नजदीकी शहर में जाएं और वहां पर अच्छे डांस क्लास में एडमिशन में और अपनी पूरी लगन और मेहनत से डांस करना सीखें अगर आपके माता पिता आप को सपोर्ट कर रहे हैं और वह लोग डांस क्लासेज की फीस दे रहे हैं तो आप उनके पैसों के बारे में सोच कर बहुत ज्यादा मेहनत करें क्योंकि हमारे भारत में ऐसे बहुत कम माता पिता है जो लोग अपने बच्चे को डांस सीखने के लिए प्रोत्साहन देते हैं और अगर आप वह लकी बच्चे हैं तो आप अपने माता पिता का पैसा बर्बाद होने बिल्कुल भी ना दें और उनको 1 दिन बहुत बड़ा डांसर बन कर दिखाएं

7. म्यूजिक सिस्टम खरीद ले

दोस्तो डांस करने का मजा तभी आता है जब आप अच्छे म्यूजिक सिस्टम के म्यूजिक पर डांस कर रहे हो यदि आपके पास घर में म्यूजिक सिस्टम है तो बहुत बढ़िया है और आप अपना मन पसंदीदा गाना लगा कर उस पर डांस कर सकते हो घर पर और डांस सीख सकते हो

यदि आपके घर में म्यूजिक सिस्टम नहीं है और आपके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि आप म्यूजिक सिस्टम खरीद सको तो आपके पास फोन तो जरूर होगा तो आप फोन में अपना हेड फोन लगाकर अपना मनपसंद गाना सिलेक्ट करें और उस पर डांस स्टेप करने की कोशिश करें

जब आप एक फोन के जरिए कोई भी गाना सुनाइए तो आप गाने को पूरी तरीके से महसूस कर पाएंगे और आप के डांस स्टेप बी अच्छी तरीके से और नेचुरल तरीके से बाहर निकलना शुरू हो जाएंगे

8. बेसिक डांस स्टेप्स सीखे

दोस्तों यहां पर यह पॉइंट जो हम आपको बता रहे हैं बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि हमने देखा है कि बहुत से बच्चे जब डांस सीखने के लिए जाते हैं तो वह लोग शुरू से ही कठिन कठिन डांस स्टेप करना सीखना चाहते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता दोस्तों आपको हमेशा नीचे से ऊपर जाना होता है इसका मतलब यह है कि आपको पहले बेसिक डांस स्टेप्स सीखने हैं उसके बाद आप एडवांस डांस स्टेप सीख सकते हो

9. आईने के सामने डांस प्रैक्टिस करे

दोस्तों आपने तो यह कहावत सुनी होगी कि आईना इंसान का सबसे बेस्ट फ्रेंड होता है और आप को डांस प्रेक्टिस करते समय आईने के सामने खड़ा होकर डांस प्रैक्टिस करना होगा क्योंकि जब आप आईने के सामने कोई भी डांस स्टेप करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपकी गलती कहां पर हो रही है और इससे आपको अपने डांस करने की गलती को सुधारने का मौका मिल जाएगा

हमें बहुत से लोगों को देखा है जो लोग कभी भी इस तरीके का उपयोग नहीं करते हैं और अपने मन के मुताबिक डांस करते हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि उन लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि वह लोग डांस step सही से कर रहे हैं या नहीं और उनकी गलती कहां पर हो रही है

इसलिए हम आपसे कहेंगे कि जब कभी भी आप डांस प्रेक्टिस कर रहे हो तो आप आईने के सामने खड़ा होकर प्रैक्टिस करें और अपने डांस स्टेप को बहुत अच्छे से देखें और बारीकी से देखने की क्या मैं जो डांस step कर रहा हूं या कर रही हूं वह बिल्कुल अच्छे से निकल कर आ रहा है या नहीं

इस तरीके से आप पर से डांस करना सीख जाओगे और अगर आप घर पर डांस करना सीख रहे हो तो यह सबसे जबरदस्त तरीका है अपने डांस स्टाइल को परफेक्ट बनाने का

10. एक स्टेप पर फोकस करे

दोस्तों अगर आप घर पर डांस सीख रहे हैं तो आप हर एक एक स्टेप पर बहुत ज्यादा फोकस करें और जब तक वह डांस स्टेप सही से नहीं कर पा रहे हो तब तक आप उस डांस स्टेप को प्रेक्टिस करते रहें और बिल्कुल भी ऐसी गलती ना करें कि आप अगले डांस स्टेप पर चले गए और उस डांस स्टेप को भूल जाए

हमने देखा है कि बहुत से लोग यह गलती कर देते हैं किशोर डांस स्टेप्स उनको बहुत ज्यादा कठिन लगता है और वह लोग कर नहीं पाते हैं तो वह लोग उस डांस स्टेप को छोड़ देते हैं और अगले डांस स्टेप पर चले जाते हैं लेकिन ऐसी गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करना है

अगर आप पहली बार में कोई डांस स्टेप सही से नहीं कर पा रहे हो तो आप को उसके प्रैक्टिस बार बार करनी है हर रोज करनी है और आपने यह कहावत तो सुनी होगी प्रेक्टिस करने से कोई भी चीज परफेक्ट हो जाती है तो आपको हार नहीं मानना है और हर एक डांस स्टेप को अच्छे से करने की कोशिश करना है और उसके बाद ही अगले डांस स्टेप पर जाना है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था घर पर डांस कैसे सीखे स्टेप बाय स्टेप या डांस करने का तरीका क्या है हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि डांस कैसे करें

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ घर परिवार वालों के साथ और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जिनको घर पर डांस सीखना है या डांस करना है

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि घर पर ही बहुत से लोग डांस करना सीख सके step by step धन्यवाद दोस्तों

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *