फिगर मेंटेन कैसे करे तरीका उपाय | Figure Maintain Tips in Hindi

फिगर मेंटेन कैसे करे तरीका उपाय – नमस्कार क्या आप जानना चाहते हैं कि फिगर मेंटेन कैसे करें या फिगर मेंटेन करने का तरीका उपाय तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी फिगर को मेंटेन कर सकती है

अगर आप लड़की हैं या महिला हैं तो आपको पता ही होगा कि एक अच्छा आकर्षित और स्लिम फिगर मर्दों को कितना लुभाता है लेकिन इसके अलावा लड़कियां और महिलाएं खास करके जो लोग शादीशुदा हैं और जिनकी अभी अभी डिलीवरी हुई है तो उनको बहुत ज्यादा फिक्र होती है कि कहीं उनका फिगर खराब ना हो जाए या उनकी कमर बहुत ज्यादा मोटी ना हो जाए

ज्यादातर जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं और डिलीवरी के बाद उनको सबसे ज्यादा यह समस्या का सामना करना पड़ता है और वह अक्सर फ़िगर कैसे मेंटेन करें के बारे में तरीके और उपाय ढूंढती रहती है

पढ़े – Slim Figure Tips in Hindi

अगर आप लड़की हैं या आप कोई शादीशुदा महिला और अगर आपको भी यह चिंता सता रही है कि कैसे हम अपनी फिगर को मेंटेन रख सकते हैं तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके घरेलू उपाय टोटके और नुस्खे बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने फिगर को स्लिम और ट्रीम रख सकती है

यह पोस्ट उन सब लड़कियों और महिलाओं के लिए हैं जिनका फिगर पहले से ही अच्छा है और वह अपने फिगर को मेंटेन रखना चाहती है क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि बहुत ही लड़की और महिलाओं का शादी होने से पहले फिगर बहुत ज्यादा अच्छी होती है लेकिन शादी हो जाने के बाद या फिर बच्चे की डिलीवरी हो जाने के बाद उनका फिगर खराब होने लग जाता है और उनके पेट में बहुत ज्यादा चर्बी जमा होने लग जाती है

आप चाय शादीशुदा हो या आप कुंवारी लड़की हो हमें पता है कि हर किसी को अच्छा फिगर पाने का और उसको मेंटेन रखने का इतना शौक होता है क्योंकि लड़की और औरत की सबसे बड़ी आकर्षित कि उनकी कमर का हिस्सा जिसे हम फिगर कहते हैं को आकर्षित बनाने के लिए और फिल्म बनाने के लिए और पतला रखने के लिए वह लोग कितना सोचती

जर्रूर पढ़े

फिगर कैसे बनाये

चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं फ़िगर कैसे मेंटेन करें या फिगर मेंटेन करने का तरीका और उपाय

फ़िगर कैसे मेंटेन करे तरीका उपाय
Maintain Figure Tips in Hindi

Figure Ko Maintain Kaise Kare

1. रेगुलर एक्सरसाइज करें

ज्यादातर लड़कियों ने यह प्रॉब्लम होती है कि जब वह शायद करना बंद कर देती है तब उनका फिगर खराब होने लग जाता है और ऐसा कब होता है या तो उनकी शादी हो जाती है या तो वह अपने काम में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाती है जिससे कि उनको कसरत करने का समय ही नहीं मिलता है

जो लड़कियां कुंवारी होती हैं जिनकी शादी नहीं हुई होती है उनके पास बहुत ज्यादा खाली समय होता है तो वह लड़कियां जिम में जाकर ट्रेडमिल में दौड़ते अपना फिगर मेंटेन कर सकती है

पढ़े – मोटापा कैसे घटाए

लेकिन जब लड़कियों की शादी हो जाती है तो उनके ऊपर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है जैसे घर चलाना पति के बारे में सोचना और बच्चों के बारे में सोचना तो उनको ज्यादा समय खाली नहीं मिलता है ताकि वह जिम जाकर प्रेग्नेंट पर दौड़कर अपना फिगर मेंटेन कर सकते

लेकिन अगर आपको सचमुच में अपना फिगर को मेंटेन रखना है तो आपको नियमित रूप से जिम जाकर एक्सरसाइज करना होगा क्योंकि यही वह तरीका है कि आप शादी होने से पहले या शादी होने के बाद भी अपने फिगर को वैसा का वैसा ही रख सकती है जब तक आप एक्सरसाइज करती रहेंगे

२. खाने पीने में बिल्कुल भी बदलाव ना करें

अगर आप की पहली फिगर बहुत ज्यादा अच्छी थी और अब आपकी फिगर थोड़ा खराब हो रही है तो इसका मेन कारण यही है कि आप अपने खाने पीने में बहुत ज्यादा लापरवाही कर रही है

आपको अपने खाने पीने पर ज्यादा ध्यान रखना है और पौष्टिक आहार का सेवन करना है जैसे की हरी सब्जियां दाल-रोटी ताजे फल का सेवन करें क्योंकि आपके मोटापे को कंट्रोल करेगा जिससे आपका फिगर मेंटेन रहेगा

३. रनिंग करे

अगर आपको अपना फिगर मेंटेन रखना है तो आपको सुबह उठकर आधा घंटा रोज रनिंग करना होगा क्योंकि रनिंग करने से आपके शरीर की सारी शादियां गल जाती है और आपका मोटापा भी कंट्रोल में रहता है

पढ़े – जल्दी उठने के फायदे

अगर आपका मोटापा कंट्रोल में रहेगा तो आपके शरीर में ज्यादा चर्बी नहीं होगी और अगर आपके शरीर में ज्यादा चर्बी नहीं होगी तो आपकी फिगर को मेंटेन रहेगी

पढ़े – सुबह जल्दी उठने का तरीका

इसलिए आप कोशिश करें कि रोज जल्दी सुबह उठकर थोड़ा रनिंग करने रनिंग करने के लिए आप अपने घर के आस-पास के मैदान में जा सकते हैं और आधे घंटे के लिए रोजाना रनिंग करें इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा

३. जॉगिंग करे

जो लोगों को रनिंग करने में प्रॉब्लम होती है तो वह लोग जॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि जॉगिंग करना बहुत ही अच्छा तरीका और उपाय है अपने फिगर को मेंटेन रखने का

पढ़े – जॉगिंग करने के फायदे

जोगिंग करने के लिए आप अपने घर के आस-पास की गार्डन में जाकर जोगिंग कर सकती है अगर आपके घर के आस-पास में कोई भी पार्क नहीं है तो आप अपने आसपास की सड़क के किनारे जॉगिंग कर सकती है इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी आपको

पढ़े – जॉगिंग करने का तरीका

४. तला हुआ खाना बिल्कुल भी शुरू ना करें

अगर आप अपने फिगर को मेंटेन रखना चाहती हैं तो आपको तला हुआ खाना बिल्कुल भी नहीं खाना है खासकर के समोसे कचोरी पीजा बर्गर घी ऐसी चीजों से आपको ज्यादा से ज्यादा दूर रहना है

क्योंकि अगर आप इसका सेवन करना शुरू कर देंगे तो आपके पेट में बहुत ज्यादा गर्मी जमा होना शुरू हो जाएगी जिसकी वजह से आप अपना फिगर को मेंटेन नहीं कर पाएंगे

आप तले हुए खाने से जितना दूर रह सके उतना दूर रहें क्योंकि यह आपके फिगर मेंटेन रखने के सपने को पूरा होने नहीं देगा

५. बाहर का खाना बिल्कुल बिना खाए

बाहर के खाने में आपको बहुत ज्यादा तेल की मात्रा मिलती है और ज्यादातर इनमें मैदे का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि आपका पेट बाहर निकल जाता है और यह आपके फिगर मेंटेन रखने में बहुत बड़ा खतरा साबित होगा

इसलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप घर का बनाया हुआ खाना ही खाएं फिर चाहे आप नौकरी करती हो आप घर से अपने लिए खाना बनाकर लेकर जाएं और उस में तेल की मात्रा कम रखो

अक्सर हमने देखा है जो लड़कियां और महिलाएं जॉब करती हैं वह लोग की फ़िक्र बहुत जल्दी खराब हो जाती है क्योंकि वह बाहर का खाना शुरू कर देते हैं जो कि उनके मोटापे को बढ़ा देती है और उनका वजन भी बढ़ जाता है जिसकी वजह से उनका फिगर खराब होने लग जाता है

६. रात को भरपूर नींद ले

बहुत से लोगों को यह बात थोड़ी हजम नहीं होती और वह लोग कहते हैं कि फिगर मेंटेन रखने में और रात को सोने में क्या कनेक्शन है लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि जब आप रात को अच्छे से सोते हैं तो आपका वेट कंट्रोल होने में बहुत ज्यादा मदद होती है

अगर आपका वेट सही से नियंत्रण में नहीं रहेगा तो आपका वजन बढ़ेगा जिसकी वजह से आपका फिगर मेंटेन नहीं रहेगा इसलिए हम आपको कहेंगे कि रात को कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें और इसका फायदा यह होगा कि आपका फिगर को मेंटेन ही रहेगा साथ ही साथ आप पूरे दिन भर तरोताजा महसूस करेंगे

७. वॉकिंग करें

अगर आपको टहलना पसंद है यह आपके लिए प्लस पॉइंट है जब कभी भी आपको खाली समय मिले तो आप वॉकिंग करने के लिए घर से निकल सकती है

अगर आप शादीशुदा हैं तो आप शाम की सब्जी लेने के लिए खुद ही जाए ना कि अपने पति से कहें कि आप शाम की सब्जी लेते आना और घर की छोटी मोटी शॉपिंग भी आप खुद ही जाकर करें इससे आपकी एक्सरसाइज भी हो जाएगी और साथ ही साथ आपका फिगर भी मेंटेन रहेगा

यह बहुत ही जबरदस्त तरीका और उपाय है दोस्तों क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि शादीशुदा महिलाएं घर पर बैठकर घर का ही काम करती है जिसकी वजह से उनका टहलना और बाहर घूमना बहुत ज्यादा कम हो जाता है जिसकी वजह से उनका मोटापा और पेट में चर्बी जमा होना शुरू हो जाती है

लेकिन अगर आप यह तरीके को अपनाएंगे तो आपको यह परेशानी कभी भी झेलनी नहीं पड़ेगी और आप अपना फिगर आसानी से मेंटेन कर सकती हैं

जर्रूर पढ़े – फिगर बनाने की कसरत

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था फिगर मेंटेन कैसे करें या फिगर मेंटेन करने का तरीका उपाय हमें पूरा विश्वास है कि अगर आपने हमारे दिए गए तरीके और टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से घर बैठे ही अपना फिगर मेंटेन रख सकती है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपनी सहेलियों और दूसरी महिलाओं के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी पता चल पाए की शादी होने के बाद भी क्या डिलीवरी होने के बाद भी वह अपने फिगर को कैसे मेंटेन कर सकती हैं

अगर आप लड़की हैं और आपकी शादी नहीं हुई है तो आप भी अपनी सहेलियों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें क्योंकि ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं जिनका फिगर पहले कभी बहुत अच्छा हुआ करता था लेकिन अब वह अपना फिगर मेंटेन नहीं रख पाती

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके उसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं की हम मदद कर सके धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *