गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए बेस्ट ऐप्स 2024

बच्चे हों या बड़े गेम्स खेलना कौन पसंद नहीं करता और आजकल तो स्मार्टफोन में ऐसी Gaming Apps आ गई हैं जिन्हें खेलने में लोग घंटों बिता देते हैं तो यदि आप भी गेम्स के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी यह है कि आज हम आपको गेम खेल कर पैसा कैसे कमाएं बताने वाले हैं।

आपने सही सुना,हालांकि कई लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं होगा कि गेम खेलकर की भी वाकई पैसे कमाए जाते हैं? लेकिन यह सच है यदि आप गेम खेलने में लगाया गया समय सही जगह इस्तेमाल करें तो आप उससे पैसा भी कमा सकते।

और इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप गेम खेल कर ही पैसा कमा सकते हैं! बता दें आप कितना कमा सकते हैं यह आप के Mind & Skills पर निर्भर करता है

लेकिन यहां हम सबसे पहले बात करेंगे कुछ 10 Gaming Apps की जो 2020 में गेम खेलने का पैसा देती है।

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए 10 बेस्ट एप्स

game khel kar paise kaise kamaye badhiya apps

कई ऐसे लोग हैं जो गेम खेल कर ही लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं. सबसे पहले हम आपके साथ गेम खेल कर पैसे कमाने वाले 10 बढ़िया ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे और फिर उसके बाद हम आपको ये भी बताएँगे की किस प्रकार और मोबाइल या कंप्यूटर में गेम खेल कर और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो.

तो फिर चलो दोस्तों इस पोस्ट को स्टार्ट करते है.

1. Winzo Gold

winzo cash game app

इंडिया में इस समय कुछ ऐसे ऐप्स है जो आपको गेम खेलने का रियल कैश प्रदान करती हैं और उनमें से विंजो गेम एक ऐसा ही App है यह  इंडिया में काफी पॉपुलर है जो 10 Regional भाषाओं में उपलब्ध है।

इस ऐप को जब आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आपको कई सारे छोटे छोटे Games खेलने को मिलेंगे यह गेम्स casual games, online quizzes, fantasy leagues इत्यादि होते हैं।

गेम में कई सारे Quiz भी दिए गए हैं जिनमें  यदि आप पार्टिसिपेट करते हैं तो आप सही जवाब देकर पैसा कम सकते हैं। साथ ही इस गेम को यदि आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो उससे भी आप कमाई कर सकते है।

बढ़िया बात है कि यह इंडियन gaming platform  है, जिसे अभी आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं

Winzo gold app डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों यह App प्ले स्टोर पर इस समय उपलब्ध नहीं है इसको यदि आपको अपने मोबाइल में खेलना है और इस से पैसे कमाने हैं तो इस App को इस ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा

आप यहां से डायरेक्ट winzogold.com की वेबसाइट पर विजिट करके वहां से इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं

जब आप सफलतापूर्वक इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको इसमें गेम खेलने से पहले Account बनाना होता है!

जहां पर आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसमें Sign up कर सकते हैं और साइन अप करने के बाद अब आपको इस गेम की होम स्क्रीन पर कई गम्स दिखेंगे, आप किसी भी गेम को खेलकर जीतना शुरू कर सकते हैं।

2. Rummy circle App

rummy circle app

मोबाइल में गेम खेल कर पैसे कमाने की यह दूसरी सबसे बेस्ट गेम है। जिन लोगों को कार्ड्स खेलने आते हैं उनके लिए तो यह सोने पर सुहागा जैसी एप्लीकेशन है।

यह एक ऑनलाइन गेम है जिसमें आप अपने दोस्तों या फिर दूर के लोगों के साथ ऑनलाइन रमी खेल कर गेम्स को जीतकर पैसा कमा सकते है।

आज कई लोग इस गेमिंग एप के जरिए कार्ड खेलकर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं यह एक सुरक्षित गेमिंग App है।

अच्छी बात यह है कि इसमें आप जीते गए पैसों को अकाउंट में या अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे आपको इसे इंस्टॉल करना है।

Rummy Circle App डाउनलोड कैसे करे?

इस गेमिंग app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आपको इसकी official website (Rummycircle.com) पर जाना होगा। जहां से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको इस ऐप से जुड़ी कई सारी जानकारियां भी मिल जाएंगी

आप पहली बार इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आपको ₹200 का sign up bonus मिलता है।

इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको गेम खेलने से पहले इसमें अकाउंट बनाना होता है! जिसमें आपको मोबाइल नंबर, जीमेल आईडी इत्यादि जानकारियां भरकर साइनअप फॉर्म में डालनी होती है।

जैसे ही आप साइन अप कर लेते हैं अब आप इस गेम को खेलना स्टार्ट कर सकते हैं। और इस गेम में जीतकर पैसा कमा सकते हैं।

Note:- यदि आपको कार्ड्स खेलने अच्छे से आते हैं तभी आप इसे गेम को खेलें अन्यथा पैसे जीतने के स्थान पर उल्टा आप पैसे गवा भी सकते हैं।

3. Dream 11

dream 11

जब कभी भी इंडिया में ipl क्रिकेट स्टार्ट होता है तो ऐसे में dream11 खेलने वालों की संख्या एक बार फिर से तेजी से बढ़ने वाली है।

Dream11 एक prediction game है जिसमें आप मैदान में होने वाले गेम से पहले खुद की एक टीम बना सकते हैं। यदि आप एक Winning team बनाते हैं तो इस गेम में आप अच्छा पैसा जीत सकते हैं।

इंडिया में इस गेम के बारे में कौन नहीं जानता स्वयं धौनी भी इसका विज्ञापन कर चुके हैं, तो यदि आप क्रिकेट के दीवाने हैं, आपके लिए यह एक बेहतरीन पैसे कमाने वाली App है।

Dream11 कैसे मोबाइल में डाउनलोड करें?

दोस्तों यह गेमिंग App आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी इसलिए इसको इंस्टॉल करने के लिए आपको dream11.com वेबसाइट पर जाना होगा।

और website में दिए गए Download के बटन पर क्लिक कर इस ऐप को अपने मोबाइल में आप को इंस्टॉल करना होगा।

जैसे ही आप इस App को इंस्टॉल करते हैं तो आपको एक sign up फॉर्म भरना होता है जहां पर आपको मोबाइल नंबर, ई-मेल जैसी  जानकारियों के साथ इस ऐप में रजिस्टर करना होगा।

फिर आपके मोबाइल में एक OTP आता है जिससे इस App में सक्सेसफुली signup हो जाता है और आपको ₹100 बोनस के तौर पर भी मिल जाते हैं! ध्यान रखें, यह बोनस आपको तभी मिलता है जब आप इस ऐप को किसी के कोड से डाउनलोड करते हैं।

4. Paytm first games

paytm first games

पेटीएम कंपनी की खुद की एक ऑफिशियल गेमिंग एप है जिसका नाम है पेटीएम फर्स्ट गेम इस गेमिंग एप में भी कई सारे छोटे-छोटे गेम्स दिए गए हैं जिन्हें कोई भी यूजर खेल सकता है।

यदि आप गेम्स खेलते हैं और उनमें जीत जाते हैं तो बिना कोई परेशानी के आप जीते गए पैसों को डायरेक्ट अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं दोस्तों इस App पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है क्योंकि यह paytm जैसी बड़ी कंपनी का प्रोडक्ट है।

Paytm गेम्स में आप गेम्स खेल कर कमाए गए points को बड़े ब्रांड्स की शॉपिंग के लिए डिस्काउंट के बाउचर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यही वजह है कि अक्सर पेटीएम यूजर्स को पेटीएम इस गेमिंग एप को खेलने के लिए भी समय-समय पर नए-नए ऑफर चलाता रहता है, तो यदि आपने अब तक गेम नहीं खेला है तो आइए जानते हैं

Paytm फर्स्ट गेम कैसे डाउनलोड करें

आप इस गेमिंग ऐप को Paytmfirstgames.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे जब आप इसे पहली बार अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं, इसमें अपने पेटीएम नंबर के साथ साइन अप करते हैं।

तो आपको ₹50 का बोनस मिल जाता है जिसे आप गेम्स खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

App में साइन अप करने के बाद Ludo, Rummy, Tic Tac Toe, Break the Bake, Fantasy Football, and Fantasy Cricket. जैसे गेम्स खेल कर आप prizes जीत सकते हैं।

अब तक कई लोग पेटीएम Games से लाखों रुपए जीत चुके हैं।

5. Gamezop

gamezop

गेम खेलो पैसा जीतो कहने वाली यह गेमिंग app भी Android users के लिए मोबाइल से गेम खेलकर पैसा कमाने की बेस्ट एप्लीकेशन में से एक मानी जाती।

बाकी अन्य गेमिंग एप्स की तुलना में अच्छी बात यह है कि आप बिना इसके ऐप को डाउनलोड किए बगैर भी Gamezop की वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Gamezop नामक इस वेबसाइट में कई सारे आपको छोटे-छोटे गेम्स मिल जाते हैं। जिनमें यदि आप जीत जाते हैं तो आप अपने कमाए गए पैसों को या तो पेटीएम में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर यहां दिए मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अपने या घर में किसी का है मोबाइल रिचार्ज इस गेमिंग वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।

Gamezop APP कैसे डाउनलोड करें?

आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टो या गूगल कहीं से भी इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गेम्स खेल सकते हैं।

इसकी वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ ही इस ऐप में रजिस्टर करना होगा और फिर आप इस गेम में खेलना शुरू कर सकते हैं।

6. Bulb Smash Cash

bulb smash cash

पिछले कई सालों से गेम खेल कर पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन में से Bulb smash का नाम आता है। इसलिए हमारी इस लिस्ट में इस ऐप का स्थान है जिसमें आपको गेम्स खेलने के लिए 700 पॉइंट्स मिलते हैं जिनका यूज़ आप गेम खेलने में कर सकते हैं।

दोस्तों यह गेम खेलने में काफी सिंपल है इसमें आपको स्क्रीन में दिखाई दे रहे बल्ब को फोड़ना होता है और जितनी जल्दी आप इसमें बल्ब को फोड़ पाते हैं आपका लेवल बढ़ता जाता है लेवल बढ़ने के साथ-साथ इस गेम में आपकी earning भी होती है।

तो यदि आप गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बार आप इस सिंपल एंड इजी टू यूज बल्ब स्मैश गेम ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

बल्ब स्मैश गेम कैसे डाउनलोड करें?

इस गेमिंग एप को आप गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे आपको इसका लिंक दिया गया।

https://bulb-smash-cash.en.aptoide.com/app

पहली बार में आपको साइन अप करना होगा। साइन अप करने के बाद आप इसमें गेम खेलना शुरू कर सकते है।

7. Rojdhan

Roz Dhan App

गेम खेल कर पैसा कमाने की यह इंडियन एप्लीकेशन भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है जिसे प्ले स्टोर पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने इंस्टॉल किया है और 4.2 स्टार्स की इस ऐप को रेटिंग्स दी गई है।

इस गेम में भी आपको पैसा कमाने के लिए कुछ सिंपल से Games तथा Task को पूरा करना होता है और कमाए गई पैसों को आप डायरेक्ट पेटीएम वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं! इस गेम में आपको गेम्स खेलने के साथ-साथ News Read करने का भी पैसा कमा सकते हैं।

Rojdhan app कैसे डाउनलोड करें?

इस 100% फ्री एप्लीकेशन को आप Play Store पर Rojdhan टाइप करके सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको पहली बार लॉगइन करते ही ₹50 मिल जाते हैं, हालांकि जब आप के ₹200 हो जाते हैं तब आप इन पैसों को Redeem कर सकते है।

8. Ballebazi

ballebaazi

क्रिकेट मैच देखने का यदि आपको काफी शौक है और आप क्रिकेट गेम के जरिए ही अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते तो बल्लेबाजी एक E-sports application है जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके पैसा कमा सकते हैं।

यह एक फेंटेसी क्रिकेट गेम है जिसके ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह है, इस ऑनलाइन गेम में आप पहली बार साइन अप करते हैं तो ₹50 का बोनस मिल जाता है साथ ही इस Gaming ऐप को रेफर करने पर भी आपके अकाउंट में ₹100 क्रेडिट कर दिए जाते हैं।

गेम मेंआपको पैसों के साथ साथ अच्छा स्कोर खड़ा करने वाले players को गिफ्ट, प्राइज भी दिए जाते हैं

Ballebazi App डाउनलोड कैसे करें?

इस गेमिंग ऐप को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (Ballebazi.com) से डाउनलोड कर सकते हैं।

या फिर आप चाहे तो बिना Ballebazi ऐप को डाउनलोड किए बगैर भी इस गेम को खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।

9.  MPL

MPL Gaming App

एक फेंटेसी क्रिकेट गेम है, जिसमें क्रिकेट के अलावा आपको इसमें अन्य तरह के गेम भी खेलने को मिलेंगे। Dream11 की तरह ही इस गेमिंग एप को उसका अल्टरनेटिव कह सकते है।

इस ऐप को अभी आप direct Play Store से इंस्टॉल नहीं कर सकते पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है। गेम्स को खेलने के लिए आपको इसमें टोकन की जरूरत पड़ती है आप इसमें अपने पैसे भी लगाकर गेम खेल सकते हैं और गेम जीतकर पैसे भी कमा सकते हैं।

कमाये गए पैसों को आप पेटीएम वालेट, Amazon pay,  या सीधे बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

MPL गेम डाउनलोड कैसे करें?

आप mpl गेम को इसकी ऑफिशियल साइट mpl.live पर जाकर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके   अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टॉल करने के बाद इसमें रजिस्टर करें और आप गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं

10. Qureka

Qureka

Qureka भी एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

इस गेमिंग App में हर घंटे Quiz, तथा Weekly Mega Quiz होते रहते हैं जिनमें यदि आप पार्टिसिपेट करते हैं और तेजी से Answer देते हैं तो इसमें कमाने के काफी चांस बढ़ जाते हैं।

गेम्स को जीतकर आप हर घंटे इससे पैसा कमा सकते हैं इसके साथ ही जब आप इस गेमिंग App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करते हैं तो उससे भी आपकी थोड़ी Earning हो जाती है।

Qureka App डाउनलोड कैसे करे?

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर से Qureka का गेमिंग App अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टॉल करने के बाद आप इससे ऐप को ओपन करके इसमें अकाउंट बनाकर रजिस्टर करें।

और आप गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तो यह थी वे सारी Apps जिनसे आप घर बैठे अपने मोबाइल में खाली समय में इनका इस्तेमाल पैसे कमाने और अपने मनोरंजन के लिए कर सकते हैं। लेकिन यह बात तो आप भली-भांति जानते होंगे इन Apps  से ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता।

गेम खेल कर ज्यादा पैसे कैसे कमाए बेस्ट तरीके

यदि आप गेम खेलकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है, और अपना नाम कमाना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ हटके करना होगा तो फिर आइए अब हम जानते हैं।

1. YouTube पर गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

इन दिनों YouTube पर कई सारे गेमिंग चैनल आपने देखे होंगे! जहां पर आपको गेमिंग की Videos screen पर देखने को मिलती है।

और बैकग्राउंड में साउंड सुनने को मिलती है तो यदि आपको भी गेमिंग का काफी क्रेज है और आप वाकई गेम में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो आपके लिए अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करना बेस्ट हो सकता है।

एग्जांपल के लिए इंडिया में PUBG, Freefire जैसे कई ऐसे गेम्स हैं जिन्हें इंडिया में लाखों लोग  खेलते हैं।

यदि आप गेम्स को खेलते हैं, और आप एक प्रो खिलाड़ी है, तो YouTube पर आप गेमिंग की वीडियोस बनाकर पब्लिश कर सकते हैं और अपने चैनल के जरिए आप जिस भी पॉपुलर गेम की वीडियो डालते हैं उससे जुड़ी tips &tricks Share कर सकते है।

इससे आपका इंटरटेनमेंट तो होगा ही साथ में यदि वाकई आपकी गेमिंग वीडियोस अच्छी और मजेदार होंगी तो लोग भी उसे देखना पसंद करेंगे  और यदि आपका गेमिंग चैनल चल गया तो यूट्यूब से पैसे कमाने की कई सारे तरीके हैं जिनसे आप महीने के लाखों रुपए भी अपने गेमिंग चैनल से कमा सकते हैं।

अब यदि आप सोच रहे हैं की अपना गेमिंग चैनल किन टॉपिक्स पर बनाएं तो वे आइडियास नीचे दिए गए हैं।

2. Best Gaming Channel Ideas To Make Money

  • गेमिंग के tips tricks का चैनल क्रिएट कर सकते हैं।
  • गेम्स का रिव्यूज दे सकते हैं।
  • गेमिंग रोस्ट चैनल बना सकते हैं।
  • Trending games की जानकारी दे सकते हैं।
  • गेम्स के मोड एपीके के बारे में बता सकते है।

तो साथियों यह थे 5 टाइप के यूट्यूब चैनल्स जिन पर ज्यादातर लोग गेमिंग चैनल बनाते हैं, आप चाहे तो किसी भी अन्य प्रकार का गेमिंग चैनल आपके Mind में आ रहा है तो आप उस पर भी अपना चैनल बना सकते हैं।

3. अपना गेमिंग ब्लॉग बनाये और पैसे कमाए

गेमिंग में यदि आपका काफी इंटरेस्ट है लेकिन आप उसकी वीडियोस नहीं बना सकते! लेकिन आप अपनी गेमिंग की जानकारी से पैसे कमाना चाहते तो दूसरा तरीका आप एक Gaming Blog की शुरुआत करें।

जैसे कि आप इस जानकारी को भी इस ब्लॉग में पढ़ पढ़ रहे हैं इसी तरह आप एक Gaming Blog जिसमें आप लोगों को tips &Tricks  दे सकते हैं, गेमिंग रिव्यू शेयर कर सकते हैं। अर्थात वे सभी आईडिया जो अभी हमने यूट्यूब चैनल से रिलेटेड आपको बताएं उनमें से यदि आप किसी भी एक आईडिया पर अपना एक ब्लॉग शुरू करते हैं तो उससे भी आप Earning कर सकते हैं।

कई सारे हिंदी एवं इंग्लिश Blogs हैं जहां पर आपको सिर्फ गेमिंग से रिलेटेड जानकारी मिलती हैं। उन Blogs पर वे लोग विजिट करते हैं जो गेम खेलना काफी पसंद करते हैं।

यदि एक बार आपके गेमिंग Blog में विजिटर्स बड़ी संख्या में आते हैं तो आप अपने ब्लॉग से विभिन्न तरीकों से कमाई कर सकते हैं।

और आपका यही गेम खेलने का शौक आपकी कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है फिर आपको गेम खेलकर पैसे कमाने की कोई छोटे-मोटे Apps को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

यदि आप gaming के लिए YouTube channel या Blog शुरू करने से पहले आपके मन में कोई सवाल है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट:

Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट से लाखों कैसे कमाए

आपकी और दोस्तों:

दोस्तों यह थे वो Genuine तरीके जिसमें आपको भले ही शुरुआत में मेहनत अधिक करनी पड़े लेकिन यह एक ऐसा जरिया जिसमें आप गेम खेलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

तो इस पोस्ट में हमने आपको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी और ये भी बताया की गेम खेलकर पैसे कमाने वाले बढ़िया एप्स कौन कौन से है.

यदि आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल पाए की मोबाइल या कंप्यूटर में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाते है. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *