Full Time Blogger कैसे बने – (Best Tips)

Full time blogger kaise bane और तरीके in hindi – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना full time blogger कैसे बने तो आज में आपको बताऊंगा की full time ब्लॉगर कैसे बने क्योंकि आज कल बहुत से नई हिंदी ब्लोग्गेर्स मुझसे पूछते है की full time ब्लॉगर कैसे बने तो आज में आपको वो सभी तरीके और टोटके शेयर करूँगा जिससे आपको पता चल जायेगा की full time ब्लॉगर कैसे बने.

दोस्तों में जनता हु की कितने ब्लोग्गेर्स का सपना है की जल्दी से जल्दी full time blogger बन जाये पर बनने में उनको सादिया लग जाते है और कुछ तो कभी भी full time blogger नहीं बन पते है. ऐसा क्यों होता है और क्यों कुछ ब्लोग्गेर्स बहुत ही जल्दी full time ब्लॉगर बन जाते है और कुछ कभी भी नहीं.

ऐसा क्या है इन ब्लोग्गेर्स में जो की वो अपने सपने अपने ड्रीम्स को पूरा कर पते है और कुछ कभी भी नहीं. दोस्तों इसके कुछ कारन है जो की आज में आपको बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की आप एक full time blogger कैसे बन सकते है वो भी जल्द से जल्द.

में जनता हु की बहुत से ब्लोग्गेर्स अपने सरे सीक्रेट्स शेयर नहीं करते और इसमे कोई गलत बात नहीं है अगर वो नहीं करना चाहते तो ये उनकी चाहत है पर यहाँ पर इस ब्लॉग पोस्ट में में आपके साथ कुछ ऐसे तरीके और टिप्स शेयर करूँगा की आपको पता चल जायेगा की एक full time blogger बनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और कैसे आप full time blogger बन सकते है.

तो दोस्तों में जनता हु की आप भी आपने सपने अपने ड्रीम्स को पूरा करना चाहते है और जानना कहते है की full time ब्लॉगर कैसे बने तो में भी आपका ज्यादा टाइम बर्बाद नहीं करूँगा और चलिए अब सीधे देखते है की full time blogger बनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और कैसे ब्लॉग्गिंग करनी होगी

और में आपको पर्सनली ये कहना चाहता हु की अगर आपने मेरे दिया गए टिप्स और तरीके को अछि तरह से फॉलो किया तो आप बहुत जल्दी एक full time ब्लॉगर बन जाओगे तो दोस्तों क्या आप रेडी है में जनता हु की आ है क्योंकि आप अपने सपने और ड्रीम्स को पूरा करना चाहते है और एक फाइनेंसियल फ्रीडम लाइफ जीना चाहते है और इसमे में आपका पूरा साथ दूंगा

Full time blogger कैसे बने और तरीके in हिंदी में

Full Time Blogger Kaise Bane

१. क्वालिटी कंटेंट लिखे

ये बहुत हिज जरुरी है अगर आपको full time blogger बनना है तो आपको अपने ब्लॉग में क्वालिटी कंटेंट डालना ही होगा बिना क्वालिटी कंटेंट के आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस नहीं मिल पायेगी.

अगर आप अपने ब्लॉग में क्वालिटी कंटेंट डालते है तो आपको गूगल से बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा और साथ ही साथ आपके रीडर्स भी बढ़ेंगे जिससे की आपको full time blogger बनने में बहुत ज्यादा आसानी होगी और देखते ही देखते कब आप एक फुल टाइम ब्लॉगर बन जाओगे आपको भी पता नहीं चलेगा

Padhe – blog ki traffic kaise badhaye

अगर आप क्वालिटी कंटेंट लिखेंगे तो आपकी SEO रैंकिंग भी बहुत ज्यादा इम्प्रूव होगी जिससे आपके ब्लॉग में ट्रैफिक इनक्रीस होगी. दोस्तों अगर आप क्वालिटी कंटेंट लिखोगे तो आपको बहुत सरे high quality backlinks भी मिलेंगे जो की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ही जर्रूरी होते है

अगर आप अपने ब्लॉग में हाई क्वालिटी कंटेंट लिखोगे तो आपको full time ब्लॉगर बनने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और ये तो बहुत ही जरुरी टिप्स में आपको देना चाहता हु क्योंकि बिना क्वालिटी कंटेंट के आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर नहीं बन सकते हो

तो आप हमेशा ये ही कोशिश करे की अपने ब्लॉग या वेबसाइट में केवल हाई क्वालिटी कंटेंट ही लिखे

Jarur padhe – High quality content kaise likhe

२. लौ क्वालिटी कंटेंट बिलकुल भी न लिखे

आप अपने ब्लॉग में लौ क्वालिटी कंटेंट बिलकुल भी न लिखे क्योंकि अगर आप लौ क्वालिटी कंटेंट लिखोगे तो गूगल आपको अच्छा ट्रैफिक और SEO रैंकिंग बिलकुल भी नहीं देगा जो की किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत ही बुरा होगा

लौ क्वालिटी कंटेंट से न तो आपको रीडर्स मिलेंगे और आपको full time blogger बनने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत होगी. तो में आपके ये ही रिक्वेस्ट करूँगा की आप लौ क्वालिटी कंटेंट बिलकुल भी न लिखे अपने ब्लॉग और वेबसाइट में क्योंकि इसका कुछ भी फायदा नहीं होगा

बहुत से नए ब्लोग्गेर्स ये सोचे है की उन्हें ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखे ताकि उनको ज्यादा ट्रफ़फ़िक मिलेगा और इसके चलते वो लौ क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते जाते है अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर.

लेकिन ऐसा करने से उनको कुछ भी फायदा नहीं होता है और ट्रैफिक तो बहुत ही दूर की बात है गूगल उनकी रैंकिंग बहुत ही कम कर देता है तो आपको हमेशा लौ क्वालिटी कंटेंट से दूर रहना है और सिर्फ हाई क्वालिटी कंटेंट ही पब्लिश करना है

३. कमैंट्स का रिप्लाई करे

दोस्तों ये बहुत ही जर्रूरी है की जो कमैंट्स आपको अपने ब्लॉग में मिलते है आपको उनके रिप्लाई करने होंगे ये आपको एक full time blogger बनने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी. मैंने बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है जो अपने ब्लॉग पर कमैंट्स का रिप्लाई नहीं करते है जोकि बहुत ही गलत बात है.

कैसा लगेगा अगर आप कोई प्रॉब्लम फेस कर रहे है और सलूशन जानने के लिए आप दूसरे ब्लोग्गेर्स से कमैंट्स के माध्यम से अपना सवाल पूछते है और पता चलता है की वो ब्लॉगर आपके क्वेश्चन का उत्तर नहीं दे रहा है या फिर आपके कमेंट को डिलीट ही कर देता है

दोस्तों ये बहुत ही बड़ी गलती होती है क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको full time blogger बनने में इतनी प्रॉब्लम होगी की क्या बताऊ और आपके रीडर्स भी बहुत कम हो जायेगे और हो सकता है की वो रीडर्स और भी दूसरे लोगो से कहेगा की इस ब्लॉग पे मत जाये क्योंकि ब्लॉग का मालिक कोई कमैंट्स का रिप्लाई नहीं करता है

इससे आपको ट्रैफिक बहुत कम मिलेगा और सब्सक्राइबर्स भी और अगर आप अपने ब्लॉग पे आने वाले हर एक कमेंट का सही से रिप्लाई करोगे तो देखना आपको कितना ज्यादा ट्रैफिक, रीडर्स और सब्सक्राइबर्स मिलेंगे और देखते ही देखते आप कब full time blogger बन जाओगे आपको पता ही नहीं चलेगा

तो मई आपसे कहना चाहता हु की अगर आपके ब्लॉग में कमैंट्स आते है तो आप उनके रिप्लाई जर्रूर करे फिर चाहे आपको एक कमेंट मिलता है या १००० यदि आपको सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है तो आपको हर एक कमेंट का रिप्लाई करना जर्रूरी है

४. ब्लॉग डिजाईन

यदि आपको full time blogger बनना है तो आपको अपने ब्लॉग का डिजाईन यानि के टेम्पलेट या थीम को बेहतर बनाना होगा और आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाये. आपको सैयद ये पता नहीं होगा की आपके ब्लॉग का डिजाईन बहुत ज्यादा मायने रखता है.

क्या होगा की आपका कंटेंट बहुत ही अच्छा है पर आपका ब्लॉग डेसिंग इतना गठिया है की आपके रीडर्स बिना आर्टिकल को पढ़े ही अंदाज लगा लेंगे की जब आपका ब्लॉग का डिजाईन ही इतना उनप्रोफ़ेस्सिओनल है तो आपका कंटेंट कैसा होगा और वो आपके ब्लॉग से जरकर कोई दूसरे ब्लॉग पे जानकारी लेने की लिए चले जाते है

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी की फर्स्ट इम्प्रैशन हमेशा लास्ट इम्प्रैशन होता है फिर चाहे बाद में आप अपने ब्लॉग का डेसिंग अच्छा कर लोगे पर उन रीडर्स के दिमाग से आपके ब्लॉग का फर्स्ट इम्प्रैशन कभी भी नहीं निकलेगा

तो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल ब्लॉग टेम्पलेट थीम या डिजाईन लगाना ही होगा और दोस्तों ये बहुत ही जर्रूर है

५. रोज़ ब्लॉग्गिंग करना

जब आप full time blogger बन जाओगे तब आपको रोजाना ब्लॉग्गिंग करनी होगी क्योंकि अब आप पार्ट टाइम ब्लॉगर नहीं है और अगर अब है तो आपको जल्दी से जल्दी रोज अपने ब्लॉग में १ नया आर्टिकल पब्लिश करना ही होगा तभी आप एक full time blogger बन सकते है

अगर आप अपने ब्लॉग में डेली १ हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करोगे तो आपके रीडर्स बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे और आपका ट्रैफिक भी और रैंकिंग भी बहुत ज्यादा अच्छा हो जायेगा और गूगल को भी वो ब्लोग्स बहुत पसंद आते हो जो रोजाना अपने ब्लोग्स को अपडेट करते है

आपको पता ही नहीं चलेगा की का आप फुल टाइम ब्लॉगर बन जाओगे आपको पता भी नहीं चलेगा. रेगुलर ब्लॉग्गिंग करने से आपको ट्रैफिक और रीडर्स बढ़ने में इतनी हेल्प होगी की क्या बताऊ

क्योंकि जो नए ब्लोग्गेर्स होते है जो ब्लॉग्गिंग करना या सीखना चाहते है वो रोजाना कुछ न कुछ ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखना चाहते है तो अगर आप अपने ब्लॉग को रोज अपडेट करोगे तो वो आपके ब्लॉग पर रोज आएंगे जिससे की आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा

६. जरुरी पोस्ट लिखे हमेशा

ये बहुत ही जर्रूरी है की आप अपने ब्लॉग में हमेशा केवल जरुरी पोस्ट ही पब्लिश करे इससे आपको एक full time blogger बनने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी और आपको ट्रैफिक बढ़ने में बहुत हेल्प होगी

मैंने बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है जो कोई भी आलतू फालतू पोस्ट लिखते है और फिर कहते है की हमे ट्रैफिक नहीं मिल रहा है और इसका कारण ये ही है की आप जरुरी पोस्ट नहीं पब्लिश करते हो अपने ब्लॉग में

यदि आप केवल वो ही पोस्ट पब्लिश करते हो जिसकी लोगो को कोई भी जर्रूरत नहीं है और कोई भी इसके बारे में सर्च ही नहीं करता है तो मुझे बताओ की आपको ट्रैफिक और नए रीडर्स कैसे मिलेंगे

आपको केवल वो ही पोस्ट लिखने है जो की आपके ब्लॉग टॉपिक से संबंधित है और जो लोग सर्च करते है इससे आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को इनक्रीस करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी और देखते ही देखते आप full time blogging के और बढ़ जाओगे

७. प्रॉब्लम सोल्वे करे

अगर आप मुझसे full time blogger बनने का सबसे आसान तरीका पूछना चाहते है तो ये ही है की आपको अपने रीडर्स के बड़े से बड़े प्रोब्लेम्स को अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये सोल्वे करना होगा और दोस्तों ये तरीका इतना अच्छा है की आप बहुत ही कम समय में एक फुल टाइम ब्लॉगर बन जाओगे

आप अपने ब्लॉग टॉपिक में जो बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम है उनसे संबंधित ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखे और फिर देखना आपको कितना ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा जिससे आपके होश उड़जायेगे

यदि आपको उद्धरण दो तो जैसे की मेरा ब्लॉग ब्लॉग्गिंग, SEO, इन्टरनेट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए के बारे में है तो मुझसे केवल इससे सम्बंदित ही ब्लॉग पोस्ट करने होंगे

और अगर में अपने मैं टॉपिक से हटकर कोई दूसरे ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करता हु तो रीडर्स को उनमे कोई भी इंटरेस्ट नहीं होगा और वो उसे पढ़ेंगे ही नहीं. आपको कैसा लगेगा की आगा में अपने इस ब्लॉग्गिंग ब्लॉग पर खेती कैसे करे से या लड़की कैसे पतये के बारे में पोस्ट पब्लिश करूँगा

बहुत ख़राब लगेगा राईट और सबसे पहली बात तो ये है की आगा में ऐसे पोस्ट पब्लिश भी करूँगा तो ये रैंक नहीं हो पाएंगे गूगल में क्योंकि ये मेरे ब्लॉग के टॉपिक से किसी भी एंगल से कनेक्टेड नहीं है तो गूगल भी इन पोस्ट्स को अछि रैंकिंग नहीं देगा

मैंने बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है जो की गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए वो कोई भी पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते है और दोस्तों यकीं मानिये की ये सही तरीका नहीं है बिलकुल भी आपको ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलेगा

और गूगल में केवल टार्गेटेड ब्लोग्स को ही अछि रैंकिंग देता है और आपको विश्वास नहीं होता है तो आप गूगल में सर्च करे blogging tips hindi तो आपको पता चलेग की मेरा ये ब्लॉग ३ नंबर पे राह है गूगल के फर्स्ट पेज पर

और मेरे इस ब्लॉग को केवल डेढ़ मंथ ही हुआ है और में इसमे ज्यादा पोस्ट नहीं करता केवल हाई क्वालिटी कंटेंट ही पोस्ट करता हु और मैंने बड़े से बड़े हिंदी ब्लोग्स को पीछे कर दिया रैंकिंग के हिसाब से

बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के दिमाग में ये गलत फैमि है की अगर उनको गूगल में अछि रैंकिंग चाहिए तो उनको बैकलिंक्स बनाना होगा ये बात सही है की अगर आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स मिलते है तो आपकी रैंकिंग अछि होगी

पर इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की आप बिना बैकलिंक्स के गूगल में अछि रैंकिंग हासिल नहीं कर पाओगे और इससे प्रोवे करने के लिए मेरा ये ब्लॉग काफी है आप केवल हाई क्वालिटी कंटेंट के बेस पर ही अछि रैंकिंग प् सकते है गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में

Bing सर्च इंजन में तो में फिस्ट पोस्तिओं में अत है अपने मैं कीवर्ड blogging tips hindi के लिए तो आप सोच लो की क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने से आपको कितनी हेल्प होगी

आप की और दोस्तों

तो दोस्तों ये था की full time blogger कैसे बने और full time blogging कैसे करे. मई आपसे ये प्रॉमिस करता हु की अगर आपने मेरे दिए हुए टिप्स, तरीके और टोटको को सही तरीके से फॉलो लिया तो आप बहुत ही जल्दी एक फुल टाइम ब्लॉगर बन जाओगे और full time blogging करने लग जाओगे

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज आप इससे फेसबुक, ट्विटर,गूगल प्लस और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर जर्रूर शेयर करे ताकि हम और भी दूसरे हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले हिंदी ब्लोग्गेर्स के सपने को पूरा करने की हेल्प कर सकते

दोस्तों हम जितना दूसरे हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प करेंगे उतना ही भगवन हमारी हेल्प करेगा तो आप इस पोस्ट को जर्रूर शेयर करे और हमारे हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प करे थैंक यू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *