गरीब से अमीर कैसे बने – How To Become Rich in Hindi

अमीर कैसे बने – हेलो दोस्तों आज का हमारा लेख बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर है जोकि बहुत लोग जानना चाहते हैं और इस टॉपिक का नाम है गरीब से अमीर कैसे बनें और गरीब से अमीर बनने के तरीके क्योंकि अक्सर हमारे भारत में बहुत से लोगों को सपना होता है वह अमीर बने दोस्तों शायद आप का भी यही सपना होगा राइट

मैं तो आप लोगों से कहूंगा कि हमेशा बड़ा सोचो बड़ा सोचने के पैसे नहीं लगते हैं दोस्तों. देखो मैं आपसे एक क्लियर बात मैं आपको बोलना चाहता हूं अगर जो हम सोच रहे हैं किसी चीज में अपना दिमाग लगाई रहे हैं तो क्यों ना हम बड़ा ही सोचे क्या पता तू कैसे हम सक्सेस तू बन जाए

हमसे बहुत हो ने पूछा कि हम गरीबी से अमीरी की और कैसे पड़ सकते हैं और एक गरीब इंसान अमीर कैसे बन सकता है तो हमने यह डिसाइड किया कि आज का यह लेख इस टॉपिक पर ही होगा. और हम आपको ऐसे तरीके ऐसे टोटके बताएंगे जिससे कोई भी इंसान गरीब से अमीर बन सकता है.

दोस्तों अगर जो कोई इंसान को देख कर आपको यह मोटिवेशन मिलता है कि हां मैं भी वह काम कर सकता हूं जो वह काम उसने किया है तो फिर इसमें तो मैं आपको बधाई देना चाहता हूं और आपसे कहना चाहता हूं कि आपकी सोच बहुत अच्छी है बढ़िया है.

यह सोच ही आपको गरीबी से अमीरी की तरफ से चाहिए दोस्तों अमीर बनने का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी क्योंकि भगवान कोई भी चीज किसी भी इंसान को आसानी से नहीं करता है वह आपको मेहनत करनी पड़ेगी.

गरीब से अमीर कैसे बनें

How To Become Rich in Hindi

garib se amir kaise bane

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं की गरीब होना कोई जुर्म नहीं है लेकिन आप अगर जो गरीब मर जाओगे तो वह जुर्म है.

बहुत से लोग हैं जो अपने नसीब को पूछते हैं कि यार मैं गरीब हूं यार मेरे पास कुछ नहीं है तो हम उन लोगों से ही कहना चाहता हूं यह तो भगवान की देन है और आप इसको चेंज नहीं कर सकते भगवान की मर्जी के बगैर यहां पर कुछ नहीं होता है.

पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप अमीर नहीं बन सकते ऐसा बहुत तो नहीं किया है आप धीरूभाई अंबानी को देख लो मार्क जकरबर्ग जिसने फेसबुक को डेवलप किया है उसको देख लो सचिन तेंदुलकर को देख लो और ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको मैं बता सकता हूं कि वह गरीबी से अमीरी की तरफ बढ़ गए

और आज के वक्त में बहुत ज्यादा सक्सेसफुल आदमी है लाइफ में दोस्तों इन लोगों में क्या है जो लोग गरीबी से अमेरिकी रास्ते पर चल गए और ऐसा कौन सा तरीका अपनाया जो की इनको आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया.

दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताऊंगा गरीब से अमीर कैसे बनते हैं और गरीब से अमीर बनने के तरीके तो दोस्तों क्या आप तैयार हैं. हमारा आपसे यही रिक्वेस्ट है कि यह सब तरीके को पढ़कर आप मोटिवेट हो जाओ जो अपने अंदर की सादा लाइफ में कुछ करना है लाइफ में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता पर आप की कोशिश बहुत मायने रखती हैं

तो चलो दोस्तों ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए हमसे भी देखते हैं गरीब से अमीर बनने के तरीके और कैसे इंसान गरीब से अमीर बन सकता है

गरीब से अमीर बनने के तरीके

Ways To Become Rich in Hindi

दोस्तों इन सब चीज में हम आपको बताएंगे कि आपको गरीब से अमीर बनने के लिए क्या-क्या करना होगा और किन-किन चीजों की जरूरत है

1- मेहनत करनी होगी

जैसा की हमने आपसे पहले ही शेयर किया है आपको मेहनत करनी होगी क्योंकि मेहनत के बगैर लाइफ में कुछ नहीं मिलता और आपको मेहनत करने से कभी डरना नहीं चाहिए.

मैंने से तो काहे डरते हैं आप शायद कायर नहीं है तो दोस्तो कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है चाहे कुछ भी हो जाए लाइफ में ऐसी फार्मूला है जिसकी दम पर आप गरीब से अमीर बन सकते हैं.

आपने तो यह कहावत सुनी होगी कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और आपकी मेहनत किस फल आपको जरूर मिलता है फिर चाहे लोग आप पर हंसे या आपसे कुछ भी कहे पर अगर जो आप मेहनत कर रहे हो तो उसका फल आपको जरुर मिलेगा वह कोई नहीं छीन सकता आपसे

हम आपको यह कहना चाहते हैं कि अगर आप कोई भी काम कर रहे हो ना तो उसमें अपनी पूरी जान लगा दो यारो कोई भी काम ऐसा मत करो पूरी तरीके से कोई भी काम कर रहे हो तो उसमें आपको यह सोचना है कि मुझे हंड्रेड परसेंट देना है

फिर चाहे आपका सपना कुछ भी हो आपको अमीर बनना है आपको एक्टर बनना है आपको सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनना है या फिर कुछ भी आपको बनना है अपनी लाइफ में तो आप उस चीज को करने में अपना हंड्रेड परसेंट कॉन्फिडेंस के साथ करें

और फिर देखना दोस्त जी आपकी यह मेहनत कैसे रंग लाएंगे और आप इतनी आसानी से गरीबी से अमीर बन सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है अगर आप हंड्रेड परसेंट दे रहे हो तो आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको आपकी मेहनत का फल जरुर मिलेगा कोई भी इंसान आपसे छीन नहीं सकता कोई भी ताकत आपसे छीन नहीं सकती क्योंकि आपने मेहनत किया है

अपने तन मन धन से आपने मेहनत की है तो यह ऊपर वाला भी देखता है और भगवान भी नहीं चाहता कि अगर कोई आदमी मेहनत करता है तो उसको वह फल ना दे वह जरूर देता है दोस्तों यह हम आपसे कह रहे हैं

तो आप मेहनत करने से कभी भी ना दर्जी और ना ही अपने कदम को पीछे बताएं मेहनत करते रहिए तो पूरे जोश के साथ और यह चीज आपको चेंज कर दे.

हमने तो ऐसे लोगों को भी देखा है जो लोग कहते हैं कि मुझे पैसा कमाना है मुझे अमीर बनना है पर मेहनत नहीं करनी है उनको शॉर्टकट चाहिए होता है पर अगर जो हम कहें तो लाइफ में अमीर बनने की कोई शॉर्टकट नहीं होगा आप हमें कोई ऐसा इंसान दिखा दो जो बिना मेहनत किए अमीर बन गया हो

मैंने तो जरूरी है दोस्तों और आपको मेहनत करनी होगी चाहे आप मानो या ना मानो करना है और करना ही पड़ेगा दोस्तों चलिए अब हम दूसरे नंबर पर जाते हैं

2 – पॉजिटिव थिंकिंग

दोस्तों आपने तो सुना ही होगा कि पॉजिटिव थिंकिंग रखना एक बहुत अच्छी बात होती है पर प्रॉब्लम तो यह है कि ज्यादा लोग पॉजिटिव थिंकिंग रखते ही नहीं है वास्तव मैं

पॉजिटिव थिंकिंग रखने से आपको वह कॉन्फिडेंस मिलता है और आप में एक नई सोच आ जाती है. अगर आपको गरीब से अमीर बनना है वह आपको पॉजिटिव थिंकिंग रखनी होगी अगर आपकी नेगेटिव सोच है तो आप हमें नहीं बन सकते

पॉजिटिव थिंकिंग रखने के लिए आप youtube पर मोटिवेशनल वीडियो देख सकते हैं और अच्छी अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं. अगर आपको पता नहीं है कि ऐसे कौन से वीडियोस हैं youtube पर तो हम आपसे कहेंगे कि आप संदीप महेश्वरी जी की वीडियोस को देखें.

उनके वीडियोस काफी मोटिवेशनल होता है जो भी हमें पॉजिटिव थिंकिंग रखने में काफी हेल्प करते हैं पॉजिटिव थिंकिंग रखना आपका किसी भी चीज को सोचने का पूरा नजरिया ही बदल जाएगा और आप हर एक चीज को मैं कर सकता हूं के हिसाब से देखोगे

3 – नेगेटिव थिंकिंग निकालो

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की पॉजिटिव थी कि क्यों रखनी चाहिए वैसे ही हम आपको यह भी बताएंगे कि नेगेटिव थिंकिंग को आपको अपने दिमाग से निकाल देना है रखने वाले इंसान हो कभी अमीर नहीं बन सकते

नेगेटिव थिंकिंग रखने वाले लोग अक्सर डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और फिर वह लाइफ में हर एक चीज की प्रति नेगेटिव सोच रखते हैं दोस्तों यह नेगेटिव थिंकिंग को अपने दिमाग से हटाना ही होगा नेगेटिव थिंकिंग रखने वाले लोग अपने लाइफ में हर एक चीज को नेगेटिव थॉट प्रोसेस से ही देखते हैं.

नेगेटिव थिंकिंग के बजाय आपको पॉजिटिव थिंकिंग रखनी होगी पॉजिटिव थिंकिंग रखने के लिए आप हमारे ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाएं.

अगर आपकी नेगेटिव है तो आप देखोगे कोई भी काम स्टार्ट करने से पहले आपकी सोच होती है और आप अपने आप से यह कहते हैं अगर यह नहीं हुआ तो क्या होगा अरे यार बहुत मुश्किल है शायद मैं नहीं कर पाऊंगा और इसे नेगेटिव सोच या नेगेटिव थिंकिंग कहते हैं.

दोस्तों अगर आप भी नेगेटिव सोच रखते हैं तो आपको भी नेगेटिव थिंकिंग पॉजिटिव थिंकिंग रखना होगा क्योंकि यही एक ऐसा तरीका है जिससे आप गरीबी से अमीरी की और बढ़ेंगे.

नेगेटिव सोच हमारे सेल्फ कॉन्फिडेंस को खत्म कर देती है जिससे कि हम कोई भी काम पॉजिटिव थिंकिंग से शुरुआत नहीं कर सकते हैं अगर आप पहले ही हार मान लोगे कि मैं यह नहीं कर सकता हूं या अगर जो यह चीज फेल हो जाएगी तो क्या होगा.

दोस्तों फेल होना या सक्सेस होना आपके हाथों में नहीं होता है और हां आपको अपना पूरा कॉन्फिडेंस के साथ उस काम को कंप्लीट करने में लगाना ही होगा और यह कैसे होगा जब आप अपने दिमाग से अपने माइंड से नेगेटिव थिंकिंग को निकाल दोगे

3 – फालतू में पैसे खर्च ना करें

यह बहुत जरूरी है गरीब से अमीर आदमी कैसे बनता है पैसा कमाकर साइट तो आपको अपने पैसे को बचाकर रखना है क्योंकि अगर आप फालतू चीजों में पैसे खर्च करेंगे तो आप पैसे कैसे सेव कर पाएंगे.

और यह पूरा खेली पैसों का है दोस्तों हमने बहुत लोगों को देखा है जो लोग बेफिजूल की चीजों मैं अपना पैसा डाल देंगे और फिर बाद में कहते हैं कि हम से पैसे बच नहीं पाते हैं हम अपने खर्चे पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और कर भी कैसे पाएंगे अगर फालतू चीजों में पैसे खर्च करोगे तो पैसे कैसे सेविंग होंगे

तो आपको हमेशा इस बात को ध्यान में रखना है कि कभी भी फालतू चीजों में पैसे बर्बाद नहीं करना है और अपने पैसे को संभाल कर रखना है सेविंग करके रखना है आप उन्हीं चीजों पर पैसे खर्च करें जिसकी आपको जरुरत है नाकि आलतू फालतू चीजों पर यह आपको अमीर बनने में सफलता नहीं देगा

बल्कि आप कर्जे में डूब जाओगे यह हकीकत है दोस्तों जो इंसान बेफिजूल की चीजों में पैसे खर्च करता है वह कर्जे में लगभग डूबने के कगार में पहुंचता ही है क्योंकि जब उसको जरूरत की चीजें खरीदनी होगी तो उसके पास पैसे ही नहीं होंगे.

और तब उसे करने का सहारा लेना पड़ेगा और एक बात अगर आप एक बार कर्जे में डूब गए तो उस करने से बाहर निकलने में सालों लग जाते हैं और ऐसे बहुत से लोग हैं जो लोग अपनी पूरी लाइफ में अपना कर्जा उतार नहीं पाते हैं

हमने ऐसे भी लोगों को देखा है जो लोग करदे के वजह से सुसाइड कर लेते हैं अपनी जिंदगी को ही खत्म कर दे देंगे और क्यों करते हैं कि वह किसी का कर्जा उतार नहीं पाते हैं और वह दबाव हरदम उन पर बना रहता है कि मेरा कर्जा कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है

इसलिए बढ़ रहा है कि आप सही तरीके से पैसे को सेव नहीं कर रहे हैं और बेफिजूल की चीजों में आप कैसे उड़ा रहे हैं तो फिर कैसे होगा यह कर्जा कम दोस्तों नहीं होगा अगर आप ऐसे ही बेफिजूल की चीजों में पैसा खर्च करते रहेंगे तो आपका कर्जा कभी खत्म नहीं होगा.

तो अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अपने पैसे को बहुत ही समझ बूझकर खर्च करने होंगे.

4 – छोटे से शुरू करें

यह बहुत ही जरूरी है दोस्तों कि कोई भी काम 1 दिन में या कोई भी इंसान एक दिन में सक्सेसफुल नहीं बनता है बड़े काम करने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है तो अगर आप सोच रहे होंगे कि मैं 1 दिन में अमीर कैसे बने या फिर रातोरात पैसे कैसे कमाएं.

तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि ऐसा कोई शॉर्टकट नहीं है लाइफ में रातोरात ना तो आप गरीब से अमीर बन सकते हैं पर हां एक चीज जरूर है अमीर तो नहीं गरीब जरुर बन सकते हैं रातोरात और थोड़े कड़वी लाइन में कहें तो भिखारी भी बन सकते हो.

हमने बहुत को देखा है हर चीज करने में बहुत जल्दबाजी दिखाते हैं पर ऐसा नहीं है दोस्त अगर आप लाइफ में कोई भी काम करोगे तो उसमें वक्त जरूर लगेगा अगर आप थोड़ा एनालिटिकल थॉट से सोचेंगे तो घड़ी का कांटा चलते ही रहता है वह कभी नहीं रुकता है और छोटे से छोटा काम करने में भी वक्त जरूर लगता है फिर चाहे एक शब्द बोलने में या कुछ कुछ भी करने में वक्त जरूर लगेगा.

छोटा काम करने में कम समय लगेगा बड़ा काम करने में ज्यादा समय लगेगा तो आप कभी भी यह मत सोचिए कि यार मैं पैसे कमाने के लिए कोशिश कर रहा हूं पर साला पैसे नहीं आ रहे हैं और कब आएंगे आप को सिर्फ इस चीज का ध्यान रखना है कि आपको कोई भी काम छोटे से शुरू करना है

क्योंकि वह छोटा काम कब बड़ा बन जाए या आपको भी नहीं पता नहीं हमें पता होता है कि फ्यूचर में क्या होने वाला है पर हर एक काम छोटी से ही शुरु होता है फिर चाहे आप किसी भी सक्सेसफुल इंसान को देख लो जो आज बहुत अमीर है उसने भी अपना बिजनेस या अपना काम को एक छोटे स्तर से ही शुरू किया था

छोटे-छोटे कामों से बड़े-बड़े काम होते हैं और एक दम से आप अमीर नहीं बन जाओगे धीरे-धीरे आपकी गरीबी दूर होती जाएगी अगर आप हमारे दिए गए तरीके और टिप्स को अपनी लाइफ में लागू करेंगे तो

5 – फोकस बनाए रखें

आपको अपने फोकस पर या अपने टारगेट पर हमेशा केंद्रित रहना होगा और कभी भी डाइवर्ट नहीं होना है और अपने लक्ष्य से भटकना भी नहीं है अगर आपका लक्ष्य है कि मुझे गरीब से अमीर बनना है या फिर अपनी गरीबी को दूर करना है और ढेर सारा पैसा कमाना है

तो आप को फोकस रहना होगा और आपका टारगेट क्या है उसको कभी नहीं भूलना है क्योंकि अगर आप अपने लक्ष्य से भटक गए तो आप अमीर नहीं बन सकते आपको सुबह शाम रात दिन अपने टारगेट में फोकस रखना है कि मुझे गरीबी से अमीरी की तरफ बढ़ना है और गरीब से अमीर इंसान बन कर दिखाना है

अगर आपका फोकस अपने टारगेट पर हमेशा बना रहेगा तो आप उसको पाने की पूरी कोशिश करेंगे हमेशा अगर आपका फोकस हट गया तो आप उस चीज को हासिल नहीं कर पाएंगे

आप का गोल है कि आपको अमीर बनना है सही दोस्तों तो आपको अपने गोल को कभी अपने दिमाग से हटा नहीं क्योंकि जैसे ही आप के दिमाग से हट गया है तो आप अमीर नहीं बन सकते

और अगर आपका फोकस अपने टारगेट पर है अपने गोल पर हैं अपने सपने पर हैं तो आप उस बॉल को अच्छी कर लोगे और दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती बस आपको एक काम करना है की फोकस बनाए रखें कि मेरा टारगेट है कि मुझे अमीर बनना है तो मुझे उसको किसी भी हाल में पाना

और यकीन मानिए दोस्तों की अगर आपका फोकस है आप हर दम अपने ड्रीम को हासिल करने के बारे में सोचोगे तो वह सपना आपका जरुर पूरा होगा और आप बड़े आसानी से गरीब से अमीर बन सकते हैं

6 – लोगों की ना सुनें

आपने तो देखा ही होगा लोग हमेशा आपके बारे में गलत बोलेंगे और आप अगर किसी से कहोगे कि मुझे अमीर बनना है तो वह हो सकता है आपकी मजाक उड़ाएंगे आप पर हंसेंगे पर आपने तो यह कहावत सुनी होगी कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना

तो फिर आपको ऐसे ही लोगों की बातें नहीं सुननी है अगर वह आपसे यह कहते हैं कि आप गरीब से अमीर नहीं बन सकते तो उनकी सोच गलत है और आपको अपने सोच पर फुल कॉन्फिडेंस रखना होगा एक कहावत ही स्टीव जॉब्स की जो अब हमारे बीच नहीं है जिनका निधन हो चुका है वह इंसान सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में था

और उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत पैसा कमाएं ऐसा नहीं था कि वह शुरू से ही अमीर थे उन्होंने खुद से गरीबी से अमीरी की और बड़े हैं तो अगर स्टीव जॉब्स ने दूसरों के बारे में अगर जो ज्यादा सोचा होता तो वह अमीर आदमी कभी नहीं बन सकते थे.

और उनका तो यह कहना था की लोग आपके बारे में बातें ही नहीं करेंगे बुरा ही नहीं बोलेंगे गाली नहीं देंगे पनकी सर पर पत्थर मारेंगे पर आपको क्या करना है उन पत्थरों को समेटना है उन पत्थरों को बचाकर रखना है और उससे अपना ताजमहल खड़ा करना है फिर देखना दोस्तों लोग आप पर चाहे एक पत्थर मारे तो पत्थर मारे आप का ताजमहल को वह गिरा नहीं सकते

आप जो काम कर सकते हैं या तो उन पत्थरों से चोट खाकर हार जाए और अपने लक्ष्य से भटक जाए और दूसरा काम यह कर सकते हैं कि उन पत्थरों को समेट कर ऐसा माहौल बनाए क्यों लोग भी देख कर हैरान हो जाए कि अरे इसमें क्या काम कर दिया है.

तो दोस्तों लाइफ में आप चाहे सही काम कर रहे हैं या आप कुछ भी कर रह तो हमेशा ऐसे लोग होंगे जो आपकी बुराई करेंगे गाली देंगे आपको पीछे खींचने खींचने के लिए कुछ भी करेंगे पर आपको क्या करना है आप को फोकस रहना है.

लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना है लोग क्या बोल रहे हैं मेरे बारे में यह आपको नहीं सोचना है क्योंकि लोगों की सोच कभी खत्म नहीं होगी वह तो कहते ही रहेंगे आपको क्या करना है आपको उनको गरीब से अमीर बन के दिखाना है और सब की सोच को बदल देना है सबके मुंह पर पट्टी मार देना

दोस्तों लाइफ में जब तक आप सक्सेसफुल या अमीर नहीं बन जाओगे तब तक लोग आपके बारे में बुरा ही बोलेंगे और वह आपके मुंह पर भी बोल देंगे कि आप यह काम करेंगे सकते अरे क्या अमीर बनेगा तू वह आप को तोड़ने की कोशिश करेंगे दोस्तों पर आपको उतना ही नहीं बल्कि उन को गलत साबित करके दिखाना है कि मैं 1 दिन अमीर आदमी बन के दिखाऊंगा

फिर चाहे रास्ते में एक मुश्किल है या हजार मुश्किल हैं लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं इससे कोई लेना-देना नहीं रखना है आपको और फोकस रहना है सेल्फ कॉन्फिडेंस को बनाए रखना है किसी की बात को सुनकर डिप्रेस नहीं होना है

7 – मैं कर सकता हूं

दोस्तों यह सबसे जरूरी पॉइंट है कि आप को हमेशा अपने आप से यह कहना है कि मैं कर सकता हूं मैं करके दिखाऊंगा लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं इस से मुझे कुछ लेना देना नहीं है मुझे यह काम मुझे अमीर बनना है और मैं सबको बनकर दिखाऊंगा.

आपको दोस्तों अपने मन में यह डालना है कि आई कैन डू इट मैं यह कर सकता हूं और दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती.

यह यह कुछ ऐसे मोटिवेशनल लाइन है जो आपको कॉन्फिडेंस से भर देगा और मुश्किल से मुश्किल काम आप कर जाओगे फिर चाहे वह कोई भी काम है अगर आपने अपने माइंड में डाल लिया कि यह काम मैं कर सकता हूं तो आप कर लो अगर आपने डाल दिया कि यह काम मैं नहीं कर सकता तो आप नहीं कर पाओगे

तो आपको हर दम यह सोचना है कि मैं गरीब से अमीर बनूंगा और दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती इसके लिए मुझे जो कुछ भी करना पड़े वह मैं कर लूंगा जितनी भी मेहनत करनी पड़े वह मैं करूंगा दुनिया की बातों पर आकर अपने टारगेट से डाइवर्ट नहीं होऊंगा.

8 – हार नहीं मानना

जैसा की हमने आप को बताया कि आई कैन डू इट मैं कर सकता हूं यह आपको अपने माइंड में डालना है वैसे ही आपको लाइफ में या अपने ड्रीम से हारने मांगे एक महान कहावत थी की आज मुश्किल है कल इससे भी ज्यादा मुश्किल है आएंगे चलना मुश्किल हो जाएगा सोचना मुश्किल हो जाएगा पर परसों एक नया सवेरा होगा जो आपकी लाइफ में खुशियां ही खुशियां भर देगा

दोस्तों अक्सर हमने देखा है कि लोग बहुत जल्दी हार मान जाते हैं और उनको यह पता नहीं होता कि जिस वक्त वह हार मान जाते हैं वही वक्त होता है उसके कुछ टाइम बाद वह सक्सेसफुल होने वाले होते हैं पर उन लोग सही वक्त पर हार मान जाते हैं पर यह सबसे बड़ी गलती है.

आपको कभी भी किसी भी सिचुएशन में हार नहीं मानना है और अपने मन से यह नहीं निकालना है कि अरे यार सब कुछ भी सही नहीं हो रहा है मैं पैसे नहीं कमा पाता मैं अमीर नहीं बन पा रहा बनोगे कब बनोगे जब आप मैदान छोड़कर नहीं भागोगे नेवर गिव अप एटीट्यूड रखोगे

यह मजबूती है यह आपको अंदर डाल देगी मैं हार नहीं मान सकता चाहे कुछ भी हो जाए मैं नहीं मानूंगा मुझको अपने मुकाम पर पहुंचना है उसके लिए मुझे कुछ भी करना है मुझको अपनी गरीबी को दूर करना है और वह साबित करना है कि आपकी सोच गलत थी यह काम मैं नहीं कर सकता हूं यह काम मैंने कर दिखाया

आपकी और दोस्तों

तू दोस्तों यह था गरीब से अमीर कैसे बनें तरीके (how to become rich in hindi), हम दिल से आशा करते हैं कि यह लेख आपको बहुत अच्छा लगा होगा तो आप प्लीज किस लिए को अपने घर परिवार वाले अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अपने लाइफ में पैसे की जो दिक्कत है उनको दूर कर पाए.

आप इस लेख को whatsapp के जरिए facebook के जरिए शेयर करें और दूसरों के सपने को पूरा होने में हेल्प करें. दोस्तों लाइफ में ध्यान में रखना कि जितना हम दूसरों की हेल्प करेंगे उतना ही ऊपर वाला हमारी हेल्प करेगा.

लाइफ में कुछ भी इंपॉसिबल नहीं होता सब कुछ पॉसिबल है और अगर आपने हमारे दिए हुए तरीके को और टोटकों को अच्छी तरह से अपने माइंड में फिट कर लिया है तो आप गरीब से अमीर जरूर बनोगे बस एक चीज की जरूरत है कि आप को अपनी सोच और अपने आप पर फुल कॉन्फिडेंस होना चाहिए. दोस्तों के राज के लिए बस इतना ही इस पोस्ट को शेयर करें लाइक करें कमेंट करें और अपना सहयोग दें अपना सपोर्ट दे कि हम ऐसे लेख और भी ज्यादा आप के सामने लाए. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *