Event Blogging से पैसे कैसे कमाए – ($1000 Per Day)

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट आपके लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल साबित होगा क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की event blogging से पैसे कैसे कमाए. दोस्तों event blogging से आप चाहो तो १ दिन में $1000 कमा सकते हो.

लेकिन कुछ ब्लोग्गेर्स को मैंने देखा है जो १ दिन में $३००० तक कमा लेते है और दोस्तों यदि आप $३००० डॉलर भी नहीं केवल $1000 भी १ दिन में कमा लेते हो तो में समजता हु की ये भी बहुत ज्यादा पैसे होते है.

पहले मैंने अपने ब्लॉग में आप लोगो के साथ शेयर किया था की event blogging क्या है और में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप उस पोस्ट को जरुर पढ़े आपको और भी अच्छे तरीके से समज में आजायेगा

पढ़े – Event blogging kya hai

तो चैलिये दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए आज के पोस्ट की शुरुवात करते है और देखते है की event blogging से पैसे कैसे कमाए. में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक तक रीड करे ताकि आपको अच्छे से पता चल पाए की event blogging से हम कैसे पैसे कमा सकते है.

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों में event blogging को पुरे डीप में कवर कर रहा हु ताकि आपको event blogging के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए. इसलिए में event blogging को टॉपिक वाइज कवर कर रहा हु अपने ब्लॉग पर और में अपने अगले पोस्ट में आपको बताऊंगा की event blogging कैसे करते है.

Event Blogging से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है की आप google adsense के ads अपने ब्लॉग में लगाकर अच्छे पैसे कम सकते हो. यदि आपको पता नहीं है की google adsense अकाउंट कैसे बनाते है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

पड़े – Adsense account kaise banaye full jankari

दोस्तों इस पोस्ट में में केवल आपको ये बताऊंगा की आप किस किस तरीके से event blogging से पैसे कमा सकते हो और अपने अगले पोस्ट में बताऊंगा की event blogging कैसे करते है.

दोस्तों event blogging से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका google adsense के जरिये होता है. आपको केवल अपने ब्लॉग को अपने मेन keyword के लिए google में rank करवाना है.

और फिर उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में adsense ads लगाना है और फिर event के दिन जितने लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे और जितने क्लिक्स आपके adsense ads में होंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे.

Google adsense के अलावा आप infolinks और affiliate marketing से भी पैसे कम सकते हो. ऐसा करने से आपकी income डबल हो जाएगी. मैंने affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में डिटेल में पोस्ट लिख रखा है आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े.

पढ़े –  Blog ko Google first page me kaise laye

यदि आपको पता नहीं है की किस इवेंट के बारे में ब्लॉग्गिंग करे तो में आपको कहूँगा की आप होली, दिवाली, न्यू ईयर, क्रिसमस, वैलेंटाइन डे, क्रिकेट वर्ल्ड कप, फीफा वर्ल्ड कप, ओलिंपिक गेम्स के बार में ब्लॉग्गिंग कर सकते है क्यूंकि ये event blogging के लिए सबसे बेस्ट टॉपिक है.

सभी ब्लोग्गेर्स ये ही टॉपिक पर इवेंट ब्लॉग्गिंग करके पैर डे कम से कम $1000 डॉलर कमा लेते है तो आप भी इन्ही टॉपिक में से किसी भी टॉपिक पर event blogging कर सकते हो.

Google adsense के अलावा आप infolinks ads के लिए भी अप्लाई कर सकते हो और infolinks से approval मिलना बहुत ही ज्यादा आसान है और आपको १ या २ दिन में ही अप्रूवल मिल जायेगा.

और फिर ठीक google adsense की तरह infolinks के भी एड्स आपको अपने ब्लॉग में लगाना है. इससे आपकी earning और भी ज्यादा increase हो जाएगी.

लेकिन दोस्तों यहाँ पर में आपसे कहूँगा की आप ये सभी ads event के १ या २ दिन पहले ही लगाये और जैसे ही event ख़तम हो जाता है तो सभी ads को निकाल दीजिये. ऐसा करने से आपका adsense अकाउंट सेफ रहेगा और आप बहुत ज्यादा पैसे कमा भी लोगे.

Event ब्लॉग्गिंग में आपको उस event से रिलेटेड सभी टॉपिक को कवर करना होता है जो की लोग गूगल में सर्च करते है ऐसे करने से उस इवेंट के दिन आपके blog में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आयेगा.

जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आयेगा उतने ज्यादा अद्सेंसे और दुसरे ads पर ज्यादा क्लिक्स आपको मिलेंगे जिससे आपकी earning ज्यादा होगी. लेकिन ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए आपको अपने ब्लॉग की google ranking को इमप्रोवे करना होगा और साथ ही साथ अपने ब्लॉग का on page और off page seo को भी परफेक्ट तरीके से करना होगा.

आपकी हेल्प करने के लिए मैंने इनके ऊपर डिटेल में पोस्ट लिख रखा है जिसको आप जरुर रीड करो आपको सब कुछ समाज में आजायेगा.

जरुर पढ़े

Blog traffic kaise increase kare

Google Ranking kaise badhaye

On page seo kaise karte hai

Off page seo kaise karte hai

पहले ज्यादा ब्लोग्गेर्स event blogging पर फोकस नहीं करते थे लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा ब्लोग्गेर्स ज्यादा पैसे कमाने के लिए इवेंट ब्लॉग्गिंग पर ज्यादा फोकस कर रहे है. इसलिए हो सकता है की आपको अपने ब्लॉग को रैंक करने में थोडा कम्पटीशन फेस करना होगा.

लेकिन अगर आप ऊपर मेंशन करे हुए सभी पोस्ट को रीड करोगे तो आपको अपने ब्लॉग को गूगल में rank करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयेगी और आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो.

तो में नहीं समजता हु की आपको कोई प्रॉब्लम होगी, दोस्तों में अपने अगले पोस्ट में बताऊंगा की एक्साक्ट्ली event blogging कैसे करते है पुरे डिटेल में तो दोस्तों मेरे अगले पोस्ट का इंतजार करना.

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था event blogging से पैसे कैसे कमाए और में उम्मीद करता हु की आज का पोस्ट पढ़कर आपको पा चल गया होगा की event blogging से पैसे कमाने का तरीका क्या है.

यदि आप लोगों को पोस्ट पसंद आया हुआ तो कृपया करके इस पोस्ट को दूसरे हिंदी ब्लॉगर के साथ जरुर शेयर करें शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर शेयर कर सकते हो

यदि आपके मन में इवेंट ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हैं और मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *