Free Blog कैसे बनाये ?
दोस्तों क्या अपने Google में Free Blog Kaise Banaye In Hindi Me Help या Blog Kaise Banate He टाइप किया तहत तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आपको सिखाऊंगा की Free blog kaise banate he in hindi. जिससे आप भी Apna blog bana sakte he वो भी free में। इसको आप को एक paise नहीं देना होगा और मिनटो में आप का blog ready हो जायेगा और फिर आप भी blogging start कर साक्ते हे।
Read – Website se paise kaise kamaye
दोस्तों जब मैंने अपने first blog बनाया था तब मैंने भी blogger पे ही blog banaya था और फिर जब मेरे blog का traffic increase होने लगा तब मैंने अपने blog को WordPress में migrate कर दिया था। यदि आप अपने blog को लेकर बहुत serious हे तो में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की free blog नहीं बल्कि WordPress blog banaye.
क्योंकि WordPress में आपको बहुत से फीचर्स मिलते हे तो blogger पे नहीं हे और कोई plugins भी नहीं हे। आप को सरे मॉडिफिकेशन अपने से ही करना होगा और इसमे बहुत सर दर्दी हे और टाइम भी बहुत वेस्ट होता हे। इसके बारे में अपनी नेक्स्ट पोस्ट लिखूंगा तो प्लीज आते रहना।
Jarur pade – SEO Kya Hai in hindi
पर में जनता हु की मरे ऐसे बहुत से दोस्त हे जिनके पास web hosting buy करने के लिए paise नहीं हे तो निराश होने की कोई जरुरत नहीं हे क्यों में आपको बताऊंगा की free में blog kaise banate he जिससे आपको भी ब्लॉग्गिंग करने का मौका मिल जायेगा और paise भी नहीं देने होंगे।
Read – Google Adsense se paise kaise kamate he
सबसे बढ़िया बात तो ये हे की जैसे ही आपका blog ज्यादा traffic मिलने लगेगा तब आप बहुत ही आसानी से अपने free blogger blog को self hosted WordPress blog bana सकते हे। इसके बारे में फ्यूचर में पोस्ट लिखूंगा।
तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम वास्ते न करते हुए सीधे अपने विषय पर आते हे और देखते हे की blogger me free blog kaise banaye in hindi
Jarur Read Kare – WordPress Par Blog Kaise Banaye In Hindi
Blog Kaise Banaye Free In Hindi Me Help – Blog Kaise Banate He
१. आप सबके पास तो gmail account तो होगा ही राईट? अगर नहीं हे तो आप सबसे पहले तो अपना एक Gmail account create kare.
Pade – Blogging se paise kaise kamaye
२. Gmail account create करने के लिए आपको Google में जाकर gmail टाइप करना होगा उसके बाद आप आसानी से gmail account बना सकते हे।
३. जैसे ही आपका Gmail account रेडी हो जायेगा तब आप blogger me free blog bana sakte हे। उसके लिए आपको निचे दिए गए instructions को फॉलो करना होगा।
Apna Blog Kaise Banate He Step by Step Tutorial For Beginners
१ यहाँ क्लिक कीजिये blogger में जाने के लिए
२ उसके बाद आपको Create blog button पे क्लिक करना होगा। आपकी help करने के लिए निचे दिए गए इमेज को देखे
३. जिसे ही आप Create Your Blog बटन पे click करेंगे तो आपको अपना gmail address डालना होगा जो अपने पहले बनाया था। उसके बाद Next बटन में click करे।
४. उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड डालने के बाद आप Sign in बटन पे क्लिक करे। उसके बाद एक नै विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने blog का title और domain name type करना होगा।
५ इसके बाद आपको Create Blog बटन पे क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका blog रेडी हो गया हे और आपको अपना dashboard दिख जायेगा। यहाँ पर बहुत सरे सेटिंग्स जिसके बारे में अपनी अगली पोस्ट में लिखूंगा।
६ अब आपको कुछ भी नहीं करना होगा और आप सीधे अपने blog post likhna स्टार्ट कर सकते हे। नई ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको New Post बटन पे क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको Post editor खुल जायेगा जहा पर आप अपनी first blog post likh सकते हे।
७ निचे दिए गए स्क्रीन शॉट को देखे
७ Congragulation! अब आपको free blog रेडी हो गया हे अब आप जब blog को ओपन करके blogging कर सकते हे और इसका आपको एक पैसे भी नहीं देना होगा क्योंकि ये Google का प्रोडक्ट हे और बिलकुल free हे सबके लिए।
Jarur Pade – Hindi typing kaise kare keyboard pe
Blogger Ki Important Settings
यहाँ में कुछ settings आपके साथ शेयर करना चुंग जिससे आपको बहुत help होगी और ये सरे settings बहुत ही important हे और में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की ये सेटिंग्स अपने blog में करे जिससे आपके blog की functionality बाद जाएगी और आप अपने ब्लॉग सो SEO optimize कर sakte हे।
आपको सबसे पहले blogger dashboard में आकर Settings में क्लिक करना होगा उसके बाद आपको काफी साडी settings दिखेंगे जिसके बारे में आपको में सीखूंगा।
- यहाँ पर आप अपने blog कर टाइटल, डिस्क्रिप्शन और प्राइवेसी सेट कर सकते हे आप चाहे तो अपने blog का domain name भी change करे सकते हे।
- उसके बाद आप अपने ब्लॉग को http या https बना सकते हे यदि आपका blog सिंपल blog हे तो http सेलेक्ट करने में कोई प्रॉब्लम नहीं हे। में आपके रिकमेंड करूँगा की आप https सेलेक्ट करे क्योंकि Google अब https blog या website को ज्यादा परेफरेंस देती हे।
- आप अपने ब्लॉग के authors सेट कर सकते हे और अपने blog को public या private बना सकते हे।
- याद रखिये की कोई भी settings को change करने के बाद Save settings button पे click करना न भूले थबी आपकी settings save होगी।
में अपने अगले पोस्ट में ब्लॉगर की साडी सेटिंग्स के बारे में लिखूंगा तो इसके लिए आप इस blog को बुकमार्क कर ले ctrl + d प्रेस करके अपने कीवर्ड पर या फिर आप अपने मोबाइल पर सेव कर सकते हे।
Pade – Internet se paise kamane ka tarika
तो फ्रेंड्स ये था हमारी पोस्ट Free Blog Kaise Banaye In Hindi Me Help – Blog Kaise Banate He. हम आशा करते हे की आपको ये पोस्ट बहुत अछि लगीं होगी। में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आपके फ्रेंड्स या कोई भी रिश्ते दर हे जिनको free blog या website बनानी हे तो ये पोस्ट शेयर करे।
आप ये पोस्ट फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्सएप्प पे शेयर करके उनको help करो। दोस्तों हमारा मनना हे की हम जितना दुसरो की help करेंगे उतना ही भगवन हमारी help करेगा लाइफ में तो इस पोस्ट को शेयर करके अपना प्यार और सपोर्ट दे हमे ताकि हम इस ब्लॉग को बहुत आगे ले जाये और साथ साथ आपको भी success hone ke tips dete rahe। धन्यवाद् दोस्तों.
bahut he badiya post hai sir.
best post itni umda jankari kabhi kabhi hi milti hai