Home » गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज फोटो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज फोटो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज – प्रणाम दोस्तों कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज और वॉलपेपर hd क्वालिटी में शेयर करने वाले है जिसको आप अपने दोस्तों और घर परिवारवालो के साथ गणेश चतुर्थी की शुभ त्यौहार के दिन पर उनके साथ फेसबुक और whatsapp पर शेयर करके गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं की बधाई दे सकते हो.

दोस्तों गणेश चतुर्थी भारत में बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता है और पुरे भारत में इस त्यौहार पर आपको हर जगह सजावट देखने को मिलेगी. खास करके मुंबई में आपको घर घर में गणेश जी की मूर्ति देखने को मिलेगी. लोग इस त्यौहार को बड़े ही ख़ुशी और धूम धाम से मानते है और एक दुसरे को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई विश करते है.

और आपको भी अपने दोस्तों, फॅमिली और रिलेशन के सभी लोगो को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं जरुर विश करना चाहिए और इसको करने का सबसे बेस्ट तरीका है की आप इन सभी पिक्स को उनके साथ फेसबुक और whatsapp पर फ्री में शेयर कर सकते हो और happy ganesh chaturthi की बधाई दे सकते हो. तो चलो फ्रेंड्स शुरू करते है.

देखे – गणेश चतुर्थी की फोटो इमेज

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज फोटो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई image डाउनलोड

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश मेसेज

१. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

२. चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

३. रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

४. गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं .
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएँ

५. ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे

Happy Ganesh Chaturthi ki Badhai

६. परंपरा हम भी निभाते है,
मोरया की वंदना हम भी करते है,
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है,
इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया

७. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहर भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे बप्पा ने तो संभला है.

८. गणेश उत्‍सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति,
धन धान्‍य से समृद्ध हो,
जीवन में आपको सफलता मिले.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं.

९. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

१०. भगवन श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे.
हर दम हर कार्य में सफलता मिले.
जीवन में न आये कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें.

देखे – गणपति की फोटो डाउनलोड

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज फोटो और वॉलपेपर, हम उम्मीद करते है की आपको ये सभी पिक्स जरुर पसंद आई होगी. यदि आपको ये सभी पिक्स अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और घर परिवार वालो के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे और उनको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई जरुर दे. Happy Ganesh Chaturthi.

2 Comments

  1. Dilraj meena says:

    Dilraj meena की और से गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाए

    1. आपका बहुत बहुत धन्येवाद दिलराज जी और हमारी तरफ से भी आपको बहुत बहुत बधाइयाँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *