Film में काम करने के लिए फॉर्म | एक्टर बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म

नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट बहुत सारे लड़के और लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ फिल्म में काम करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म शेयर करने वाले हैं जिसको भरकर आपको फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिल जाएगा.

हमको बहुत सारे लोगों के मैसेज आते हैं कि हमको फिल्म में एक्टिंग करना है और हमको एक्टर बनना है तब उसके लिए हम क्या करें हम प्रोडक्शन हाउस से कांटेक्ट कैसे करें.

उन लोगों के अंदर एक्टिंग की बहुत ज्यादा टैलेंट होती है लेकिन उनको एक्टिंग जॉब्स मैं अप्लाई करने का तरीका पता नहीं होता है इसी वजह से उन लोगों को फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिल पाता है.

दोस्तों यदि आप एक्टर बनना चाहते हो और फिल्मों में काम करना चाहते हो तब आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि आपको इस ऑनलाइन फॉर्म को कैसे भरना है.

चलिए दोस्तों बिना कोई समय बर्बाद करते हुए आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और दोस्तों आप इस पोस्ट को एक बार पूरा जरूर पढ़ें आपको अच्छी जानकारी मिलेगी.

फिल्म में काम करने के लिए फॉर्म

Film actor banne ke liye online form

दोस्तों आप सभी लोगों की मदद करने के लिए हमने इंटरनेट पर बहुत रिसर्च किया और उसके बाद हमको एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट मिली जहां पर जाकर आप एक्टिंग के काम के लिए अप्लाई कर सकते हो.

इस वेबसाइट पर नए-नए टैलेंट को मौका देने का काम किया जाता है जिसे की नए-नए कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिले.

इस फॉर्म को भरने के बाद आपको एक्टिंग के काम मिलने के ई-मेल और नोटिफिकेशन मिलना स्टार्ट हो जाएंगे जिसमें आपको ऑडिशन की जानकारी भी दी जाएगी.

Online Form भरने का तरीका

Film me kam karne ke liye form

दोस्तों अब हम आपको बताते है की आपको इस फॉर्म में क्या क्या भरना है ताकि आप बिलकुल सही तरीके इस ऑनलाइन फॉर्म को भर पाए और आपका एप्लीकेशन सफलता पुर्वार्क उनके पास पहुँच पाए. यदि आप मोबाइल इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो फॉर्म छोटा दिखे इस लिए आप फॉर्म को अच्छे से झूम करके पहले देख लीजिये.

आपको निचे विस्तार में बताया गया है की हर फील्ड में आपको क्या क्या भरना है.

१.  who are you?

यहां पर आपको ऐक्टर सिलेक्ट करना है

२. अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डाले

३. डेट ऑफ़ बिर्थ सेलेक्ट करे

४. आपकी हाइट कितनी है वो डाले

५. मेल या फीमेल हो ये सेलेक्ट करे

६. Are you a Cintaa membership? – यहाँ पर नो सेलेक्ट करे

७. अपना स्टेट सेलेक्ट करे

८. आपकी सिटी सेलेक्ट करे

९. एक्सपीरियंस में यदि आप फ्रेशेर हो या अपने पहले कभी भी किसी फिल्म ये सीरियल में काम नहीं किया है तो आप new face सेलेक्ट करे. अगर आपको एक्टिंग का एक्सपीरियंस है तो वो सेलेक्ट करे.

१०. लैंग्वेज में आपको जो जो भाषा आती है वो सेलेक्ट करे, आप इसमें ज्यादा से ज्यादा लैंग्वेज को भरे क्या पता आपको किस फिल्म में कम मिल जाये. लेकिन वही लैंग्वेज सेलेक्ट करे जो आप अच्छे से बोल पाते हो वरना हो सकता है की आपको actor बनने का मौका मिल जाये लेकिन आपके गलत लैंग्वेज सिलेक्शन की वजह से आपको वो काम बाद में ना मिले.

11. In To? – यहाँ पर आप फिल्म सेलेक्ट करे, यानी के आपको किस्मे काम करना है फिल्म, सीरियल या थिएटर तो आप इसमें फिल्म सेलेक्ट करे.

१२. अपना सही ईमेल एड्रेस डाले यदि आपके पास ईमेल id नहीं है या आपको बनाना नहीं आता है तो आप इस पोस्ट को पढ़े  ईमेल id कैसे बनाते है.  क्यूंकि जब कभी भी एक्टिंग के काम के लिए कोई भी आपसे कांटेक्ट करेगा तो वो आपके ईमेल पर मेल भेजेगा तो आपके पास एक ईमेल id होना बहुत जरुरी है.

१३. अपना स्ट्रोंग पासवर्ड सेलेक्ट करे और फिर निचे दुबारा वही पासवर्ड को कन्फर्म करे. ध्यान रखे की अपना पासवर्ड किसी से शेयर ना करे और इसको अच्छे से याद कर लीजिये.

१४. मोबाइल नंबर में आप अपना खुद का मोबाइल नंबर डाले और दोस्तों वही नंबर डाले जिसपर आप anytime कॉल को रिसीव कर पाओ. नंबर को अच्छे से चेक कर ले क्यूंकि इसी नंबर पर आपको फिल्म में एक्टिंग के ऑफर और काम की जानकारी दी जाएगी.

१५. लैंडलाइन नंबर को आप स्किप कर सकते हो यदि आपके पास नहीं है, यदि है तो भरे.

१६. Upload profile pic – यहाँ पर आप अपनी कोई भी बेस्ट फोटो अपलोड करे जिसमे आपका लुक बहुत अच्छा दिख रहा हो. यदि आपके पास कोई अच्छी फोटो नहीं है तो आप किसी अच्छे फोटोग्राफर से बढ़िया फोटो किचकर यहाँ पर अपलोड करे.

क्यूंकि सबसे पहले वो लोग आपकी प्रोफाइल फोटो ही देखेंगे और जब उनको आपकी फोटो अच्छी लगेगी तभी बाद में वो लोग आपको कांटेक्ट करेंगे.

१७. निचे उनके टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करे और अंत में सबमिट बटन दबा दीजिये.

अब आपका काम हो गया है, अब आपको फिल्म में काम के लिए वो लोग आपके ईमेल या फोन पर कांटेक्ट करेंगे. दोस्तों ये नहीं है की आज आपने फॉर्म भर दिया तो आपको कल ही ऑफर मिल जाये.

दोस्तों आपकी तरह ही ऐसे लाखों लड़के और लड़कियां है जिनको एक्टिंग का काम चाहिए, तो आपको सब्र भी जरुर रखना होगा. एक बात हमेशा आपको ध्यान में रखना चाहिए की सब्र का फल हमेशा मीठा होता है.

Fill form online

रिलेटेड पोस्ट आप जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यह हमने आपके साथ फिल्म में काम करने के लिए फॉर्म शेयर कर दिया है, अब आप इस फॉर्म को हमारे बताए गए तरीके से भरकर सबमिट कर सकते हो उसके बाद आपको एक्टिंग करने के लिए काम के ऑफर मिलना शुरू हो जाएंगे.

यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इस पोस्ट को एक लाइक जरुर करें और अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करना ना भूले.

क्योंकि आज के टाइम पर हमको बहुत सारे लड़के और लड़कियों के मैसेज आते हैं कि हमको फिल्म में काम करना है लेकिन उसको अप्लाई करने का तरीका हमको पता नहीं है तब हम समझते हैं कि यह पोस्ट उनके बॉलीवुड में काम करने के सपने को पूरा करने में जरूर मदद करेगा. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *